Tuesday 9 January 2018

फर्जी कागज बनाने से मिली राशि प्यून ने खर्च कर दी सट्टे में, पुलिस सटोरिए से करेगी रिकवरी, एक और प्यून का नाम सामने आया उसकी राइटिंग से होगा मिलान

खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress apps
SehoreExpress app  गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी /  बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS  09 January 2017


कल सूर्य उदय 7.05  सूर्य अस्त 5.53 अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस @SehoreExpressapp

इतिहास में 09 जनवरी की प्रमुख घटनाएं 1915 - महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद मुंबई पहुंचे। 1982- पहला भारतीय वैज्ञानिक दल अंटार्कटिका पहुंचा। 1718 - फ्रांस ने स्पेन के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की। 1792 - तुर्की और रूस ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये। 1873 - 19वीं शताब्दी के सबसे साहसी यूरोपीय शासकों में शुमार नेपोलियन बोनापार्ट तृतीय का निधन।  1922- भारतीय जैव रसायनशास्त्री एवं चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित हरगोविन्द खुराना का जन्म। 1934 - हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध पार्श्व गायक महेन्द्र कपूर का जन्म। 1941 - यूरोपीय देश रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में छह हजार यहूदियो की हत्या। 1970 - सिंगापुर में संविधान अपनाया गया। 2011- ईरान एयर की फ्लाइट नं 277 दुर्घटनाग्रस्त, 77 लोगों की मौत। 2012- लियोनेल मेसी ने लगातार दूसरे वर्ष फीफा का बैलोन डीओर (सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर) पुरस्कार जीता।

फर्जी कागज बनाने से मिली राशि प्यून ने खर्च कर दी सट्टे में, पुलिस सटोरिए से करेगी रिकवरी, एक और प्यून का नाम सामने आया उसकी राइटिंग से होगा मिलान

सीहोर। नसरुल्लागंज के बहुचर्चित फर्जी दस्तावेज के मामले में पुलिस की पूछताछ जारी है गिरफ्तार किए गए प्यून ने पुलिस को एक और प्यून का नाम बताया है जिसकी राइटिंग का मिलान पुलिस कर रही है इसके अलावा प्यून ने जिस पैसे को प्राप्त किया था उस राशि को उसने सट्टे में लगा दिया था। ज्ञातव्य है कि डम्फर मालिकों को फर्जी मुक्ति पत्र बना कर देने के मामले में नसरुल्लागंज पुलिस ने प्यून उपेन्द्र वर्मा उर्फ सोनू सहित पांच डम्फर मालिकों के खिलाफ प्रकरण कायम कर प्यून और एक डम्फर मालिक को गिरफ्तार अदालत से उनको पुलिस रिमांड पर लिया है बताया जाता है कि प्यून ने  रिमांड के दौरान एक और प्यून को अपने साथ में लिप्त होने की जानकारी दी है जिसकी सत्यता के लिए पहले उसकी राइटिंग का मिलान कर रही है इसके अलावा प्यून ने पुलिस को यह भी बताया है कि उसने कागजात तैयार करने के लिए जितनी भी राशि प्राप्त की है उसे सट्टे पर खर्च कर दिया है पुलिस उक्त राशि सटोरिए से रिकवर करने की तैयारी कर रही है।

अवैध कट्टे से फायर कर हमला करने वाले आरोपी को 3 वर्ष की सजा और 5 हजार रुपए का अर्थदंड

सीहोर। सत्र न्यायाधीश रिषभ कुमार सिंघई ने अवैध कट्टे से फायर कर हमला करने के आरोपी को तीन वर्ष के कारावास और पांच हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। अभियोजन की ओर से जिला लोक अभियोजक ओमप्रकाश मिश्रा द्वारा पैरवी की। अभियोजन से मिली जानकारी अनुसार 26 अप्रैल 2017 को ग्राम छतरपुरा हरिनारायण गौर, अशोक गौर खेत पर ट्रेक्टर चला रहे थे, थोड़ी दूरी बाद पिता लीला किशन, भाई ओमप्रकाश भी खेत पर काम कर रहे थे तभी उनके रिश्तेदार अरविंद आत्मज देवबक्श गौर, राजकुमार गौर आत्मज अरविंद गौर, सुनील आत्मज अरविंद गौर जा पहुंचे इन लोगों द्वारा ट्रेक्टर चलाने के लिए मना किया गया इस बात को लेकर इनमें विवाद हो गया और विवाद इतना बड़ गया कि सुनील गौर ने बारह बोर देशी कट्टे को चला दिया जिससे अशोक गौर गंभीर रुप से घायल हो गया, उसके पैर और हाथ में छर्रें लगे थे। अहमदपुर पुलिस ने अपराधिक प्रकरण दर्ज  करते हुए मामला अदालत में पेश किया सत्र न्यायाधीश रिषभ कुमार सिंघई ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद  अवैध रुप से कट्टे का संग्रहित कर उससे फायर करने का अपराध सुनील गौर पर दोष सिद्ध पाते हुए 27 आम्र्स एक्ट के अंर्तगत तीन वर्ष के सश्रम कारावास और तीन हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया सुनील गौर को भादवि की धारा 324 को आरोपी पाते हुए तीन वर्ष के कारावास और दो हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। अभियोजन की ओर जिला लोक अभियोजक ओमप्रकाश मिश्रा द्वारा पैरवी की गई।

बाइक और सोने की चैन की मांग को लेकर विवाहिता को किया प्रताडि़त थाने पहुंच कर विवाहिता ने दर्ज कराया पति सहित ससुराल वालों पर प्रकरण

सीहोर। बाइक और सोने की चैन की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताडि़त करने का मामला प्रकाश में आने पर पति सहित सहित अन्य लोगों पर पुलिस ने अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार तहसील मुख्यालय आष्टा के ग्राम शोभाखेड़ी निवासी राधिका ठाकुर का विवाह 18 अप्रैल 2014 का विवाह सोनकच्छ देवास निवासी कृष्णपाल आत्मज कमलसिंह मेवाड़ा के साथ हुआ था, लेकिन विवाह के बाद से उसे कम दहेज लाने की बात को लेकर प्रताडि़त किया जाने लगा सोने की चैन और बाइक की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक प्रताडऩा दी जाने लगी जिससे तंग और विवाहिता   मायके आने के बाद आष्टा थाने पहुंची और पति कृष्णपाल सिंह ठाकुर सहित ससुर कमलसिंह, जेठ राजकुमार, जेठानी बंसता बाई, सास जुनू बाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस द्वारा सभी के खिलाफ भादवि की धारा 498 ए के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है।

रास्ता रोककर अभद्रता करना युवक को महंगा पड़ा युवती पहुंची थाने मामला दर्ज

सीहोर। रास्ता रोककर अभद्रता करना एक युवक को उस समय महंगा पड़ गया जब युवती ने थाने पहुंच कर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम झरखेड़ा निवासी 16 वर्षीय युवती जब राधेश्याम अहिरवार के खेत के समीप से गुजर रही थी तब गांव के ही भोजराज आत्मज सीताराम अहिरवार ने उसे जबरन रोक लिया और बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ कर अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी, इसकी अभद्रता से तंग आकर युवती ने थाने पहुंच कर इस आशय की शिकायत दर्ज कराई, दोराहा पुलिस ने भादवि की धारा 354 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है।


प्रशासनिक दल ने सैकड़ाखेड़ी में अतिक्रमण हटाया घूड़ों का हटाकर रास्ता किया साफ


आरटीओ ने भोपाल नाके पर स्कूली वाहनों की चैकिंग की, चैकिंग की जानकारी मिलते ही कई वाहनों ने बदले रास्ते तो कई ने वाहन छुपाकर खड़े किए
विश्व पुस्तक मेले में कलेक्टर तरुण पिथोड़े की पुस्तक हैप्पीनेस का विमोचन हुआ शिवना प्रकाशन ने किया पुस्तक का प्रकाशन


सीहोर। कलेक्टर तरुण पिथोड़े की पुस्तक हैप्पीनेस का विमोचन विश्व पुस्तक मेले में हुआ। डॉ प्रेम जनमेजय वरिष्ठ व्यंग्यकार, डॉ सुशील सिद्धार्थ वरिष्ठ साहित्यकार, नीरज गोस्वामी वरिष्ठ शायर, ने कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े की पुस्तक हैप्पीनेस का विमोचन किया, पुस्तक का प्रकाशन शिवना प्रकाशन ने किया है। नई दिल्ली के प्रगति मैदान पर चल रहे विश्व पुस्तक मेले के लेखक मंच पर आयोजित इस गरिमामय साहित्य कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार पंकज सुबीर ने किया तथा अंत में आभार श्री मुकेश दुबे ने व्यक्त किया।

कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात  मतदाता दिवस 25 जनवरी को 26 जनवरी  को सायं 6 बजे टाउन हाल सीहोर में भारत पर्व कार्यक्रम

सीहोर : 09 जनवरी,2018 मतदाता दिवस 25 जनवरी को प्रात: 11 बजे पी.जी.कालेज सीहोर में एवं 26 जनवरी, 2018 को सायं 6 बजे टाउन हाल सीहोर में भारत पर्व कार्यक्रम आयोजित होगा। उक्त दोनों तिथियों को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी की डयूटी लगा दी गई है। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।  जारी आदेशानुसार संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी एसडीएम सीहोर श्री राजकुमार खत्री को नियुक्त किया गया है। इसी तरह मंच / मंच एवं बैठक व्यवस्था के प्रभारी संयुक्त कलेक्टर श्री मेहताब सिंह गुर्जर, कार्यक्रम स्थलों पर कानून व्यवस्था हेतु तहसीलदार श्री सुधीर कुशवाह तथा गणतंत्र दिवस समारोह पश्चात शहर में निकलने वाली झांकियों के साथ अतिरिक्त तहसीलदार सीहोर श्री रधुवीर सिंह मरावी को तैनात किया गया है।

गणतंत्र दिवस पर शासकीय भवनों एवं  राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर होगी रोशनी

सीहोर : 09 जनवरी,2018 जिले के समस्त शासकीय भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर 26 जनवरी,2018 गणतंत्र दिवस समारोह को सायंकाल रोशनी की जाएगी। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे द्वारा समस्त जिला अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


गणतंत्र दिवस समारोह में पुरूस्कृत किए जाने वाले  अधिकारी एवं कर्मचारियों की सूची भेजने हेतु निर्देश


सीहोर : 09 जनवरी,2018  कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे द्वारा जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अधीनस्थ कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा कोई उत्कृष्ट कार्य किया गया हो या शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में विशिष्ट योगदान दिया हो और उन्हें आप गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित कराना चाहते है तो उसकी सूची 20 जनवरी,2018 तक संयुक्त कलेक्टर सीहोर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिन अधिकारी / कर्मचारियों को सम्मानित कराना है उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के संबंध में लगभग 50 शब्दों में टीप दी जाए साथ ही उनके विरूद्ध कोई शिकायत या जांच लंबित हो तो उसका भी परीक्षण कर लिया जाए। जिन अधिकारी / कर्मचारियों को पूर्व में पुरूस्कृत किया गया है उनका नाम दोबारा न भेजा जाए। गणतंत्र दिवस की बैठक में लिये निर्णयानुसार उत्कृष्ट कार्य करने वाले शीर्ष के पांच नाम ही भेजे जाए। यदि विभाग में प्रस्ताव हो तो 20 जनवरी,2018 तक जिला नाजिर कलेक्ट्रेट सीहोर में अनिवार्यत: अनुशंसा सहित उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करें।फ

आरक्षित पदों की पूर्ति हेतु विशेष भर्ती अभियान हेतु निर्देश जारी
सीहोर, 09 जनवरी,,2018 संयुक्त कलेक्टर सीहोर ने बताया कि राज्य शासन द्वारा जारी आदेशानुसार विशेष भर्ती की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे। इस सिलसिले में जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों सहित सहायक संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय एवं जिला संयोजक अनुसूचित जाति / जनजाति कल्याण सीहोर को निर्देशित किया गया है कि वे विशेष भर्ती की कार्यवाही पूर्ण कर शीध्र ही निर्धारित प्रपत्र में 31 जनवरी,2018 से पूर्व जिला कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें। 

नवीन मदरसा खोलने हेतु पंजीयन की तिथियां निर्धारित
सीहोर, 09 जनवरी, जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर ने बताया कि म.प्र. मदरसा बोर्ड भोपाल ने नवीन मदरसों के ऑन लाइन पंजीयन हेतु तिथियां निर्धारित कर दी गई है। इसके अनुसार एम.पी. ऑन लाइन लिमि. के पोर्टल के सेवा केन्द्र कियोस्क पर 28 फरवरी,2018 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। नवीन मदरसा खोलने के इच्छुक आवेदक अपने निकटतम एमपी ऑन लाईन लिमि. के पोर्टल के सेवा केन्द्र कियोस्क पर 28 फरवरी,2018 तक आवेदन कर सकते है।

आनंदोत्सव में होगी फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता
सीहोर : 09 जनवरी आनंद उत्सव कार्यक्रम के दौरान नागरिकों / आनंदकों / आयोजकों द्वारा स्वप्रेरणा से कार्यक्रमों के वीडियो एवं फोटो उतारे जाते है। कोई भी इच्छुक नागरिक पर बनाये गये लिंक पर 30 जनवरी,2018 तक फोटो और वीडियो अपलोड कर सकेगा। वीडियो लगभग 2 मिनिट तक का हो सकेगा। फोटो / वीडियो अपलोड करते समय कार्यक्रम स्थल, कार्यक्रम में शामिल होने वाली ग्राम पंचायत, फोटो / वीडियो में दिए जा रहे दृश्य के संबंध में 100 शब्दों में विवतरण तथा फोटो / वीडियो अपलोड करने वाले पदाधिकारी का नाम / पदनाम होना चाहिए।  प्रथम  तीन चयनित फोटो तथा वीडियो को पुरस्कृत किया जाएगा इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश: 15 हजार, 10 हजार व 5 हजार की राशि दी जायेगी।

महिलाओं एवं युवतियों के बनवाए जायेंगे ’’पिंक ड्राइविंग लाइसेंस’’
सीहोर, 9 जनवरी, 2018 प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। महिलाओं हेतु सुरक्षित वाहन चालन की महत्ता के देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग, परिवहन विभाग के साथ मिलाकर, सम्पूर्ण प्रदेष के ’’पिंक ड्रायविंग लाईसेंस ड्राईव’’ चलाया जा रहा है। सामान्यतः आर.टी.ओ. विभाग से लाईसेंस बनवाने में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं।  अतः जिला स्तर पर ’’ड्रायविंग लाईसेंस ड्राईव’’ कैम्प आयोजित कियें जाना हैं। इन षिविरों में केम्प स्थल पर ही महिलाओं का पंजीयन कर ऑफ लाईन फार्म भरवाया जायेगा एवं उनसे आवष्यक दस्तावेज जैसे- दो पासपोर्ट साईज की फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रति एवं जन्म का विधि मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र (10वीं की अंक सूची) आदि महिलाओं से प्राप्त कर कार्यालय में उनको परिवहन विभाग की वेबसाईट पर ऑन लाईन किया जायेगा। इसके बाद एक प्रपत्र प्राप्त होगा जिसमें महिला का उसको लाईसेंस के लिए किस दिन आर.टी.ओ. ऑफिस में उपस्थित होना है की तिथि दी जायेगी। संबंधित महिला को परिवहन विभाग द्वारा दूरभाष द्वारा सूचना दी जायेगी एवं तदानुसार महिला परिवहन विभाग के कार्यालय में जाकर वहां की वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करेगी इसके पष्चात महिलाओं को उनका लर्निंग ’’पिंक ड्रायविंग लाईसेंस’’ प्राप्त होगा। इस हेतु महिलाएं एवं युवतियां यथाषीघ्र अपना आवेदन कार्यालय जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी जिला सीहोर न्यू कम्पोजिट भवन कलेक्टर कार्यालय कक्ष क्रमांक 146-147 जिला सीहोर में जमा करा सकती है तथा अधिक जानकारी के लिए श्री सुदामा प्रसाद (कार्यालय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) मो.न. 8224007086 एवं     श्री सुरेष पांचाल (परामर्षदाता महिला सषक्तिकरण) मो.न. 9993183931 सें संपर्क करें।

पैरालीगल वालेंटियर्स की नियुक्ति हेतु प्रथम चरण की ट्रेनिंग ओरियेटेंषन कोर्स प्रषिक्षण कार्यक्रम संपन्न


सीहोर, 9 जनवरी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली पैरालीगल वालेन्टियर्स स्कीम अनुसार जिला सीहोर तहसील आष्टा, नसरूल्लागंज बुदनी एवं इछावर नवीन पैरालीगल वालेंटिर्यस की नियुक्ति हेतु  आज माननीय जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषन में पैरालीगल वालेंटियर्स की प्रथम चरण की ट्रेनिंग ओरियेटेंषन कोर्स प्रषिक्षण कार्यक्रम  आयोजन संपन्न हुआ। माननीय अध्यक्ष महोदय/जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री ऋषभ कुमार सिंघई ने मॉ सरस्वती के चित्र में माला अर्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित करके प्रषिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शुभारंभ कार्यक्रम में कु0 अनीता बाजपेयी प्रथम अपर जिला न्यायाधीष, श्री नवीन कुमार शर्मा द्वितीय अपर जिला न्यायाधीष, श्री ए.के.सिंह तृतीय अपर जिला न्यायाधीष श्रीमती सुनीता गोयल एवं श्रीमती ज्योत्सना आर्य, कु0 मीता पवार, श्री तनवीर खान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, ट्रेनी जज एवं डॉ0 श्रीमती आरती शुक्ला पाण्डेय जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर उपस्थित थे। प्रथम चरण की ट्रेनिंग ओरियेटेंषन कोर्स प्रषिक्षण कार्यक्रम में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीष सीहोर ने अपने उद्बोधन में बताया गया कि पैरालीगल वालेन्टियर्स जनपद पंचायत, पुलिस थाने में बैठक किस प्रकार कार्य करेगे। उन्होंने पैरालीगल वालेन्टिर को योजना के उद्देष्य एवं पैरालीगल वालेंटियर्स की भूमिका तथा संविधान का अनुच्छेद 39 ए विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 एवं नालसा के विनयम के बारे में पैरालीगल वालेन्टियर को संविधान का आधारभूत ढॉंचा उद्देषिका, राज्य के नीति निर्देषक तत्व के बारे में जानकारी से अवगत कराया गया। डॉ आरती शुक्ला पाण्डेय जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया गया कि तहसील सीहोर, आष्टा, नसरूल्लागंज, बुधनी, इछावर में पैरालीगल वालेंटियर्स के रूप में कार्य करने के लिए पैरालीगल वालेटिंयर्स को उनके कार्यों एवं कर्तव्यों के बारे में बताया गया एवं पैरालीगल वालेंटियर्स को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक प्रषिक्षण संबंधी बारीकी से समझाया गया कि कैसे पैरालीगल वालेंटिर्यस समाज में काम करता है और समाज के जन सामान्य एवं पीड़ित व्यक्ति को कानूनी सलाह देकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण केन्द्र जिला न्यायालय परिसर स्थित ए0डी0आर0 सेंटर सीहोर लाकर उनकी कानूनी मदद प्रदान की जा सके। पैरालीगल वालेन्टियर्स की 09 से 13.जनवरी, 2018 तक प्रतिदिन प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय परिसर स्थित ए0डी0आर0सेन्टर भवन में किया जायेगा। अंत में प्रथम चरण की ट्रेनिंग ओरियेटेंषन कोर्स प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन, जिला विधिक सेवा अधिकारी डॉ0 श्रीमती आरती शुक्ला पाण्डेय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा किया गया।

आचार्य चाणक्य स्मृति दिवस पर एक दिवसीय कार्यक्रम कल

सीहोर। शहर के खजांची लाइन स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में मध्यप्रदेश सर्व ब्राह्मण समाज के निर्देश अनुसार बुधवार को आचार्य चाणक्य स्मृति दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एक दिवसीय संगोष्ठी की गई है। जिसमें आरक्षण विषय में सामाजिक समरसता पर परिचर्चा की जाएगी। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष बालमुकुन्द पालीवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।  इस संबंध में जानकारी देते हुए सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि इन दिनों आरक्षण की आग के कारण पूरा देश धरातल में जा रहा है। इसको लेकर आगामी दस जनवरी को शहर के खजांची लाइन स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में मध्यप्रदेश सर्व ब्राह्मण समाज के निर्देश अनुसार आरक्षण विषय में सामाजिक समरसता पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर अनारक्षित वर्ग के वक्ताओं द्वारा आरक्षण सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। जिसमें ब्राह्मण समाज, क्षत्रिय समाज, कायस्थ समाज, वैष्णव समाज के अलावा अन्य अनारक्षित वर्ग के वक्ताओं द्वारा संगोष्ठी की जाएगी। कार्यक्रम रात्रि सात बजे से आयोजित किया जाएगा।

भाजपा नेता सन्नी महाजन के नेतृत्व में निकाली जाएगी विशाल वाहन रैली 12 जनवरी पर विशाल वाहन रैली को लेकर चल रही युद्ध स्तर पर तैयारियां
सीहोर। हर वर्ष 12 जनवरी को भारत में पूरे उत्साह और खुशी के साथ राष्ट्रीय युवा दिवस युवा दिवस या स्वामी विवेकानंद जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार उनके जन्म दिवस के अवसर पर शहर के भोपाल नाका स्थित आवासिय खेल मैदान से युवा दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता सन्नी महाजन के नेतृत्व में एक विशाल रैली निकाली जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री महाजन ने बताया कि आगामी 12 जनवरी को निकाली जाने वाले विशाल वाहन रैली के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में तैयारियां जारी है। उन्होंने बताया कि रैली को लेकर विगत कई दिनों से शहर में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वाहन रैली दोपहर बारह बजे से शहर के भोपाल नाका स्थित आवासिय खेल मैदान से निकाली जाएगी। श्री महाजन ने बताया कि उनका जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाए जाने का प्रमु्ख कारण उनका दर्शन, सिद्धांत, अलौकिक विचार और उनके आदर्श हैं, जिनका उन्होंने स्वयं पालन किया और भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी उन्हें स्थापित किया। उनके ये विचार और आदर्श युवाओं में नई शक्ति और ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। उनके लिए प्रेरणा का एक उम्दा स्त्रोत साबित हो सकते हैं। श्री महाजन ने कहा कि किसी भी देश के युवा उसका भविष्य होते हैं। उन्हीं के हाथों में देश की उन्नति की बागडोर होती है। देश में आतंकवाद सहित अन्य समस्या व्याप्त है, ऐसे में देश की युवा शक्ति को जागृत करना और उन्हें देश के प्रति कर्तव्यों का बोध कराना अत्यंत आवश्यक है। विवेकानंद जी के विचारों में वह क्रांति और तेज है जो सारे युवाओं को नई चेतना से भर दे। उनके दिलों को भेद दे। उनमें नई ऊर्जा और सकारात्कमता का संचार कर दे। उक्त वाहन रैली युवा दिवस पर निकाली जाएगी।

खस्ताहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस करेगी भाजपा के खिलाफ आंदोलन
     
सीहोर। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकांश सड़क खस्ताहाल हो गई है। जिसके कारण आए दिन राहगीरों को परेशानियों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी सरकार के दौरान सीहोर विधानसभा में आने वाले अनेक गांव ऐसे है जो पूरी तरह खराब हो गए है। इन सड़कों को निर्माण सालों से अधूरा पड़ा है। इसको लेकर आगामी दिनों में कांग्रेस भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन और आंदोलन करेगी। मंगलवार को अबकी बार कांग्रेस आपके द्वार यात्रा सीहोर विधानसभा क्षेत्र के बरखेड़ा सुकाल, नरेला, मुगावली, रायपुरा, हसनपुरा, जमोनिया तालाब, थूना खुर्द, अतरालिया और डोबरा आदि अनेक गांवों में पहुंची इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दामोदर राय ने ग्राम के पांच किसानों का सम्मान किया। श्री राय का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की स्थिति भाजपा सरकार में चिंताजनक है। ग्रामीण क्षेत्रों में खस्ताहाल सड़कों के कारण परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि ग्राम डोबरा से नरेला ग्राम तक जाने वाली सड़क खस्ताहाल है। इसी प्रकार अनेक सड़क ग्रामों में खराब पड़ी हुई है। इसको लेकर कांग्रेस आगामी दिनों में आंदोलन करेगी।  अबकी बार कांग्रेस आपके द्वार यात्रा के दौरान भगवत सिंह, देवी प्रसाद दांगी, श्रीमती गीता राठौर, सुरेश गुप्ता, रघुवीर दांगी, ओम प्रकाश बाबा, नर्मदा प्रसाद पाटीदार, मांगीलाल टिमरई, दयाराम वर्मा, राजेश कुशवाहा, सुरेश ठाकुर, शमशुद्दीन, संजय नामदेव, बद्री प्रसाद, चतर सिंह, राजकुमार निवारिया, कल्लूराम वंशकार, सर्जन सिंह, भरत वारिया, जगन्नाथ कुशवाहा, जमना प्रसाद और करण सिंह वर्मा आदि शामिल थे।

कल लगाया जाएगा छप्पन भोग आस्था और उत्साह के साथ मनाया जन्मोत्सव

सीहोर। शहर के खजांची लाइन स्थित वैष्णवजन आयोजन समिति के तत्वाधान में जारी सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पंडित हर्षित शास्त्री ने कहा कि भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण का अवतार धरती पर अधर्म के नाश के लिए हुआ है और सत्य की स्थापना के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति निर्मल मन से होना चाहिए। भगवान धन-दौलत, मेवा-मिठाई के नहीं बल्कि प्रेम भाव के भूखे होते है। इसलिए यदि भगवान को पाना है तो व्यक्ति के हृदय का निर्मल होना जरूरी है। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की कथा सुनाते हुए कहा कि जब नंद बाबा भगवान को टोकरी में बैठाकर यमुना नदी पार करते है तो इंद्र खूब वर्षा करते है और शेषनाग भगवान के लिए छत्र बन जाते है। यमुना नदी पार करते समय यमुना जी भी भगवान के चरण छूने व्याकुल हो उठती है और चरण छूते ही बाढ़ का रूप कम हो जाता है। श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट हो जाते हैं। जहां अन्य युगों में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते हैं, कलियुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है। कथा कल्पवृक्ष के समान है, जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है।

परसराम मालवीय के आकस्मिक निधन होने पर शोक व्यक्त कर दी श्रंद्वाजलि

सीहोर । नगर के संजय मेडिकल संचालक राजेश मालवीय , मुकेश मालवीय, ब्रजेश मालवीय, संजय मालवीय के पिता परसराम मालवीय टीकामौर के आकास्मिक निधन होने पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमिता अरोरा, श्रीमति राखी सुशील ताम्रकार, एवं नपा समस्त पार्षणगण , विमल जैन, समाज सेवी महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी, मेहफू ज बंटी, विनय भटेले, राजू बोयत, लक्की भारती, रवि मीणा, संतोष यादव, महेश भाटी, चतुभूर्ज सोंलंकी, सत्यम राय, पप्पू कोली , दिनेश वर्मा, ओमप्रकाश राय, लीलाधर राय, राधेश्याम वर्मा आदि ने श्रीमालवीय के निधन पर शौक व्यक्त होने पर शौक व्यक्त कर श्रंद्वाजलि दी।

जैन सोशल ग्रुप ने फ़िल्मी रंग में डूबे बच्चे और कपल

फिल्मो का आज के  जीवन में बड़ा प्रभाव है , सभी आयु वर्ग के लोग अपनी अपनी पसंद के अनुसार  अपने पसन्दीदा कलाकर को कॉपी करने का प्रयास  करते है उसी थीम पर जैन सोशल ग्रुप के   ने  एक पार्टी का आयोजन किया जिसका नाम रख गया फ़िल्मी चक्कर , इस पार्टी में सभी कपल एवं बच्चे  खास फ़िल्मी अंदाज में स्टेच पर नजर आये  इस फ़िल्मी चक्कर पार्टी में बाहुबली फिल्म का विशेष प्रभाव देखा गया l  देवसेना और  महारानी शिवगामी के किरदार पार्टी का विशेष आकर्षण बने और दर्शको की खूब तालिया बटोरी l  

एस.सी.एस.टी.पिछडो पर कब तक अत्याचार होता रहेगा: नर्रे

सीहोर। महाराष्ट्र राज्य के भीमा कौरेगांव शौर्यदिवस द्विशताब्दी अभिवादन कार्यक्रम प्रायोजित हिंसा के संबंध  में आदिवासी छात्र संगठन के प्रदेश सचिव कुवंर सुमित नर्रे  के नेतृत्व में माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम पर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा इस वर्ष 1जनवरी 2018 भीमा कौरेगांव के एतिहासीक युद्ध को अर्थात पेशवाई के अंत को दो सौ वर्ष पुरे होने पर आयोजित अभिवादन कार्यक्रम में देशभर से लाखो कि संख्या में लोग उपस्थित हुऐ। अभिवादन देने पहुचें थे। इस के विरोध में महाराष्ट्र के कुछ संगठनों ने पूर्व नियोजित ढं्रग से भीमा कौरेगंाव के विजय स्तम्भ को अभिवादन करने आयें दलित वर्गाे के लोगो पर पत्थराव किया । कब तक हमारे सम्मान के साथ खिलबाड़ होता रहेंगा। देश के संबिधान राचेयता बाबा साहेब के लोगो का अपमान होता रहेगा। कबतक एस.सी.एस.टी. पिछडों को सकड़ो पर उत्तरने पर मजबूर होना पडेगा। देश में जाति धर्म को लेकर नेताओं द्वारा अशुभानीय शब्दों का उपयोग किया जा रहा  है। जो निंदनीय कार्य है ऐसे नेताओं पर सक्त कानून का शिकंजा कसा जायें ताकी आगे ऐसी कोई अप्रिय घटना घटीत ना हो इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में रा.अनु.जाति.जनजाति युवा संघ जिलाध्यक्ष शुभम कचनेरिया, पिछडा वर्ग युवा नेता प्रिंस यादव, रिकंशै करोचि, विक्का सूर्यवंशी, लोकश सल्लाम, सुनिल उईके,गौरव आजाद, मनीष सूर्यवंशी, अमन शीराम, सौरभ कुमार सुरज, सुमित कुमरे, अनिल कटारिया, जितेन्द्र सोलंकी आदि लोग उपस्थित रहै।

संसार में मन और मौसम कभी भी बिगड़ सकते हैं, इसलिये ईश्वर का स्मरण करें-पं मोहितराम जी

सीहोर। आज के इस युग में मन और मौसम का कोई ठिकाना नहीं रहता है जिस प्रकार देखते-देखते मौसम कब बिगड़ जाए और आसमान में बादल छा जाते हैं और फिर थोड़ी देर में धूप निकल आती है। हर क्षण मौसम परिवर्तन होता है, इसी प्रकार मन को भी आप रोक नहीं सकते इसमें कूविचार आते हैं गलत भाव आतें हैं पर संघर्ष करो भगवान का भजन करने मे लग जाओ। धार्मिक ग्रंथ  पढऩे लग जाओ, मन को अपना काम करने दो मौसम को अपना काम करने दो उक्त उद्धार  ग्राम घनसौदा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा  महोत्सव के दौरान कथा व्यास संत श्री पंडित मोहितराम जी  पाठक ने वक्त किए। आगे  देव ऋषि नारद का दृष्टांत सुनाते हुए कहा कि  नारद जी का मन भी बहुत चंचल था, लेकिन संतों का सानिध्य प्राप्त होने से व भगवान का भजन करने से मन शुद्ध और पवित्र हो गया और आगे जाकर  देवऋषि बने। यदि आज के समय में हमें सच्चे सद्गुरु का सानिध्य  मिल जाए तो हमें भी भगवान का आशीर्वाद प्राप्त  हो सकता है। क्योंकि मन कितना ही  बिगड़ा हो उसको भगवान के सानिध्य में संत के सानिध्य में भजन में लगा दिया तो हमें परम तत्व की प्राप्ति हो सकती है, इसलिए हर क्षण हर पल भगवान स्मरण करना चाहिए और अपनी जीवन की डोर दीनानाथ को सौंप देना चाहिए। भजन मेरी डगमग डोले नया मेरे नाथ समाले रखीयो के साथ कथा की आरती हुई ग्राम घनसौदा की आयोजन समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से कथा में बड़ी संख्या में पधारकर धर्म का लाभ लेने के अपील की है।

करंजखेड़ा एवं खजुरियाकलां वाले क्षतिग्रस्त डेम का शीघ्र हो निर्माण  यदि समय रहते निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया गया तो ग्रामीणजन करेगें आन्दोलन
सीहोर। ग्राम करंजखेड़ा के समाज सेवी मानसिंह चन्द्रवंशी एवं करंजखेड़ा, खजुरियाकलां के ग्रामवासियों ने संयुक्त रुप से मांग की है कि कई वर्षों से हमारे गांव का डेम क्षतिग्रस्त हो रहा है, उक्त क्षतिग्रस्त डेम पर से ही कई गावों का रात-दिन आना जाना बना रहता है। यहां पर कई बार हादसे भी हो चुके हैं, जिसके कारण कई ग्रामीणजन घायल हो चुके हैं। जिसकी मांग कई बार विधायक श्री सुदेश राय एवं सांसद श्री आलोक संजर एवं विगत दिनों पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जसपाल सिंह अरोरा के ग्राम आगमन पर भी गांव वासियों ने उक्त समस्या की मांग की थी। जिस पर श्री अरोरा ने आश्वस्त कराते हुए कहा कि आप चिंता ना करें मैं स्वयं प्रदेश के यशस्वी एवं किसान हितेशी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी को आपकी इस विराट समस्या से अवगत कराऊंगा और डेम निर्माण कार्य कराया जावेगा। ग्रामीणजनों ने श्री अरोरा से उक्त क्षतिग्रस्त डेम के शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की मांग की है। मांग करने वालों में समाजसेवी मानसिंह चन्द्रवंशी, मुकेश चन्द्रवंशी, हेमसिंह, मुरारीलाल, प्रहलाद सिंह, ठाकुर प्रसाद, हेमसिंह, अशोक, कौशल, अनिल, जीवन, ललित सहित सभी ग्रामवासी शामिल हैं।

पूर्व विधायक सक्सेना ने किया लोवंशी का सम्मान

सीहोर। पूर्व विधायक वारिष्ठ भाजपा सहकारी नेता रमेश सक्सेना ने खंडे हनुमान जी महाराज झंडा यात्रा समिति के अध्यक्ष शिवम लोवंशी का शहर में शांति पुर्व सफलतम हनुमान झंडा यात्रा निकालने को लेकर साफा बांधकर सम्मान किया। राठौर समाज अध्यक्ष  सतीष राठौर, प्रिंस राठौर, शशांक सक्सेना, राम सिंह लोवंशी, अमन घावरी, सचिन लोवंशी, धमेंद्र गेहलोत, हरि सिंह, लोवंशी, विनोद कौशल, बलराम कुशवाहा विनोद कुशवाहा ने श्री लोवंशी का स्वागत कर बधाई दी एवं श्री सक्सेना का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर  समिति के वारिष्ठ कार्यकर्ता एंव धार्मिकजन उपस्थित थे

बैंक नहीं दे रहे है मजदूरों को ऋण संयुक्त मजदूर एकता यूनियन ने कलेक्टर से की शिकायत

सीहोर। बैंक ऋण के लिए चक्कर लगवाते है छोटे धंधे रोजगार मजदूरी छोड़कर बार बार बैंक नहीं जा सकते है, जिस कारण आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है,बैंक शासकीय योजनाअंतर्गत ऋण उपलब्ध कराने में आनाकानी करते है उक्त शिकायत मंगलवार को संयुक्त मजदूर एकता युनियन जिलाध्यक्ष महामंत्री दिनेश मालवीय के नेतृत्व में जनसुनवाई में पहुंचे मजदूरों ने कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े से की है।  मजदूरों ने बताया की नगर पालिका परिषद छ: माह पूर्व फार्म भरा लिए है लेकिन अबतक मजदूरों को कार्ड नहीं दिए गए है। जिस कारण अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हाथ ठेला चालक पथ विक्रेताओं ने बैंकों से सरलता से ऋण दिलाने एवं नगर पालिका कार्यालय से मजदूर कार्ड शीघ्र दिलाने की मांग प्रशासन से की है, मांग करने वालों में पवन राठौर, मनीष, नरेश, सुनील, संजय राठौर, दीपक, अनीस, जितेंद्र, कोमल कुशवाहा सहित अन्य मजदूर शामिल है।

ठेकेदार ने छोड़ी अधूरी सड़क नागरिक करेंगे भूख हड़ताल  मांग पूरी नहीं हुई तो नपा का घेराव


सीहोर। नपा के अधिकृत ठेकेदार ने इंदौर नाका अलमदार पेट्रोल पंप के पास स्थित गली में निर्मित सीसी सड़क को अधूरा हीं छोड़ दिया। अधुरी सड़क से नागरिक गडढों में गिरकर घायल हो रहे है,परेशान नागरिकों ने नगर पालिका को परेशानियों से अवगत कराया,लेकिन समस्या यथावत बनी हुई है, मंगलवार को भाजपा नेता पूर्व पार्षद अनूप चौधरी के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक ३ बजरंग कॉलोनी के युवा नागरिकों ने कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई में पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों को अधुरी सड़क का निर्माण आगामी सात दिनों में पूर्ण नहीं करने पर नपा द्वार के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठने और नपा का घेरव करने की चेतावनी दी।  मांग करने वालों में केसर बाई, ज्ञान सिंह, रीना बाई, ओम प्रकाश, अर्मिला बाई सोनू कुशवाहा, अंकित बजाज, विपिन पाल, ताराचंद्र,बबलू राय,मदनलाल, मंजू बबाज, कैलाश राय, सुमित, रामकिशन सहित अन्य नागरिक शामिल है।

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की जिला व मण्डल स्तरीय बैठक कल

सीहोर। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने बताया कि जिला एवं मण्डल स्तरीय बैठक आज दिनांक 10 जनवरी को प्रात: 11 बजे स्थानीय कार्यमंगलम गार्डन, डिग्री कालेज के समाने, सीहोर पिछड़ा वर्ग मोर्चा की आवश्यक जिला एवं मण्डल स्तरीय संकुक्त बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें  प्रदेश अध्यक्ष भगतसिंह कुशवाह, प्रदेश प्रभारी कन्हैयालाल रघुवंशी, भोपाल संभाग प्रभारी जगदीश पंवार का मार्गदर्शन प्राप्त होगा एंव पार्टी की गतिविधियों पर विचार विमर्श किया जायेगा। जिलाध्यक्ष श्री पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि आज 10 जनवरी 2018 को ठीक 11 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को सफल बनावें। कार्यक्रम के पश्चात भोजन व्यवस्था भी रखगी गई है। कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील में  कैलाश पटेल महामंत्री, विवेक राय महामंत्री, संतोष गौर उपाध्यक्ष, अमरदीप  चौहान बक्तराखामसिंह परमार प्रदेश कार्य समिति सदस्य, श्रीमति शकुंतला चौहान मंत्री, श्रीमति अनिता भण्डेरिया पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, लखनसिंह मोर्य कार्यालयमंत्री, पुरुषोत्तम मीणा मीडिया प्रभारी, भगवान सिंह परमार आईटीसेल प्रभारी, कमला प्रसाद वर्मा मण्ड उपाध्यक्ष आष्टा, अमरदीप चौहान, मांगीलाल परमार, अमर, विजेन्द्र परमार, मुकेश मेवाड़ा सहित पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल है।

जिला स्तरीय रेड रिबिन प्रशिक्षण  कार्यशाला आयोजित

सीहोर। शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर में जिला स्तरीय रेड रिबिन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि जिला क्षय एवं एड्स नियंत्रण  अधिकारी डॉ. पदमाकर त्रिपाठी ने पीयर एजुकेटर्स  राष्ट्रीय  सेवा योजना छात्र-छात्राओं को रेड रिबिन के माध्यम से रक्तदान का महत्व, एड्स, एचआईवी कैसे फेलता है व इससे बचने के उपाय के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा इस कार्यशाला में विशेष अतिथि के रुप में महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमति सुमन तनिजा व रासेयो के जिला संगठक डॉ.राजेश बकोरिया के संरक्षण में कार्यशाला अयोजित की गई। इसमें जिला क्षय एवं एड्स नियंत्रण समिति से आई.सी.टी.सी.परामर्सदाता तकेसिंह, अविद्या विमुक्ति संस्थान के ओआरडब्ल्यु संजय कुमार एवं कृष्णकांत विश्वकर्मा प्रोग्राम मेनेजर ने भी अपने विचार व्यक्त किये एवं इस कार्यशाला में जिले की सात रासेयो इकाई शासकीय कन्या महाविद्यालय, आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय, शासकीय पीजी महाविद्यालय, महात्मागांधी महाविद्यालय सीहोर, शासकीय महाविद्यालय आष्टा, इछावर व नसरुल्लागंज के कार्यक्रमाधिकारी क्रमश: डॉ.राजेश बकोरिया, डॉ.डी.के.रैदास, डॉ.आर.बी. मरकाम, डॉ.देवेन्द्र बरबड़े, डॉ.आर.के.वर्मा, डॉ.मन्जरी अग्निहोत्री, कमलेश बुरवरिया, विनोद पाटीदार व कुल 21 रासेयो स्वयं सेवक छात्र-छात्राऐं मोहित विश्वकर्मा, घनश्याम बामनिया, शकुन्तला मीणा, शिवानी महेश्वरी, विद्या मीणा, करिश्मा लोधी, रिया राठौर, दीपा इक्के, अनिल कुमार, संजय, कपिल वर्मा, नेहा पाटीदार आदि उपस्थित थे। कार्यशाला में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त श्री देवेन्द्र बरवड़े ने किया।

प्रसपा का धरना प्रदर्षन
आष्टा। विधानसभा के आष्टा थाने में पदस्थ एस.आई.राजकुमारसिंह को आष्टा थाने से हटवाने या बर्खास्त करने का आवेदन विगत एक महिने पहले एस.डी.ओ.पी. महोदय को दिया गया था। इस आवेदन को लेकर एसआई राजकुमारिंसह ने फरियादी को थाने में बुलाया, फरियादी के साथ जनप्रतिनिधि प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के नेता जनपद सदस्य बंषीलाल बाम्बे भी गये थे जिन्हें देखकर एस.आई महोदय ने गाली गलोच की साथ ही उनके साथ अभद्र व्यवहार किया एवं देख लेने की धमकी दी। इससे नाराज प्रसपा की आष्टा ब्लाक इकाई ने क्षेत्र की जनहित समस्याओ ओर उक्त थानेदार साहब की षिकायत राज्य के पुलिस महानिदेषक से करने हेतु एक दिवसीय धरना प्रदर्षन दिनांक 10 जनवरी 2018 दिन मंगलवार को समय दोहपर 12 बजे स्थान पानी की टंकी कन्नौद रोड पर रखा गया है। उक्त अवसर पर नगर की जनता के साथ साथ प्रसपा के सभी नेता ओर कार्यकर्ताओ को आमंत्रित किया गया है। धरना पूर्ण शांति के साथ आयोजित किया जाएगा।

ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

आष्टा। समाज में जागरूकता के अभाव के कारण लोगो द्वारा धडल्ले से पोलीथिन के इस्तेमाल करने के कारण गायो के उपर खतरा बना हुआ है, उसका एक उदाहरण आज गौ माता के पालीथिन खाने से मृत हुई। इसी तारतम्य में प्रषासन को अवगत कराते हुए नायब तहसीलदार ओमप्रकाष वर्मा जी को एक ज्ञापन के रूप में सूचित किया गया कि शहर में पालीथिन का इस्तमाल बिना किसी रोक टोक के होने के कारण जो नुकसान हो रहा है उसे प्रतिबंधित किया जाए। इस अवसर पर मां पार्वती धाम गौषाला के पूर्व अध्यक्ष देवकरण पहलवान सहित एडव्हाकेट लक्ष्मीनारायण श्रौत्रिय, सिद्धनाथ मालवीय, मुकेष आर्य, एडव्हाकेट सुनील कचनेरिया, भुमेष जामलिया, बाबु मालवीय, सुनील परमार, शोभाराम जाट, कमल पटेल, सोहन परमार, प्रवेष शर्मा आदि शामिल थे।

श्री वैष्णव बैरागी समाज द्वारा जगत गुरू श्रीश्री 1008 स्वामी रामानंदाचार्य जी की जयंती मनाई

आष्टा। श्री वैष्णव बैरागी समाज के अराध्य देव गुरूदेव रामानंदाचार्य जी की महाराज की 719वीं जयंती 8 जनवरी को वैष्णव बैरागी समाज अध्यक्ष कमल बैरागी के निवास पर मनाई गई। सर्वप्रथम जगत गुरू रामानंदाचार्य जी के चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष कमल बैरागी ने संबोधित करते हुए बताया कि जगत गुरू रामानंदाचार्य जी रामानंदी संप्रदाय के संस्थापक साथ ही भारत भर में राम जी मंदिरो की स्थापना कर भारत की संस्कृति का जीवंत रखने वाले श्रीश्री परम विभुषित मध्यकालिन भक्ति व वैष्णव धर्म प्रचारक रक्षक जगत गुरू महान संत श्री रामानंद आचार्य जी की 719 वी जयंती को पूरे देष में हर्षोल्लास के साथ समाज बंधु ने मनाया। बैठक को नगर अध्यक्ष बालकृष्ण, धर्मषाला समिति अध्यक्ष ललित बैरागी, महासचिव राकेष बैरागी, कोषाध्यक्ष निर्मल बैरागी, सचिव सुनील बैरागी, सहसचिव दुर्गादास बैरागी, बृजकिषोर बैरागी, संगठन सचिव संतोष वैष्णव, मीडिया प्रभारी रविन्द्र वैष्णव, बालु बैरागी, मनु बैरागी आदि ने रामानंद जी आचार्य के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। अंत में महासचिव राकेष बैरागी द्वारा उपस्थित सभी समाजबंधुओ का आभार व्यक्त किया साथ ही बताया कि आगामी वर्ष में आचार्य श्री जयंती भव्य रूप से चल समारोह के माध्यम से मनाई जाएगी।

आल इंडिया लेवल पर आष्टा की क्रिकेट टीम ने मंदसौर में फायनल जीता मुंबई, भुसावल, इन्दौर एम.वाय.सीसी. क्रिकेट क्लब जैसी टीमो को हराकर फायनल पर किया कब्जा

आष्टा। मंदसौर में आयोजित आल इंडिया लेवल रंणजी क्रिकेट टुर्नामेन्ट (गोल्ड कप) के फायनल मैच में आष्टा क्रिकेट क्लब ने एम.वाय.सीसी. क्रिकेट क्लब इन्दौर को तीन विकेट से हराकर फायनल खिताब जीता। टुर्नामेन्ट के फायनल मैच में आष्टा क्रिकेट क्लब के कप्तान राहुल वाल्मिकी ने ट्रास जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, इन्दौर टीम ने पहले बल्लेवाजी करते हुए 210 रन का विषाल स्कोर खडा किया, इस बडे लक्ष्य का हासील करने के लिए जब आष्टा की टीम मैदान पर उतरी तो महज 95 रन के स्कोर पर आष्टा ने अपने महत्वपूर्ण 6 विकेट गवा दिए, पर सचिन किर एवं कप्तान राहुल वाल्मिकी की सुझभुज भरी विनिंग 105 रन की साझेदारी ने आष्टा को फायनल खिताब दिलाया। जिसमें सचिन किर 60 रन राहुल वाल्मिकी 40 रन, अक्षय डुमाने 43 रन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। फायनल मेन आफ द मैच व मेन आफ द सिरिज का खिताब सचिन किर को दिया गया। फायनल मैच में मुख्य अतिथि उज्जैन संभागीय क्रिकेट एसोसिएषन अध्यक्ष डां. कल्पना पारूलेकर, सचिव सुरेन्द्र काबरा ने आष्टा के सभी खिलाडियो को अच्छे खेल के लिए बधाई दी एवं कहा कि जिस जषबे से आष्टा की टीम ने फायनल जीता है निष्चित ही इस टीम के खिलाडियो को मैं मध्यप्रदेष स्तर पर खेलते हुए देख पाउंगी वही उन्हें विजेता ट्राफी से सम्मानित किया। आष्टा टीम के विजेता खिलाडी राहुल वाल्मिकी कप्तान, राहुल गुणवान उप कप्तान, सचिन किर, अक्षय डुमाने, गौरव खरे, देवेन्द्र मालवीय, रोहित ठाकुर, गौरव पिचोनिया, गौरव तोमर, सुभोद सिंह, पवन मेवाडा, लक्ष्मण, तरूण सोनानिया, उत्कृष जिन्होने आष्टा का नाम रोषन किया।

लगभग 11 किलोमीटर बागैर पाईप लाईन की निविदा दर को मिली परिषद की स्वीकृति शीघ्र ही होगा कार्य पूर्ण, नगर को रखेंगे जलसंकट से दूर

आष्टा। नगरपालिका परिषद आष्टा की महत्वपूर्ण बैठक नपाध्यक्ष कैलाश परमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें संपूर्ण परिषद द्वारा एकमत निर्णय लेते हुए ग्राम बागैर से आष्टा नगर तक पेयजल हेतु पाईप लाईन की सबसे कम प्राप्त निविदा दर को स्वीकृत किया गया है। पिछली परिषद बैठक में आगामी जलसंकट को देखते हुए रामपुरा डेम के साथ ही बागैर पाइप लाईन की मंजूरी दी गई थी, जिसके अंतर्गत अधिक बजट का कार्य होने की वजह से रामपुरा डेम पेयजल लाईन को स्वीकृति हेतु राज्य शासन को प्रेषित किया गया था, जिस पर 3 जनवरी को माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मोहर लगाई गई थी। वहीं रामपुरा डेम की अपेक्षा कम बजट की बागैर पाईप लाईन की स्वीकृति नगरपालिका परिषद की बैठक में आज स्वीकृत हुई है जिसके पूर्व में टेंडर जारी किए गए थे। इस वर्ष कम बारिश होने की वजह से रामपुरा डेम से दोबारा पानी छोड़ने के लिए पानी उपलब्ध नही है, वहीं जो पानी पार्वती बैराज में बारिश के समय का उपलब्ध है वह फरवरी माह तक चलने की उम्मीद है। इसके पश्चात््् पानी के लिए नगरपालिका को अतिरिक्त प्रयास करना होंगे। इसी क्रम में नगरपालिका परिषद द्वारा बागैर से आष्टा नगर तक लगभग 11 किलोमीटर पाईप लाईन को अपनी स्वीकृति दी गई है, 62 लाख रूपये की लागत से लगभग 6 इंच पाईप लाईन ग्राम बागैर से कन्नौद रोड़ स्थित फिल्टर प्लांट तक डलेगी। छवि कंस्ट्रक्शन भोपाल की कंपनी द्वारा यह निर्धारित दर से 17.83 कम दर पर काम लिया गया है। नपाध्यक्ष कैलाश परमार की अध्यक्षता में परिषद ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आगामी जलसंकट को देखते हुए शीघ्र ही इस पाईप लाईन को धरातल पर उतारे, ताकि फरवरी माह से नागरिकों को सीधे बागैर से पाईप लाईन के जरिये पेयजल उपलब्ध हो सकें। नगरपालिका परिषद की इस बैठक में बागैर पाईप लाईन की प्राप्त निविदा दर के साथ ही टेंकरों से भी जल प्रदाय करने हेतु निविदा का विषय रखा गया था, जिसे भी नगरपालिका परिषद द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत कर दिया गया है। नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने बताया कि लगभग 4 से 5 माह गंभीर जलसंकट की स्थिति नगर के सामने है, इसलिए ऐतिहात के तौर पर परिषद ने पूर्व की बैठकों में ही इन दोनों महत्वपूर्ण लाईनों को समय रहते अपनी स्वीकृति दी थी, जिसके पश्चात््् आज बागैर पाईप लाईन के ई-टेंडर की सबसे कम प्राप्त निविदा दर को स्वीकृत किया गया है। हमें उम्मीद है कि पार्वती बैराज में पानी समाप्त होने के पूर्व ही उक्त लाईन प्रारंभ हो जाएगी, जिससे पानी के गंभीर आसन्न संकट से मुकाबला करने में आसानी होगी। वहीं आवश्यकता पड़ने पर टेंकरों के माध्यम से परिवहन कर नागरिकों को जलापूर्ति कराई जाएगी। नगर में आगामी जलसंकट को दृष्टिगत रखते हुए परिषद ने सर्वसम्मति से शीघ्र निर्णय लेकर जलसंकट के निवारणार्थ बागैर पाईप लाईन एवं टेंकरों से जलपरिवहन दोनों विकल्प स्वीकृत किए है, ताकि किसी भी स्थिति में नागरिकों को अतिआवश्यक पेयजल उपलब्ध करवाया जा सकें। परिषद ने सभी नागरिकों से यह भी अपील की है कि पानी का अपव्यय न करें, अवश्यकतानुसार ही पानी का उपयोग करें। गंभीर जलसंकट से निपटने के लिए नगरपालिका का सहयोग करें।  नगरपालिका परिषद आष्टा की इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए नपाध्यक्ष कैलाष परमार ने कहा कि नगर के सर्वांगिण विकास के लिए संपूर्ण परिषद एकमत है, नगर के हर वार्ड, मौहल्ले का नागरिकों की मांग पर विकास हो इसके लिए संपूर्ण परिषद कृतसंकल्पित है। नगरपालिका आष्टा जहां नागरिकों की छोटी से छोटी समस्याओं को हल करने में जुटी हुई है। वहीं भविष्य की नगर के लिए महत्वपूर्ण, आवष्यक बड़ी योजनाओं को भी अमलीजामा पहनाने और उसे धरातल पर लाने के लिए प्रयासरत है। नगर की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए और नगर के क्षेत्रफल को देखते हुए परिषद ने आधारभूत संरचनाओं के लिए पूर्व में महत्वपूर्ण निर्णय लिए है जिनका लाभ आगामी वर्षो में नगर को मिलने लगेगा।  बैठक में नपाध्यक्ष कैलाष परमार, नपाउपाध्यक्ष खालिद पठान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएल सुमन, सहायक यंत्री देवेन्द्रसिंह चौहान, पार्षदगण श्रीमती सीमा धनरूपमल जैन, श्रीमती सावित्री घनष्याम जांगड़ा, श्रीमती शबाना सईद टेलर, अयाज पठान, शाहरूख कुरैषी, सुभाष नामदेव, आतू मौलाना, भूरू खां, श्रीमती फोजिया जाहिद गुड्डू, अंसार अली, बाबूलाल मालवीय, श्रीमती मानकुंवर भगवत मेवाड़ा, श्रीमती अर्चना पंकज यादव, नरेन्द्र कुषवाह, श्रीमती मंजू अनिल धनगर, विधायक प्रतिनिधि धनरूपमल जैन, उमेष शर्मा, तारा कटारिया, जुगलकिषोर मालवीय, लेखापाल अनिरूद्ध नागर, उपयंत्रीद्वय विशाल बाबू शर्मा, आदित्य तल्निकर, मोहम्मद इसरार खां, सुभाष सिसौदिया, मनीष श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

निजी आईटीआई संचालक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सीहोर को सौंपा विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन


आष्टा। निजी आईटीआई संचालकों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन 8 जनवरी सोमवार को जिला कलेक्टर को सौंपते हुए मांग की है कि आईटीआई एनसीवीटी की ऑनलाईन परीक्षा तत्काल बंद कर ऑफलाईन परीक्षा पुनः प्रारंभ करें। संचालकों ने यह भी कहा कि ऑफलाईन परीक्षा ओएमआर सीट पर ली जाती है, जिसमें पूर्णतः पारदर्शिता रखी जाती है और भ्रष्टाचार का कोई स्थान नही रहता है। परीक्षा परिणाम भी शीघ्र प्राप्त हो जाता है। किसी भी प्रकार के आरोप के जवाब में सही ओएमआर सीट की सत्यप्रतिलिपि भी प्राप्त की जा सकती है, वहीं ऑनलाईन परीक्षा में गड़बड़ी व भ्रष्टाचार की शिकायते आम हो गई है। निजी आईटीआई संचालक संघ के महासचिव मनमोहन परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आईटीआई में प्रवेश की योग्यता 10वीं होती है जिसके पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए ज्यादातर ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राएं रूचि रखते है, जिनका कम्प्यूटर का ज्ञान लगभग शून्य ही रहता है, ऐसे में ऑनलाईन परीक्षा में ज्यादातर बच्चे अनुत्तीर्ण होकर आईटीआई छोड़ देते है। श्री परमार ने यह भी बताया कि ऑनलाईन परीक्षा के पूर्व परीक्षा शुल्क 100 रूपये प्रति सेमेस्टर था, परंतु आज यह आठ गुना ज्यादा हो गया है। छात्र-छात्राओं से 826 रूपये परीक्षा शुल्क के रूप में वसूले जा रहे है। परीक्षा परिणाम भी पहले की अपेक्षा ज्यादा विलंब से आ रहे है। छात्र-छात्राओं को भी विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जैसे कि पुराने नंबरों का चढ़ा होना, कम्प्यूटर पर कुछ ओर नंबर बताना एवं परीक्षा परिणाम में कुछ ओर नंबर बताना आदि समस्याएं आती है। वहीं ऐसी भी समस्या सामने आ रही है कि ऑनलाईन परीक्षा में प्रशिक्षणार्थियों को उत्तीर्ण दिखाया जा रहा है, जबकि परीक्षा फल आने पर अनुत्तीर्ण दिखाया जा रहा है। एनसीव्हीटी के नियमानुसार परीक्षा केन्द्र 25 किलोमीटर के दायरे में होना चाहिए, परंतु ऑनलाईन परीक्षा के कारण छात्र-छात्राओं को 100 से 150 किलोमीटर की दूरी तय करके जाना पड़ता है जिसकी वजह से 2000 रूपये प्रति सेमेस्टर छात्र-छात्राओं का अतिरिक्त खर्चा होता है और समय की भी बर्बादी होती है। ग्रामीण पृष्ठभूमि के कारण अधिकतर छात्र-छात्राएं अंजान शहर में परीक्षा केन्द्र होने के कारण अपना परीक्षा सेंटर ढूंढ नही पाते है। ऑनलाईन परीक्षा में कई छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा देने के बावजूद भी पुराना परिणाम ही दिखाई पड़ रहा है। लगभग 20 हजार छात्रों के साथ ऐसा कई बार हो चुका है। ऑनलाईन परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली हो रही है, वहीं ऋणात्मक मूल्यांकन के कारण प्रशिक्षणार्थियों में कुंठा की भावना घर कर गई है। कई छात्र-छात्राएं आईटीआई पाठ्यक्रम छोड़ रहे है, ऐसा चलता रहा तो समस्त आईटीआई संस्थान में ताले लग जाएंगे। आदि ऐसी अनेक चिंताओं से संघ के पदाधिकारियों ने अपनी चिंताएं व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मांग की है कि तत्काल ऑनलाईन परीक्षा बंद कर ऑफलाईन परीक्षा छात्र-छात्राओं के हितों में पुनः प्रारंभ करें। ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के महासचिव मनमोहन परमार, राम तिवारी, देवेन्द्र चौधरी, अक्षय पाठक, रचना शर्मा, वीरेन्द्र पवांर, अमित उपाध्याय, उदयभानसिंह, रोहित वर्मा, राहुल वर्मा, राकेश वर्मा, संजय कोली, कपिल वर्मा आदि शामिल थे।