Sunday 31 January 2016

बिजली घर आफिस के सामने अचानक वोल्टेज बढऩे से हजारों का नुकसान टीवी,लेपटाप, इर्नेवेटर और अन्य उपकरण जले तीन दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं को हुआ नुकसान

@ SehoreExpress  app

NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 31 January2016
बिजली घर आफिस के सामने अचानक वोल्टेज बढऩे से हजारों का नुकसान
टीवी,लेपटाप, इर्नेवेटर और अन्य उपकरण जले
तीन दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं को हुआ नुकसान
सीहोर। रविवार को स्थानीय बिजली घर आफिस के सामने की कॉलोनी में अचानक वोल्टेज बढ़ जाने से तीन दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं का हजारों रुपए का नुकसान हो गया। टीवी,लेपटाप,इर्नेवेटर और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गए। इस घटनाक्रम से लोगों में बिजली विभाग के प्रति लोगों में खासा आक्रोश देखा गया। प्राप्त जानकारी अनुसार बिजली घर आफिस के सामने की कॉलोनी में साप्ताहिक अवकाश रविवार का आनंद उठा रहे लोग उस समय हतप्रभ रह गए जब उनके इलेक्ट्रानिक उपकरण धूं धूं कर जल उठे किसी की टीवी तो किसी का लेपटाप तो किसी का इर्नेवेटर तो किसी की प्रेस जल गई बताया जाता है कि वोल्टेज के अत्याधिक प्रवाह के चलते यह सारा घटनाक्रम घटित हो गया लोग हतप्रभ रह गए घरों से बाहर आने पर पता चला कि उनके पड़ोसी भी इसी तरह का शिकार हुए है लेबर कॉलोनी और नेहरु कॉलोनी के क्षेत्र के लोगों द्वारा इस अप्रत्याशित वोल्टेज के कारण आर्थिक रूप से नुकसान  उठाया गया करीब तीन दर्जन से भी अधिक लोगों को हजारों रूपए का नुकसान हुआ है, केबल आपरेटर के कई डीटीएच बाक्स भी जल गए बिजली विभाग के प्रति लोगों का आक्रोश देखा गया पर विभाग के जवाबदार अधिकारी कर्मचारी इसको लेकर कुछ भी कहने सुनने से कतराते हुए नजर आए। बताया जाता है कि बिजली घर आफिस के समीप लगी डीपी में गिलेहरी के घुस जाने से वहां शार्ट सर्किट हो गया इस दौरान वोल्टेज का प्रवाह अचानक बढ़ गया जिससे यह हादसा हो गया। रविवार को जिन लोगों का नुकसान हुआ है उसमें वरिष्ठ व्यवसायी अशोक बियाणी पत्रकार महेन्द्र सिंह ठाकुर भी शामिल है।
यातायात व्यवस्था दुरस्त करने के लिए ठेले चालकों को दी हिदायत
दूसरे दिन भी दी गई हिदायत
सीहोर।  शहर की यातायात व्यवस्था में बाधा बन रहे हाथ ठेलों को हटाने को हटाने की मुहिम कोतवाली पुलिस ने दूसरे दिन भी जारी रखी। रविवार को टीआई अजय कुमार नायर ने कोतवाली चौराहा, मेन रोड, लीसा टॉकीज चौराहा और तहसील चौराहे तक सड़क किराने लगे हाथ ठेलों को हटाया।  सड़क किनारे लगे हाथठेलों और सब्जी की दुकानों से मुख्य बाजार की सड़के संकरी हो गई हैं। जिससे हर कभी जाम की स्थिति बन निर्मित हो जाती है।  साथ ही यातायात  व्यवास्था प्रभावित होती है। इस बात को ध्यान में रख कर टीआई कोतवाली श्री नायर दो दिन से सड़क पर पुलिस बल के साथ उतर कर हाथ ठेलों और सड़क किनारे दुकानें लगाने वालों को हटा रहे हैं।  शनिवार को जहां सब्जी मार्केट के आसपास सड़क किनारे लगे हाथठेलों को हटाया गया था। वहीं रविवार को  मैनरोड  पर  सड़क किनारे लगे हाथठेलों और दुकानों को हटाया गया। श्री नायर ने बताया कि सड़क किनारे हाथ ठेला और अन्य दुकानें लगने से यातायात प्रभावित होता है। इस लिए यह मुहिम चलाई जा रही है।   
पिपली लाइव के नत्था ने कहा
बेक.ग्राउंड मजबूत नही होने से नही मिला अभी तक फिल्म इंड्रस्ट्री में कोई बड़ा काम
आष्टा;सुशील संचेती  एक पीड़ित शोषित किसान की समस्या को लेकर बनी फिल्म पिपली लाइव के हीरो एवं इस फिल्म में नत्था का शानदार किरदार निभा कर फेमस हुए ओमकार दास मानिकपुरी उर्फ़ नत्था का कहना हे की इंड्स्ट्री में उनेह आये काफी कम समय हुआ हे यही कारण हे की इंड्रस्ट्री में उनका बेक ग्राउंड मजबूत नही हे और इसी कारण पिपली लाइव  जेसी सफल फिल्म के बाद भी आज तक उनेह कोई बड़ा काम नही मिला हे लेकिन में न ही निरास हु और ना ही  हिम्मत हरी हेध्यह कहना हे नत्था का°सुशील संचेती से चर्चा में नत्था ने कहा की इंड्रस्ट्री में वे आमिर खान को अपना गाड फादर मानते हे पुरानी यादो को ताजा करते हुए उन्होंने कहा की भोपाल में थियेटर में उन्होंने काफी समय कार्य किया और यही से वे इंड्रस्ट्री तक पहुचे साझरता  के प्रचार प्रसार के कई नुक्कड़ नाटको में भी उन्होंने कार्य किया हेध् नत्था ने बताया अभी उनकी दो फिल्मे आ रही हे एक का नाम आओ खेले गिल्ली डंडा एवं दूसरी फिल्म का अभी नाम नही रखा हे इन दोनों फिल्मो से उनेह काफी उम्मीद हे ध् पिपली लाइव को लेकर उन्होंने कहा की जब इस फिल्म में काम कर रहे थे तब मन में यह शंका थी की इस फिल्म में कोई बड़ा हीरो नही हे तो फिल्म केसे चलेगी  लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद सफलता का जो डंका बजाया वो  हमारे लिये निश्चित किसी आश्चर्य से कम नही था नत्था ने कहा की वे अभी एंड टीण्वी में सन्तोसी माँ सीरियल में कम कर रहे हेध् आष्टा पहुचे नत्था का नागरिको ने स्वागत किया एवं फोटो भी खिचवाई ग्रीन फिल्ड के प्राचार्य धर्मेन्द्र गोतम ने सभी का स्वागत किया स्मरण रहे धर्मेन्द्र गोतम ने एक फिल्म बनाई हाउ एज बाऊ जिसमे हीरो नत्था ही हे
राज्य शासन की प्रतियोगी परीक्षाओं का माध्यम हिन्दी होगा
राज्य शासन की प्रतियोगी परीक्षाओं का माध्यम हिन्दी रखे जाने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किये गये हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 12 सितम्बर, 2015 को भोपाल में हुए दसवें विश्वहिन्दी सम्मेलन के समापन अवसर पर दिये गये निर्देशों के अनुरूप राज्य शासन ने यह निर्णय लिया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, सभी विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त, कलेक्टर्स और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। आदेशानुसार किसी अधिकारी-कर्मचारी को किसी प्रकार की शास्ति इस आधार पर नहीं हो सकेगी कि उसे अंग्रेजी नहीं आती। हिन्दी में काम करने के परिणाम स्वरूप यदि किसी को प्रताड़ना अथवा हतोत्साहित किया जाता है तो इस पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाये। राज्य शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी विभाग, संचालनालय, निगम, उपक्रम या अर्ध-शासकीय संस्थान में कोई भी कार्रवाई अंग्रेजी में होती पायी जाती है तो उसे शासन के आदेशों की गंभीर अवहेलना तथा कदाचरण माना जायेगा और संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। सरकारी काम-काज एवं पत्र-व्यवहार में हिन्दी का प्रयोग अनिवार्य राज्य शासन ने निर्देश दिये हैं कि सभी शासकीय कार्य, पत्र-व्यवहार अनिवार्यत: राजभाषा हिन्दी में ही हो। केन्द्र शासन को भेजे जाने वाले पत्रों के साथ उनका अंग्रेजी अनुवाद भी संलग्न कर दिया जाये। अन्य राज्यों से पत्र-व्यवहार संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार ही किया जाये। सचिव, विभागाध्यक्ष और निगमों के प्रमुख कार्यपालिक अधिकारी का दायित्व होगा कि अपने विभाग में हिन्दी में काम हो रहा है या नहीं। सरकारी कार्यालयों, अर्ध-शासकीय निकायों, उपक्रमों तथा निगमों में तकनीकी और गैर-तकनीकी सभी प्रकार का सरकारी काम-काज अनिवार्य रूप से हिन्दी में ही किये जाने के स्पष्ट और सख्त निर्देश हैं। उन्हें अनेक बार दोहराया भी जा चुका है। केन्द्र तथा अन्य राज्यों से भी पत्र-व्यवहार संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार निर्दिष्ट भाषा में ही किये जाने चाहिये। इसमें कोई विकल्प नहीं है। राज्य शासन के देखने में आ रहा है कि कुछ विभाग, निगम, उपक्रम और अर्ध-शासकीय संस्थान अभी भी तकनीकी विषयों का बहाना लेकर अपने दैनिक सरकारी काम-काज, पत्र-व्यवहार, नाम-पट्ट, सूचनाएँ, समाचार-पत्रों में निविदाएँ, विज्ञप्तियाँ आदि के प्रकाशन तथा केन्द्र और अन्य राज्यों से सम्पर्क में अंग्रेजी का उपयोग करते हैं।
श्रीमती आशादेवी अग्र्रवाल के निधन से शोक
उज्जैन महाकाल मंदिर के द्वार पर दिल का दौरा पडऩे से हुआ निधन
सीहोर। अग्रवाल समाज के जितेन्द्र बंटी अग्रवाल की माता श्रीमती आशा देवी अग्रवाल का हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया। श्रीमती अग्रवाल उज्जैन स्थित महाकाल के दर्शन करने अपने परिजनों के साथ गई थी, दर्शन कर लौटते समय मंदिर द्वार पर दिल का दौरा पडऩे पर निधन हो गया। उनके निधन का समाचार जैसे शहर में आया वैसे ही समाज में शोक की लहर छा गई। श्रीमती अग्रवाल का अंतिम संस्कार मण्डी स्थित  विश्राम घाट पर किया गया। अग्रवाल समाज द्वारा दो मिनिट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में म.प्र.अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष गोविन्द गोयल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष डॉ.कैलाश अग्रवाल, वरिष्ठ समाज सेवी हरिश चन्द्र अग्रवाल, आशीष गुप्ता, राजा अग्रवाल, अमित अग्रवाल, के.के. गुप्ता, देवेश अग्रवाल, सोमेश अग्रवाल, निखिल अग्रवाल आदि ने शामिल है।
पत्रकारों की समस्याओं को लेकर गृह मंत्री से की मुलाकात
सीहोर। इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) की जिला इकाई के अध्यक्ष ए.आर.शेख मुन्शी ने जिले के पत्रकारों की समस्याओं को लेकर म.प्र.शासन के गृह मंत्री बाबूलाल गौर से भेंट कर पत्रकारों की समस्याओं को लेकर चर्चा की। श्री मुन्शी ने बताया कि पत्रकारों पर चल रहे झूठे व बेबुनियाद प्रकरण निरस्त करने व जिले के पत्रकारों द्वारा लंबे समय गृह निर्माण समिति के माध्यम से भूमि आवंटन किये जाने की मांग की जा रही है, जिसे शीघ्र हल करने और अनाधिकृत पत्रकारों द्वारा दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर प्रेस लिखकर भ्रमित किया जा रहा है, ऐसे वाहन मालिकों कार्यवाही करने की मांग भी की है। श्री मुंशी ने बताया कि जिले में कई ऐसे वाहन मालिकों द्वारा अपने-अपने वाहनों पर प्रेस शब्द का दुरपयोग कर रहें जिसके कारण छवि धूमिल हो रही है। जिसके परिणामस्वरुप आये दिन टोल नाकों पर व ट्राफिक पुलिस से विवाद नजर आते हैं। जिनका पत्रकारिता से कोई लेना देना नहीं है वे आम जनता व प्रशासन को अपना रौब झाड़ते हैं, ऐसे तत्वों पर तुरन्त कार्यवाही की जानी चहिये है। लंबे समय से सीहोर जिला मुख्यालय पर प्रेस क्लब के लिये भी गृह मंत्री का ध्यान आकृषित कराया, उक्त मांगों के निराकरण शीघ्र गृह मंत्री ने निराकरण का आश्वासन दिया।
मस्टर घोटाले की जांच की मांग
सीहोर। नगर पालिका सीहोर में लंबे समय से चल रहे मस्टर घोटाले की जांच की मांग करते हुए अल्प संख्यक जिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहफूज बंटी ने सार्वजनिक किया जाने की मांग की है।
श्री वैष्णव बैरागी समाज ने रामानंदी जयंती मनाई
आष्टा। वेष्णव बैरागी समाज की बैठक व्ही.डी.बैरागी के निवास पर आयोजित की गई जिसमें जगत गुरू रामानंदी आचार्य जी की जयंती मनाई गई उनके चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रर्वजलित कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आर.डी.वेष्णव व डॉ. दुर्गादास बैरागी, प्रदेश उपाध्यक्ष कमल बैरागी, प्रदेश सहसचिव राकेश बैरागी, दुर्गादास बैरागी, जितेन्द्र बैरागी, सुनिल बैरागी, राजेश बैरागी, विनोद बैरागी, द्वारकादास बैरागी, दिनेश बैरागी, बालू बैरागी, मनोहर बैरागी (डिब्री) अमित बैरागी, निर्मल बैरागी, लखनदास बैरागी, जगदीश दास बैरागी, सहित कई समाज बंधुओ ने कार्यक्रम में भाग लिया राकेश बैरागी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि आने वाले वर्षो में रामानंन्द जी महाराज की जयंती बडे धूमधाम से मनाई जायेगी। जितेन्द्र बैरागी ने बताया कि समाज में जन जागृति लाये जाने हेतु समाज के बंधुओं को राजनैतिक एवं समाजिक गतिविधियो में अग्रसर हो। बैठक को संबोधित करते हुए कमल बैरागी ने बताया कि 28 फरवरी को आष्टा ब्लॉक कार्यकारीणी के गठन हेतु बैठक आयोजित की जायेगी व इससे पूर्व तहसील के सभी समाज बंदुओ का सर्वे प्रापत्र भरवाये जायेगे एवं आगामी माह में वैष्णव बैरागी समाज का मिलन समारोह आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन कमल बैरागी ने किया व आभार राकेश बैरागी ने व्यक्त  किया।
विद्यार्थी शिष्टाचार का पालन कर ही अध्ययन करें  एज्युकेशन सेंटर का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
आष्टा। स्टार एज्युकेशन सेंटर के संचालक एवं विद्यार्थीगणों ने आज एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में उदाहरणीय कार्य के लिए पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात संस्था के संचालक ओपी मालवीय ने संस्था की गतिविधि विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभा तथा उनके विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यो का वर्णन किया। छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना कर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष श्री परमार द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा कि विद्यार्थी अगर प्रारंभ से ही शिष्टाचार का पालन कर विद्याध्ययन करें तो निश्चित रूप से उसे एक दिन अपना लक्ष्य प्राप्त होता ही है। आज के इस आधुनिक युग में विद्यार्थियों को विज्ञान ने बहुत सी चीजे सुलभ कर दी है, वहंी उसका दुरूपयोग भी हो रहा है। विद्यार्थियों को यह ध्यान रखना चाहिए कि वे अपने माता-पिता की आशा के केन्द्र है और उन्होंने शिष्टाचार युक्त शिक्षा ग्रहण की तो सर्वाधिक खुशी उनके माता-पिता, पालक एवं गुरूजनों को ही होगी। अतएव विद्यार्थियों को अपने-अपने धर्म की धार्मिक संस्कृति तथा आपस में स्नेहभाव तथा अपनी संस्था के प्रति समर्पण रखकर ही अपनी विद्याध्ययन करना चाहिए। इस अवसर पर स्टार एज्युकेशरन सेंटर के सुशील बुधवंत, भूपेन्द्र प्रजापति, पवन जायसवाल, आषीष बुधवंत, हितेन्द्र परमार तथा हिमांषु एकेडमी के संचालक किशोरीलाल कुशवाह के साथ पालकगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन देवकुमार तिवारी ने किया तथा आभार स्टार एज्युकेशन सेंटर के संचालक डॉ. ओपी मालवीय ने व्यक्त किया।
अग्रवाल युवा महासभा का प्रांतीय सम्मेलन 7 फरवरी को
सीहोर। म.प्र.के अग्रवाल समाज के युवाओं प्रतिनिधित्व की सक्रिय व अग्रणी संस्था म.प्र. अग्रवाल युवक महासभा की प्रदेश इकाई का प्रांतीय सम्मेलन अगामी 7 फरवरी 2016, दिन रविवार को प्रात: 10 बजे से भेपाल स्थित अग्रवाल पाठशाला चौक बाजार भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। म.प्र.अग्रवाल युवा महासभा के उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि आयोजित सम्मेलन में युवाओं को संगठित कर प्रदेश स्तर पर युवा संगठन का गठन किया जायेगा। युवाओं की प्रतिभा विकास के कार्यों को संचालित कर प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जायेगा। महासभा के माध्यम से समाज के युवाओं की समस्याओं को समझकर संगठन के माध्यम से निराकरण किया जायेगा। युवा शक्ति का सामाजिक विकास में योगदान सुनिश्चित करना व व्यवसायिक एवं रोजगार व शैक्षणिक क्षेत्र की बाधाओं के भी निराकरण किया जायेगा। श्री गुप्ता ने बताया कि प्रात: 10 बजे से प्रांतीय सम्मेलन भगवान अग्रसेन जी के पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ होगा। जिसमें विचार गोष्ठी व समाज के वरिष्ठ जन युवाओं को मार्गदर्शन देगें। श्री गुप्ता ने समाज के सभी युवाओं से अपील की है कि उक्त सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सम्मेलन को सफल बनायें व अपने विचार व्यक्त करें व अपनी समस्याओं से अवगत् करायें।
दुर्घटना रोकने संबंधी सुझाव  माना
सीहोर। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने नशामुक्ति केन्द्र, सैकड़ाखेड़ी जोड़ पर उनके सम्मान में आयोजित समारोह में केन्द्र के संस्थापक वीपी सिंह के उस सुझाव को माना जिसमें श्री सिंह ने सैकड़ाखेड़ी जोड़ हाईवे पर स्थित अभिशप्त चौराहा पर दुर्घटनाएं रोकने के सुझाव बताते हुए कहा कि सिद्धपुर द्धार जो सीहोर का मुख्य आवक-जावक द्वार है और जहां से काफी तादात में रात दिन ट्रक , बस , जीप एवं अन्य वाहन का आवागमन है। हाईवे के उस अभिशप्त चौराहे का उसी प्रकार चौड़ीकरण किया जाए, जैसा कि रेलवे क्रासिंग से फन्दा की ओर जाने वाले टोल टेक्स से पहले बने चौराहे का है। इस प्रकार बड़े गोल घेरे के रूप में विकसित घुमावदार चौराहे पर भोपाल और इन्दौर से आने जाने वाले तेज रफ्तार वाहनों पर ब्रेक लगेगा और दुर्घटनाऐं नंही होगी साथ ही चौराहे पर तेज रोशनी का प्रबंध हो। अंधेरा होने के कारण ही अधिकतर दुर्घटनाएं घटित हुई है। अंधेरा या शाम के धुंध में आने जाने वाले वाहन दिखलाई नहीं देते हैं। तेज रोशनी प्रबंध के साथ दोनों ओर के आने जाने वाहनों के लिए चेतावनी बोर्ड लगाना भी आवश्यक है, जिसमें लिखा हो कि वाहन चालक कृपया दोनों ओर देखकर ही वाहन मोडे, और बोर्ड के सबसे ऊपर एक्सीडेन्ट जोन अवश्य लिखें,यह अक्षर रेडियम के हों ताकि रात्रि में भी पढऩे में आ सकें।
स्वामी नारायण मंदिर के नागरिकों ने किया स्वागत
सीहोर। वार्ड क्रं. 25 एवं 32 के नागरिकों द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमिता जसपाल अरोरा एवं विधायक सुदेश राय का स्वागत शाल श्रीफल भेटकर स्वामीनारायण मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में किया । इस अवसर पर वार्ड पार्षद आजम बेग ,मुकेश मेवाड़ा का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं मांगपत्र का वाचन ओमप्रकाश शर्मा ने किया स्वागत करने वालों में वीर सिंह गुर्जर, अकलेन्द्र सिंह गौड पटवारी, रामसिंह यादव , श्यामचन्द्र चन्द्रवंशी, विठठल भाई पटेल,लल्लु सिसोदिया, मोहन जैन, राजु भावसार, टीपी दुबे, कैलाश विश्वकर्मा, रवि परमार, कुमेर सिंह मेवाड़ा, संतोष शर्मा, अनिल शर्मा ,हेमन्त सिहं वैस, सावन जोशी, सुमित आदि प्रमुखरूप से उपस्थित रहे। नवनिवार्चित अध्यक्षा एवं विधायक द्वारा वार्ड की समस्याएं नाली सड़क बनवाना, बिजली एवं पेयजल व्यवस्था, टूबवेल लगवाना आदि की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन रामसिंह यादव तथा आभार प्रदर्शन श्यामसिंह चन्द्रवंशी द्वारा किया गया।
म.प्र.राज्य सहकारी वित्त एवं विकास निगम अनुसूचित जाति के उपाध्यक्ष का कल आगमन 
सीहोर। म.प्र. राज्य सहाकरी वित्त एवं विकास निगम अनुसूचित जाति के उपाध्यक्ष, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भुजबल ङ्क्षसह अहिरवार कल प्रात: 11 बजे स्थानीय सर्किट हाउस पहुचेंगें, जहां पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 1 बजे सीहोर से आष्टा के लिये प्रस्थान करेंगे।
अखिल भारतीय संत सभा गोरखपुर के लिए रवाना
सीहोर। अखिल भारतीय संत सभा में सम्मिलित होने के लिये सीहोर जिले से पंडित मोहितराम  पाठक के सानिध्य में श्रीराम गौसेवा आश्रम पर गौमाता की पूजा करके महंत योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर (उ. प्र. ) की यात्रा पर पंडित मोहितराम पाठक, पंडित प्रदीप , जितेन्द्र नरोलिया, जतिन मकरिया, वासुदेव ने प्रस्थान किया। इस सुअवसर पर परम गौ सेवक संजय चांडक, विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अतुल काका, बजरंग दल के सुनील शर्मा, राकेश विश्वकर्मा गौमाता सेवा संघ के विनय पारे, आयुष गोयल, हिमांशु , आदर्श, निर्देश,धर्मेश, प्रदीप जी, महेन्द्र , संजय , विक्रम जोन्टी सभी ने धर्म यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
भागवत कथा का समापन
सीहोर। कृषि महाविद्यालयीन कर्मचारी गृह निर्माण कालोनी इछावर रोड पर चल रही सात दिवसीय भागवत कथा का रविवार को समापन हुआ। सात दिवसीय कथा में रविवार तक पं. अभिषेक भारद्वाज द्वारा कथा वाचन किया गया। भागवत कथा आयोजकगण प्रमुख रुप से आरके चतुर्वेदी (दद्दा) एवं प्रफुल चतुर्वेदी परिवार रहे। कथा के अंतिम दिवस पर विश्व शांति हेतु हवन पूजन एवं भण्डारे का आयोजन रखा गया। जिसमें सेकड़ों की सं या में श्रद्धालुओं प्रसाद ग्रहण कर भागवत कथा का श्रवण कर धर्मलाभ लिया।
एसपी इलेवन ने कलेक्टर इलेवन को हराया
आरआई विजय दुबे को मैन आफ द मैच, विजेता टीम के कप्तान पुलिस अधीक्षक मनीष कपूरिया, उपविजेता टीम के कप्तान कलेक्टर डॉ.सुदाम खाड़े, हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले जिला योजना अधिकारी संजय लक्केवार को किया गया पुरस्कृत
सीहोर। शहर के बीएसआई क्रिकेट मैदान पर रविवार की सुबह पुलिस कप्तान मनीष कपूरिया की आतिशी 33 रन और जिला योजना अधिकारी संजय लक्केवार की 32 रन की शानदार पारियों की बदौलत एक बहुत ही रोमांचक मुकाबले में एसपी इलेवन क्रिकेट टीम ने कलेक्टर इलेवन को आठ विकेट से हराया। हर पल रोमांच और उतार-चढ़ावे से इस मैच में यहां पर मौजूद दर्शकों और खेलपे्रमियों ने जमकर लुफ्त लिया।जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार की सुबह टास कलेक्टर इलेवन के कप्तान डॉ.सुदाम खाड़े ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कलेक्टर इलेवन की टीम के कप्तान आईएएस अधिकारी डॉ.सुदाम खाड़े की 17 रन और आरआई विजय दुबे की 67 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।  इधर जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपी इलेवन की टीम ने क्रीज पर नाट आउट बल्लेबाज के रूप में पुलिस कप्तान मनीष कपूरिया की 33 रन, जिला योजना अधिकारी संजय लक्केवार 32 रन और जनपद सीईओ राजीव खरे की 29 रन की शानदार पारी की बदौलत मैच के अंतिम क्षणों में जीत लिया।  इनको मिला इनाम मैदान पर मौजूद विधायक सुदेश राय, जिला क्रिकेट एसोसिएशन सचिव प्रमोद पटेल, उपाध्यक्ष अतुल तिवारी, अनिल राय, मनीष राठौर, मनोज दीक्षित मामा, पिंकी चतुर्वेदी आदि ने इस मैच के हीरो आरआई विजय दुबे को मैन आफ द मैच, विजेता टीम के कप्तान पुलिस अधीक्षक मनीष कपूरिया, उपविजेता टीम के कप्तान कलेक्टर डॉ.सुदाम खाड़े, हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले जिला योजना अधिकारी संजय लक्केवार को पुरस्कृत किया।
विधायक ने किया भूमिपूजन
सीहोर। खेल मैदान को हरा भरा करने और क्रिकेटरों को पीने के पानी के लिए लगाई जाने वाली पाइप लाइन का विधायक सुदेश राय ने भूमिपूजन किया। इस मौके पर वहां पर मौजूद कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े, पुलिस अधीक्षक मनीष कपूरिया, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रमोद पटेल, जिला युवा कल्याण विभाग के अधिकारी आनंद स्वामी, उपाध्यक्ष अतुल तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर विधायक श्री राय ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि विधानसभा क्षेत्र के खिलाडिय़ों को सुविधा का लाभ मिलना चाहिए। जिससे यहां के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा सके।
उमंग शिविर का आयोजित
सीहोर। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा पांच दिवसीय उमंग शिविर का प्रथम चरण के क्यूरेटिव आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जिले की समस्त पोषण सहयोगिनी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का उमंग शिविर प्रशिक्षण में अतिकम वजन एवं मध्यम वजन के बच्चों को लाभाविंत कर शहरी एवं ग्रामीणों को कुपोषण चक्र से मुक्त करते  हुए स्वस्थ एवं सुपोषण कार्ड सामुदायिक ग्रोथ चार्ट तथा रोलर बोर्ड का वितरण किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस राजीव सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रमाण पत्र वितरित किए। संयुक्त संचालक श्रीमति सुस्मिता बिल्लौरे एवं श्रीमति गोतमी गोलाइत ने प्रमाण पत्र वितरित कर प्रशिक्षण के समापन में परियोजना अधिकारी मोहन रायकवार सुपोषण मुक्त हेतु उमंग शिविर में मास्टर ट्रेनर श्रीमति अलका सिटोके, क्लोमीना टोप्पो, श्रीमति चन्द्रवंशी, श्रीमति चौरसिया, श्रीमति नजमा मेडम, श्रीमति प्रभा पालीवाल, राकेश सक्सेना का विशेष सहयोग रहा।
2 फरवरी को कांग्रेस मनाएगी मनरेगा योजना की 10वीं वर्षगांठ
सीहोर। यूपीए की सरकार द्वारा 2 फरवरी 2006 को तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉं0 मनमोहन सिंह एवं यूपीए की अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी ने आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में महात्मा गॉधी रोजगार गांरटी योजना (मनरेगा) का शुभारंभ किया था। भारत के इतिहास में अल्प आय वाले नागरिको को इससे बड़ी सौगात कभी नही मिली थी। इस योजना के लागू होने से जहां श्रमिको को काम मिला वही भारत के ग्रामीण क्षेत्रो में विकास की गति बढ़ी। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के आगामी 2 फरवरी को 10 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। कांग्रेस पार्टी मनरेगा योजना की 10वी वर्षगॉठ पर 2 फरवरी दिन मंगलवार को तहसील चौराहा सीहोर पर मनरेगा योजना पर केन्द्रित एक कार्यक्रम करेगी, जिसमें इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश परमार ने सभी कांग्रेस के साथियो से अपील कि हैं कि 2 फरवरी को दिन के 11 बजे तहसील चौराहा उपस्थित हो।
जिला प्रभारी का शाल श्रीफल देकर किया स्वागत
जावर। आष्टा नगर मण्डल, ग्रामीण मण्डल  व जावर मण्डल के सभी पदाधिकारियों की आजीवन सक्रिय सदस्यता की बैठक आष्टा में की गई। जिसमें जिला प्रभारी रवि मालवीय, विधायक रंजीत सिह गुणवान, पूर्व जिला अध्यक्ष ललीत नागोरी, धारासिंह पटेल जनपद अध्यक्ष आष्टा, ओम पटेल, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष नवदीप कोर, आष्टा नगर मण्डल अध्यक्ष मुकेश बडजतिया मण्डल, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गजराज सिंह मेवाड़ा, धरमसिंह आर्य मण्डी अध्यक्ष आष्टा, जावर मण्डल अध्यक्ष जयसिंह ठाकुर, बाबूलाल पटेल, विक्रम सिंह कप्तान, कल्याण सिंह, मदन विश्वकर्मा, कृपाल सिंह युवा मोर्चा, धीरज सिह, धर्मेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह करमनखेड़ी, देवी प्रसाद परमार कुण्डिया नाथू, राजेन्द्र केशव मेहतवाडा व आष्टा विधान सभा के सभी नगर व ग्रामीण क्षेत्र के पदाधिकारी की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं की सक्रिय सदस्यता के सदस्य बनाये गये थे। पिछले वर्ष  व सीहोर जिले में आजीवन सहयोग निधी, रवि मालवीय ने बताया की पुरे प्रदेश में से सीहोर जिला प्रथम रहा। इस उपलक्ष्य में बैठक के दौरान सभी मण्डलो के पदाधिकारियो का हार पहनाकर स मान किया तथा अब प्रभारियो को अधिक से अधिक सदस्यता अभियान चलाकर सदस्य बनाये तथा 10005000 के बाद जो भी पदाधिकारी सबसे अधिक राशि के सदस्य बनेगा उसको मु यमंत्री द्वारा स मान दिलाया जाएगा। बैठक के दौरान नये सक्रिय सदस्यता के प्रभारियो ने 1000 रूपये की व 5000 रूपये की सक्रिय सदस्य का अभियान शुरू हुआ ।  जिला प्रभारी रवि मालवीय का मण्डलो के पदाधिकारीयों ने साल श्रीफल देकर किया स्वागत किया। मालवीय ने अपने उदबोधन में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं की बड़ी प्रशंसा की व पार्टी के कार्य करने में कभी पीछे नही हुए हिल मिलकर पार्टी का कार्य करते इन शब्दो को सुनकर कार्यकर्ताओं ने बैठक को ताली से गुंजायमान कर दिया।
जावर जोड़ पर केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर का किया स्वागत 
जावर। जावर जोड़ पर नरेन्द्र सिह तोमर केन्द्रीय मंत्री का भोपाल से उज्जैन जाते समय जावर जोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से बाबुलाल पटेल, जयसिंह ठाकुर, कल्याण सिह सरपंच, तेजसिह कप्तान, मदन विश्वकर्मा, देवेन्द्र ठाकुर, विरेन्द्र सिह ठाकुर, धर्मेन्द्र सिह, देवेन्द्र पटेल, बिजेन्द्र एसटीडी, हरेन्द्र विश्वकर्मा, राजा ठाकुर, टीटू बाहेती आदि ने स्वागत किया।
समरसता संगोष्ठी आयोजित
आष्टा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की नगर इकाई द्वारा विभाग प्रमुख बाबू सिंह ठाकुर एवं नगर संपर्क प्रमुख पारसमल सिंघवी के मार्गदर्शन में कन्नौद रोड पर स्थित कार्यकर्ता सुरेश जैन के निवास पर साहित्यकारो एवं कवियो की समरसता संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। जिसमें समस्त बुद्धिजीवियो ने सामाजिक समरसता पर अपने विचार प्रकट किए। श्री ठाकुर नेें बताया कि जातिभेद और विषमता को धर्मग्रंथो, धर्माचार्यो और महान व्यक्तित्वों ने कभी समर्थन नहीं दिया बल्कि उन्होनें हमेशा सह-अस्तित्व और समरसता की बात कही और धर्म तो सहिष्णुता से बढ़कर समादर की बात करता है। उपस्थित कवियो नें अपने विचार प्रकट करने के साथ-साथ विषयान्तर्गत अपनी एक-एक प्रतिनिधी रचना का भी पाठ किया। संचालन करते हुए जयनारायण राठौर नें जहां देश के लिये उन बलिदानियों का नाम याद दिलाया जिन्हें समाज लगभग भुला चुका है। कवि शैलेष शर्मा, दिलीप संचेती और अमरसिंह घनघोर नें राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीत सुनाकर संगोष्ठी को ऊर्जा प्रदान की। वहीं जावर से पधारे बाबूलाल पटेल एवं डीआर राव नें वर्तमान सामाजिक एवं राजनीतिक प्रदूषण को अपनी रचनाओ में चित्रित किया। कवि अतुल जैन सुराना नें अपनी रचना में कहा कि ''बातें छोड़ो मरने की अब देश की खातिर जीना होगा। वहीं सुमधुर स्वर के धनी श्रीराम श्रीवादी नें अपनी रचना में इंगित किया कि किस तरह हम अपनी संस्कृति को पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में दूषित करते जा रहे हैं। राष्ट्रवादी मंचीय कवि बाबू घायल नें अपना गीत शहीदो को समर्पित करते हुए अपनी वाणी से समां बांध दिया। अंत में सभी ने एकमत होकर प्रण लिया कि हम अपनी लेखनी का प्रयोग समाज हित में करते हुए, सामाजिक समरसता हेतु हर संभव प्रयास करेगें। आभार सुरेश जैन द्वारा व्यक्त किया गया।


Friday 29 January 2016

जिले के चार संविदा शिक्षकों की सेवा समाप्त

@ SehoreExpress  app

NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 29 January2016
जिले के चार संविदा शिक्षकों की सेवा समाप्त
सीहोर. अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वैद्य द्वारा एक आदेश जारी का जिले के चार संविदा शाला शिक्षकों को सेवा से पदच्युत कर दिया गया है. जारी आदेशानुसार जिन चार संविदा शाला शिक्षकों को सेवा से पदच्युत किया गया है उनमें श्रीमती चारूलता श्रीवास्तव शिक्षक श्रेणी 1 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर विकासखंड इछावर, श्रीमती कमलेश तिवारी संविदा शाला शिक्षक श्रेणी 2 शासकीय हाई स्कूल कचनारिया विकासखंड सीहोर, कु. कावेरी एस्के संविदा शाला शिक्षक श्रेणी 3 शासकीय प्राथमिक शाला रामजाखेड़ी विकास सीहोर तथा श्रीमती रूचि गौढ़ संविदा शाला शिक्षक श्रेणी 3 शासकीय प्राथमिक शाला फूडरा विकासखंड आष्टा जिला सीहोर शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि उक्त चारों संविदा शिक्षक काफी समय से अनुपस्थित थे एवं नियोक्ता के मध्य करार उनकी लगातार अपनी पदांकित संस्था से अनुपस्थित रहने से स्वत: समाप्त हो गया है.
टक्कर में ग्रामीण की मौत
सीहोर। भोपाल इन्दौर हाइवे पर बीती रात वाहन की टक्कर से एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भोपाल इन्दौर हाइवे के ग्राम कोठरी में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने बाइक सवार ने ग्राम कोठरी निवासी कृपाराम खाती को टक्कर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया उन्हें इलाज के लिए ले जाते समय उनकी मौत हो गई पुलिस ने बबलू आत्मज लालजी राम खाती की रिपोर्ट पर कोठरी निवासी बाइक चालक देवकरण खाती के खिलाफ भादवि की धारा 304 ए के अंर्तगत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
फसल को नुकसान पहुंचाने की बात को लेकर विवाद
सीहोर। ग्राम नंदकोट में फसल को नुकसान पहुंचाने की बात को लेकर हुए विवाद में मारपीट की नौबत आ जाने पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम नंद कोट निवासी पकंज सोलंकी आत्मज गणेश प्रसाद सोलंकी के साथ ग्राम के ही अनूप ठाकुर, प्रदुम्न ठाकुर द्वारा मारपीट कर दी गई। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह खेत की फसल को खराब कर दिए जाने की बात ने विवाद का रूप ले लिया जिसमें अनूप और प्रदुम्न ठाकुर द्वारा मारपीट कर दी गई। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।
दो सटोरिए पकड़ाए
सीहोर। पुलिस द्वारा इन दिनों सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में दो सटोरियों को पकड़ा गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंडी गेट आष्टा के समीप सट्टा कारोबार कर रहे अकील आत्मज हबीब खां और ग्राम नकटी तलाई में सट्टा खेल रहे जितेन्द्र आत्मज निर्भय सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास नकदी जब्त की है।
पुतलादहन और प्रदर्शन कर सौंपा मांग पत्र
छात्रों को छल रही प्रदेश सरकार: विपिन वानखेड़े
कॉलेजों में स्कालरशिप के लिए पृथक से काउन्टर खुलवाए जाएं
सीहोर. जिला भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के तत्वाधान में आयोजित छात्र सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता विपिन वानखेड़े ने कहा की प्रदेश सरकार शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र मे पूरी तरह विफल हो गई है. छात्रवृत्ति जैसी मूल-भूत सुविधा के लिए विद्यार्थी दर-दर भटकते हैं. प्रदेश में बैरोजगारी चर्म पर है. रोज नए घोटाले उजागर होते हैं. ऐसी सरकार को बदलने का समय आ गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसयूआई प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने की कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप पूर्व नपा अध्यक्ष राकेश राय, डॉ अनीस खान, मेहफूज बंटी, विदिशा लोकसभा उपाध्यक्ष ब्रजेश पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजू राजपूत, तुलसी राठौर, गजराज परमार, विवेक राठौर ने सम्बोधित किया. स्वागत भाषण युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने दिया और संचालन एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया ने किया. कार्यक्रम के पश्चात नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने कलेक्ट्रेट तक मार्च करते हुए पहुंचे जहां विरोध स्वरूप भ्रष्ट सरकार का पुतला दहन कर मांगपत्र कलेक्टर और राज्यपाल के नाम सौंपा गया. ज्ञापन का वाचन राजीव गुजराती ने किया जिसमें मांग की गई कि मुख्यमंत्री कि घोषणा के अनुरूप छात्रों को स्मार्टफोन दिलाए जाएं, शासन द्वारा संचालित आवास योजना की राशि का छात्रों को प्रत्येक सेमेस्टर पर भुगतान किया जाता है लेकिन दो सेमेस्टर पूर्व होने के बाद भी आवास योजना की राशि का भुगतान नहीं हुआ है भुगतान कराया जाए, कॉलेजों में स्कालरशिप के लिए पृथक से काउन्टर खुलवाए जाएं, जिससे कि छात्रवृत्ति संबंधित कार्य समय सीमा मे हो सके. कॉलेजों में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति कराई जाए, जिससे कि छात्रा-छात्राओं को सुविधा हो सके, कालेजों में छात्राओं की सुरक्षा हेतु महिला सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था की जाए, छात्रवृत्ति हेतु तहसीलदार का आय प्रमाण पत्र जो कि 3 वर्ष के लिए, मान्य है इसके बाद भी कालेजों द्वारा शपथ-पत्र मांगा जाता है जिससे छात्र-छात्रोओं पर आर्थिक बोझ बढ़ता है इस व्यवस्था कों समाप्त कराया जाए, छात्र संघ के चुनाव प्रणाली पुन: प्रारंभ कराई जाए, कॉलजों एवं स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाएं जिससे कि पढ़ाई के स्तर में सुधार हो सके साथ ही किसी भी घटना की जानकारी मिल सके. इस मौके पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया, महासचिव पीयूष मालवीय, देवेन्द्र ठाकुर, मुस्तुफा अंजुम, अनुराग परिहार, हर्ष ताम्रकार, मनीष कटारिया, प्रणय शर्मा, शुभम राठौर, दीपक सिसोदिया, शुभम कचनेरिया, प्रणव सोनी, घनश्याम पटेल, विनीत त्यागी, राहुल गोस्वामी, रोहित खत्री, हिमांशु बिजोरिया, सोनू विश्वकर्मा, बब्लू कलेशरिया, विक्का सूर्यवंशी, विजय ठाकुर, तूफानसिंह डालमिया, राहुल पंवार, अरुण मीणा, अश्विन बडकेनिया, विशाल मालवीय, शुभम मालवीय, प्रीतम मालवीय, संजू मालवीय, रामस्वरूप मालवीय, रवि मालवीय, प्रदीप भारती अभिषेक उपाध्याय, संदीप मालवीय, मनीष खेलवाल, प्रदीप चौहान, आनन्द जाट, उत्तम जायसवाल, प्रितम ठाकुर, सुनील पाटीदार, हेमंत प्रजापति, वरधान ठाकुर, बहाद्दुर ठाकुर, संदीप ठाकुर, विजय सिंह ठाकुर जावर, मनीष मेवाडा, हर्षित मेवाडा, घनश्याम दांगी, हरिओम वर्मा, उमेश गुप्ता, शुभम परमार, यश गुजराती, रघुवीर वर्मा, कन्नू महेश्वरी, कुलदीप ठाकुर, रुपेश ठाकुर, गोविन्द ठाकुर, विनोद धानु, दीपू मालवीय, रवि सोलंकी धर्मेन्द्र नागेश्वरी, निलेश त्यागी, रितेश धुर्वे, शुभम त्यागी, हरओम सिसोदिया, विराट यादव, योगेश मालवीय, गजेन्द्र राठौर, राहुल राठौर, राघवेन्द्र राठौर एवं समस्त एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पानी चोरी कर रहे लोगों की मोटरें जप्त की जाये- मुनपा अधिकारी गुप्ता
सीहोर। जमोनिया तालाब व काहिरी बंधान के आसपास पानी की चोरी बहुत बड़ी मात्रा में हो रही है। पानी की चोरी को रोकने के लिये तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमर सत्य गुप्ता ने आज संबंधित अधिकारियों को दिये हैं तथा टीम बनाकर छापामार कार्यवाही करने को कहा है।  ज्ञातव्य है कि कल इस वर्ष काहिरी बंधान, खारपा डाल तथा जमोनिया तालाब व भगवान पुरा तालाब में गत वर्ष की अपेक्षा पानी कम है। जबकि इन्ही जल स्त्रोतों से सीहोर नगर की पेयजल व्यवस्था जुड़ी हुई है। इन जल स्त्रोतों के आसपास बड़ी संख्या में लोग पाईप लाईन गाड़कर बकायदा पानी चोरी कर रहे हैं। जिसकी शिकायत लगातार स्थानीय लोगों द्वारा भी की जा रही है। पानी की चोरी को रोकने के लिये शुक्रवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमर सत्य गुप्ता ने नगर पालिका की एक टीम गठित करते हुए उसे कार्यवाही के आदेश दिये हैं। उन्होने स्पष्ट कहा है कि जो मोटरें काहिरी व जमोनिया तालाब आदि में डालकर चलाई जा रही हैं उन्हे जप्त किया जाये और उन पर अनुशासनात्मक सख्त कार्यवाही की जाये।
नगर पालिका अध्यक्ष अमीता जसपाल अरोरा ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण दिये आवश्यक निर्देश
मेडिकल स्टोर्स व हास्पिटल संचालकों को जारी किये सूचना पत्र
नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाये रखने में कोई कसर बाकी नहीं रहेगी - नपा अध्यक्ष अरोरा
सीहोर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत म.प्र. शासन द्वारा पूरे प्रदेश में पोलिथिन पर प्रतिबंध के साथ-साथ समस्त नगरों को स्वच्छ और  सुन्दर बनाये जाने का अभियान प्रारंभ किया है। स्वच्छता और सुन्दरता की इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नगर की प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल सिंह अरोरा ने आज नगर भ्रमण के दौरान नगर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। श्रीमति अरोरा ने निरीक्षण के दौरान पाया कि मेडिकल स्टोर्स एवं प्रायवेट हास्पिटिल संचालकों द्वारा सार्वजनिक आवागमन के स्थलों पर मेडिकल का बेस्टेज कचरा सुई, पॉलिथिन, दवाई पैकिंग के कार्टून व कचरा फेंका जा रहा है व्याप्त गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वच्छता निरीक्षक श्री अमित कुमार यादव को निर्देश देते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिये आवश्यक कार्यवाही की जाये। श्रीमति अरोरा ने नागरिकों एवं दुकानदार, गुमठी व्यवसायी, होटल व्यापारियों से भी अपील करते हुए कहा है कि नगर पालिका द्वारा नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाये जाने के लिये इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान करे। अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों के सामने डस्टबिन में कचरा एकत्र कर नगर पालिका द्वारा घर-घर से कचरा एकत्र कर रहे वाहनों में कचरा डाले। सार्वजनिक स्थानों पर कचरा पोलिथिन न फेंके न ही किसी अन्य व्यक्ति को कचरा भी न फेंकने दे।  शुक्रवार को ही 42 प्रमुख मेडिकल स्टोर्स, प्रायवेट हास्पिटल संचालकों को सफाई व्यवस्था के अन्तर्गत सफाई व्यवस्था में सहयोग करने के लिये सूचना पत्र जारी किये हैं।
सभी मस्टर कर्मियों का वेतन खाते में दिया जाये- श्रीमती अरोरा
सीहोर। सभी मस्टर कर्मचारियों का वेतन सिर्फ उनके खाते में जमा करके ही भुगतान हो। किसी भी अन्य माध्यम से या सीधे हाथ में देकर भुगतान नहीं किया जाये। यदि कोई गड़बड़ी करता है या अपात्र को वेतन दिया जाता है तो उस पर सख्त कार्यवाही हो। आवश्यकता पढऩे पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाये। उक्त निर्देश देते हुए आज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने कहा है कि हमें लगातार शिकायतें मिल रही है कि मस्टर कर्मचारियों के नाम पर वेतन में कई तरह की गड़बड़ी की जा रही है। जो पात्र मस्टर कर्मचारी है सिर्फ उन्हे ही वेतन दिया जाये। उनकी जांच की जाये तथा उनके खाते ही वेतन दिया जाये। किसी भी अन्य माध्यम से अथवा किसी अन्य के खाते में वेतन जमा नहीं होना चाहिये। यदि कोई व्यक्ति या अधिकारी इसमें गड़बड़ी करता पाया जाता है तो उस पर कार्यवाही करते हुए आवश्यकता पढऩे पर एफआईआर तक दर्ज कराई जाये।
भर्ती परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ने वाले 6 शिक्षक सम्मानित
तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री गुप्ता ने दिया सम्मान निधि का चेक
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं में फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों को पकड़ने वाले 6 शिक्षक (वीक्षक) को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने सम्मानित किया। इसमें एक लाख रुपये और प्रशस्ति-पत्र देने का प्रावधान है, लेकिन वीक्षक एक से अधिक होने पर राशि आपस में विभाजित कर दी जाती है। श्री गुप्ता ने कहा कि कम से कम 50 हजार रुपये प्रत्येक वीक्षक को मिलना चाहिए। तदनुसार बोर्ड द्वारा तुरंत बढ़ी राशि का चेक वीक्षकों को दिया गया। श्री गुप्ता ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2015 में परीक्षा केन्द्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना में फर्जी परीक्षार्थी को पकड़वाने वाले श्री सुशील पाण्डेय, श्री रहमत अली और श्री दीपक चौरसिया को 50-50 हजार रुपये का चेक और प्रशस्ति-पत्र दिया। वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2015 में ही परीक्षा केन्द्र एल.एन.सी.टी. कालेज में फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ने वाले श्री अंशुल सरावगी तथा श्री प्रशांत पाण्डेय को 50-50 हजार रुपये और जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा-2015 में परीक्षा केन्द्र श्री राम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी जबलपुर में परीक्षार्थी पकड़ने वाले वीक्षक श्री सुनील रक्षित को एक लाख रुपये की सम्मान राशि का चेक और प्रशस्ति-पत्र दिया गया। एक दिन में एक लाख परीक्षार्थी श्री गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए ऐसी व्यवस्था हो कि एक दिन में एक लाख परीक्षार्थी परीक्षा दे सकें। उन्होंने कहा कि बोर्ड की माँग अनुसार महाविद्यालयों में कम्प्यूटर स्थापित करने के लिए कक्ष उपलब्ध करवाये जायेंगे। इनमें बोर्ड द्वारा सी.सी.टी.व्ही. केमरे भी लगवाये जायेंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि आई.टी.आई. की परीक्षा भी ऑनलाइन की जा रही है। पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग की परीक्षा भी ऑनलाइन करवाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि बी.ए. और बी.एस-सी. की परीक्षाएँ भी ऑनलाइन करवाने पर विचार किया जा रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि परीक्षा हाल में एक स्क्रीन लगवायें जिसमें परीक्षार्थियों की फोटो क्रमानुसार दिखती रहे। रोजगार सहायक देंगे कम्प्यूटर की ट्रेनिंग बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती अरुणा शर्मा ने कहा कि गाँव में कक्षा 7 में पढ़ने वाले बच्चे से लेकर 25 वर्ष तक के व्यक्ति को पंचायत में उपलब्ध कम्प्यूटर पर ग्रामीण रोजगार सहायक द्वारा ट्रेनिंग दी जायेगी। इससे ग्रामीण बच्चों को ऑनलाइन परीक्षा देने में कठिनाई नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अभी तक पाँच ऑनलाइन भर्ती परीक्षा सफलतासे करवायी जा चुकी है। बोर्ड के डायरेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने परीक्षा प्रणाली में किये गए सुधारों के बारे में जानकारी दी।
होशंगाबाद में निःशक्त विवाह परिचय सम्मेलन 1 फरवरी को
आयुक्त सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार 1 फरवरी को जिला होशंगाबाद में निःशक्त विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जो भी निःशक्तजन विवाह के इच्छुक हो जीवन साथी के चयन हेतु जिले के निःशक्त आयोजित सम्मेलन में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी हेतु नोडल अधिकारी गौतम से मोबाईल नम्बर 9425795544 पर संपर्क किया जा सकता है।
पात्र परिवारों का सत्यापन 30 जनवरी तक पूर्ण करें
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत विगत दिनों खाद्य विभाग की बैठक के दौरान 30 जनवरी तक अपात्र परिवारों को सूची से विलोपित करने एवं शत-प्रतिशत पात्र परिवारों का सत्यापन कर पात्रता पर्ची जारी करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही आगामी दिनों में अपात्र परिवार को राशन सामग्री प्राप्त करते हुये पाये जाने पर राशन सामग्री की बाजार दर पर वसूली संबंधित जनपद पंचायत के सीईओ एवं पंचायत सचिव अथवा नगरीय निकाय के सीएमओ एवं वार्ड प्रभारी से की जायेगी।
सोमवती अमावस्या, माघ मेला तथा महाशिवरात्रि पर्व पर आवश्यक व्यवस्था हेतु निर्देश
सीहोर. आगामी 8 फरवरी को सोमवती अमावस्या पर बड़ी सं या में दर्शनार्थी दर्शन लाभ लेने तथा स्नान करने आएंगे और 9 से 28 फरवरी तक सलकनपुर में माघ मेला एवं 7 मार्च को महाशिवरात्रि मेले का आयोजन होगा. उक्त मेलों में अत्यधिक सं या में दर्शनार्थी आते हैं. इस सिलसिले में कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े द्वारा जिले के पुलिस, वन, जिला पंचायत, लोनिवि स्वास्थ्य, जल संसाधन विभाग, जिला शहरी विकास अभिकरण, विद्युत सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस, तहसीलदार बुधनी, रेहटी एवं थाना प्रभारी रेहटी को निर्देशित किया गया है कि पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस व्यवस्था सहित मेलों में समुचित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें जिससे मेलों में आने वाले दर्शनार्थियों एवं श्रृद्धालुओं को दर्शन करने में कोई परेशानी न हो. मेलों में पेयजल, पार्किंग, आवागमन, विद्युत, फायर बिग्रेड, स्वास्थ्य, साफ-सफाई, जूते-चप्पल रखने, अतिक्रमण पर नियंत्रण संबंधी व्यवस्था एवं दुकानों के लिए स्थान आरक्षित किया जाए ताकि मेलों में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन करने में असुविधा न हो.
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर की तिथियां घोषित
सीहोर. जिला पंचायत द्वारा माह फरवरी में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर की तिथियां एवं स्थान नियत कर दी गई है. इस सिलसिले में जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका एवं नगर परिषद को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिला पंचायत सीईओ डॉ आरआर भोसले ने बताया कि समस्त विभाग की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु माह फरवरी  में शिविर का आयोजन कैलेण्डर अनुसार रहेगा. उन्होंने बताया कि जिले में 3 फरवरी को जनपद पंचायत आष्टा के ग्राम करमनखेड़ी में, 10 फरवरी को जनपद पंचायत नसरूल्लागंज के ग्राम डिमावर में, 17 फरवरी को जनपद पंचायत इछावर के ग्राम मूंडला में, 24 फरवरी  को जनपद पंचायत बुधनी के ग्राम खांडाबढ़ में तथा 27 फरवरी को जनपद पंचायत सीहोर के ग्राम लीलाखेड़ी में शिविर आयोजित किए जाएंगे. उक्त शिविर में आसपास की समस्त पंचायतों को शामिल किया जाएगा. शिविर के पूर्व उस क्षेत्र की समस्याओं का परीक्षण किया जाए ताकि शिविर में समाधान किया जा सके. शिविर में आए प्रकरणों एवं निराकरण की स्थिति की निरंतर समीक्षा करने हेतु मु य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न
कोई शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं तो वे भी इस कार्य से संबंधित आना-जाना शाला समय के उपरान्त अथवा पूर्व करें- कलेक्टर
सीहोर. कलेक्टर डॉ सुदाम खाड़े की अध्यक्षता एवं जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत गतिविधियों की समीक्षा संपन्न हुई. समीक्षा बैठक में मुख्यत: वार्षिक कार्ययोजना, प्रतिभा पर्व परीक्षा परिणाम, शाला से बाहर बच्चे, शिक्षकों की उपस्थिति, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, शालेय बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाने की स्थिति पर समीक्षा करते निर्देश दिए गए कि प्रतिभा पर्व परिणामों की समीक्षा करते हुए जिले में डी तथा ई ग्रेड में आई शालाओं में तथा डी एवं ई ग्रेड में आए बच्चों को फोकस करते हुए विभिन्न मॉनिटरकर्ताओं को इन शालाओं को आवंटित करने तथा शालाओं के लिए सघन मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें. प्रत्येक शाला अपने परिणाम की समीक्षा करें तथा डी और ई ग्रेड तथा अधूरी दक्षताओं वाले बच्चों के लिए समय-सारणी में विशेष कक्षाओं हेतु समय निर्धारित करें. साथ ही कठिन विषय वस्तु के लिए शालाएं लर्निंग के प लगाकर उसकी अवधारणा बच्चों में स्पष्ट करें. प्रतिभा पर्व में जो बच्चे मूल्यांकन में अनुपस्थिति के कारण छूट गए हैं, उन सभी बच्चों का मूल्यांकन 15 फरवरी तक पूर्ण कर लिया जाए तथा जिन बच्चों की लगातार 1 माह से अधिक अनुपस्थिति अथवा सत्र से अब तक 20 प्रतिशत से कम उपस्थिति है की सूची प्रत्येक शाला में तैयार कर उन कारणों को स्पष्ट किया जाये जिससे ये शाला नहीं पहुंच रहे हैं तथा किस प्रकार के प्रयास या वे विकल्प क्या हो सकते हैं जिनसे इन्हें शाला की मु य धारा में जोड़ा जा सके. इस हेतु समुदाय, ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय, स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा 'स्कूल चलें हमÓ के पे्ररकों का सहयोग लिया जाए.  कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए कि सभी शिक्षकों की उपस्थिति 10.30 से 5.30 के मध्य सुनिश्चित करें तथा यदि कोई शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं तो वे भी इस कार्य से संबंधित आना-जाना शाला समय के उपरान्त अथवा पूर्व करें. बगैर उचित कारण के शाला न छोड़ें यदि शाला छोडऩा है तो शाला के मूवमेन्ट रजिस्टर में दर्ज होना आवश्यक है. प्रत्येक मानिटरकर्ता शाला में इस रजिस्टर का अनिवार्यत: निरीक्षण करें. अनुपस्थित शिक्षकों की सूचना पर संकुल प्राचार्य तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जिला शिक्षा केन्द्र सीहोर का अवगत कराएं. अगले दो माह में बच्चों में दक्षता का उच्चतम स्तर प्राप्त करने के प्रत्येक शिक्षक तथा शाला अपनी कार्ययोजना तैयार करें तथा उसका पालन करें. डाइट के समस्त विकासखण्ड प्रभारी बीएसी अपने-अपने विकासखण्ड के अकादमिक नोडल अधिकारी रहेंगे तथा विकासखण्ड की निरंतर समीक्षा सुनिश्चित करेंगे एवं जिले स्तर पर होने वाली समीक्षा बैठकों में अपने विकासखण्ड की अकादमिक स्थिति का प्रस्तुतीकरण भी करेंगे. डाइट, विकासखण्ड स्तर एवं जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षणों में बुलाए गए सहभागी पूर्ण समय प्रशिक्षण प्राप्त करें, तथा प्रशिक्षण उपरांत समस्त सहभागियों का मूल्यांकन अनिवार्यता: किया जाए तथा प्राप्त रिपोर्ट का विश्लेषण कर समीक्षा बैठकों में अवगत कराया जाए. जो प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण गंभीरता से प्राप्त नहीं करते हैं, उन्हें पुन: प्रशिक्षण उन्हीं के खर्चे पर तथा जिलास्तर पर दिया जाए, जो शालाएं अच्छा कार्य कर रही हंै, उन्हें अन्य शालाओं के लिए प्रेरक शालाएं बनाई जाएं साथ ही शालाओं एवं शिक्षकों द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों को सार्वजनिक किया जाए, जिले में अनाथ, बेघर, सड़क पर पन्नी आदि बीनने वाले, रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टेण्ड पर घूमते एवं भीख मांगते हुए बच्चों की प्रोफाइल जनशिक्षक एवं समुदाय के सहयोग से तैयार की जाये, ताकि उन्हें शिक्षा की मु य धारा से जोडऩे के प्रयास किये जा सके. एम शिक्षा मित्र के माध्यम से जिले के समस्त शिक्षकों को पंजीकृत किया जाए एवं इसके माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग एवं उनको दिए जाने वाली सुविधाओं की मॉनिटरिंग की जाए. जिले में शिक्षकों के अनावश्यक रूप से अन्य कार्यालयों में किए गए गैर शैक्षणिक आसंजन समाप्ति करने के निर्देश भी दिए गए. जिले में आधार कार्ड की समीक्षा करते हुए समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उन स्थानों का चिन्हंाकन कर लें जहां अधिक बच्चे आधार कार्ड से वंचित हैं. तथा प्राथमिकता के साथ इन शालाओं में कै प लगाने हेतु आधार कार्ड के नोडल अधिकारियों से स पर्क करें. तथा शालाओं को भी सूचित करें कि उक्त कै प में शत-प्रतिशत बच्चों के आधार कार्ड तैयार किए जाएं. बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समनवयक, डाइट प्राचार्य, समस्त एपीसी, बीआरसीसी, बीएसी उपस्थित थे.
खादी ग्रामोद्ययोग अध्यक्ष आर्य का स्वागत
जावर. खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष सुरेश आर्य का देवास से भोपाल जाते समय जावर जोड़ पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में बाबूलाल पटेल, कल्याण सिंह खजुरिया, जय सिंह, देवी प्रसाद परमार, कृपाल सिंह बमूलिया, मनोहर जायसवाल, मानसिंह आडवाणी, सोनू गुणवान, आशिक अली, सकिल आदि उपस्थित थे.
जावर में सेवानिवृत शिक्षक भावसार का निधन
जावर. शुक्रवार की सुबह सेवा निवृत्त शिक्षक जगदीश चन्द्र भावसार का लम्बी बीमारी के कारण निधन हो गया. वह 75 वर्ष के थे. उनकी शवयात्रा  में बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए. मुक्ति धाम पर शोकसभा आयोजित कर स्वर्गीय भावसार को श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि देने वालों में नप अध्यक्ष शैलेष वैद्य, बाबूलाल पटेल, सोभाल सिंह, राकेश सिंह संैधव, गौरव भावसार, संतोष लक्ष्यकार, जयंत बिल्लौरे, धीरज सिंह ठाकुर, जसपाल सिंह ठाकुर, कैलाश राठौर, मेहरवान सिंह, दामोदर भावसार, शिवनारायण राठौर, राजेश शर्मा आदि मौजूद थे.
विधायक ने किया शिविर के अन्तिम दिन पौधरोपण
नसरुल्लागंज. ग्राम सौंठिया में चल रहे आरएसबी कालेज के एनएसएस शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स पन्न हुआ. शिविर के अंतिम दिन खातेगांव विधानसभा के विधायक आशीष शर्मा ने पौधरोपण किया. इस मौके पर विधायक श्री शर्मा ने लोगों से अपील की है कि हमारे वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए एवं वर्ष में एक फलदार पौधा अवश्य लगाना चाहिए. रासेयो स्वयं सेवकों ने गांव में कदम, अमरूद, नीम पीपल, आंवला आदि के पौधे रोपित किए. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में लक्ष्य गीत गाकर समा बांधा एवं ईमानदारी एवं व्यक्तित्व विकास शीर्षक पर बौद्धिक संगोष्ठि का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में पूर्व सरपंच सुभाष पंवार, शिक्षक रामेश्वर पंवार ने अपने विचार व्यक्त किए. महाविद्यालय संचालक सुरेन्द्र सिंह भाटी ने सभी स्वयंसेवकों को धन्यवाद के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
रजत जयंती पर सम्मान समारोह आयेाजित
सीहोर. शहर के बसंत भंवर नर्सिंगहोम के 25 वर्ष पूर्ण होने पर भोपाल नाका स्थित कार्य मंगलम में चिकित्सकों का सम्मान किया गया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने की. मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. देवनारायण द्विवेदी को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अभिनन्दन पत्र शाल श्रीफल एवं फूल मालाओं से स मानित किया गया. विशेष अतिथि नपाध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा भी उपस्थित थीं. इस मौके पर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कार्यरत चिकित्सकों एवं नर्सिंग होम में कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर नर्सिंगहोम के संचालक डॉ. कैलाश अग्रवाल एवं श्रीमती मालती अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। मंचासीन सभी अतिथियों का सम्मान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.आर.गट्टानी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कविता के माध्यम से विस्तार पूर्वक नर्सिंगहोम की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का उल्लेख किया। अंत में आभार डॉ. कैलाश अग्रवाल द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सोनल गोयल ने किया। अंत में स्नेहभोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में चिकित्सक रोटेरियन एवं इनव्हील क्लब के सदस्य एवं शुभचिंतक उपस्थित थे।
दाउदी बोहरा समाज ने माना आभार
सीहोर। दाउदी बोहरा समाज के 53 वें धर्म गुरु सैयदना अबु जाफर उस सादिक आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन (त.उ.श.) का 73 वां जन्म दिवस तथा धर्मगुरु सैयदना मोह मद बुरहानुद्दीन साहब का 105 वां जन्मदिन पर आयोजित सभी कार्यक्रमों के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर समाज के सेकेट्री मुल्ला मुस्तफा मेहमूद हूसेैन गैस वालो ने सभी समाजजनों द्वारा चल समारोह का सहयोग करने पर गणमान्य नागरिक एवं सभी राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
कांग्रेस द्वारा मनाया जायेगा शहीद स्मृति दिवस
सीहोर । शहर कांग्रेस अध्यक्ष ओम वर्मा ने बताया कि जिला कंग्रेस कमेटी सीहोर द्वारा दिनांक 30 जनवरी, शनिवार को शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर पूज्य बापू महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्य तिथि पर गांधी पार्क तहसील चौराहे पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। जिसमें ठीक 11 बजे दो मीनट का मोन रखकर पूज्य बापू जी की  प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये जायेगें एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दी जावेगी। सभी कांग्रेसजनों से अपील है कि समय से पूर्व स्थानीय तहसील चौराहा स्थित गांधी पार्क पहुंचें।
अनुसूचित जाति जनजाति संगठन ने ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने मांग की
नसरूल्लागंज सीहोर - अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी /अधिकारी संगठन सीहोर के जिलाध्यक्ष कमल कीर एंव साथी गणो द्वारा  मुख्यमंत्री मुख्य सचिव  एवं कलेक्टर सीहोर के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी एचएस चौधरी एवं तहसीलदार नरेन्द्र ठाकुर को सौंपा गया ज्ञापन में बताया गया की अनुविभागीय अधिकारी सीहोर में बताया गया कि  कमल कीर, एंव शंकर लाल जांगडे को बिना विधि प्रक्रिया अपनाए सेवा सें बरखास्त किया गया था । श्री जांगड़े पटवारी को कमिश्नर भोपाल द्वारा दोष मुक्त कर सेवा में कर्तव्यों सहित लिया गया जवकी श्री कीर पटवारी द्वारा राजस्व मण्डल सें स्थगन प्राप्त कर सेवारत है श्री जागड़े पटवारी सेवानिवृत्त हो चुके है लेकिन सेवा निवृत्त कर्मचारी का बर्खास्त सेवा अवधि का वेतन एंव पेंशन प्रकरण का निराकरण अप्रैल 2015 सें अभी तक नही किया गया श्री कीर को अप्रैल 2015 सें जनवरी 16 तक 9 माह का वेतन नही दिया गया तथा राजस्व मण्डल ग्वालियर कें निर्देषानुसार जुलाई 2015 सें 3 माह में अपीलीय प्रकरण का निराकरण किया जाना था जों अगस्त 2015 सें आदेषार्थ अपर कलेक्टर सीहोर कें न्यायालय में प्रकरण लंबित है इसी प्रकार कलेक्ट्रेट सीहोर सें 31 अगस्त 15 को सेवा निवृत्त कर्मचारी मंगलसिंह पेठारी सहायक ग्रेड 1 को सेवा निवृत्ति के बाद आष्टा तहसील के एक निरस्त राहत प्रकरण में सूक्ष्म जॉच कें नाम सें विभागीय जॉच पंजीबद्व कर पेंशन प्रकरण कों रोक दिया गया जिससें शंकर जागडे सेवा निवृत्त पटवारी कमल कीर पटवारी मंगलसिंह पेठारी सेवा निवृत्त कें वेतन पेंषन कों रोका गया है जिन्हे मौलिक अधिकारों सें वंचित किया गया है । आगे श्री कीर नें बताया की ग्राम दोराहा चौकीदार श्री जीवन सिंह कों नायब तहसील दोराहा द्वारा दिसम्बर 2015 में कार्य में लापरवाही मुआवजा वितरण में सहयोग ना करनें का आरोप लगातें हुए निलंबित किया गया साथ दलित कर्मचारियों कें साथ प्रशासन द्वारा निरंतर भेदभाव पूर्ण कार्यवाही की जा रही है जिससें अनुसूचित जाति /जनजाति कें कर्मचारियों तथा समाज कें लोगों में प्रशासन के प्रति जन आक्रोंश बढ़ रहा है आगें श्री कीर नें बताया की सभी मांगों पर 31 जनवरी तक प्रषासन द्वारा सहानभूति पूर्व विचार कर निर्णय नही किया गया तों फरवरी 2016 में नसरूल्लागंज सें बुधनी तक दों दिवसीय न्याय यात्रा निकाली जावेगी एंव प्रकरण कें निराकरण तक बुधनी में आमरण अनषन किया जावेगा ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप सें महेन्द्र रजक, रामद्वार कीर, देवनारायण कीर, मंगलसिंह इवने, संतराम कलम, रेवाराम सलाम, संतोष इरपाचे, दुलारें प्रसाद रायकवर, राजीव कीर, समरथ सिंह, सोनू जाटव, नीलेष पेठारी, रामवक्स सूर्यवंशी कमलेश पेठारी, सावलसिंह निमोदा, जगदीष वर्मा, राजेष राठौर, मनोज दोहरे, विक्रम वर्मा, राकेश राठौर, सीमा मालवीय, अखलेष देवलिया आदि संगठन कें पदाधिकारी उपस्थित थे।
स्वच्छता निरीक्षक को समारोह पूर्वक विदाई दी
सीहोर। नगर परिषद नसरूल्लागंज में स्वच्छता निरीक्षक के पद पर कार्यरत विश्वासचन्द्र शर्मा को शासन आदेषानुसार पदोन्नति स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर करते हुऐ स्थानांतरण नगर परिषद नसरूल्लागंज से नगर पालिका परिषद नीमच म.प्र. में हुआ। श्री विश्वासचन्द्र शर्मा के कार्यकाल में निकाय में स्वच्छता निरीक्षक के पद पर रहते हुऐ इनके द्वारा किये गये कार्यो की परिषद द्वारा सराहना की गई तथा श्री शर्मा की पदोन्नति स्थानांतरण पर नगर परिषद नसरूल्लागंज के श्री अनीता राजेश लखेरा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष श्री राजेश पंवार एवं समस्त पार्षदगणो, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं समस्त स्टाफ उपस्थिति में फूल माला एवं फलहार से श्री शर्मा की निकाय से विदाई की गई तथा श्री शर्मा को पदोन्नति की शुभकामनाऐं देते हुऐ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
वार्षिकोत्सव में रंगारंग प्रस्तुति देकर दिखाई प्रतिभा
रेहटी। नगर के वीणावादिनी स्कूल में सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित अतिथियों ने मां वीणावादिनी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। वार्षिकोत्सव में  छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक, गीत, सामुहिक गान के माध्यम से रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। और उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। जहां कार्यक्रम का आनंद लेने बड़ी सं या में दर्शक पहुंचे। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बड़ाों द्वारा देश की एकता, अखंडता को बनाये रखने तथा विभिन्न सामाजिक बुराई को दूर करने हेतू प्रस्तुतियां दी गई। इन प्रस्तुतियों में प्रमुख रूप से जयंत, तपस्या, यस्वी, दिव्यांशी, रिषि, रिषभ, रिषिका, पूर्ती, निहारिका, रिंंंकू, निकिता, शिवानी, तनिशा की प्रस्तुति सराहनीय रही है। इस मौके पर स्कूल के संचालक नारायण सिंह चौहान, प्राधानाध्यापक रूपेश चौहान, शिक्षक नारायण ङ्क्षसह चौहान, संदीप चौहान, नंदनी चौहान, रचना पंवार, निकिता चौहान, संतोष यादव, आनंद विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।
ईश्वर के प्रति अगाध प्रेम भी ईश्वर प्राप्ति का श्रेष्ठ मार्ग है-पं. अभिषेक भारद्वाज
सीहोर। भगवती कालोनी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन कथा व्यास पं. अभिषेक भारद्वाज ने भगवान कृष्ण की अनेक लीलाओं का विस्तृत वर्णन करते हुए बताया कि ईश्वर से प्रेम उस प्रकार करना चाहिये जैसा गोपियो ने किया था। गोपियां कृष्ण के प्रेम में इतनी अधिक डूबी रहती थी कि वह अपनी सुद-बुध ही भूल जाती थी। वो हर समय श्रीकृष्ण की छवी ही हृदय में रखकर उन्हीं के ध्यान में मग्न रहती थी । वंशी की आवाज सुनते ही वे सुद-बुध भूलकर अपने सारे काम छोड़कर उस ओर दौड़ पड़ती थी, जहां से वंशी की धुन सुनाई देती थी। कृष्ण जब वृंदावन से मथुरा जाने लगे तो वृंदावनवासी बहुत दुखी हुए। पं.श्री भारद्वाज ने कंस वध की कथा के बाद गोपियों के विरह की पीड़ा इस मार्मिक ढंग से प्रस्तुत की कि श्रोताओं की आंखों से आंसू बह निकले, उन्होने गोपियों द्वारा वर्णित विरह गीत की विस्तृत व्याख्या की। नपाध्यक्ष भी पहुुंची कथा सुनने नपाध्यक्ष श्रीमती अमीता अरेारा एवं सांसद प्रतिनिधि श्री जसपाल अरोरा ने कथा स्थल पहुंचकर पं.अभिषेक भारद्वाज का पुष्पहारों से सम्मान किया। इस अवसर पर उनके साथ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष ग्रामीण महेश दुबे व अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।   भागवत कथा श्री आर के चतुर्वेदी ,श्रीमति पार्वती चतुर्वेदी एवं उनके पुत्र प्रफुल्ल चतुर्वेदी के द्वारा भगवती कालोनी में आयोजित की गई है। इसमें कथा व्यास पं. अभिषेक भारद्वाज, संचालन एवं पूजन पं. प्रदीप पाठक,दीपक शर्मा, व अखिलेश तिवारी द्वारा किया गया एवं संगीत मण्डली में गायक पंकज राव सिन्थेसाइजर, नरेन्द्र वर्मा हारमोनियम , एवं शिवम गोस्वामी ने तबले पर संगत की।
जन अभियान परिषद् का जिला स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न
सीहोर। शनिवार को म.प्र. जन अभियान परिषद् , सीहोर द्वारा जिला स्तरीय सम्मेलन एंव पंच महाभूत संवर्धन साक्षरता यात्रा का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुदेश राय, विधायक, श्रीमती अमिता अरोरा, नगरपालिका अध्यक्ष, विशेष अतिथि  प्रदीप पाण्डे, उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त), श्री जसपालसिंह अरोरा, सांसद प्रतिनिधि, श्री राघवेन्द्र  गौतम, सलाहकार, राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त सुश्री भक्ति शर्मा सरपंच, श्री एस.एस. त्यागी, संयुक्त आयुक्त, श्री संजय लक्केवार, जिला योजना अधिकारी, श्री राजेश राय, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना प्रभारी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम पंचमहाभूत (आकाश, वायु, अग्नि, जल, पृथ्वी) के संवर्धन एवं जनजागरूकता में जन अभियान परिषद् की भूमिका को लेकर आयोजित किया गया। जन अभियान परिषद् की जिला समन्वयक श्रीमती पारूल उपाध्याय ने जन अभियान परिषद् का परिचय देते हुए गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में सभी अतिथिगणों ने अपने-अपने वक्तव्य में जगत जीवन के संवाहक पंचमहाभूत (आकाश, वायु, अग्नि, जल, पृथ्वी) के संरक्षण एवं संवर्धन के विषय में कहा। विधायक श्री सुदेश राय ने जन अभियान की कार्यकुशलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा ने सफाई अभियान पर बोलते हुए जन अभियान परिषद की सराहना की और प्रत्येक मातृशक्ति को आगे आकर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का नारा देकर अपनी भावनायें व्यक्त की। जन अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डे (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) ने अपने उद्बोधन में बताया कि जन अभियान परिषद् में चार लाख सदस्य है। हर पांच किलोमीटर पर जन अभियान परिषद् के कार्यकर्ता है। जन अभियान परिषद् के सलाहकार श्री राघवेन्द्र जी गौतम ने जन अभियान की गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए पंचमहाभूत में हो रही लापरवाही को गलत बताते हुए पौधे लगाने एवं उनका संरक्षण करने पर जोर दिया। संभाग समन्वयक श्री दरयावसिंह सूर्यवंशी ने पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया, सुश्री भक्ति शर्मा जिन्होने मात्र 25 वर्ष की आयु में भारत की 100 महिलाओं में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया एवं युवा सरपंच हैं साथ ही यह विदेश से उच्चशिक्षित है ने उनके ग्राम बरखेड़ी, अब्दुल्ला में किये गये सराहनीय कार्य के बारे में बताया तथा कहा कि हम ग्रामवासी सरकार पर आश्रित रहते हैं, जोकि गलत है। हमें खुद अपने ग्राम में साफ सफाई करते हुए ग्राम की तस्वीर बदलने हेतु आगे आना चाहिए। उक्त कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नवांकुर संस्था एवं प्रस्फुटन समितियों का सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला सीहोर के पांचों विकासखण्डों के नवांकुर संस्था एवं प्रस्फुटन समिति, स्वैच्छिक संगठनों के लगभग 350 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश शर्मा एवं आभार प्रदर्शन, विकासखण्ड समन्वयक श्री प्रदीप सिंह सेंगर द्वारा किया गया।
नपाध्यक्ष ने किया शहर में विकास कार्यों का श्रीगणेश
काम में तेजी के साथ गुणवत्ता पर दिया जोर
एक साथ दो सड़कों का हुआ भूमिपूजन
सीहोर। नवनियुक्त नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने अपने नवीन कार्यकाल का पहला भूमिपूजन शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में वार्ड क्रमांक 7 में किया। जहॉ एक नहीं बल्कि दो सड़कों का भूमिपूजन करते हुए श्रीमति अरोरा ने यह संदेश भी दिया कि हम चाहते हैं कि काम दोगुनी गति से होना चाहिये और पूरी ईमानदारी के साथ गुणवत्ता पूर्ण कार्य होना चाहिये।  विकास का नया आगाज करते हुए नवनियुक्त नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने आज वार्ड 7 में दो सड़कों का भूमि पूजन किया। अवधपुरी गल्र्स कालेज के सामने की सड़क जिसकी विगत कई वर्षों से निर्माण की मांग वार्डवासी कर रहे थे। यहॉ वार्ड पार्षद विजेन्द्र परमार की मांग पर सबसे पहले निर्माण कार्य का श्री गणेश किया गया है। दोनो ही सड़के सीसी कांक्रीट की बनेगी। शुक्रवार को हुए निर्माण कार्य की शुरुआत के अवसर पर श्रीमति अरोरा के साथ विधायक श्री सुदेश राय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, सांसद प्रतिनिधि श्री जसपाल सिंह अरोरा सहित सुशील ताम्रकार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।  निर्माण कार्य का भूमि पूजन करते हुए श्रीमति अमीता अरोरा ने कहा कि काम में गुणवत्ता और समय सीमा का ध्यान रखा जाये जिससे वार्डवासियों को परेशानी ना हो। इस अवसर पर वार्डवासियों ने श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा, विधायक सुदेश राय व सभी अतिथियों का स्वागत हाल फूल द्वारा किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री जसपाल सिंह अरोरा ने सभी वार्डवासियों को विश्वास दिलाया कि हर वार्ड में निर्माण कार्य इसी तरह निरन्तर होते रहेंगे। साथ ही गुणवत्ता का ध्यान भी रखा जायेगा।  इस अवसर पर वार्ड के पार्षद विजेन्द्र परमार सहित जुझार सिंह पटेल, सेंगर साहब, विवेक राय, राजेन्द्र सर, मुकेश मेवाड़ा, गजेन्द्र सिसोदिया, लखन कुशवाह, दीपक, गजराज सिंह, मनोज कुशवाह, अभिषेक, प्रदीप, महेश, ओम प्रकाश, कमल प्रजापति सहित बड़ी संख्या में महिला मण्डल भी उपस्थित था। 7 नम्बर से इसलिये क्योंकि सबको लेकर चलेंगे साथ आज श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने यहॉ भूमि पूजन करने के बाद कहा कि हमने एक साथ दो सड़कों का भूमिपूजन किया है हम चाहते हैं कि काम दोगुनी गति से होना चाहिये, इसके पीछे हमारा यही उद्देश्य है। तब किसी ने उनसे पूछा कि आपने वार्ड 7 को ही क्यों चुना तो उन्होने कहा कि हमने 7 नम्बर वार्ड इसलिये चुना क्योंकि हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। शहर का विकास ही हमारा लक्ष्य है। 
विधायक की टिप्पणी की कांग्रेसियों ने की निंदा
आष्टा। समस्त कांग्रेसजन द्वारा पूर्व सांसद एवं आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव सज्जनसिंह वर्मा के खिलाफ शाजापुर के विधायक अरूण भीमावत द्वारा जो अनर्गल टिप्पणीया की गई है उसकी समस्त कांग्रेसजन द्वारा निन्दा की जाती है और भीमावत के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्यवाही की मांग की जाती है। इस तारत य में आज अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 30 जनवरी की गांॅधीजी की पुण्य तिथि का कार्यक्रम 11 बजे स्थानीय क युनिटि हाल में मनाई जाएगी। इसके पश्चात तहसील कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। भीमावत द्वारा जो पूर्व सांसद पर टिप्पणी की गई उसकी घोर निन्दा करने वाले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, पूर्व नपाध्यक्ष डां. मीना ंिसगी, पूर्व सीसी बैंक अध्यक्ष रतनसिंह ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिर्जा बषीर बैग, पूर्व पार्षद भैया मिया, पूर्व जनपद अध्यक्ष बापूलाल मालवीय, प्रदेश कांग्रेस सचिव हरपालसिह ठाकुर, ओम नामदेव, पूर्व महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, वरिष्ठ नेता विनित सिंगी, प्रकाष पोरवाल, प्रहलादसिंह एडव्होकेट, डां. ओपी वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुडडु, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश वर्मा, जितेन्द्र शोभाखेडी, मंडी उपाध्यक्ष कृपालसिंह, जनपद उपाध्यक्ष सोभालसिंह मुगली आदि अनेक कांग्रेसजनो ने भीमावत के कृत्य की घोर निन्दा की।
बाबूलाल सब्जी मंडी समिति के अध्यक्ष बनें
आष्टा। स्थानीय सब्जी मंडी समिति ने सर्वस मति से बाबूलाल को अध्यक्ष नियुक्त किया। साथ ही सब्जी मंडी व्यापारियों एवं सदस्यों द्वारा पूर्व अध्यक्ष जफर राईन का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। बाबूलाल के सब्जी मंडी अध्यक्ष चुने जाने पर फल एवं सब्जी मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष पार्षद नरेन्द्र कुशवाह, मोहनलाल, हंसराज कुशवाह, गबू कुशवाह, युसूफ खां, अफजल खां, हेमराज कुशवाह, राहुल कुशवाह, सुशील कुशवाह, जगदीश कुशवाह, राधेश्याम कुशवाह, आशिक खां, राकेश, बाबू आदि ने पुष्पमाला पहनाकर एवं साफा बांधकर भव्य स्वागत किया। पूर्व अध्यक्ष जफर राईन ने समिति के समक्ष आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
नपा में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि का आयोजन 30 जनवरी को
आष्टा। शासन के निर्देशानुसार 30 जनवरी को महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि पर शहीद दिवस पर श्रृद्धांजलि का कार्यक्रम नगर पालिका परिषद के हाल में सुबह 10:30 बजे आयोजित किया गया है। जिसमें स्व. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के समस्त शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की जावेगी। तत्पश्चात् ठीक 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी जावेगी। मु य नगर पालिका अधिकारी केएल सुमन ने समस्त नागरिकों, पार्षदगण से आग्रह किया है कि वह आज प्रात: 10:30 बजे नगर पालिका के कार्यक्रम उपस्थित रहे।
टोल फ्री नंबर पर दर्ज होने लगी शिकायतें
आष्टा। नागरिकों की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण के लिये नगर पालिका परिषद कार्यालय में शुरू किये गये टोल फ्री नंबर पर शिकायतो को सुनकर दर्ज की जा रही है। नपा कार्यालय के कक्ष क्र. 08 में शुरू किये गये शिकायत केन्द्र में निशुल्क टेलीफोन सेवा पर शिकायत सुनने तथा उन्हें संबंधित शाखा में तुरन्त भेजने के लिये नपाध्यक्ष केलाश परमार ने विशेष रूप से कर्मचारी की नियुक्ति की है। टोल फ्री नंबर 07560-245012 पर इस सेवा की शुरूआत के पहले दिन दर्जनों नागरिकों ने विभिन्न समस्याओं और शिकायतों को दर्ज कराया। जिन्हें नियुक्त कर्मचारी ने शीघ्र निराकरण के लिये संबंधित शाखा में भेजा। नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदगणो ने कहा है कि परिषद नागरिकों की बेहतर सेवा और सुविधा के लिये प्रतिबद्ध है। टोल फ्री नंबर पर शिकायत सुनने के्र इस अभिनव प्रयास से जहां कर्मचारियों के कर्तव्य पालन में तेजी आएगी वहीं नागरिकों को भी अनावश्यक चक्कर लगाने से निजात मिलेगी।
अश्लील चित्रो को हटाने सौंपा ज्ञापन
आष्टा। आस्था की नगरी आष्टा शहर को सार्वजनिक चैराहो पर अशलील पोस्टर लगाने से लोगो को शर्मिदगी उठाना पड़ रही है। ऐसी ही एक शिकायत अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक गेहलोत को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियो ने हस्ताक्षर करते हुए की है जिसमें लिखा है कि आंशय चित्रालय के कर्मचारी द्वारा अशलील फिल्मो के पोस्टर सार्वजनिक स्थान बस स्टैण्ड, चूड़ी बाजार, सब्जी मंडी, बड़ा बाजार, और कन्नौद रोड आदि स्थानो पर लगाये जाते है। जिससे वहां से निकलने वाले लोग एवं खासकर महिलाओ को और बड़े बुजूर्गो को शर्मिदगी उठानी पड़ती है और बच्चो तक इसका गलत प्रभाव पड़ता है हमारे समाज में अशलीलता फैलाई जा रही है। जिससे हमारी भारतीय संस्कृति भी कही न कही गंदी होती जा रही है। एसडीएम से मांग की है कि समय रहते लगे अशलील फोटो हटाए जाये एवं भविष्य में दोबारा सर्वजनिक स्थानो पर अशलील पोस्टर न लगे ऐसी मांग करते है। हस्ताक्षर कर ज्ञापन देने वालो में सर्वश्री प्रमुख रूप से मनोज विश्वकर्मा, कमल पांचाल, रतनेश जैन, विनोद चैरसिया, धन्ना कुश्वाह, धर्मेन्द्र, कन्हैयालाल बैरागी, राजू ताम्रकार, धर्मेन्द्र जयसवाल, जितेन्द्र श्रीवास्तव, चंदन, कैलाश बैरागी, पंकज बैरागी आदि लोगो ने ज्ञापन सोंपा।