Sunday 18 January 2015

NEWS 18-01-15
NEWS BY 
बसंत दासवानी/ बल्लू दासवानी



पुण्य स्मरण संध्या का आयोजन कल
पुस्तक विमोचन, सम्मान समारोह तथा कवि सम्मेलन का आयोजन
सीहोर 19 जनवरी को सिंधी कॉलोनी स्थित ब्ल्यू बर्ड स्कूल के सभागार में बी. बी. एस. क्लब तथा शिवना प्रकाशन द्वारा शाम साढ़े सात बजे आयोजित पुण्य स्मरण संध्या में स्व. जनार्दन शर्मा, स्व. नारायण कासट, स्व. अम्बादत्त भारतीय, स्व. ऋषभ गांधी, स्व. कैलाश गुरू स्वामी, स्व. कृष्ण हरि पचौरी, स्व. मोहन राय तथा स्व. रमेश हठीला को काव्यांजलि अर्पित की जाएगी। इस पुण्य स्मरण संध्या में स्व. बाबा बादत्त भारतीय स्मृति शिवना सम्मान श्रीमती स्वाति तिवारी को, जनार्दन शर्मा स्मृति शिवना मान श्री मोहन सगोरिया को, स्व. रमेश हठीला शिवना मान शायरा श्रीमती इस्मत ज़ैदी को तथा स्व. मोहन राय स्मृति शिवना , सम्मान श्री रियाज़ मोहम्मद रियाज़ को प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में शिवना प्रकाशन की आठ पुस्तकों, सीहोर के लेखक, शिक्षक श्री मुकेश दुबे के तीन उपन्यासों 'कतरा-कतरा जि़ंदगी, 'रंग जि़ंदगी के तथा 'कड़ी धूप का सफर, नुसरत मेहदी के उर्दू गज़ल संग्रह 'घर आने को है, अमेरिका की कवयित्री सुधा ओम ढींगरा के काव्य संग्रह 'सरकती परछाइयाँ, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक श्री आनंद पचौरी के काव्य संग्रह 'चलो लौट चलेंÓ तथा मु बई की कवयित्री मधु अरोड़ा के काव्य संग्रह 'तितलियों को उड़ते देखा हैÓ का विमोचन किया जाएगा। मान समारोह के पश्चात कवि मेलन में श्रीमती स्वाति तिवारी(भोपाल), श्री मोहन सगोरिया (भोपाल), श्रीमती इस्मत ज़ैदी(सतना), श्रीमती नुसरत मेहदी (भोपाल), श्री आनंद पचौरी (इन्दौर), श्री तिलकराज कपूर (भोपाल), श्री रियाज़ मोह मद रियाज़ (सीहोर), श्री मुकेश दुबे (सीहोर), कर्नल गौतम राजरिशी (देहरादून), श्री अंकित $फर (मु बई) अपनी प्रतिनिधि रचनाओं का पाठ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी की सचिव श्रीमती नुसरत मेहदी करेंगी। आयोजक संस्था बी. बी. एस. क्लब तथा शिवना प्रकाशन ने समस्त सुधि श्रोताओं एवं प्रबुद्ध वर्ग से कार्यक्रम में उपस्थित होकर शहर के दिवंगत साहित्यकारों को काव्यांजलि प्रदान करने की अपील की है।


कर्नल गौतम राजरिशी काव्य पाठ करेंगे
कश्मीर में पदस्थी के दौरान प्रशंसनीय कार्य हेतु अभी १३ जनवरी २०१५ को नई दिल्ली में विशिष्ट सेना पदक तथा फिर १५ जनवरी २०१५ को थल सेनाध्यक्ष के हाथों सेनाध्यक्ष प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले देश के सुप्रसिद्ध ग़ज़लकार कर्नल गौतम राजरिशी १९ जनवरी को ब्ल्यू बर्ड स्कूल में आयोजित "पुण्य स्मरण संध्या" में काव्य पाठ करेंगे।



3 फरवरी 15 रविदास जयंती के अवसर पर .जा..जा.पि.वर्ग अल्पसंख्यक सम्मेलन में भाग लेंगे पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह
सीहोर :- आने वाली 3 फरवरी 15 दिन मंगलवार संत शिरोमणी रविदास जी महाराज की जयंती के अवसर पर सीहोर बस स्टेण्ड पर विशाल .जा..जा.पि.वर्ग अल्पसं यक मेलन का आयोजन रखा गया है। उक्त मेलन में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तथा सभी प्रकोष्टों के प्रभारी पूर्व संसद सदस्य लक्ष्मण सिंह छोटे राजा मु अतिथि के रूप में भाग लेंगे, कार्यक्रम का उदघााटन मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता पुरूषोत्तम जोशी रोलागांव शाजापुर करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व निर्यात निगम के अध्यक्ष प्रमोद पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी तथा नपा आष्टा के अध्यक्ष कैलाश परमार, पूर्व नपा अध्यक्ष राकेश राय, रूकमणी रोहिला, आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम वर्मा, संयोजक नरेन्द्र खंगराले, के.यू. कुरैशी, महेश दयाल चौरसिया, मिर्जा बसीर बेग, दामोदर राय, रामनारायण ताम्रकार, धर्मेन्द्र ठाकुर, कमलेश कटारे, प्रीतम दयाल चौरसिया, दर्शन सिंह वर्मा, सुरेश साबु, हफिज चौधरी, असफाक, इरफान बेल्डर, ब्रजेश पटेल, शंकर पटेल, कुतुबुद्दीन शेख, डॉ. अनीस खान, धनराज पाटीदार, पंकज गुप्ता, राजू खरे, बी श्रीनिवास राव, सुरेश गुप्ता, राजाराम बड़े भाई, जलज छोकर, महेन्द्र सिंह मिन्दी अरोरा, दिनेश भेरवे, राजु बोयत, राहुल यादव, भूरा यादव, सीताराम भारती, एस.के. फरेला, कमलेश दोहरे, आनन्द मेषराम, विजय बरके, मदन जाटव, राजेश जांगड़े सरपंच, रामभरोसे आर्य, शोभा राम अहिरवार, संतोष सिंह, आनन्द प्रसाद, जमना प्रसाद, श्यामलाल महोबिया, ब्रजेश मंगरोलिया, संतोष गौर, जसवंत सिंह रामबगस सूर्यवंशी, विजय वर्मारामचरण मालवीय, नरबदा प्रसाद बकोरिया, बाबू लाल मालवीयआनन्द मेषराम, विजय बरके, एक.के. फरेला इत्यदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।


डॉ.झलावा के निधन पर शोक व्यक्त
सीहोर :- रविवार को वेद मंदिर आर्य समाज निपानियाकलां के संस्थापक सदस्य एवं पशु चिकित्सक डॉ. शिवचरण झलावा का आकस्मिक निधन हो गया उनका अंतिम संस्कार मण्डी स्थित विश्राम घाट पर वैदिक विधि विधान से पन्न हुआ शव यात्रा में बड़़ी सं या में नागरिक एवं आस-पास के ग्रामों के वासी शामिल हुए शासकीय पशु औषधालय जानपुर बावडिय़ा में पदस्थ क्षेत्र अधिकारी डॉ. झलावा के निधन पर लोग मण्डी स्थित झलावा सदन पहुंचकर शव यात्रा में शामिल हुए शोक सभा में ग्राम निपानिया सरपंच विजयसिंह, पूर्व सरपंच शिवराज सिंह, डॉ. देतलिया, भगवत सिंह खामखेड़ा, डॉ. ज्ञान प्रकाश आर्य, कमलेश याज्ञिक, संतोष सिंह, रामस्वरुप गौर, हरनामसिंह कसोटिया, सुरेश विश्वकर्मा, राम सजिवन शर्मा, रामप्रकाश चौधरी सहित आर्य समाज के सदस्यगण नागरिक तथा ग्रामीणजन शामिल थे



क्या गरीब यात्रियों के हित में कानून अन्धा है, हर सरकार अमीरों के लिये बनती है। :- नरेन्द्र खंगराले
सीहोर :- .प्र. में जिस पार्टी की सरकार बनती है उस पार्टी का मुख्यमंत्री बनते ही वह पोलोटीशन पार्टी उस मुख्यमंत्री को गरीबों का मशीहा बताकर बड़े बड़े होडिंग्स, बेनर लगवाकर अखबारों में करोड़ों रूपयों का विज्ञापनों का प्रकाशन करवाया जाता है। लेकिन अन्तता वह सरकार मुख्यमंत्री के चाहे अनुसार अमीरों बिज़्नेसमॅनो के हित तथा गरीबों के विरूध ही कार्य करती है। जिससे गरीब और गरीब होता जाता है एंव अमीर ओर धनाड़ होता जाता है तथा उच्च कोटी का अमीर हो जाता है। उक्त प्रेस नोट जारी कर दलित कांग्रेस नेता नरेन्द्र खंगराले अध्यक्ष डॉ. बेडकर समाज कल्याण परिषद सीहोर ने कहीं उन्होंने बताया कि  विगत बर्षो में जब जब भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर डीजल पेट्रोल का भाव बढ़ा है तब तब मध्यप्रदेश शासन द्वारा माल भाड़ा एंव यात्री बसों का किराया बढ़ाया जाता रहा। वह तो व्यापारी बस वाहन मालिकों अमीरों के हक में एक सच्चा कानून था। उस का चेहरा साफ था लेकिन अब विगत 4-5 महिनों में डीजल पेट्रोल का निरन्तर भाव घटता जा रहा है, तो यात्री बसों का किराया बिलकुल नही घटाया जा रहा है। क्योंकि अब बारी उन गरीब यात्रियों की थी। जिन्हें किराया घटने से न्याय मिल जाता इसलिए मध्यप्रदेश शासन ने कानून को तोड़ते हुऐं, कानून के चेहरे पर काली पट्टी बान्ध दी है। इस प्रकार हमारे प्रदेश में कानून अन्धा है। अत: मध्यप्रदेश शासन को चाहियें की यात्री बसों का किराया तुरन्त ही 30 प्रतिशत कम किया जावें। जिससे गरीबों की मशीहा सरकार यथार्त हो एंव कानून की आंखों पर बंधी काली पट्टी हटाई जा सकें। उक्त मांग करने वालों में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, रूकमणी रोहिला, परिषद अध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले, ओम वर्मा, दर्शन सिंह वर्मा, महेश दयाल चौरसिया, राधा बल्लव गुप्ता, रामनारायण ताम्रकार, धर्मेन्द्र ठाकुर, कमलेश कटारे, राजाराम बड़े भाई, महेन्द्र सिंह मिन्दी अरोरा, राहुल यादवडॉ. अनीस खान, कुतुबुद्दीन शेख, जलज छोकर, मुकेश ठाकुर, अरूण रायभूरा यादव, पंकज गुप्ता, मदन जाटव, शो ााराम अहिरवार, आनन्द प्रसाद महोबिया, श्यामलाल महोबिया, जमना प्रसाद महोबिया, विजय बरके, आनन्द मेषराम, रामचरण मालवीय, दयाराम मालवीय इत्यदि लोग प्रमुख है।




पंचायत चुनाव बिजोरा में नव निर्वाचित पंच-सरपंचों का , सम्मान
सीहोर :- ग्राम बिजोरा में आयोजित पंच-सरपंच , सम्मान समारोह में विभिन्न ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित पंच-सरपंचों का स्वागत तथा सम्मान वहीं के ग्राम वासियों द्वारा आयोजित किया गया इस अवसर पर सभी ग्रामीणों द्वारा नव निर्वाचित पंच-सरपंचों का साफा बांधकर एवं माला पहनाकर मान किया प्रमुख नव निर्वाचित पंच-सरपंचों में प्रमुख रुप से ग्राम बिजोरा सरपंच श्रीमति कमलेश महेन्द्र पटेल, महेश राजगुरु (पंच ग्राम बिजोरा), कुमेर सिंह परमार ग्राम छापरी कलां, देवीप्रसाद मीणा ग्राम कराडिय़ा भील, रायसिंह मुण्डलाकलां, असलमलाला एवं केदारसिंह पटेल ग्राम कोडिय़ा छितू का स्वागत कर , सम्मान किया गया इस अवसर पर उपस्थित पूर्व सरपंच हसमत मामा, लक्ष्मण दरबार, अमरङ्क्षसह मीणा, चतरसिंह दरबार, गौरेलाल परमार आदि उपस्थित पूर्व सरपंचों का भी मान किया गया नव निर्वाचित पंच-सरपंचों का स्वागत करने वालों में प्रमुख रुप से महेश राजगुरु, गुड्डु बाबा, हीरालाल पण्डित, डॉ. विजय शर्मा, डॉ.ईरफान खान, हेदर चाचा, हाजी जी, बसारत सेठ, इकबाल भाई, इस्माईल, श्याम राठौर, राधेश्याम, विश्राम सिंह, देवीसिंह, जगन्नाथ धनगर, ओम  मालवीय, सिद्धनाथ, रामस्वरुप, अफजाल, अहसान, कुंअरजी लाल कटारिया, मानसिंह कटारिया, शिव, जयराम, प्रहलाद, सोनू, मुंशीलाल जी मालवीय, सुमेर सिंह, रमेश भाई, इसराईल, हेमंत, हिरेन्द्र, बाबूलाल, विजयसिंह, मनोहर, नफीज भाई, सफीक भाई, जु मन चाचा, जसमतसिंह, रामचरण मीणा, रतनलाल मीणा, मोहनसिंह, रेहान खाँ, महेश मालवीय, नौशे भाई, जितेन्द्र राठौर, वहीद, हबीब आदि ग्रामीण महिला बच्चें उपस्थित थे



रोटरी एवं इनर व्हील क्लब द्वारा बस स्टेण्ड पर पिलाई दवा
सीहोर :- रविवार को रोटरी एवं इनर व्हील के सदस्यों ने पल्स पोलियो अभियान के तहत् जागरुकता अभियान चलाया सदस्यों ने अभियान रोटरी सेवा सदन तहसील चौराहा से शुरु कर बस स्टेण्ड सहित अनेक क्षेत्रों में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को चिन्हीत कर पोलिया दवा पिलवाई एवं अभियान के प्रचार प्रसार के तहत् बच्चों को मुखोटे गेंद वितरित की सदस्यों द्वारा बस स्टेण्ड पर दो घण्टे तक सतत् अभियान चलाया उन्होने प्रत्येक बस, टेक्सी अन्य वाहनों से ढूंढ ढूंढ कर बच्चों को दवा पिलाने में अपनी महती भूमिका अदा की उन्होने भोपाल नाका, हाऊसिंग बोर्ड एवं ग्राम थूना पचामा भी लोगों को अभियान के तहत् जागरुक किया कार्यक्रम में वरिष्ठ रोटे. सुदर्शन महाजन, कमल विजय वर्गीय, मनोज चौरसिया अध्यक्ष, हरीष अग्रवाल सचिव, डॉ. कैलाश अग्रवाल, एस.एस.मोदी, के.पी.शास्त्री, राजेन्द्र रैना, डी.डी.अग्रवाल, एस.एच.सिद्दिकी, गुलाम अब्बास रंगवाला, डॉ. एस.आर.गट्टानी, डॉ. पंकज जैन एवं आर.एस.अग्रवाल तथा इनर व्हील क्लब से कान्ता गट्टानी, चंदा अग्रवाल, उर्मिला महाजन, रीता विजयवर्गीय, अंजुम सिद्दिकी एवं रेणु शास्त्री उपस्थित थे


नव नियुक्त सरपंचों का अरोरा निवास पर हुआ सम्मान
पूर्ण ईमानदारी एंव निष्ठा से करें गांव का विकास = जसपाल अरोरा
सीहोर :- उक्त विचार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा के निवास पर एत्रित हुये सीहोर एंव इछावर क्षेत्र के 80 से ज्यादा चुने हुए सरपंचों के सामने व्यक्त की आज अरोरा निवास पर सीहोर एंव इछावर क्षेत्र के 80 से ज्यादा चुने हुए सरपंचों का साल श्रीफल से मान किया गया। श्री अरोरा ने कहा कि चुनाव के जीतने पर अंहकार में नही आये एंव हारने वाले प्रत्याशीयों से भी मित्रता पूर्ण व्यवहार करें सभी का सहयोग लेकर ग्रामों का पूर्ण विकास करें  श्री अरोरा द्वारा चुने गये सरपंचों का अपनी और से पूर्ण सहयोग देने का आश्चासन भी दिया। इस मौके पर सरपंच राकेश भैरवे चांदवड़, सरपंच युवराज मीणा सिराड़ी, सरपंच संतोष बाई जगदीश प्रसाद मालवीय मोगराराम, सरपंच कैदार पटेल कयुडिया छीतु, चेतन शर्मा फूलमोगरा, सरपंच महेन्द्र गौर खजूरिया बंगला, रामअवतार जाट सरपंच खण्डवा, उस्मान भाई सरखेड़ा, नर्वदा प्रसाद अहिरवार शेखपुरा,अनीता भगत सिंह पचपिपलिया, ओमप्रकाश मगरखेड़ा, चिंता बाई हरिप्रसाद धामनखेड़ा, हरिनारायण सरपंच, ओकार सिंह जाहगीरपुरा, लक्ष्मीनारायण वर्मा  पाटन, शर्मिला  सुनील कातराबाद, नवीन जाटव बिजलोन सरपंच, इन्दिर मेवाड़ा संग्रामपुर, राजाराम कौशल सेवनिया, धाबोटी से देवीसिंह यादव, कतपोन हेमराज राजपूत, बराडी ऐलम सिंह दांगी , बरखेड़ी से लोधी जी, झरखेड़ा से जगदीश विश्वकर्मा, आमाझीर शंकर लाल, करंजखेड़ा से करन सिंह मालवीय, गुडभेला से लाडकुवर ,जताखेड़ा रामनारायण, जमोनिया तला से दिनेश प्रजापति, सुशीला बाई रफिकगंज, अनीता बाई साहू बैरागड़ खुमान, झलका बाई गुलखेड़ी, दिपेश राठौर बिजोरी, जारती बाई मुल्लानी, प्रकाश मेहर मगरखेड़ा, अखिलेश मेवाड़ा थूनाकला, राजा परमार पचामा, मान करने वालों में श्री अरोरा के साथ जगदीश जाट , सुरेन्द्र सिंह अरोरा अप्पी, छतर सिंह वर्मा, रामकिशोर जी जराती, भगवत सिंह परमार, अजय ठाकुर गुलखेड़ी, दिनेश पटेल, विन्नी अरोरा, बलराम जाट,पुरूषोत्तम मीणा, सीमाधाड़ी, ब्रज जाट, राजेश मालवीय, राजेश दूबे, कययूम पहलवान, हृदेश चन्द्रवंशी, नरेश  गिरी, प्रेमनारायण गौर, लखन महेश्वरी, घनश्याम मीणा आदि सैकड़ों की सं या में लोग मौजूद थे।



कलेक्टर ने किया दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
ट्रामा सेंटर का अवलोकन भी किया

सीहोर। रविवार को सुबह 9 बजे जिला अस्पताल पहुचकर कलेक्टर डा सुदाम खाडे ने से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ सीएमएचओ डा आर.के. गुप्ता, सिविल सर्जन डा गिरीश जोशी, डा आनन्द शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डा एके जैन, शहरी क्षेत्र टीकाकरण प्रभारी डा एसएस तौमर, एवं डा नवीन तोमर ने भी बच्चों को दवा पिलाई। इसके बाद कलेक्टर ने जिला अस्पताल परिसर में बन रहे ट्रामा सेंटर भवन का अवलोकन किया। भवन में बन रहे विभिन्न कक्षों की जानकारी ली और सीएचएमओ एवं सिविल सर्जन से विचार विमर्श कर आवश्यक निर्देश भी दिए साथ ही निर्माण एजेंन्सी को भी शीघ्र कार्यपूर्ण करने के निर्देश दिये।