Saturday 30 June 2018

पार्षद, पार्षद पति व पुत्र ने की नपा महिला कर्मचारी से गाली गलोच अभद्रता नपा के सभी नाराज कर्मचारियों ने थाना कोतवाली पहुंचकर की शिकायत गिरफ्तारी ना होने पर कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चैतावनी



सीहोर जिले में आज सुबह बजे तक 9.19 इंच औसत बारिश हुई है गत आज तारीख तक 5.98 इंच बारिश हुई थी



शुक्रवार को सीहोर जिले में सबसे अधिक सीहोर में 35.2 एमएमबारिश हुई और सबसे कम नसरूल्लागंज में 0.2 एमएम बारिश हुई शुक्रवार को सीहोर जिले में जावर रेहटी को छोड़ सभी जगह बरसे बदरा,

 शुक्रवार को जिले में औसत बारिश 10.2 एमएम रिकार्ड की गई पिछले साल इस दिन 1 एमएम बारिश हुई थी 


 30 जून की सुबह 8 बजे की स्थिति सीहोर में 16.4 इंच, श्यामपुर में 9.52 इंच, आष्टा में 6.76 इंच, जावर में 8.4 इंच, इछावर में 10.2  इंच नसरुल्लागंज में 5.28 इंच, बुदनी में 7.36 इंच, रेहटी में 9.6 इंच बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है


आज सुबह 8 बजे तक की स्थिति में पिछले 24 घंटे में सीहोर में 35.2 एमएम श्यामपुर में 10 एमएम आष्टा में 18 एमएम जावर में 0 इछावर में 6एमएम नसरुल्लागंज में 0.3 एम एम बुदनी में 12 एमएम  रेहटी में 0 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई 

गत वर्ष सीहोर में 162.4 एमएम, श्यामपुर में 121.5 एमएम, आष्टा में 124 एमएम, जावर में 131.3 एमएम, इछावर में 204 एमएम, नसरुल्लागंज में 219 एमएम , बुदनी में 115 एमएम, रेहटी में 118.4 एमएम बारिश हुई थी

पार्षद, पार्षद पति व पुत्र ने की नपा महिला कर्मचारी से गाली गलोच अभद्रता
नपा के सभी नाराज कर्मचारियों ने थाना कोतवाली पहुंचकर की शिकायत
गिरफ्तारी ना होने पर कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चैतावनी

सीहोर। नपा कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष भगवानदास ने बताया कि आज नपा के महिला कर्मचारी के साथ पार्षद पुत्र व पार्षद पति संतोष शाक्य, पार्षद पति रमेश राठौर, पार्षद पुत्र मुकेश मेवाड़ा, पार्षद पति सफीक बाबा, श्रीमति राखी सुशील ताम्रकार द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर के रुम में पहुंचकर ड्यूटी पर कार्यरत भावना ठाकुर के साथ बद्सलूकी करते हुए अभद्रता की गई। इसके पश्चात नपा कर्मचारियों में भारी नाराजगी के चलते सभी कर्मचारियों ने परिषद् की बैठक के पश्चात नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा को पार्षद श्रीमति राखी सुशील ताम्रकार व उनके साथ पहुंचे पार्षद पति व पुत्र के विरुद्ध लिखित ज्ञापन सौंपा, तत्पश्चात सभी कर्मचारियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए काम बंद कर थाना कोतवाली पहुंचकर आरोपी पार्षद व पार्षद पति एंव पार्षद पुत्र की नामजद लिखित शिकायत कर थाना प्रभारी श्रीमति संध्या मिश्रा को नपा कर्मचारियों के हस्ताक्षर युक्त उपस्थित होकर शिकायती पत्र सौंपकर एफआईआर कर महिला कर्मचारी को प्रताडि़त करने वाले दोषियों पर कार्यवाही की मांग की। महिला कर्मचारी का अरोप था कि विगत एक सप्ताह पूर्व भी पार्षद पति संतोष शाक्य, पार्षद पति रमेश राठौर, पार्षद पुत्र मुकेश मेवाड़ा के द्वारा मेरे कक्ष में आकर मेरे साथ बदसलुकी की गई थी। कम्प्यूटर कक्ष में निर्माण सम्बंधी कार्यों का दायित्व मुझे सौंपा गया है, जिसका मैं पुरी तहर निर्वहन करती हूं। आज परिषद की बैठक के बाद नपा उपाध्यक्ष श्रीमति रखी सुशील ताम्रकार और उनके साथ पार्षद पुत्र संतोष शाक्य पार्षद पति रमेश राठौर, सफीक बाबा, पार्षद पुत्र मुकेश मेवाड़ा ने मेरे कार्यालय में आकर मुझसे काफी गाली गलोच कर अभद्रता की। उनके इस दुव्र्यवहार से मेरे महिला सम्मान को ठेस पहुंची है और मुझे सार्वजनिक रुप लज्जित किया गया। इसलिये इन व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही करने की मांग की गई है। मांग करने वालों में प्रमुख रुप से नपा कर्मचारी संघ के  अध्यक्ष भगवान दास राजपूत, भवगत सिंह बेस, कमोद सिंह, संतोष वर्मा, बाबूलाल वर्मा, महेश जाटव, सत्यनारायण सोनी, नरेन्द्र सिंह सौलंकी, तुलसीराम परमार, निर्मल जैन, टीकम अग्रवाल, अनिल चौहान, रमेश यादव, हितेन्द्र व्यास, विश्वेन्द्र सिंह बेस, अनिरुद्ध सिसोदिया, मनीष सोनी, रजनी शर्मा, किरण पटेल, पार्वती बाई, रचना तिवारी, ममता तिलवानी, रजिया सुल्तान, चन्द्रप्रभा शर्मा, भावना ठाकुर, सपना गौर, अर्चना शुक्ला, कृष्णा तिवारी, आरती राय आदि अनेक नपा कर्मचारी उपस्थित रहे।

महिला पार्षदों ने कोतवाली पहुंचकर दर्ज़ कराई नपाध्यक्ष और उनके पति की शिकायत
सीहोर। शनिवार को नगर पालिका परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिस में पाषज़्दों के द्वारा महिला कमज़्चारी भावना ठाकुर पर पैसा लेकर कायज़् कराने का आरोप लगाया गया। जैसे ही बैठक खत्म हुई हॉल के बाहर आने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष अमीता अरोरा और उनके पति जसपाल सिंह अरोरा के द्वारा महिला पाषज़्द एवं नपा उपाध्यक्ष राखी ताम्रकार, सौदरा बाई मेवाड़ा, सूनीता संतोष शाक्य, अनीता रमेश राठौर, तब्बसुम सफीक बाबा, बबीता विरेंद्र सलूजा के साथ अभद्र भाषा में बात की गई। जसपाल अरोरा ने कहा कि वह कमज़्चारी मेरे द्वारा नियुक्त किया गया है कोई भी उस कमज़्चारी का कुछ नहीं कर सकता है जिस का मौजूद पाषज़्दों के द्वारा विरोध किया गया। जिस पर अध्यक्ष पति जसपाल अरोरा के द्वारा महिला पाषज़्दों से गांली गलोच की गई। और महिला पाषज़्दों के पतियों पर झूठी एफआइआर करने के धमकी दी। महिला पाषज़्दों ने कहा कि नपाध्यक्ष के पति जसपाल सिंह अरोरा अनेक लड़कों के साथ नपा कायाज़्लय में बैठकर दादागिरी करते है यह नियम के खिलाफ है। इस से पहले भी जसपाल अरोरा के द्वारा दिव्यांग पाषज़्द पुत्र मुकेश मेवाड़ा को मोबाईल पर जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। उपाध्यक्ष पति सुशील ताम्रकार पर भी एक टेंट ठेकेदार के द्वारा पचास प्रतिशत कमीशन लेने के झूठे आरोप लगवाए जा चुके है। हम महिला पाषज़्द नगर पालिका अध्यक्ष और उनके पति जसपाल अरोरा के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है। महिला पाषज़्दों ने कोतवाली प्रभारी को शिकायती पत्र देकर कायज़्वाही करने की मांग की गई है।



अवैध हथियार रखने वाला गिरफतार
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से चाकू रखे पाये जाने पर मछली पुल सीहोर से पीपलरवा निवासी अरूण हाण्डा पिता नटवर हाण्डा को रंगे हाथों गिरफॅतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।



अवैध शराब जप्त
सिद्धिकगंज पुलिस ने खाचरोद रोड से गत दिवस अवैध रूप से 18 क्वाटर रखे पाये जाने पर नौगांव निवासी कान्हा पिता अशोक दुबे को रंगे हाथों गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । 

सड़क दुर्घटनाये
थाना मण्डी अन्तर्गत ग्राम बावड़िया के आगे पुलिया के पास गत दिवस रात्रि में मैजिक वाहन क्रमांक एमपी-04-एलसी-5312 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये खजूरीकंला निवासी सुनील गौर की बाइक क्रमांक एमपी-37-एमबी-6208 में टक्कर मार दी जिससे सुनील गौर घायल हो गया । गोपालपुर थाना अन्तर्गत बड़नगर वेयर हाउस के पास गत 24 मई को बाइक चालक गणेश आ. कचरूनाथ निवासी बचगांव ने अपनी मोटर सायकल को लापरवाहीपूर्वक चलाई जिससे मोटर सायकल बैठे मुकेश को गिरने से सिर में आई चोटों के कारण उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । पुलिस ने कौशल्याबाई की रिपोर्ट पर मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । जावर थाना अन्तर्गत इन्दौर भोपाल अरनिया गांजी चौराहा डोडी के पास बीती रात्रि को अज्ञात आयशर वाहन चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये अज्ञात पुरूष उम्र 35 वर्ष को टक्कर मार दी जिसकी घटना स्थल पर मौत हो गई । रमेशचन्द्र मालवीय की सूचना पर मामला कायम कर जांच में लिया गया ।नसरूल्लागंज अन्तर्गत आज सुबह ग्राम मण्डी एवं अतरालिया के बीच में अज्ञात कार के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये जीवन सिंह मेहरा को सामने से टक्कर मारकर घायल कर दिया । हरपाल सिंह की रिपोर्ट पर मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । कोतवाली थाना अन्तर्गत झागरिया जोड़ सीहोर के पर गत 24 मई को बाइक क्रमांक एमपी-37-एमएल-3246 के चालक ने रामगोपाल को टक्कर मार दी थी जिसे गंभीर चोट आने से हमीदिया अस्पताल भर्ती कराया गया था जहॉ उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।



मर्ग पंजीबद्ध
थाना बिलकिसगंज अन्तर्गत ग्राम रामगढ़ निवासी 19 वर्षीय प्रताप सिंह पिता हरिप्रसाद कोरकू 19 साल को गत 25 जून की रात को बिजली करंट लगने के कारण उपचार हेतु अस्पताल इछावर लाया गया जहॉ जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत ग्राम सनकोटा निवासी भारती बाई पत्नी कैलाश बारेला 30 साल को जहरीला पदार्थ का सेवन करने के कारण उपचार हेतु नसरूल्लागंज अस्पताल भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । दिनांक 21 जून-2018 की दोपहर को स्थानीय नसरूल्लागंज निवासी महेश आ. भरत पंवार 38 साल को अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन करने के कारण उपचार हेतु बंसल अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहरॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग  कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।



एसएफ जवान की मदद से बची जान
नगर में मानसून की जोरदार बारिश से उफान पर आई सीवन नदी के सेवनिया गाँव स्थित रपटे पर तेज भाव में फंसे एक युवक की जान बचाने में एसएफ के सैनिक की भूमिका की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है 7 दरअसल नगर के गणेश मंदिर के ठीक पीछे सेवनिया गाँव के पास रपटे में पानी के तेज बहाव के बीच श्रीराम कालोनी के रहने वाले २१ साल के पवन फंस गए ....अचानक यह खबर गणेश मंदिर के पास बनी विशेष सशस्त्र बल  शिवपुरी की १८ वीं बटालियन की ए कंपनी की पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक क्रमांक २५४ नंदकिशोर को मिली तो उन्होंने बिना समय गवांये मौके पर पहुँच कर रेस्कूय शुरू किया 7 अपनी जान हथेली पर रखकर वह तेज बहाव में फंसे युवक को निकालने के लिए समीप के पेड़ पर चढ़े और रस्सी डालकर उसे सहारा दिया 7 ग्रामीणों की मदद से आखिरकार यह युवक पवन सुरक्षित बाहर आ गया 7 इस कार्य में  विशेष सशस्त्र बल की गणेश मंदिर पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी आरक्षक क्रमांक १४ अनिल शर्मा और आरक्षक क्रमांक ७८९ मुकेश राय ने भी रेस्कूय में सहायता की 7 एसएफ की इस निःस्वार्थ सेवा की चर्चा आज जिले में चल रही है



गल्ला मंडी सीहोर में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया
माननीय जिला एवम सत्र न्यायाधीश /अध्य्क्ष महोदय ,(श्री ऋषभ कुमार सिंघई) जिला सीहोर के मार्गदर्शन में आज दिनांक २९ जून २०१८ को ३:३० बजे  गल्ला मंडी जिला  सीहोर  में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गल्लामंडी  के  अध्य्क्ष महोदय एवम सचिव श्री तिवारी जी एवम  गल्लामंडी के मजदूर संघ के कार्यकरि सद्स्य एवम पध्दिकारी तथा भारी संख्या में श्रमिक उस्थित हुये, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर से   सचिव श्री एस के नागोत्रा एवम  पैनल अदिवक्ता श्री याद मोहम्मद उपस्थित हुए ।  सचिव  श्री  नागोत्रा  द्वारा नालसा की योजना  असंगठित क्षेत्र के मजदूरों  को प्राप्त होनेवाली २० योजनाये जैसे कौशल विकास योजना खिलाड़ी प्रोतसाहन, कार्य के दौरान अपंजीकृत श्रमिक की मृतयु की दशा में अंत्येष्टि एवं गृह  राशि भुगतान योजना, व्यवसायिक पाठ्यक्रमों हेतु अध्ययन अनुदान योजना,औजार उपकरण खरीदी हेतु अनुदान योजना, चिकित्सा सहयता योजना,  इत्यादि  योजनाये की जानकारी  देते हुए इन  योजनआ का लाभ प्राप्त करने के लिये श्रमिक का पंजीयन करना अनिवार्य है इसीलिए श्रमिको को पंजीयन करवाना चाहिए एवम १४ जुलाई १८ को आयोजित होनेवाली लोकअदालत के  बारे में  विस्तार से जानकारी दी गई। इसी तारतम्य में  पेनल अदिवक्ता द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण किस प्रकार सहायता करता है नि:शुल्क तथा बहुत सारी शासन की योजनाएं के बारे में जानकारी प्रदान की ।
सिमरन कर रही है पढऩे की जिद परन्तु  गरीब परिवार के पास नहीं है पैसे
सरकारी खर्च पर सिमरन की पढ़ाई हेतु कलेक्टर से लगाई परिजनों ने गुहार
सीहोर। गरीब परिवार की बालिका सिमरन की पढ़ाई के प्रति मेहनत व लगन तो बहुत है, परन्तु उसके परिवार की गरीबी हालत उसकी पढ़ाई की दुष्मन बनी हुई है। सिमरन ने हाल ही में तीसरी कक्षा उच्च अंकों से उत्तीर्ण की है और अब वह आगे पढऩे की जिद कर रही है। उसका पढ़ाई के प्रति रुझान को देखते हुए उसके गरीब परिजनों ने कलेक्टर महोदय से गुहार लगाई है कि सिमरन ने इमानुअल हायर सेकण्ड्री स्कूल से अंग्रेजी माध्यम से कक्षा तीसरी उत्तीर्ण कर ली है, परन्तु स्कूल संचालक ने स्कूल बंद कर दिया है। गरीब परिवार अब अन्य स्कूल में बच्ची का दाखिला नहीं करा सकता है। उक्त बालिका आगे पढ़ऩे की जिद पर अड़ी हुई है। परन्तु गरीब परिवार बच्ची को अच्छे स्कूल में पढ़ाई कराने में असमर्थ हैं, परिजनों ने कलेक्टर महोदय से गुहार लगाई है कि उक्त बच्ची का पढ़ाई के प्रति लगन को देखते हुए उसे शासकीय योजनान्तर्गत उसे शहर के न्यूहाल हाईन्यममेन, सेन्ट मायकल स्कू ल, शारदा विद्या मंदिर सीहो में से किसी भी विद्यालय में प्रवेश दिलवाये जाने  की मेहरवानी की जाये जिससे कि मेरी पुत्री सिमरन का भविष्य अन्धकारयम नहीं हो और में  उसे पढ़ा सकुॅ। महोदय प्रार्थी की पुत्री पूर्व में इमानुअल हायर सेकेण्ड्री स्कूल सीहोर जो अब बंद हो गया है उसमें पढ़ती थी एवं मेरी पुत्री का एडमिशलन गरीबी रेखा के नीचे  जीवन यापन करने वाले परिवार को शासन द्वार बिना फीस के पढ़ाया जा रहा था। अत: निवेदन है कि शिक्षा सत्र २०१८-१९ प्रारंभ हो गया है इसलिये शीघ्र एडमिशन दिये जाने के आदेश प्रदान किये जाने की कृपा की जाये।

विधानसभा निर्वाचन २०१८ की तैयारियों के संबंध में निर्देश
आगामी विधानसभा निर्वाचन २०१८ की पूर्व तैयारियों के संबंध में निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों की जानकारी पत्र के संलग्न पत्रक अनुसार प्रेषित की जाना है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि निर्देशों का पालन कर उक्त जानकारी तत्काल जिला कार्यालय स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र में उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रारुप एक व दो में कार्यालय से संबंधित अधिकारियों / कर्मचारियों की जानकारी प्रदान की जाए। पत्र के साथ संलग्न सूची में आपके कार्यालय एवं अधीनस्थ समस्त विकासखंडो स्तरीय/तहसील/ग्राम पंचायत/ग्राम स्तर पर स्थापित कार्यालय /संस्था में पदस्थ अधिकारियों /कर्मचारियों की जानकारी आपको ही उपलब्ध कराई जानी है उक्त जानकारी में कर्मचारी वर्तमान कार्यस्थल स्पष्ट रूप से अंकित हो। बिन्दु दो अनुसार सलंग्न सूची में दिए कार्यालय / संस्था के अतिरिक्त कोई और भी कार्यालय अथवा संस्था स्थापित है तो वहां पदस्थ अधिकारी / कर्मचारियों की जानकारी भी संकलित कर उपलब्ध करायें। निर्वाचन कार्य में लगने वाले मतदान कर्मियों के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे मतदानकर्मी के वर्तमान निवास की विधानसभा का नंबर, उसके मूल गृह जिले के निवास की विधानसभा क्षेत्र का नाम व नंबर, मतदानकर्मी की पदस्थापना क्षेत्र की विधानसभा का नाम उसके मतदान केन्द्र का क्रमांक व नाम, मतदाता सूची के सरल क्रमांक, मतदानकर्मी द्वारा विगत किस आवंटित पद पर किए गए। कार्यानुभव की जानकारी, कर्मचारियों का मोबाईल नंबर के साथ-साथ ऐसे कर्मचारी जो शारीरिक रूप से विकलांग हैं अथवा किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं महिला / पुरुष की जानाकरी तथा शासकीय कर्मचारी की मतदान के लिए उपलब्धता आदि के संबंध में आपका अभिमत चेक लिस्ट में अंकित करें। विभाग प्रमुख अंत में उक्ताश्य का एक अभिप्रमाणिकरण भी प्रस्तुत करें कि उनके विभाग अथवा अधिनस्थ कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों की जानकारी प्रारुप में सम्मिलि कर ली गई है, तथा आपके विभाग का कोई भी अधिकारी /कर्मचारी की जानाकरी शेष नहीं है।

मुख्यमंत्री युवा मण्डी उद्यमी योजना प्रांरभ
सचिव कृषि उपज मंडी सीहोर श्री करुणेश तिवारी ने एक जानाकरी में बताया कि म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा जिले की ऐसी मण्डी/उपमण्डी जो क्रियाशील नहीं हैं अथवा मंडी में लायसेंसी व्यापारियों की संख्या बहुत ही कम हैं ऐसी मंडियों को क्रियाशील बनाए जाने के लिए तथा कृषकों को अपनी उपज को स्थानीय स्तर पर विक्रय की सुविधा की दृष्टि से मुख्यमंत्री युवा मंडी उद्यमी योजना प्रारंभ की गई है। युवा मण्डी उद्यमी योजना में सर्वप्रथम ऐसी मंडियों को प्राथमिकता की जावेगी जो पूर्णत: अक्रियाशील हैं और वहां कृषि उपज व्यापक पैमाने पर होती है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आगामी ४ अगस्त २०१८ को आयोजित हितग्राही सम्मेलन में युवा मंडी उद्यमियों को योजना के स्वीकृति पत्र वितरण किया जाना है। युवा शिक्षित बेरोजगारों का चयन उपरांत होगा नि:शुल्क प्रशिक्षण अक्रियाशील उपमण्डी तथा ऐसी मंडियां एवं उप मंडियां जहां अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी उपलब्ध नहीं हैं वहां युवा शिक्षित बेरोजगारों का चयन उपरांत नि:शुल्क प्रशिक्षण पदान कर मंडी व्यापार को बढ़ावा देना जिससे मडी एवं उप मंडी प्रांगणों में अधिक से अधिक कृषि उपजों का क्रय-विक्रय होगा। योजना से जहां एक और अक्रियाशील मंडियों के क्रियाशील होने से कृषक लाभांवित होंगे वहीं दूसरी और मंडियों को मंडीशुल्क प्राप्त होगा एवं अवैध व्यापार भी नियंत्रित हो सकेगा तथा युवा वर्ग को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। 

मुख्यमंत्री युवा मंडी उद्यमी योजना पांच चरणों में होगा संपन्न
मुख्यमंत्री युवा मंडी उद्यमी योजना पांच चरणों में संपन्न होगी। जिसमें आवेदक द्वारा आवेदन एवं युवा मंडी उद्यमी का चयन, आवेदक का प्रशिक्षण, आवेदक की व्यवहारिक ट्रेनिंग (इंटर्नशिप), आवेदक की अनुज्ञप्ति स्वीकृत करना, (आवेदक व्यवहारिक ट्रेनिंग इंटर्नशिप) के दौरान संबंधित मंडी समिति में अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन प्रस्तुत करेगा। जिससे समय-सीमा में आवेदन का परीक्षण कर अनुज्ञप्ति स्वीकृति की कार्यवाही की जा सकेगी।      
कृषक पुत्र-पुत्रियों को अपना उद्योग स्थापित करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित हैं
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को उद्योग स्थापित करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं जिन्में  जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एवं सावित्री बाई फूले स्वसहायता समूह आदि आवेदक इन योजनाओं में आवेदन कर अपना उद्योग स्थापित कर सकते हैं। 

मुख्यमंत्री कृषक योजना
इस योजना अन्तर्गत कृषक पुत्र-पुत्रियों को उद्योग स्वरोजगार स्थापना के लिए ५० हजार रुपए से दो करोड़ तक का बैंक ऋण राशि पर मार्जिनमनी सहायता रुपए १२.०० लाख एवं बी.पी.एल हेतु पूंजी लागत का २० त्न प्रदाय किया जाएगा। स्वरोजगार स्थापना के इच्छुक आवेदक कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समति कलेक्ट्रेड भवन कक्ष क्रं.१२२ से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं इस हेतु आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का हो जिले का मूलनिवासी हो, आवेदक की उम्र १८ से ४५ वर्ष हो, शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम १० वीं उत्तीर्ण हो, किसी भी बैंक वित्तीय संस्था सहकारी बैंक का बकायादार न हो, आवेदक किसान पुत्र या पुत्री हो, माता-पिता के पास कृषि योग्य भूमि हो एवं आयकर दाता न हो आवेदन कर सकते हैं।

खरीफ फसल हेतु पर्याप्त मात्रा में प्रमाणित बीज उपलब्ध है      
उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने एक जानकारी में बताया कि खरीफ की बुआई हेतु जिले में पर्याप्त मात्रा में प्रमाणित बीज उपलब्ध है। किसान अपनी सहकारी समितियों से बीज प्राप्त कर सकते हैं। जिले की प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों की मांग के अनुसार बीज का भंडारण कराया जाकर कृषकों को बीज वितरण किया जा रहा है। विभागीय योजना जैस बीजग्राम, सूरजधारा, अन्नपूर्णा, प्रदर्शन एवं मिनीकिट के माध्यम से भी पात्र कृषकों को बीज का वितरण किया जा रहा है। जिले की बीज उत्पादक सहकारी संस्थाओं के द्वारा भी बीज का ३० प्रतिशत बीज कृषकों को सीधे विक्रय किया जा रहा है। एनएससी कृषकों एवं नाफेड आदि संस्थाओं में भी पर्याप्त बीज की उपलब्धता है। यदि किसी संस्था में और बीज की मांग है तो संबंधित संस्थाओं से संपर्क कर समिति में कृषकों की मांग के अनुसार बीज का भंडारण कराया जा सकता है। कृषक निजी बीज विक्रेताओं से पक्का बिल लेकर ही बीज क्रय करें। यदि किसी प्रकार की अनियमित्ता पाई जाती है तो अपने विकासखंड या उपसंचालक कृषि कार्यालय को सूचित करें ताकि संबंधित विक्रेता के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके। 

दो जुलाई को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वीडियों कांफ्रेसिंग
श्रम पदाधिकारी सीहोर ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना विषय पर २ जुलाई २०१८ को शाम ५ बजे वीडियो कांफ्रेसिंग आयोजित की गई है। श्रम पदाधिकारी सीहोर द्वारा संबंधित अधिकारियों से एनआईसी कार्यालय में उचित समय पर उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।


Friday 29 June 2018

गोघरा डेम में डूबने से युवक की मौत






खबरों का सूर्य उदय अब रात को
10
हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app
गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY
बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 29 june 2018


गोघरा डेम में डूबने से युवक की मौत
पंचायत भवन के ताले टूटने का सिलसिला जारी इस बार चोर खजूरियाकला के भवन से ले गए एलसीडी
बारिश में सीहोर नम्बर वन कल की बारिश ने सभी विकास खंड को पीछे धकेला
सीहोर जिले में आज सुबह बजे तक 8.7 इंच औसत  बारिश और सीहोर में कल की झमाझम बारिश के कारण 15 इंच बारिश हो चुकी है
गुरुवार को सीहोर जिले में सबसे अधिक सीहोर में 8.52 इंच बारिश हुई और सबसे कम नसरूल्लागंज में 6 एमएम बारिश हुई गुरुवार को भी सीहोर जिले में जावर को छोड़ सभी जगह बरसे बदरा, गुरुवार को जिले में औसत बारिश 46 एमएम रिकार्ड की गई पिछले साल इस दिन 1.3 एमएम बारिश हुई थी
गुरुवार सुबह 8 बजे से शुक्रवार की सुबह 8 बजे की स्थिति सीहोर में 214 एमएम, श्यामपुर में 49 एमएम, आष्टा में 18 एमएम, जावर में 0 एमएम, इछावर में 49 एमएम, नसरुल्लागंज में 6 एमएम, बुदनी में 8 एमएम, रेहटी में 25 एमएम बारिश हुई
29 जून सुबह 8 बजे तक सीहोर जिले में कुल औसत वर्षा 8. 7 इंच वर्षा रिकार्ड हो चुकी है,गत वर्ष आज की स्थिति में 5. 94 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी
आज सुबह 8 बजे तक की स्थिति में अब तक सीहोर में 15 इंच श्यामपुर में 9.12 इंच आष्टा में 6 04 इंच जावर में 8.4 इछावर में 9.96 नसरुल्लागंज में 5.28 इंच बुदनी में 6.88 इंच रेहटी में 9.6 इंच बारिश हुई हैं
गत वर्ष सीहोर में 161.4 एमएम, श्यामपुर में 121.5 एमएम, आष्टा में 117 एमएम, जावर में 131.3 एमएम, इछावर में 204 एमएम, नसरुल्लागंज में 219 एमएम , बुदनी में 115 एमएम, रेहटी में 118.4 एमएम बारिश हुई थी
शुक्रवार को भी हुई बारिश दोपहर के बाद जमकर बरसे बदरा
चुनाव विवाद में पूर्व सरपंच और उनके पुत्र को 2 वर्ष का कारावास और 3 हजार का अर्थदंड
सीहोर। ग्राम खड़ी में हुए चुनावी विवाद में अदालत ने पूर्व सरपंच और उनके पुत्र को दोषी पाते हुए दो  वर्ष के कारावास और तीन हजार के अर्थदंड से दंडित किया है। अभियोजन के अनुसार  जावर थाने के ग्राम खड़ी में 17 जनवरी 2013 को  ग्राम में सोसायटी चुनाव के दौरान हुए विवाद के मामले में  पूर्व सरपंच मनोहरसिंह उनके पुत्र राजेश एवम चंद्रशेखर पर आरोप दोष सिद्ध पाते हुए  न्याधीश मनोज कुमार भाटी ने 2 वर्ष  की सजा 3-3 हजार के  अर्थदण्ड से दंडित किया। ग्राम के जीवनसिंह ने सोसायटी चुनाव में हुए विवाद के बाद जावर थाने में मनोहरसिंह सहित करीब 11 लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वही राजेश की ओर से प्रहलाद सिंह सहित 12 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज सुनाये गये फैसले में  तीन आरोपियों पर आरोप दोष सिद्ध पाया गया उन्हें भादवि की धारा 325 में 2-2 साल की सजा ओर 2-2 हजार का अर्थदण्ड एवम धारा 323 में 1-1 साल की सजा व 1-1 हजार का अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
लापरवाह कर्मचारियों की रिपोर्ट तैयार कर की जाएगी जांच
डीआईजी ग्रामीण ने जिले का निरीक्षण कर परैड की सलामी ली
भोपाल ग्रामीण रेंज भोपाल द्वारा जिले का वार्षिक निरीक्षण किया । इस क्रम में सर्वप्रथम उन्होने पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर पहुंचकर कर परेड की सलामी ली। परेड का निरीक्षण किया एवं अधिकारी/कर्मचारियों से परेड करवाई जाकर परेड की बरीकियों को परखा, तत्पश्चात रक्षित केन्द्र की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कर उनके कार्यो का निरीक्षण किया गया । परेड की कमान श्री दीपक पाटिल, रक्षित निरीक्षक सीहोर द्वारा संभाली गई । इस अवसर पर पुलिस कर्मियों का सम्मेलन भी आयोजित किया गया जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों की व्यथाओं एवं सुझाव को सुनकर उनका यथासंभव निराकरण कराया । निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, श्री समीर यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर एवं जिले के राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे ।जिले के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा थाना आष्टा का भी निरीक्षण किया गया । इसीक्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा शहरी एवं देहात थाना एवं राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया जाना प्रस्तावित हैं ।
अवैध शराब जप्त
आष्टा पुलिस ने हर्राजखेड़ी जोड़ आष्टा के पास से ग्राम हर्राजखेड़ी निवासी ओमप्रकाश पिता राम सिंह जायसवाल को 17 क्वाटर देशी मदिरा की. 850/-रूपये मूल्य की अवैध रूप से रखे पाये जाने पर रंगे हाथों गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की । इमलीखेड़ा जोड़ के पास मैना से ग्राम लौरासकंला निवासी राहुल पिता राधेश्याम जायसवाल को अवैध रूप से 18 क्वाटर देशी मदिरा की.900/-रूपये मूल्य की रखे पाये जाने पर रंगे हाथों गिरफॅतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की ।
सटोरिये गिरफतार
थाना आष्टा पुलिस ने विश्वास होटल के पास चौपाटी आष्टा से गत दिवस शाम को अवैध रूप से सट्टा अंक लिखते पाये जाने पर कुम्हार मोहल्ला आष्टा निवासी पवन पिता रामचन्द्र गुजराती 34 साल को रंगे हाथों गिरफतार कर इसके कब्जे से 370/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की । इछावर पुलिस ने ग्राम ढाबलामाता पुलिया के पास से गत दिवस रात को गब्राम ढाबला माता निवासी धर्मेन्द्र पिता हरिसिंह ठाकुर को अवैध रूप से सट्टा अंक लिखते पाये जाने पर इसके कब्जे से 490/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की । शाहगंज पुलिस ने पुराना बस स्टैण्ड शाहगंज से गत दिवस शाम को स्थानीय शाहगंज निवासी भूरा पिता खेमचन्द्र यादव 28 साल को अवैध रूप से सट्टा अंक लिखते पाये जाने पर इसके कब्जे से 510/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की ।
वर्षो से फरार स्थाई वारंट गिरफतार
थाना इछावर पुलिस ने वर्ष 2014 से भादवि0 की धारा 456,354,324,506 में फरार स्थाई वारंटी मिथुन आ. रमेश मालवीय 20 साल निवासी ब्रिजिशनगर को गिरफतार करने में सफॅलता प्राप्त की हैं ।    
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
थाना गोपालपुर में श्यामपुर निवासी 26 वर्षीय विवाहिता ज्योति पत्नी राजू बकोड़िया ने रिपोर्ट किया कि पर ग्राम वासुदेव निवासी पति राजू बकोरिया, सास सउउाबाई, जेठ प्रकाश, जेठानी मायाबाई द्वारा दहेज में मो.सा., फ्रीज, वांशिंग मशीन व सोने का डोरा न लाने पर मारपीट कर प्रताड़ित किया । रिपोर्ट पर गोपालपुर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का मामला कायम कर जांच में लिया गया ।
सड़क दुर्घटनाये अलग अलग जगह कई घायल
दोराहा थाना अन्तर्गत गत 17 जून-18 की शाम 07.00 बजे दोराहा जोड़ मदरसा के सामने बोलेरो क्रमांक एमपी-37-सी-2437 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये जमोनियाखुर्द निवासी गुलाब सिंह पिता राम सिंह हाड़ा की बाइक क्रमांक एपमी-37-एनएल-4127 में टक्कर मार दी जिससे गुलाब सिंह घायल हो गया । जावर थाना अन्तर्गत इन्दौर भोपाल मार्ग वायपास मेहतवाड़ा के पास आज सुबह टेंकर क्रमांक एमपी-04-एचई-7577 के चालक ने आयशर ट्रक क्रमांक एमपी-13-जीए-6326 में पीछे से टक्कर मार दी जिससे आयशर पलट गया जिसमे ड्रायवर जावेद को चोटें आई , आयशर चालक ने अपने वाहन को बिना संकेत दिये अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे टेंकर क्रमांक-04-एचई-7577 खाई में नीचे उतर गया जिसमें टेंकर चालक को हाथ में चोट आई । जावर पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रास प्रकरण कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।  गोपालपुर थाना अन्तर्गत दरवार के घर के सामने ग्राम बड़नगर मेंआज दोपहर को डम्फर क्रमांक एमपी-09-एचएच-4729 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये बोरदी थाना रेहटी निवासी धर्मेन्द्र आ0. राम भरोस जाटव की बाइक क्रमांक एमपी-04-एमएम-0516 में टक्कर मार दी जिससे धर्मेन्द्र को चोटें आई ।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने की जिला चिकित्सालय में अतिरिक्त नवीन डाक्टरो की नियुक्ति की मांग
सीहोर।  अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सीहोर ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिला चिकित्सायलय में डाक्टरों की कमी को देखते हुए अतरिक्त नये डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग की है।  ज्ञापन में कहा गया है कि सीहोर जिले का एक मात्र जिला चिकित्सालय है, जिसमें रोजाना ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आम नागरिक उपचार के लिए पहुंचते हैं।  जिला चिकित्सालय होने के बावजूद भी यहां डॉक्टर पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं है एवं यहां पर मात्र एक महिला डॉक्टर है। ग्राहक पंचायत ने कलेक्टर महोदय से मांग की है कि मरिजों की अधिकता को देखते हुए चिकित्सालय में चार से पांच डॉक्टर और महिला विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए। मरिजों व  महिलाओं मरिजों को समय पर उपचार मिल सके। जो योग्य चिकित्सक डॉक्टरों का स्थानांतरण जिले में अलग-अलग जगह किया जा रहा है उनके स्थानांतरण पर  तुरंत रोक  लगाई जावे एवं नए डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रुप से अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिलाध्यक्ष प्रिंस राठौर, जिला उपाध्यक्ष वैभव पाराशर, जिला सचिव पुनीत वर्मा, तहसील संयोजक मुकुल राठौर, नगर अध्यक्ष प्रणव सोनी, रवि राठौड़, प्रबल राठौर, अंकित परमार, आदर्श राठौर, अतुल बारेला, आनंद जाट आदि  कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
वर्षा राहत हेतु एडीएम ने आपात बैठक ली दिये आवश्यक निर्देश
बारिश से नगरीय क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव होने से निर्मित समस्याओं से निपटने हेतु कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार एडीएम श्री विनोद चतुर्वेदी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आपात बैठक आयोजित की। वर्षाकाल के दौरान नगर में जल निकासी में उत्पन्न हुई बाधाओं, जलभराव क्षेत्रों में उत्पन्न हुई समस्याओं के कारण और निराकरण पर विस्तृत चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं भ्रमण कर नगर की स्थिति का आंकलन किया था, जिसमें गणेश मंदिर रोड़ शुगर फैक्ट्री क्वाटर्र में जलभराव, शुगर फैक्ट्री चौराहे पर स्थित पुलिया के चौक होने से डेविड क्लब व आसपास के क्षेत्रों में पानी भरजाना, पानी घुसने की समस्या बनी, मोमनीपुल के मोहेर चौक पाए गए, झुनियावाड़ी, में सीवेज प्लांट के पास नाले की चौड़ाई कम की शिकायत मिली, बद्रीमहल से कोतवाली चौराहा और लीसा टाकिज से स्टेट बैंक तक सड़कों पर जलभराव, रेल्वे के दोनों अंडरब्रिज में पानी का भराव, कोलीपुरा के पास अधूरे फोरलेन के कारण जलभराव की समस्या बन जाती है। उपरोक्त समस्त बिंदुओं पर चर्चा के बाद एडीएम ने इन समस्याओं के निराकरण हेतु दिए निर्देशों के साथ ही समूचे नगर की नालियों की स्थिति सुधारने आर्किटेक्ट से तत्काल सर्वे कराकर कलेक्टर को अवगत कराने के लिए सीएमओ को निदेर्शित किया गया। सीवेज का कार्य करने वाली अंकिता कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर से भी सड़क निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ करने के साथ ही जहां सड़क निर्माण के बाद धंस गई है उन्हें ठीक करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। एसडीएम ने नागरिकों से अपील की है कि बाढ़ राहत हेतु जिला मुख्यालय पर कंट्रोलरूम स्थापित है कंट्रोलरूम के दूरभाष नं.07562-226470 पर तत्काल जानकारी दें। यहां 24 घंटे सहायता उपलब्ध है। बैठक में नगरपालिका सीएमओ श्री सुधीर सिंह, अंकिता कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर श्री वैभव रामपुरा व अजय चौधरी उपस्थित थे।
रोजगार मेले का आयोजन कल सीहोर में
जिला रोजगार अधिकारी सीहोर ने बताया कि 30 जून,18 को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज भोपाल नाका सीहोर में रोजगार मेले का आयोजन किया जावेगा जिसमें लगभग 10 कम्पनियों द्वारा बेरोजगार आवेदकों को रोजगार प्रदान किया जावेगा। इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित (पासपोर्ट साइज फोटो, आधार नम्बर, अंकसूची आदि) के साथ रोजगार मेले उपस्थित हों।
बिना लायसेंस के चल रहा था पेट्रोल पंप
सहायक आपूर्ति अधिकारी सीहोर श्री अब्दुल शरीफ खान द्वारा मेसर्स जसवंत सेल्स एंड सर्विस पेट्रोल पंप ग्राम चौंडी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जांच में पाया गया कि पंप का लायसेंस 31 दिसंबर 17 तक वैद्य था जिसका लायसेंस नवीनीकरण नहीं करवाते हुए बिना लासेंस के डीजल / पेट्रोल का क्रय/विक्रय का कार्य लगातार किया जा रहा था। उपभोक्ताओं को विगत दो माह से डीजल / पट्रोल का वितरण न कर वंचित किया गया। अवैध रूप से पेट्रोल पंप मालिक द्वारा डीजल / पेट्रोल का क्रय-विक्रय पाए जाने पर श्री खान द्वारा संग्रहित डीजल / पेट्रोल जिसकी राशि 54000 रुपए जप्त कर मप्र मोटर स्पिरिट तथा हाई स्पीड डीजल आयल आदेश 1980 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 1955 की धारा 3/7 का प्रकरण कायम कर प्रतिवेदन कलेक्टर को अग्रमि कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया।
अमानक स्तर का गेंहू पाए जाने पर प्रकरण दर्ज
सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री अब्दुल शरीफ खान ने बताया कि चरनाल समिति द्वारा अमानक स्तर का गेंहू उपार्जन तारीख निकलने के बावजूद अपने खरीदी केन्द्र पर 224 किंवटल गेंहू खरीदे जाने पर उसे जप्त किया गया था, जिसमें दोषी पाए जाने पर चरनाल समिति के प्रबंधक जगदीश शर्मा, केन्द्र प्रभारी जयंत गौर, ऑपरेटर संजय शर्मा एवं मुकद़दम सतीश गौर के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 34,120, बी, 272,273,418 एवं 420 के तहत सहायक आपूर्ति अधिकारी सीहोर श्री अब्दुल शरीफ खान द्वारा अहमदपुर थाना में गत 22 जून 18 को प्रकरण दर्ज कराया गया।
डोर टू डोर सर्वे का कार्य जारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों 156-बुधनी, 157-आष्टा, 158-इछावर, 159-सीहोर में नियुक्त बीएलओ द्वारा 15 मई 18 से 30 जून 18 तक डोर टू डोर सर्वे का कार्य किया जाकर मतदाता सूची शुद्धिकरण का कार्य किया जा रहा है। इस अवधि में जिले के पात्र मतदाता उनका नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने, संशोधन किए जाने, नाम काटे जाने तथा एक स्थान से दूसरे स्थान में नाम स्थानांतरण किए जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं एवं इस अवधि के पश्चात भी सतत अद्धतन के दौरान उपरोक्त सभी बीएलओ को प्रस्तुत किए जा सकते हैं। यदि किसी मतदाता को परिचय पत्र प्राप्त नहीं हुआ है तो वह संबंधित बीएलओ से संपर्क कर परिचय पत्र प्राप्त कर सकता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा मतदाताओं से अपील की है कि वह अपना नाम वोटर लिस्ट में अवश्य जुड़वाएं। यदि किसी बीएलओ द्वारा उक्त कार्य में, लापरवाही की जाती है तो संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से संपर्क करें अथवा जिले के कंट्रोल रूम में दूरभाष 07562-228299 पर भी अवगत करवा सकतें हैं।
जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक कल
अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत जिला स्तरीय सर्तकता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक का आयोजन 30 जून 2018 को शाम. 4 बजे कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में किया जाएगा। बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।