Friday 20 February 2015


NEWS 20-2-2015
बसंत दासवानी/ बल्लू दासवानी
मुख्यनगर पालिका अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर भूख हड़ताल समाप्त कराई
सुअरों को शहर से बाहर भेजने के लिए दिए निर्देश
सीहोर । स्वाईन फ्लू  को लेकर नगर पालिका व जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते पार्षद अशफाक खाँ के आव्हान पर स्थानीय तहसील चौराहे पर भूखहड़ताल प्रारंभ की गई । जिसमें मुख्य रुप से हफीज चौधरी, समाज सेवी महेन्द्र सिंह अरोरा मिन्दी, पार्षद रिजवान पठान, फारुक अंजुम, दिनेश भेरवे, रईस हाजी, शाजिद शाह, हनीफ कुरेशी, राजू बोयत, मेहफूज बंटी, मुन्नवर मामू, रमेश राठौर, नवेद खान, कुदुबद्दीन शेख, मधुसुदन अग्रवाल, सेवा यादव, राशिद अली, आरिफ अली, नूर मामु के साथ ही प्रबुद्ध नागरिकों व स्कूली छात्रछात्राओं ने भी जनहित में की जा रही भूखहड़ताल व धरने का समर्थन किया । शाम 4 बजे मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमर सत्य गुप्ता व स्वास्थ्य अधिकारी दीपक देवगड़े ने धरना स्थल पर पहुंचकर उपस्थित पार्षदों से चर्चा कर तत्काल सुअर व आवारा पशुओं पकड़ कर जंगल में छोडऩे के निर्देश दिये व भूख हड़ताल पर बैठे पार्षद अशफाक खाँ व साथियों को जूस पिलाकर भूखहड़ताल समाप्त करवाई ।
कालेज प्रतियोगिता का आयोजन 23 से
क्रिकेट,खो-खो और टेबिल-टेनिस खेलों का किया जाएगा आयोजन
सीहोर। कालेज के विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए भोपाल नाका स्थित महाविद्यालय के खेल मैदान पर आगामी 23 फरवरी से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें क्रिकेट, खो-खो, दौड़, टेबिल-टेनिस और शतरंज आदि खेल गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस संबंध में चंद्रशेखर आजाद स्नातक महाविद्यालय की खेल अधिकारी श्रीमती रश्मि केला होलानी ने बताया कि शहर के भोपाल नाका स्थित कालेज मैदान पर आगामी 23 फरवरी से वार्षिक खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसमें क्रिकेट, खो-खो, दौड़, टेबिल टेनिस और शतरंज आदि खेलों को आयोजित किया जाएगा। चयन के लिए विद्यार्थियों ने बहाया पसीना शहर के भोपाल नाका स्थित कालेज मैदान में होने वाली वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के लिए मैदान पर बड़ी सं या में मौजूद विद्यार्थियों ने टीम में चयन के लिए जमकर पसीना बहाया। श्रीमती होलानी ने बताया कि शनिवार को आयोजन में शामिल होने की अंतिम तिथि है। उन्होंने कालेज के खेल में इच्छुक खिलाडिय़ों को शनिवार तक टीम डालने की अपील की है। शुक्रवार को आयोजन की तैयारियों को लेकर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती पुष्पा दुबे, नरेन्द्र बगवैया, बीएल बकोरिया, सुनील गौतम, अरुण गौतम और लोकेश आदि ने मैदान पर चल रही सिलेक्शन की गतिविधियों का निरीक्षण किया।
आम आदमी पार्टी ने श्यामपुर में निकाली रैली
किसानों के हक की लड़ाई लड़ेंगी-आप
सीहोर। आप रैली निकाली गई जिसमें पार्टी के प्रचलित नारों का उद्घोष किया जाकर दिल्ली में हुई ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया गया । इस अवसर आस-पास के ग्रामीण अंचलों से आए आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कृषकों की समस्याओं से सीहोर विधानसभा प्रभारी अरविन्द गुप्ता को अवगत कराया । आप से संवाद के तहत सभी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण जनों से चर्चा की तथा कृषक भाईयों की समस्त समस्याओं में कंधे से कंधा मिलाकर हो रहे अन्याय की लड़ाई को लडऩे व शासन, प्रशासन से उनके हक दिलाने का सभी कार्यकर्ताओं के साथ प्रण लिया गया। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एच.पी.मल्होत्रा ने बताया कि जिले में विद्युत वितरण कंपनी की व्यवस्था बड़ी लचर हो चुकी है । मनमाने ढंग से उपभोक्ताओं को बिल दिये जा रहे हैं । किसानों का खाद्यान खरीदने में किसान को देय बोनस राशि अच्छे दिन लाने वाली भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया है और हाल ही में विद्युत की दरों को बढ़ाने की भी हरी झण्डी दे दी हैबिना आधार के किसानों के विद्युत पंपों के हार्स पावर बढ़ाकर किसानों को तो लूटा ही जा रहा है साथ ही म.प्र. शासन से अनुदान भी विद्युत वितरण कंपनी ले रही है । प्रदेश में ऐसी फसल बीमा योजना चल रही है जिसमें ना तो कृषक को बीमित धन का ही पता है और ना ही किसी प्रकार के पॉलिसी दस्तावेज दिये जा रहे हैं एवं न ही कोई शिकायत फोरम की जानकारी किसान को दी जाती है । कितना बीमा मिलगा इसका भी किसान भाईयों को  पता नहीं रहता है, जिसमें पारदर्शिता के अभाव में पूर्णत: भ्रष्टाचार हो रहा है ।  इस अवसर पर रविन्द्र शर्मा, अमित दुबे, राजू राठौर, कपिल जोशी, माखन परमार, भरत परमार, इन्द्रपाल, घनश्याम, अर्पित, लीलाकिशन चौकी, वीर सिंह खाईखेड़ा, लोकेन्द्र दांगी दोराहा, तीरथ सिंह दांगी रायपुर, तेजसिंह दांगी, रायसिंह दांगी बिछिया, उदयसिंह दंागी, गोस्वामी जी, राधेश्याम झरखेड़ा , प्रहलाद वर्मा चरनाल, ,मजीत खाँ, राधेश्याम गौर, हरिसिंह, लखन, गोपालसिंह दांगी, कालू अहिरवार, मो. अमीन, जावेद खान, राकेश माली, रामदयाल, चिन्टु शाक्य, हमीद भाई, अब्दुल भाई, दिलीप दांगी, बनेसिंह, लाड़सिंह, उदय सिंह, घनश्याम पाटीदार आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे ।
विद्युत देयकों में भारी अनियमितता को लेकर सौंपा ज्ञापन
सीहोर, बिजली कम्पनी की मनमानी से त्रस्त उपभाक्ताओं द्वारा शिकायतों के निराकरण की मांग को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है।  उपभोक्ता शिकायत शिविर में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामनरायण वर्मा, पुरुषोत्तम मीणा ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि नियमों का उलंघन किसी दण्ड का कारण होता है । किन्तु बिना ज्ञात कारणों के किसी को दण्डित करना अपराध की श्रेणी में आता है । सीहोर में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी प्रतिमाह उपभोक्ताओं को आकारण आर्थिक रुप से दण्डित कर रहे हैं । अनुमानत: हर दूसरे उपभोक्ता को उसके बिलों  बिना कारण बताये अनुमानित खपत आंकलित कर बिलो में जोड़ रहे हैं एवं कृषि उपभोक्ताओं को उनके विद्युत पम्प सेटो की जांच पड़ताल किए बगैर एक तरफा बड़े हुए हार्स पावरों के बिल दे रहे हैं । यदि कोई उपभोक्ता इसकी शिकायत करता है तो उसका बिल कम कर दिया जाना बहुत से संशय पैदा करता है । प्रमाण स्वरुप आवेदक स्वयं के विद्युत मोटर बिल 5 हार्स पावर से बढ़ाकर विगत् अप्रैल 2014 से 7.5 हार्स पावर का मोटर बिल दिया है । इस सम्बध में जब एक कृषक ने कारण जानना चाहा तो विगत् 10 माह से कोई कारण नहीं बताया ।  इसके अतिरिक्त कई प्रमाण नियामक आयोग को दिये जा सकते हैं तथा विद्युत वितरण कंपनी के रिकार्ड से भी मालूम किया जा सकता है कि किस प्रकार प्रतिमाह आंकलित खपत बिना कारण बताये वर्षों से उपभोक्ताओं पर थोपी जा रही है, जो निरंतर जारी है तथा टेरिफ नियमों का सरासर उलंघन है उपभोक्ता शिकायत शिविर में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामनरायण वर्मा, पुरुषोत्तम मीणा ने मांग की है कि इस प्रथा को तुरन्त बंद किया जाय बिलों पर आंकलित खपत लगाने का कारण सुस्पष्ट शब्दों में समबंधित बिल पर ही फुट नोट के रुप में आवश्यक रुप से लिखा जाए साथ ही विद्युत पंपों के बड़े हुए हार्स पावर के बिलों में विद्युत पंपों की जांच रिपोर्ट का हवाला भी सुस्पष्ट रुप से अथवा टेरिफ नियमों का उल्लेख करते हुए बिल दिये जाना चाहिये । उक्त स्थिति में यदि विद्युत वितरण कम्पनी ने अपना यह रवैया नहीं    सुधारा तो भविष्य में उपभोक्ताओं को जन जागरण, आन्दोलन, भूखहड़ताल अथवा न्यायालय की शरण लेना जैसे विकल्पों का सहारा लेने को मजबूर होना पड़ेगा ।
रोटरी मण्डलाघ्यक्ष का नगर आगमन शनिवार को 
सीहोर।  अन्तर्राष्ट्रीय मण्डल 3040 के मण्डलाध्यक्ष रोटे नरेन्द्र जैन सीहोर रोटरी कलब की अधिकारिक यात्रा पर अपनी धर्मपत्नी  श्रीमति प्रतिभा जैन मंडल की प्रथम महिला के साथ शनिवार की दोपहर 3 बजे होटल रिसोर्ट पंहुचेंगे । रोटरी एंव इनर व्हील कलव के सदस्यों के साथ आप मोगरा रोटरी माडल स्कूल पहुचेगें जहां रोटरी कलव द्वारा जहां दिये गये फर्नीचर एवं अन्य कार्यो का अवलोक न करेगें इस अवसर पर रोटरी सीहोर द्वारा स्कू ल को खेल का सामान दिया जायगा स्कूल से छावनी विश्राम घाट  पहुचेगे जहां विकास समिति के अनुरोध पर वृक्षा रोपण करेगें विश्राम धाट से रोटे सचिव हरिश चन्द्र अग्रवाल के निवास जमुना कुंज पर आयोजित  पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगें रोटरी अध्यक्ष मनोज चौरसिया, सचिव हरीश अग्रवाल एंव रोटे रधुनन्दन निगोदिया  पंकज जैन से चर्चा करेगें इसके वाद रोटरी द्वारा निर्मित फ्री गंज मंडी शौचालयों को भी देखेंगे।  रात्रि 8 बजे रोटरी सेवा सदन तहसील चौराहा पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जहां प्रताप सिह ठाकुर जिला समनव्यक 108 आकस्मिक  चिकित्सस के क्षेत्र में दिये गये योगदान के लिए व समाज सेवी गोवर्धन मोर का सीहोर नगर में किये गये सेवा कार्यो के लिए , रोटे सुदर्शन महाजन संस्थापक सदस्य एंव वरिष्ठ रोटेरियन का 2015 में रोटरी इन्टरनेशल के 110 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मानित किया जाएगा। समारोह को विशेष अतिथि को सहायक मण्डलाध्यक्ष रोटे चन्द्र मोहन अग्रवाल ,मुख्य अतिथि मण्डलाध्यक्ष रोटे नरेन्द्र जैन भी संबोधित करेंगे।
मोगराराम में 12 वीं के छात्र-छात्राओं को दी विदाई
सीहोर। कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्राओं को  शा.हा.से.स्कूल ग्राम मोगराराम में आयोजित विदाई कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती सुनीता जैन ने छात्रा-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कक्षा 12 वी कृ षि संकाय की कक्षा अध्यापिका श्रीमति कविता शर्मा ने छात्रों एवं छात्राओं को अनुशासन एवं अपने लक्ष्य को प्राप्तकर ईमानदारी से राह चुने ताकि कामयाबी उनके कदम चूमे  कक्षा 11 वी कृषि संकाय के छात्रों ने कक्षा 12 वी के कृषि संकाय एवं कलां संकाय के छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर एवं उपहार देकर विदा किया। इस अवसर विद्यालय प्राचार्य सुनीता जैन, कविता शर्मा, पुष्पा संगवालिया, मंजू तिवारी, कु.प्रति गोस्वामी, प्रति यादव, सपना विश्वकर्मा, आशीष शर्मा, लक्ष्मीनारायण परमार, मुकेश तिवारी, एन.एल.दंगोलिया, महेन्द्र सिंह अहिरवार, अनीश अहमद खान, देवेन्द्र जैन, आशीष जैन, शुशील वर्मा, रमेश सिंह मालवीय, एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामना की। कक्षा 12 वीं के कृषि संकाय  छात्र अजय वर्मा, अर्जुन वर्मा, धीरज मालवीय, राहुल सूर्यवंशी, महेश सूर्यवंशी, उमेश मालवीय, संजय बैरागी, लक्ष्मीनारायण मालवीय, पुष्पा मालवीय, पूजा सोलंकी, पूजा वर्मा, रीमा वर्मा, ज्योति वर्मा, एवं कला संकाय के सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 वीं कृषि संकाय के छात्र-छात्राओं सपना जलोदिया, सपना प्रजापति, संजू सूर्यवंशी, शिवराज वर्मा, कृष्णपाल वर्मा द्वारा किया गया।
श्रीमती भगवती देवी आर्य को दी श्रद्वाजंलि
सीहोर। श्री दामोदर वंशीय गुजराती दर्जी समाज सीहोर के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार आर्य की माताजी श्रीमती भगवती देवी आर्य पत्नि स्व. श्री बाबूलाल आर्य (वरिष्ठ समाज सेवी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी)  का बीमारी के उपरांत निधन हो गया। जिनकी शवयात्रा नेहरू कालोनी से प्रारंभ होकर छावनी विश्राम घाट पर उनके पुत्रों द्वारा मुखाग्नि दी गई। श्रीमति भगवती देवी आर्य को श्रंद्वाजलि देने वालो में श्री दामोदर वंशी गुजराती दर्जी समाज श्री दामोदर सहकारी साख संस्था श्री दामोदर तरूण संघ, श्री रूकमणी महिला मण्डल श्री दामोदर फेंस क्लब के अनेक पदाधिकारीगण एवं समाजजन ने श्रीमती भगवती देवी को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
आक्सफोर्ड स्कूल में विदाई समारोह
सीहोर । द आक्सफोर्ड उ.मा.वि.में कक्षा 12 वंी के विद्यार्थियोंं को समारोह पूर्वक बिदाई दी गई कार्यक्रम का शुभारंभ अंकिता टिग्गा एवं अंकिता तिर्की द्वारा प्रार्थना गीत से किया गया। स्वागत भाषण प्रियम गिरोठिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर कक्षा 11 वीं के छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग एवं मनोरंजक कार्यक्रमों की  प्रस्तुति दी कक्षा 12 वीं छात्र-छात्राओं ने अपने स्कूली जीवन से जुड़ी यादे सांझा की संचालक जोली कुरियन ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने की सीख दी। कार्यक्रम में मिस्टर आक्सफोर्ड मयंक शिदें एवं मिस आक्सफोर्ड कु. आकृति सक्सेना को चुना गया कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ शामिल हुआ। अंत में आभार प्रदर्शन शिवम चॉडक द्वारा किया गया । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
जिला कांग्रेस ने शोक सभा आयोजित की
सीहोर।  हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. भरत आर्य के पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के अध्यक्ष वयोवृद्ध कांग्रेस नेता श्री उदय सिंह आर्य जी के  निधन पर जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष कैलाश परमार की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । जिसमें मुख्य रुप से ओम वर्मा,महेश दयाल चौरसिया, महामंत्री महेन्द्र सिंह अरोरा मिन्दी, कमलेश कटारे,डॉ. अनीस खान, के.यू कुरेशी एडव्होकेट, हफीज चौधरी, जलज छोकर, राजेश भूरा यादव,मेहफूज बंटी, नरेन्द्र खंगराले, दिनेश भेरवे, डॉ. मारुती राव, राजकुमार श्रीवास, मुन्ना शर्मा, दिनेश वर्मा, अशफाक खान, रिजवान पठान, इरफान बेल्डर, राजू बोयत, रमेश राठौर, पुरुषोत्तम यादव, आशीष गुप्ता, भगतसिंह तोमर, रघुवीर दांगी आदि ने श्री आर्य के निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की ।
जनसंपर्क के दौरान बड़े नेताओं को मतदाताओं की खरीखोटी भी सुननी पड़ रही है
 बुदनी- त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के अंतिम चरण में अब मतदाताओं पर दिल्ली के चुनावों की छाया मंडराती नजर आ रही है । पंच,सरपंच,जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत के चुनावों में अब आम आदमी को अपनी ताकत का अहसास हो रहा है । मतदाता अब मुखर है वह अब खुलकर बोल रहा है प्रत्याशियों को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। सर्वाधिक प्रतिष्ठा जिला पंचायत चुनाव में भाजपा  समर्थित उम्मीदवार नमिता राजकुमार चौहान की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।  क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेताओं क दिनरात दौरे करने के बाद भी उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है । वहीं दूसरी ओर गायत्री गोरीशंकर मीना पिछले पन्द्रह दिनों से काफी सक्रिय होकर कार्य कर रही है। भारतीय जनता पार्टी ने नमिता राजकुमार चैहान को अपना समर्थन जरूर दे दिया है लेकन गैर राजनीति आधार पर हो रहे चुनावों के लेकर पार्टी के कई कार्यकर्ता इस फरमान को मानने को तैयार नहीं है । पार्टी के कार्यकर्ता अपने मनपंसद उम्मीदवार का खुलेआम प्रचार कर रहे हैं । 2 प्रत्याशी कांग्रेस विचारधारा के हैं लेकिन उन्हें भी गैरदलीय आधार पर सभी का समर्थन मिल रहा है । वहीं अन्य प्रत्याशियों की आसपास के गांवों को छोड़कर लगभग 37 हजार मतदाताओं तक पहॅुंचने में वक्त लग रहा है । पिछले पंचवर्षीय में वार्ड क्रमांक 14 से जिला पंचायत के सदस्य के रूप में धर्मेन्द्र सिंह चौहान को सदस्य चुना गया था। जनसंपर्क के दौरान बड़े नेताओं को मतदाताओं की खरीखोटी भी सुननी पड़ रही है । जिला पंचायत पंचायत के अन्य दावेदार सविता रामेश्वर पटेल भी पूरे दमखम से मैदान में हैं ,गोटू चैहान ने डोबी क्षेत्र में दबदबा करने में सफलता पाई है लेकिन परिणाम क्या आते हैं  यह तो आने वाले दिनों में ही पता चल सकेगा।
फरेला कॉलोनी में महिलाओं को दिलाई सदस्यता
अमिता जसपाल की लगातार बढ़ रही है सक्रियता
सीहोर।  शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा की सह संयोजक श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने  स्थानीय महिलाओं को भाजपा की सदस्य बनाया  इस अवसर पर उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं उपस्थित थी । महिलाओं द्वारा उन्हें क्षेत्र की अनेक समस्याओं से भी अवगत कराया जा रहा है। श्रीमति अरोरा ने महिलाओं को आश्वस्त किया है कि उनकी सभी समास्याओंं के निदान के लिए हर संभव प्रयास किऐ जायेंगे । कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने श्रीमति अरोरा को बताया कि हमारी कालोनी में अनेक वृद्ध महिलाओं जिनकी उम्र 70 पार कर चुकी है को शासन द्वारा प्रदत्त वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है । कई गरीब लोग अपने मकानों का पट्टा बनवाने के लिये कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं किन्तु उनकी समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है । श्रीमति अरोरा वार्ड निवासी रामसेवक को देखकर उस समय हैरान रह गई जब उन्हें पता चला कि पिछले तीन सालों से पोलियों के कारण विकलांग हुए रामसेवक को शासन द्वारा मिलने वाली सुविधा मिलना तो दूर बीपीएल सूची में भी उसका नाम नहीं जुड़ा है । राम सेवक की दास्तान उसकी पत्नि सोनाबाई ने रोते हुए श्रीमति अरोरा के सामने बयान की है । श्रीमति अरोरा ने उन्हें आश्वासन दिया है कि आप सभी की सभी प्रकार की समस्याओं के निदान के लिये मैं हर स भव प्रयास करुंगी । आप लोगों को जब भी आवश्यकता होगी मुझे आप अपने साथ खड़ा पायेंगे ।
सांसद आलोक संजर का पुतला जलायेगी समाजवादी पार्टी
सांसद द्वारा की जा रही है सीहोर क्षेत्र की उपेक्षा
सीहोर समाजवादी पार्टी जिला सीहोर जिला अध्यक्ष इंदिरा भील ने कहा है कि जल्द ही समाजवादी पार्टी द्वारा सांसद आलोक संजर का पुतला लीसा टाकिज चौराह पर जलाया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया है कि संासद द्वारा निरन्तर सीहोर जिले क्षेत्र कि उपेक्षा कि जा रही है केन्द्र में भाजपा सरकार है, साथ राज्य में भाजपा सरकार है फिर किस आधार पर सीहोर क्षेत्र का विकास अधूरा पड़ा है। बेरोजगारी चरमसीमा पर पहुच चुकी है वेट भारी भरकम लगने में आम जनता त्रस्त है। उधोग धन्धो सीहोर क्षेत्र में न के बराबर है, संासद निधि से कोई काम नही हो रहे है। और ना ही सीहोर शहर में फेली गंदगी कि और भी प्रशासन का कोई ध्यान नही है जबकि देश इस समय स्वाइन फ्लू जैसे महामारी बीमारी के चपेट में है। इसी के विरोध को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा संासद आलोक संजर का पुतला जलाया जाएगा।
समय सीमा में निर्धारित लक्ष्य पूरा करे - कलेक्टर
सीहोर। । कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गत दिवस संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ. खाडे द्वारा सभी बीएमओ को निर्देशित किया गया कि समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का निर्धारित लक्ष्य समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने परिवार कल्याण कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्य से अत्यंत पीछे चल रहे सिविल सर्जन सहित बीएमओ बुधनी, इछावर, नसरूलागंज तथा श्यामपुर को विषेष कार्ययोजना बनाकर लक्ष्यपूर्ति के निर्देष दिए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग भोपाल उप संचालक षिषु स्वास्थ्य डॉ. प्रज्ञा तिवारी, एसपीएमयू राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन भोपाल अपर्णा मानके, मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर. के. गुप्ता, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. डी. आर. अहिरवार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.ए.के.जैन, सिविल सर्जन डॉ.जी.सी.जोषी सहित सभी कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।  स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि गत दिवस आयोजित बैठक में समस्त विकासखण्ड मु यालय के बी.एम.ओ. तथा स्वास्थ्य अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से कलेक्टर द्वारा चर्चा की गई थी। कलेक्टर द्वारा समस्त बीएमओ को निर्देषित किया गया था कि स्वाईन लू से संबंधित इलाज एवं जांच कराने अस्पताल पहुंंच रहे मरीजों की जांच के लिए पृथक से सर्दी-खांसी जांच काउंटर स्थापित किया जाएं। उन्होंने स्वाईन लू स्क्रीनिंग केन्द्र तथा आइसोलेषन वार्ड को समस्त सुविधाओं से परिपूर्ण  करने के निर्देष दिए। स्वाईन लू के लिए पर्याप्त मात्रा में टेमी लू टेबलेट स्टॉक ब्लॉक मु यालयों पर भी उपलब्ध कराने के निर्देष मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए। कलेक्टर ने निर्देषित किया कि जो ब्लॉक एम.सी.टी.एस.में शत प्रतिषत इंट्री तथा अपडेषनल नहीं कर रहे है तथा लक्ष्य से अत्यंत पीछे है वहां के जि मेदार अधिकारियों अथवा कर्मचारियों के विरूद्ध आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उप संचालक डॉ.प्रज्ञा तिवारी ने सिविल अस्पताल आष्टा से सिजेरियन ऑपरेषन के लिए अधिकतर प्रसूताओं को जिला चिकित्सालय रेफर किए जाने पर तथा सिविल अस्पताल आष्टा में पर्याप्त सं या में प्रसूताओं के सीजर ऑपरेषन नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पदस्थ महिला चिकित्सकों से लक्ष्यअनुरूप कार्य लेने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ को निर्देषित किया कि जो महिला चिकित्सक प्रषिक्षित होने के उपरांत भी सिविल अस्पताल  आष्टा में सीजर नहीं कर रही है उन्हें डिमोट किए जाने हेतु प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देष दिए।

जननी एक्सप्रेस को टक्कर मारी
इलाज के लिए आ रहे थे
सीहोर। । बीती रात इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर क्रिसेन्ट चौराहा पर एक लापरवाह ट्रक चालक ने इछावर से सीहोर जिला अस्पताल की ओर आ रही जननी एक्सप्रेस को टक्वर मार दी। इस सड$क हादसे में जननी में सवार एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आपातकालीन वाहन सेवा 108 के पायलेट जितेन्द्र वर्मा और डॉ$ इमरत मालवीय ने यहां पर मौजूद लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन से घायलों को निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया। घायलों में दो की स्थिति चिंताजनक होने के चलते इलाज के लिए गंभीर अवस्था में भोपाल के लिए रवाना कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात थाना कोतवाली के अंतर्गत आने वाले इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर स्थित क्रिसेन्ट चौराहा एक ट्रक चालक ने अपने वाहन को तेज गति में ले जाते हुए सामने की ओर से आ रही जननी ए1सप्रेस में टक्वर मार दी परिणाम स्वरूप इस हादसे में वाहन में सवार इछावर निवासी 55 वर्षीय नरेन्द्र पुत्र नारायण, 30 वर्षीय गणेश पुत्र नरेन्द्र, 25 वर्षीय वंदना पत्नी गणेश, एक वर्षीय खुशी पुत्री गणेश और 24 वर्षीय संध्या पुत्री नरेन्द्र को चोटें आई है। इसमें दो गंभीर घायल को यहां पर मौजूद चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में भोपाल के लिए रवाना किया। इलाज के लिए आ रहे थे अस्पताल बीती रात हुए एक अज्ञात ट्रक की टक्वर में घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे है और यह इलाज के लिए इछावर से सीहोर जिला अस्पताल आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे के बाद अज्ञात ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
         
जिला टास्क फोर्स की बैठक 23 को
सीहोर ।     जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 1 मार्च,15 के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक 23 फरवरी,15 को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में टी.एल. बैठक के पश्चात आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीहोर ने समस्त संबंधित अधिकारियों से बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

चयनित आदर्श ग्राम में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश
सीहोर । कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे द्वारा जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सांसद आदर्श ग्राम एवं प्रत्येक जनपद स्तर पर चयनित आदर्श ग्राम में लक्ष्य निर्धारित कर कार्य शीध्र प्रारंभ किया जाए। यदि कार्य आरंभ नहीं किया गया है तो तत्काल कार्य प्रारंभ करें। कार्यों की समीक्षा प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को टीएल बैठक के दौरान अनिवार्य रूप से की जाएगी।

दो आदतन अपराधी जिला बदर
सीहोर   सीहोर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सुदाम खाडे द्वारा  ने दो आदतन अपराधियों को छह - छह माह के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया है।     कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सुदाम खाडे ने पुलिस अधीक्षक सीहोर से प्राप्त प्रतिवेदन से पूर्णत: संतुष्ट होकर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) (ख) के अंतर्गत फिरोज खां वल्द इस्माईल खां उम्र 45 वर्ष निवासी सलेपुर थाना अहमदपुर तथा तवरेज उर्फ सलमान वल्द बन्ने खां उम्र 30 वर्ष निवासी जलालीपुरा कस्बा सीहोर थाना कोतवाली सीहोर जिला सीहोर को सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ जिलों की राजस्व सीमाओं से छह - छह माह के लिए निष्कासित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि यह दोनों आदतन अपराधी क्षेत्र में कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित कर सकता है। इसका समाज में इतना आतंक है कि लोग इसके विरूद्ध रिपोर्ट लिखवाने एवं गवाही देने से कतराते हैं। इन्ही सब बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सुदाम खाडे ने जिला बदर की कार्यवाही की है। 

अन्त्योदय मेला 3 मार्च को
सीहोर ।     राज्य शासन के निर्देशानुसार अन्त्योदय मेला 3 मार्च,2015 को चर्च ग्राउण्ड सीहोर में आयोजित किया जाएगा। इस सिलसिले में कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे द्वारा समस्त विभागों के जिला प्रमुखों को व्यवस्था करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

    कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने बताया कि अन्त्योदय मेले में जनपद पंचायत सीहोर के ग्रामीण क्षेत्र की हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों तथा नगरपालिका सीहोर के शहरी क्षेत्र के हितग्राही मूलक योजनाओं को लाभांवित किया जाएगा। कोई न रूठे कोई न छूटे के अंतर्गत चिन्हांकित शेष हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा। मेले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर हितग्राहियों को लाभांवित भी किया जाएगा। अन्त्योदय मेले में उन सभी योजनाओं के हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा जो शासन द्वारा लागू की गई है। अन्त्योदय मेले में विभागीय प्रदर्शनी हेतु नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग एवं जिला जनसम्पर्क अधिकारी सीहोर रहेगे। अंत्योदय मेले में विभाग प्रमुख अपने विभाग की योजनाओं की प्रदर्शनी लगायेंगे। इसके अलावा अंत्योदय मेले में ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों एवं शहरी क्षेत्र के हितग्राहियों के लिए पृथक पृथक पंजीयन की व्यवस्था संबंधित जनपद पंचायत एवं नगरपालिका द्वारा की जाएगी।  कलेक्टर द्वारा अन्त्योदय मेले की संपूर्ण व्यवस्था हेतु अनुविभागीय अधिकारी सीहोर को नोडल अधिकारी मनोनीत किया गया है। इनके सहयोग के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीहोर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेले में गणमान्य जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का उत्तरदायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर का रहेगा। मेले के व्यय की प्रति पूर्ति उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग सीहोर द्वारा की जाएगी।