Wednesday 20 February 2019

प्रसाद खरीदने की बात को लेकर हुआ विवाद पहुंचा थाने, महिला सहित 7 लोगों पर प्रकरण दर्ज


खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 5 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 20  February  2019

सूर्य उदय 6.50 सूर्य अस्त 6.21 अधिकतम तापमान 35 सेल्सियस न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस

सीहोर जिले पहले आनलाइन न्यूज पेपर सीहोर एक्सप्रेस के नम्बर 94250 70052 को आज व्हाट्स ऐप द्वारा बेन कर दिया गया है 600 से भी अधिक गुप्र के दस हजार से भी अधिक पाठकों तक सीहोर एक्सप्रेस पहुंचने में कुछ दिनों तक सेवा बाधित रहने की संभावना है अन्य कई पाठकों के नम्बरों के माध्यम से आप तक सीहोर एक्सप्रेस नियमित रुप से पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

अमलाह टोलकर्मियों के साहस से एक वाहन चोर पकड़ाया, दूसरा हुआ फरार


सीहोर. शहर में वाहन चोरी की अनवरत वारदातों से परेशान पुलिस के हाथ एक वाहन चोर लग ही गया. हालांकि इसे दबोचने के लिए कोतवाली और मंडी पुलिस को अमलाहा टोल तक का सफर तय करना पड़ा तो टोलकर्मियों की बहादुरी से ही आरोपी को पकड़ा जा सका. बमुश्किल काबू  में आए बदमाश के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक के अलावा धारदार छूरा भी जब्त किया है. आरोपी कंजर जाति का एवं माधोपुर निवासी बताया जाता है.  जिला मुख्यालय ही नहीं आसपास के तमाम तहसील मु ख्यालयों और ग्रामीण अंचल में रोजाना एक से अधिक दुपहिया वाहन चोरी हो रहे हैं तो अक्सर चार पहिया वाहनों को भी चोर ले जाने में कामयाब हो रहे हैं. रोजाना बढ़ती जा रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस का चैन हराम कर रखा है. चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए पुलिस ने जगह- जगह गुप्तचर छोड़ रखे हैं. ऐसे ही एक गुप्तचर की सूचना ने बुधवार को एक कंजर को चोरी के वाहन सहित पुलिस के हत्थे चढ़वा ही दिया. टोलकर्मियों की सजगता से पकड़ाए प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली थाना पुलिस को दो नई बाइक पर दो संदिग्ध लोग आष्टा की ओर जाने की सूचना मिली थी. इसके आधार पर कोतवाली थाने के आरक्षक लखन धाकड़, अतुलसिंह और रोहित मिश्रा ने उसका पीछा करना शुरू किया. इस दौरान मंडी थाने की 100 डायल को भी आरक्षकों ने सूचित कर दिया तो 100 डायल भी आष्टा की ओर दौड़ पड़ी. इसके अलावा अमलाहा टोल नाके के विनोद चौहान को भी दोनों संदिग्धों का हुलिया बताते हुए उन्हें रोकने को कहा गया. इसका सुखद परिणाम यह हुआ कि टोलकर्मियों ने जोखिम उठाते हुए एक युवक को धरदबोचा, जबकि  उसका दूसरा साथी भाग निकलने में कामयाब हो गया. टोलकर्मियों ने बड़ी मशक्कत से युवक को काबू में किया. तब तक पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी. पुलिस को देखकर एक बार फिर आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन लड़ाखड़ाकर गिरने पर पुलिस ने उस पर काबू पा लिया. आरोपी के पास से एक पल्सर बाइक और धारदार छूरी भी मिली है. आरोपी से पूछताछ करने पुलिस उसे कोतवाली लेकर आई है. आरोपी माधोपुर निवासी कंजर जाति का बताया जाता है.

प्रसाद खरीदने की बात को लेकर हुआ विवाद पहुंचा थाने, महिला सहित 7 लोगों पर प्रकरण दर्ज 

सीहोर। जिला मुख्यालय पर भगवान श्री गणेश मंदिर परिसर में बनी दुकान से प्रसाद खरीदने को लेकर हुआ विवाद इतना अधिक बड़ गया कि मामला थाने तक जा पहुंचा जहां पर एक महिला सहित दोनों पक्षों के सात लोगों पर अपराधिक प्रकरण कायम किया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय पर स्थित ऐतिहासिक श्री गणेश मंदिर पर प्रसाद खरीदने की बात को लेकर करबला नदी के समीप के पास रहने वाले बंटी बारिया आत्मज स्व. भंवर जी बारिया के साथ प्रसाद विक्रेता सन्नी राठौर, सन्नी राठौर की माता और उनकी दुकान पर कार्य करने वाले कर्मचारी ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी जिस पर बंटी बारिया द्वारा कोतवाली पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया गया कि 19 फरवरी की रात करीब साढ़े आठ बजे घटित इस घटनाक्रम पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 506 के अंर्तगत प्रकरण दर्ज कर लिया है इसी मामले में बाद में सपना राठौर पुत्री अजय राठौर द्वारा देर रात को रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि करबला नदी के पास रहने वाले विक्की, कमलेश, बंटी और संतोष द्वारा प्रसाद खरीदने बात को लेकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी सपना राठौर की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 294, 323, 506, 34 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम कर जांच शुरु कर दी है।

मंडी क्षेत्र में वाहन चोर सक्रिय होने से चिंता का माहौल, बुलेरों के बाद रेल्वे स्टेशन पर खड़ी बाइक चुरा कर ले गए चोर

सीहोर। स्थानीय गल्ला मंडी क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह के सक्रिय होने से क्षेत्र के लोगों में चिंता का माहौल देखा जा रहा है, घर के बाहर खड़ी बुलेरों के चोरी होने के बाद रेल्वे स्टेशन पर खड़ी बाइक चोर चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला तो कायम कर लिया है लेकिन चोरों का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस मिली जानकारी अनुसार स्थानीय इन्द्रा कॉलोनी मंडी निवासी 24 वर्षीय धर्मेन्द्र माली आत्मज रमेश माली अपनी बाइक हीरो होंडा डीलक्स एमपी 37 एमआर 2159 से गत दिवस रेल्वे स्टेशन पर अपने रिश्तेदार को छोडऩे के लिए गया था बताया जाता है कि मंडी क्षेत्र की तरफ प्लेट फार्म नम्बर दो पर उसके द्वारा बाइक खड़ी की गई ट्रेन निकल जाने के बाद जब धर्र्मेन्द्र माली वापस लौटा तो उसके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा बाइक अपने स्थान से नदारद थी मात्र कुछ ही मिनिटों में बाइक चोरी हो जाने की इस घटना से वहां पर खड़े अन्य लोग भी हतप्रभ रह गए धर्मेन्द्र मॉली द्वारा अपने परिचितों के माध्यम से तुरंत बदमाशों की तलाशने की कोशिश की लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका, ज्ञातव्य है कि इससे एक दिन पहले ही प्लेट फार्म नम्बर दो से थोड़ी दूर पर ही स्थित माता मंदिर चौराहा निवासी महेश आत्मज हेमराज सिंह मेवाड़ा के घर के बाहर खड़ी बुलेरों क्रमांक एमपी 37 जीए 0813  चोर चुराकर ले गए जिसका भी सुराग नहीं लग सका है एक के बाद एक वाहन चोरियों के घटनाक्रम से क्षेत्र के लोगों में चिंता का माहौल देखा जा रहा है उनका कहना है कि माता मंदिर में हुई चोरी के घटनाक्रम का खुलासा होने के बाद जरुर अंकुश लगा था लेकिन अब वापस चोरी की घटनाएं होने लगी है जिस पर अकुंश लगाने की दिशा में नवागत जिला पुलिस अधीक्षक शिशिन्द्र चौहान से मांग की गई है।

पुलिस ने की फिर यातायात दुरस्त करने की कवायद शुरु, गांधी रोड पर पहुंचा यातायात अमला, व्यापारियों ने किया समान अंदर, समझाइश देकर कहा कि दुकान बाहर निकालना बंद करें

सीहोर। शहर के सर्वाधिक व्यस्तम गांधी रोड पर आज शाम को एक बार फिर यातायाता अमला पहुंचा जिसे देखकर व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकान का समान अंदर कर लिया। शहर के सर्वाधिक व्यस्त मार्ग गांधी रोड पर यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने की कवायद एक बार फिर बुधवार को प्रारंभ की है शाम को यातायात अमला फिर गांधी रोड पहुंचा जिसको देखकर व्यापारियों में खलबली मच गई और उन्होंने ताबड़ तोड़ में सारा समान भीतर कर लिया, पुलिस अमले ने व्यापारियों को समझाइश दी कि जो दुकानदार समान बाहर रखते है वे रखना बंद करे वरना उन पर कार्रवाई की जाएगी।

एसपी के निर्देशन में एक दर्जन से अधिक लोगों पर कार्यवाही

सीहोर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध हथियार तथा अवैध शराब रखने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री शशीन्द्र चौहान के दिशा निर्देशन में अभियान के दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों पर कार्यवाही की गई हैं ।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  थाना मण्डी पुलिस ने अवैध रूप से ग्राम कचनारिया निवासी महेश मेवाड़ा आत्मज भादर सिंह मेवाड़ा 35 साल को 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।  थाना आष्टा पुलिस ने अवैध रूप से 17 क्वाटर देशी शराब सहित इन्द्रा कालोनी आष्टा निवासी राजू चौहान पिता अशोक चौहान, ग्राम कोठरी निवासी मुकेश पिता घासीराम वर्मा 40 साल के कब्जे से 16 क्वाटर देशी शराब जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है । थाना जावर पुलिस ने अवैध रूप से 20 क्वाटर देशी शराब सहित सेमलीवारी निवासी धर्मेन्द्र पिता गंगाराम बलाई 26 साल को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । थाना गोपालपुर पुलिस ने छीपानेर जोड़ के पास से छीपानेर निवासी सुनील पिता रमेशचन्द्र विश्वकर्मा 45 साल को 20 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । थाना इछावर पुलिस ने अवैध रूप से 5 लीटर कच्ची शराब सहित कुंडीखाल निवासी शंकरलाल पिता मुशीलाल तोमर एवं हरसपुर निवासी रामप्रसाद आत्मज नाथू सिंह 40 साल को अवैध रूप से 5 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं। थाना बुदनी पुलिस ने ग्राम महुंकला निवासी भगवती प्रसाद मीना पिता किशोरीलाल मीना 40 साल को 3 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । थाना शाहगंज पुलिस ने ग्राम डुगरिया निवासी शेर सिंह पिता रामदीन 30 साल को 16 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।  थाना बिलकिसगंज पुलिस ने फ्रीगंज बिलकिसगंज निवासी इमरत लाल पिता कन्हैयालाल 25 साल को अवैध रूप से 5 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।  थाना कोतवाली पुलिस ने ग्राम पचामा निवासी जितेन्द्र परमार आत्मज नारायण सिंह 25 साल को अवैध रूप से 16 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।         

सडक़ हादसे में पति-पत्नी घायल पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर

सीहोर। थाना आष्टा अन्तर्गत तालाब के पास मैना में पिक-अप क्रमांक एमपी-37-बीए-2225 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये प्रेम सिंह पिता बकसुराम खाती निवासी मैना की बाइक क्रमांक एमपी-37-एमए-7795 में टक्कर मार दी जिससे प्रेम सिंह एवं उनकी पत्नी रेशम को चोटें आई ।

उपचार के दौरान ग्रामीण की मौत

सीहोर। थाना आष्टा अन्तर्गत आने वाले ग्राम पटारिया में रहने वाले 53 वर्षीय रामसिंह पिता करव सिंह को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु अस्पताल सीहोर में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।

पंचकुण्डीय महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन भगवान भक्तों की रक्षा करते है-महंत उद्ववदास महाराज

सीहोर। भगवान भक्तों की रक्षा करते है। भगवान से प्रेम करना जरूरी है। भगवान को प्रेम ही प्यारा है। जिस किसी ने भी इस बात को जान लिया, वह भले ही कैसा हो, भगवान उस पर भी खुश हो जाएंगे। उक्त विचार शहर के प्राचीन श्री गणेश मंदिर के पीछे जारी श्रीराम कथा सत्संग के दौरान महाराज उद्धव महाराज ने व्यक्त किए। शहर में जारी पंच कुण्डीय महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान जारी श्रीराम कथा सत्संग के दूसरे दिन बुधवार को महंत उद्वावदास महाराज ने शिव महिमा एवं सती प्रसंग का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि भगवान शिव शंकर को सती के पिता दक्ष ने यज्ञ में नहीं बुलाया, लेकिन सती हठ कर अपने पिता के घर यज्ञ में शामिल होने गईं। जहां उन्हें अनादर का सामना करना पड़ा। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि अनंत कोटि ब्रहण्ड नायक श्री राघवेन्द्र सरकार की असीम कृपा से शहर के प्राचीन श्रीगणेश मंदिर के पीछे कान्हा स्टेट कालोनी में पंच कुण्डीय महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह किया जा रहा है। आगामी 24 फरवरी को महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 श्री अभिराम दास त्यागी हिमालयवासी का आगमन होगा और 25 फरवरी को पूर्णाहुति एवं महा प्रसादी का वितरण किया जाएगा। सभी धर्मप्रेमियों से इस मौके पर उपस्थित होने की अपील की है। श्री रामार्चन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 श्री अभिराम दास त्यागी हिमालयवासी के मार्गदर्शन में सुबह दोपहर बारह बजे श्री रामार्चन पूजन प्रारंभ की जाएगी। इसके अलावा श्रीराम सत्संग का कार्यक्रम भी दोपहर बारह बजे से तीन बजे तक आयोजित किया जाएगा।

दो मार्च को किया जाएगा महिला सम्मेलन का आयोजन महिला कार्यकर्ताओं को बूथ ड्यूटी के लिए तैयार

सीहोर। लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं को बूथ की जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी कर रही है। इसके लिए क्षेत्रों में ट्रेनिंग कैंप लगाए जाएंगे। इस संबंध में बस स्टैंड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी में महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष श्रीमती गुलाब बाई ठाकुर की अध्यक्षता में जिले भर से आई सभी ब्लाक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती गुलाब बाई ठाकुर ने बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी से मिले निर्देश के अनुसार लोकसभा चुनाव के पहले हर बूथ पर दो महिला की एक कमेटी का गठन किया जाना है। इसको लेकर बुधवार को शहर के बस स्टैंड स्थित महिला कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रीमती ठाकुर ने बताया कि दो मार्च को महिलाओं का एक सम्मेलन भी जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा। बैठक के दौरान ब्लाक उपाध्यक्ष मंजू प्रकाश सेठी, रमा पटेल, भारती पाल, ममता शर्मा, शमीम बानो, सुबेरा बानो, सुनिता अहिरवार, ममता कीर, हेमलता वर्मा, शबाना अंसारी, सीतारानी चौरसिया, परवीन, सुनता, गीता बाई और द्रोपति आदि शामिल थी।

एलआईसी में नई भर्तीं और लंबित वेतनवार्ता को लेकर कर्मचारियों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

सीहोर। भारतीय जीवन बीमा निगम में अखिल भारतीय आह्वान पर बुधवार को विकास अधिकारियों और कर्मचारियों ने भारतीय जीवन बीमा निगम में नई भर्ती और लंबित वेतन निर्धारण की मांग को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। एलआईसी प्रीमियम पर जीएसटी हटाने और नवरत्न कंपनियों के विनिवेश के खिलाफ  भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने विरोध दर्ज कराया। अधिकारी यूनियन के स्वर्ण प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि बीमा प्रीमियम पर जीएसटी वसूलना ठीक नहीं है क्योंकि यह सामाजिक सुरक्षा के दायित्व का निवज़्हन करती है साथ ही बीमा में एफडीआई उचित नहीं है जीवन बीमा निगम में कर्मचारियों की सख्त आवश्यकता है लेकिन सरकार नई भर्ती को हरी झंडी नहीं दे रही है।  वेतन समझौता  अगस्त 2017 से लंबित है जिसे समय पर हो जाना चाहिए था लेकिन वित्त मंत्रालय की ओर से कोई कारगर प्रयास नहीं हुए हैं।  बीमा कर्मचारी अधिकारी एवं विकास अधिकारियों में काफी रोष है। सरकार हमारी तमाम लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान करें बीमा यूनियन के नेता राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि पूर्णत: जायज पेंशन का एक अंतिम विकल्प पांच दिवसीय सप्ताह पीएलएलआई वेतन वार्ता नई भर्ती बीमा प्रीमियम पर जीएसटी नवरत्न कंपनियों का विनिवेश आदि तमाम मांगों को सरकार लगातार अनसुना कर रही है सरकार की आंखें खोलने के लिए आगामी 1 मार्च को सभी अधिकारी कर्मचारी व विकास अधिकारी 1 घंटे की बहिर्गमन हड़ताल करेंगे भोजन अवकाश के दौरान सरकार की कर्मचारी अधिकारी विकास अधिकारी एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई प्रदर्शन में  एस पी श्रीवास्तव, संजय जैन, के के श्रीवास्ता , केसी पहाड़े, शारदा रायकवार, मोदेस्तुस तिर्की,  रविकांत कुमार, गणेश प्रसाद, विजय कुमार, रामनारायण कैलासिया, प्रेम नारायण परमार, राजेंद्र सिंग्रवाल,  योगेंद्र दुबे रुहाना कुरेशी, नवाब खान, विक्रांत अन्वेकर,  सुरेश यादव, लोकेंद्र अहिरवार, बहादुर सिंह पौडवाल, कुशल भारती, बालमुकुंद मिश्रा, लक्ष्मी नारायण आदि शामिल रहे।

नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा के निर्देशानुसार गंदगी उन्मुलन कार्य शुरु

सीहोर। नगर में साफ-सफाई की व्यवस्थाऐं दुरुस्त करने गत् दिवस नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा बैठक में सफाई प्रभारी व कर्मचारियों को दिये गये निर्देशों के तहत आज सफाई अमले द्वारा युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर नगर में सफाई का कार्य किया गया। इसी क्रम में अमले द्वारा नगर से गंदगी सहायक बने अवारा मवेशियों को पकडऩे का काम भी शुरु किया गया, इसके तहत् प्रथम चरण में नगर में दस सुअरों को पकडक़र अन्यंत्र जगह छुड़वाया गया। इसी के साथ सुअर पालने वालों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि शहर में अब सुअर घुमते नही पाये जाने चाहिये। शहर में साफ सफाई कार्य के दौरान सफाई के बाद प्रत्येक नाली व घुड़ों पर फिनाईल व अन्य कीटनाशक दवाईयों का छिडक़ाव किया गया। यह अभियान आगामी एक माह तक सतत् चलेगा। सफाई की उक्त कार्यवाही स्वच्छता निरीक्षण दीपक देवगड़े एवं अमित यादव के मार्गदर्शन में की जा रही है।

सच्चे मन से किया हुआ दान कभी व्यर्थ नही जाता है दान करने से बढ़ता है मान - पं. नागर
आष्टा। कलयुग में यदि जीवन का उद्धार करना चाहते हो तो हमेशा हरि नाम का सुमिरन करते रहना चाहिए, सुमिरन के बिना उद्धार संभव नही है। हरि जिस भी हाल में रखे प्रभु के नाम को नही भूलना चाहिए। उक्त उदगार प्रवचनकार पं नरेन्द्र नागर जी ने अलीपुर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के द्वितीय दिवस के अपने प्रवचन में व्यक्त किये। पंडित श्रीनागर ने आगे कहा कि जब भी भक्तों पर संकट आया है तब-तब हरि ने किसी रूप में उनकी मदद अवश्य की है। मीराबाई, नानीबाई, भक्त प्रहलाद जैसे कई उदाहरण है, जब भक्तों की सच्चे मन की पुकार पर हरि ने अवतार लेकर उन पर कृपा की है। दान से बढ़ता है मान - पंडित नागर ने दान का महत्व बताते हुए कहा कि सच्चे मन से किया हुआ दान कभी व्यर्थ नही जाता है। दान से हमेशा आपका मान बढ़ता है।हालात जैसे भी हो द्वार पर आया कोई याचक खाली नही जाना चाहिए।वहीं गौ माता के लिए भी प्रति दिन आहार अलग से निकाल कर देना चाहिए।आज कथा के दूसरे दिन हाटपिपल्या कन्नौद सिहोर देवास से भी श्रद्धालु उपस्थित हुए।इस अवसर पर श्री राम मानस मंडल के घनश्याम जांगड़ा, सर्वेश पण्डिया, राकेश नायक,राजीव मालवीय,भविष्य नामदेव,सी बी परमार,श्रीमती हेमलता चौहान, श्रीमती साधना परमार,सुरेश माहेष्वरी पप्पू, पवन पहलवान, अनिरुद्ध नागर, जयंत नायक, दीपक परमार, जगदीश नामदेव, नकुल माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद थे।

एनएसएस राज्य स्तर शिविर हेतु चयन संपन्न

सीहोर।  युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना का राज्य स्तर नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर दिनांक  25 फरवरी 2019  से  03 मार्च 2019  तक सेलाना जिला रतलाम में आयोजित किया जा रहा है । शिविर हेतु शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर में जिला स्तर चयन कार्यक्रम जिला संगठक डॉ. राजेश बकोरिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें एन.एस.एस. ज्ञान, व्यक्तित्व एवं सांस्कृतिक दक्षता के आधार पर स्वयंसेवकों का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में मुख्य रूप से डॉ. सुधा लाहोटी, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति मंजरी अग्निहोत्री, डॉ. डी.के. रैदास , डाँ. पुनीत मालवीय एवं वरिष्ठ स्वयंसेवकों में राज्य स्तर एन.एस.एस. पुरस्कार प्राप्तकर्ता उमेश पंसारी, राष्ट्रीय शिविरार्थी घनश्याम बामनिया, शुभम कीर एवं राहुल पहाड़े ने स्वयंसेवकों का चयन किया 7 चयनित स्वयंसेवक बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे।

आशा उषा ने श्रद्धाजंली के बाद लगाए नारे नदी चौराहा से प्रदर्शन के लिए भोपाल हुई रवाना

सीहोर। आशा ऊषा एवं आशा सहयोगिनी एकता यूनियन सीटू ने पुलवामा के शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि आदरांजलि दी ।  श्रद्धाजंली के बाद आशा ऊषा एवं आशा सहयोगियों ने कॉग्रेस सरकार को अपना वचन नियमितीकरण करने  और वेतन 18 हजार रूपए  करने का याद दिलाया गया। नदी चौराहे पर अपनी मॉगों के समर्थन में आशा ऊषा एवं आशा सहयोगिनी नारेबाजी भी की। जिस के बाद आशा ऊषा एवं आशा सहयोगियां भोपाल  यादगारेशाहजहानी पार्क स्थित आयोजित प्रदेश स्तरीय आंदोलन में शामिल होने के लिए नदी चौराहा से रवाना हुई। प्रदर्शन में शहर सहित श्यामपुर अहमदपुर इछावर आष्टा नसरूल्लागंज बुदनी की सैकडों आशा ऊषा एवं आशा सहयोगियां शामिल है।

पीएचई ने नहीं बांटा अबतक कर्मचारियों को वेतन परेशान सैकड़ों कर्मचारी,

सीहेार। राज्य कर्मचारी संघ पीएचई प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने चतृर्थश्रेणी कार्यभारित कर्मचारियों को जानबूझकर प्रातंडित करने का आरोप लगाया है। यादव ने कहा की पीएचई विभाग के सैकड़ों चतृर्थश्रेणी कर्मचारियों को अब तक वेतन नसीब नही हुआ है। संघ से जुड़े परेशान कर्मचारी कलेक्टर को भी ज्ञापन देकर समस्याओं से जल्दी अवगत कराएंगे। पीएचई प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा की वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। कर्मचारियों को प्रति माह सरकारी बैंकों और फाईनेस कंपनियों की किश्ते अदा करनी होती है। कर्मचारियों को घर खर्च सहित बच्चों के स्कूलों की फीस भी जमा करनी होती है वेतन के आभाव में कर्मचारियों को पेनल्टी भरनी पड़ रहीं है। कर्मचारियों की परेशानियों से कई बार अवगत कराया है लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं है। विभागीय परामर्शन दात्री की बैठक भी नहीं बुलाई गई है। जबकी शासन के निेर्दश अनुसार माह के प्रथम साप्ताह में कर्मचारियों को वेतन मिलना चाहिए। लेकिन अधिकारियों की संवेदहीनता के कारण कर्मचारी वेतन के लिए कार्यालय के चक्कर अबतक लगा रहे है। कर्मचारियों को समयमान वेतन और ड्रेस उपलब्ध भी नहीं कराई है जिस को लेकर कर्मचारियों में  कड़ा रोष व्याप्त है। कर्मचारी अब आंदोलन करने के लिए तैयार है।

Sunday 17 February 2019

सडक़ निर्माण को लेकर नाराज परिवार ने किया इंजीनियर पर हमला, पत्थर फेंके 7 पर मामला दर्ज


खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 5 साल 
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट 
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध 
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 17  February  2019

सूर्य उदय 6.53 सूर्य अस्त 6.19 अधिकतम तापमान 29 सेल्सियस न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस

नागरिक बैंक संचालक चुनाव में आशीष गहलोत  687 अनिल पारे           670  दीपक शर्मा 631, ओमप्रकाश राय    606  सुरेश वशिष्ठ      562, प्रकाश राठौर 552, नरेंद्र सिसोदिया 538  गोपाल सोनी 482 वोट पाकर विजयी हुए   माखन परमार 477 और सुनील वर्मा 143 वोट पाकर चुनाव हार गए 

सडक़ हादसे के बाद दुर्घटना ग्रस्त ट्रक से हुआ ढाई लाख का माल गायब, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज 

सीहोर। सडक़ हादसे के बाद दुर्घटना ग्रस्त ट्रक से ढाई लाख रुपए का माल गायब होने का मामला सामने आने पर पुलिस ने कायम कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार हीरापुर जिला विदिशा निवासी उदलसिंह उईके आत्मज दल्ला सिंह ट्रक क्रमांक एमपी 04 एचई 3543 में दवाओं के केमिकल के 6 ड्रम भर भिंवडी मुंबई से मंडीदीप के लिए 9 फरवरी की रात को रवाना हुआ था, बताया जाता है कि रात 10 फरवरी की रात करीब 1 बजे यह ट्रक जावर थानान्र्तगत ग्राम मेहतवाड़ा बायपास पर कार को बचाने के चक्कर में पलटी खा गया और चालक बेहोश हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, होश के आने के बाद जब दवा केमिकल कम्पनी के लोग वहां पर पहुंचे तो वहां से 5 कारबे ड्रम तो मिले लेकिन छठा ड्रम नहीं मिला 25 किलोग्राम वजन के इस ड्रम की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जाती है। जावर पुलिस ने चालक उदलसिंह उइके की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 379, 427 के अंर्तगत प्रकरण कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है।

सडक़ निर्माण को लेकर नाराज परिवार ने किया इंजीनियर पर हमला, पत्थर फेंके 7 पर मामला दर्ज

सडक़ निर्माण विवाद के चलते 2 परिवारों में विवाद की स्थिति, स्र्कापियों में तोडफ़ोड़ दोनों परिवारों के 7 लोगों पर प्रकरण दर्ज 

सीहोर। शनिवार की रात को निकटवर्ती ग्राम रायपुरा में सडक़ निर्माण के मामले में तूल पकड़ लिया जिसमें एक परिवार के सदस्यों ने इंजीनियर पर हमला कर दिया जिसमें पुलिस ने सात लोगों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है इसी मामले में एक घर में घुसकर मारपीट करने और स्र्कापियों में तोडफ़ोड़ का मामला सामने आने पर 5 लोगों पर तथा थाने के सामने हुई मारपीट में 2 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंडी से दोराहा जोड़ पर इन दिनों सडक़ निर्माण का कार्य चल रहा है   शनिवार की शाम को जब यह सडक़ निर्माण का कार्य रायपुरा मेन रोड पर पहुंचा तो रायपुरा निवासी चांद सिंह मेवाड़ा, जालमसिंह, करणसिंह, महेश, प्रीतम, राजकुंवर बाई, शीला बाई ने छावनी निवासी 58 वर्षीय सुधीर आत्मज दुर्गा सक्सेना पर हमला कर दिया, इन सभी के द्वारा सडक़ निर्माण कार्य का विरोध करते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर पत्थर फेंक कर मारपीट की, जिस पर सुधीर सक्सेना ने मंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई मंडी पुलिस ने रायपुरा निवासी चांद सिंह मेवाड़ा, जालमसिंह, करणसिंह, महेश, प्रीतम, राजकुंवर बाई, शीला बाई पर भादवि की धारा 353, 332, 336, 34 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम किया, इसी मामलें में रायपुरा निवासी जसमत उर्फ          जसरथ मेवाड़ा, भारती मेवाड़ा, रमेश, मुन्ना लाल, चांदसिंह द्वारा रायपुरा निवासी ही महेश आत्मज स्व. हेमराज मेवाड़ा के घर में घुसकर मारपीट की, जिससे महेश और उसके भाई हनुमत मेवाड़ा को चोंट आई इस मामले की रिपोर्ट कराने के लिए जब यह लोग मंडी थाने जा रहे थे तो इनकी स्र्कापियों क्रमांक एमपी 37 सी 4708 में भी तोडफ़ोड़ कर दी मंडी पुलिस ने महेश मेवाड़ा की रिपोर्ट पर जसरथ मेवाड़ा, भारती मेवाड़ा, रमेश, मुन्ना लाल, चांदसिंह पर भादवि की धारा 452, 341, 294, 323, 336, 427, 506, 34 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम किया, इसी क्रम में रायपुर निवासी राजकुवर बाई पत्नी केसरसिंह ने रिपोर्ट कराई है कि महेश मेवाड़ा और हनुमंत मेवाड़ा ने मंडी थाने के सामने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने राजकुवर बाई की रिपोर्ट पर महेश मेवाड़ा और हनुमत मेवाड़ा के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 506, 34 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है। इंजीनियर की रिपोर्ट पर आरोपी चांद सिंह, शीलाबाई, राजकुंवर बाई को गिरफतार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया जहॉ से आरोपियों को जेल भेजा गया, महेश मेवाड़ा की रिपोर्ट के मामले में चांद सिंह मेवाड़ा, भारती बाई मेवाड़ा को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया जहॉ से आरोपियों को जेल भेजा गया।

नर्सरी के विद्यार्थियों ने दिया मतदान और नेत्रदान, ब्लड डोनेशन करने और जल बचाने का दिया  संदेश, ब्ल्यू बर्ड स्कूल में नन्हें कदम बढ़ते कदम का आयोजन 

सीहोर। नर्सरी के नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों ने मतदान और नेत्रदान, ब्लड डोनेशन करने और जल बचाने की अपील करते हुए उपस्थित जनसमूह को अपनी मनोहारी अदाकारी से मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। जिले के पहले ऑडियो विजुअल ब्ल्यू बर्ड स्कूल में नन्हें कदम बढ़ते कदम के 19 वें आयोजन के तृतीय और समापन चरण का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया, कार्यक्रम के प्रारंभ में पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। ब्ल्यू बर्ड स्कूल चेयरमेन बसंत दासवानी ने आयोजन के उद्ेश्य पर प्रकाश डाला, नर्सरी के नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों ने समाजिक संदेश देने वाली प्रस्तुतियों के साथ लोगों का मन मोह लिया, आने वाले लोक सभा चुनाव को देखते हुए ईव्हीएम की भूमिका का निर्वहन करते हुए नन्हें विद्यार्थी ने सभी से अनिवार्य रुप  से मतदान करने की अपील की, इसके अलावा नेत्रदान महादान की अपील करते हुए विद्यार्थियों ने कहा कि मरणोपरांत नेत्रदान किए जाने से दो लोगों को नेत्र ज्योति मिलती है, पर्यावरण को बचाने  के साथ जल है तो कल का संदेश देते हुए विद्यार्थियों ने जल बचाने की अपील भी उपस्थित अभिभावकों से की, इसके अलावा देश की सीमाओं पर चौकस होकर रक्षा करने का संकल्प लेते हुए इनके द्वारा फौजी  का रोल अदा किया गया, शहर में नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस के रोल का निर्वहन किया देश की रक्षा के लिए चन्द्रशेखर आजाद, सुभाष चन्द्र बोस और झंासी की रानी की भूमिका का निर्वहन किया जबकि देश की सेवा के लिए इंदिरा गांधी और नरेन्द्र मोदी के रोल का भी निभाया, धर्म की रक्षा के लिए श्री कृष्ण और भगवान श्री राम और हनुमान जी तथा पंडित के रोल को अदा किया, इसके साथ ही विद्यार्थियों ने देश रंगीला और मैया यशोदा तेरा कन्हैया, पापा मेरे पापा गीतों पर मनोहारी नृत्यों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के अंत में सभी नन्हें विद्यार्थियों को चमचमाती ट्राफी और पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन बसंत दासवानी ने किया और आभार पूनम दासवानी ने व्यक्त किया।

चार सड़क हादसों में पांच घायल 

थाना कोतवाली अन्तर्गत गत दिनों शाम को दशहरा बाग के आगे पुलिया के पास कार क्रमांक एमपी-04-सीके-4074 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये मानसिंह व राजेश बकोरिया की मोटर सायकल में टक्कर मारकर घायल कर दिया । पप्पू पिता मदनलाल बामनिया निवासी रोलूखेड़ी थाना मण्डी सीहोर की रिपोर्ट पर मामला कायम कर लिया हैं । थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत छिंदगांव मौजी व बीजला के बीच बजरंग मंदिर के पास मेन रोड सीहोर पर बाइक क्रमांक एमपी-37- एमएन-6846 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये सलमान खान पिता इरफान खान निवासी मुस्लिम मोहल्ला नसरूल्लागंज की बाइक में टक्कर मारकर घायल कर दिया । सलमान की रिपोर्ट पर मामला कायम कर जांच में लिया गया एक अन्य हादसे में बस स्टैण्ड बीजला मेन रोड सीहोर के पास ट्राला क्रमांक एमपी-20-एच-2899 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये रामकृष्ण पिता विष्णु प्रसाद विश्वकर्मा 25 साल निवासी छिंदगांव मौजी की बाइक में टक्कर मार दी जिससे रामकृष्ण को चोटें आई ।इसी प्रकार गायत्री कोचिंग के सामने शास्त्री कालोनी नसरूल्लागंज में बाइक चालक सचिन मीना निवासी शास्त्री कालोनी नसरूल्लागंज ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये रामदीन पंवार निवासी शास्त्री कालोनी नसरूल्लागंज के पुत्र शिवम को टक्कर मारकर घायल कर दिया । रामदीन की रिपोर्ट पर मामला कायम कर जांच में लिया गया । 

अज्ञात कारणों से विवाहिता की मौत 

 थाना इछावर अन्तर्गत आने वाले ग्राम चैनपुरा में रहने वाले गुलाब सिंह सुतार की 25 वर्षीय पत्नी श्रीमति माया को अज्ञात कारणों के चलते उपचार हेतु अस्पताल इछावर लाया गया जहॉ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर इछावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया । 

विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई 

सीहोर। श्री गौड़ विश्वकर्मा सुतार समाज जिला सीहोर के तत्वाधान में विश्वकर्मा जयंति महोत्सव 2019 बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा विशेष रुप से उपस्थित हुई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा जी का अभिषेक तथा विश्वकर्मा पुराण वाचन किया गया। तत्पश्चात यज्ञ प्रारंभ किया जाकर उपस्थित सभी समाज के गणमान्य बन्धुओं सहित जनसमुदाय ने यज्ञ में आहुति दी तथा भण्डारे में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इसके पश्चात विशेष अतिथियों के रुप में तुलसीराम पटेल सदस्य जिला पंचायत सीहोर ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर समाज को संबोधित करते हुए बेटी शिक्षा पर बल दिया तथा शासन द्वारा चलाई जा रही लाड़ली लक्ष्मी योजना तथा अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज को अवगत कराया। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा व नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा द्वारा मंदिर के मुख्य द्वार के सामने कांक्रिट रोड निर्माण की स्वीकृृति दी गई। साथ ही विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में पेवर ब्लाक लगाने का भी वचन दिया गया। उक्त कार्यों के स्वीकृति के पश्चात समाज जनों ने जसपाल सिंह अरोरा का सम्मान फूल मालाओं से करने पर उनके द्वारा सहृदय से नकारते हुए कहा कि काश्मिर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले से 44 वीर सिपाही शहीद हुए हैं, उनकी आत्मशांति के लिये आज हम उन्हें सभी जन उपस्थित होकर श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं तथा जो दुखद परिवार है, उनके प्रति हमारी गहन संवेदनाऐं प्रकट करते हैं। यह अवसर फूलमालाओं या स्वागत सत्कार का नही है, इस लिये हम इसे आज के दिन ऐसा कोई सम्मान समारोह या स्वागत समारोह नही रखें। कार्यक्रम के अंत में भण्डारा का आयोजन रखा गया, जिसमें दूर-दराज से पधारे समाज जनों सहित गणमान्य पदाधिकारियों ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर समाज के अखिल भारतीय पूर्व अध्यक्ष किसन मालवीय तथा अखिल भारतीय के संरक्षक राजेश विश्वकर्मा सहित अनेक गणमान्य समाजजन उपस्थित हुए। सभा को डॉ. सुरेश विश्वकर्मा, जगदीश विश्वकर्मा, बाला प्रसाद विश्वकर्मा, देवनारायण पटवारी, भेरु लाल विश्कवर्मा, गेंदालाल विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। अंत में मदनलाल विश्वकर्मा अध्यक्ष द्वारा उपस्थित समस्त जनसमूदाय का आभार व्यक्त किया।

पूर्व मंत्री विसाहूलालसिंह रविदास जयंती चल समारोह में  शामिल होंगे

सीहोर । पार्षद श्रीमति आरती नरेन्द्र खंगराले के आमंत्रण पर मध्यप्रदेश शासन के पूर्व  मंत्री वरिष्ठ आदिवासी विधायक 19 फरवरी मंगलवार को मुख्य अतिथि के रूप में चल समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनसिंह ठाकुर करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक नरेन्द्र खंगराले अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शनसिंह वर्मा, डॉ. अनीस खान, सुरेश साबू, लतीफ उर रहमान, चलसमारोह अध्यक्ष प्रवेश परिहार, मुमताज भाई, पार्षद आरती खंगराले, रामू चौधरी, विवेक राठौर, रमेश राठौर, शरद वर्मा, निशांत उर्फ ईक्की वर्मा, श्यामलाल महोबिया आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

जिला दवा विक्रेता संघ के चुनाव की तैयारी को जिला कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक हुई आयोजित 17 मार्च को चुनाव होगा 

सीहोर। आज  जिला दवा विक्रेता संघ की कार्यकारणी बैठक का आयोजन सम्पन्न हुई।  महासचिव उमेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में  पुलवामा में  शहीद हुए जवानों को 2 मिनिट का मौन रख कर श्रधांजलि दी गई।  तत्पश्चात जिला केमिस्ट एसोसिएशन  का वर्तमान कार्यकाल पूर्ण होने के कारण मध्यप्रदेश केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संविधान,नियम,के अनुसार पुन: चुनाव प्रक्रिया करवाने हेतु चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित जिले के पदाधिकारी,कार्यकारणी सदस्य ने सर्वसम्मति से 17 मार्च 2019 रविवार को जिला दवा विक्रेता संघ के चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। सर्व प्रथम संघ के पदाधिकारियों ने अपने विगत वर्षों के कार्यों की जानकारी दी ,एवम संघ के कोषाध्यक्ष पंकज मोदी ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। तत्पश्चात सभी की सहमति से चुनाव अधिकारी के रूप में के राजेन्द्र प्रसाद  गुप्ता सीहोर, राजकुमार सेठिया आष्टा,  चंद्रकांत खण्डेलवाल नसरुल्लागंज,सुरेंद्र गुप्ता इछावर , राजेन्द्र झाबक रेहटी को बनाया गया एवम सभी उपस्तिथ अधिकारियों ने अपनी सहमति प्रदान की। चुनाव में भागीदारी के इच्छुक व्यक्ति को  सीहोर जिला मुख्यालय पर सुरेश झंवर  (बालाजी केमिस्ट) एवं राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के पास चुनाव में भागीदारी हेतु फार्म जमा करवाने होंगे। किसी भी चुनाव अधिकारी  से फार्म प्राप्त कर सकते है। फार्म 500 रुपये का रहेगा फार्म की राशि को वापस नही किया जाएगा  सिर्फ तीन पोस्ट के ही चुनाव  होंगे अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष फार्म  21 फरवरी से 25 फरवरी तक फार्म ले सकते है, 25 फरवरी शाम 5 बजे तक फार्म जमा करवाना अनिवार्य रहेगा। 26 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जावेगी। नाम वापसी का समय 28 फरवरी शाम 5 बजे तक रहेगा। उपस्तिथ कार्यकारणी ने चुनाव को निष्पक्ष एवं संगठन के नियमनुसार करवाने की प्रतिबद्धता की मीटिंग एवं चुनाव हेतु  मध्यप्रदेश केमिस्ट एसो के अध्यक्ष श्री गौतम  एवम महासचिव राजीव सिंघल को अवगगत कराया जावेगा, जिससे कि प्रदेश संगठन 17 मार्च को जिला मुख्यालय पर नियमानुसार चुनाव संपन्न करवाने हेतु पर्यवेक्षक को भेज सके। जिला पदाधिकारियों ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया एवं आभार माना। 

पुरानी पेंशन बहाली पर मैदान मे उतरे कर्मचारी 


नीमच। आज गांधी वाटिका नीमच मे प्रथम जिला बैठक रखी गई। जिसमे नीमच जिले के विभिन्न  विभाग -शिक्षा विभाग, उर्जा विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, सांख्यिकी  विभाग, से कर्मचारी शामिल हुए व देश प्रदेश स्तर पर चल  रहे आंदोलन मे नीमच ने अपना प्रथम कार्यक्रम आज बेठक करते हुवे शुरु किया। बेठक मे  पुरानी पेंशन से वंचित कर्मचारियों ने अपने मत व सुझाव रखते हुवे केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार से समस्त कर्मचारियों  को पुरानी पेंशन लागू  करने हैतू आह्वान किया व समस्त विभागों  के साथियो से संपर्क  स्थापित करते हुवे  तथा आने वाले समय मे पूर्ण तैयारी के साथ  शुरु किया जायेगा। बैठक में जिले से समरथगिर गोस्वामी (जिला प्रभारी), श्रीमति रचना वर्मा, श्रीमति दिव्या राजोरा, श्रीमती  राजेश्वरी परिहार, श्रीमती मालती नागर, श्रीमति शकुंतला पाटीदार, प्रहलाद मोङ, विनोद राठोर, अर्जुन गुर्जर, राकेश पाटीदार (सांख्यिकी ), श्रीकांत मालवीय, मिहीर मोहंती, रमेश राठोर, दशरथ लोहार, बलवंतसिंह हाङा, मुकेश कछावा, विष्णुप्रसाद दांगी, रेवसिंह डामोर, नंदकिशोर टेलर, केलाश रावत, धनराज धनगर, शांतिलाल कारपेंटर , शैलेंद्र राही, राकेश पाटीदार व अन्य सैकड़ों  साथी उपस्थित हुए।

राष्ट्रीय सेवा योजना, वी आई टी भोपाल विश्वविद्यालय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन निकाली प्रभात फेरी चौराहे पर गाए भजन 

सीहोर। राष्ट्रीय सेवा योजना, वी आई टी भोपाल विश्वविद्यालय इकाई के सात दिवसीय शिविर के छठें दिन का प्रारंभ स्वयंसेवकों द्वारा प्रभात फेरी के साथ हुआ। छात्रों ने ग्राम कचनारिया आष्टा में सीहोर के प्रत्येक घर जाकर उन्हें उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के बारे में, शिक्षा स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया एवं ग्राम कचनारिआ की सडक़ों एवं चौराहों पर भजन भी गाये। सात दिवसीय इस शिविर का औपचारिक समापन 16-02-2019 को किया गया। औपचारिक समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य एन एस एस अधिकारी डॉ आर के विजय ने की, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनंत कुमार सक्सेना रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में देश विदेश में राष्ट्रीय सेवा योजना ओर से भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके श्री राहुल सिंह परिहार का सानिध्य प्राप्त हुआ। समापन कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यक्रम  दीप प्रज्वलन, सरस्वती माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ शरद चंद्र त्रिपाठी के स्वागत उद्बोधन से हुआ, स्वयंसेवकों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किये। श्री परिहार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व के विकास को रेखांकित करते हुए अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना, वी आई टी भोपाल विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की। समापन कार्यक्रम में ग्रामवासियों की भारी मात्रा में उपस्थिति देखकर श्री परिहार ने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में ग्राम वासियों की उपस्थिति ही आपके कार्यों की सफलता का प्रमाण पत्र है एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ शरद चंद्र त्रिपाठी के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की।  डॉ अनंत कुमार सक्सेना ने अपने उद्बोधन में वी आई टी भोपाल विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों की प्रशंसा करते हुए उन्हें राज्य स्तरीय शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। श्री सक्सेना ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ शरद चंद्र त्रिपाठी की प्रशंस करते हुए कहा कि इनमें अपार संभावनाएं दिखती हैं। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय सेवा योजना, वी आई टी भोपाल विश्वविद्यालय इकाई का प्रथम विशेष शिविर है परंतु इसकी सफलता श्रेष्ठ शिविरों जैसी ही है। उन्होंने कहा कि वी आई टी भोपाल विश्वविद्यालय इकाई जिला स्तरीय शिविर के आयोजन में महती भूमिका अदा करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ आर के विजय ने राष्ट्रीय सेवा योजना मध्य प्रदेश के विभिन्न प्रयासों के बारे में बताते हुए स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया एवं उन्हें ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। समापन कार्यक्रम में आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार , गौरव शुक्ला, द्वितीय पुरस्कार आदित्य पांडेय व चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार स्वप्निल श्रीवास्तव व अंतरा सिन्हा एवं द्वितीय पुरस्कार अमित धुसा व राशी श्रीवास्तवा को मिला। स्वयंसेवक अमित धुसा को शिविर के दौरान उनके कार्यव्यवहार को देखते हुए सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का पुरस्कार दिया गया। शिविर दर्पण का विमोचन करने हेतु अतिथियों को शिविर दर्पण शिविर नायक घनश्याम बामनिया ने दिया।  कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।राष्ट्रीय सेवा योजना , वी आई टी भोपाल विश्वविद्यालय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शरद चंद्र त्रिपाठी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिविर नायक आर ए के कृषि महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयं सेवक घनश्याम बामनिया एवं मार्गदर्शक शुभम कीर, आर ए के कृषि महाविद्यालय को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने शिविर का निरीक्षण भी किया। बौद्धिक कार्यक्रम का समापन छात्रा दलनायक नूपुर गुप्ता के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। समापन कार्यक्रम का संचालन दल नायक महेश पांडेय ने किया एवं स्वयंसेवकों ने शिविर के अपने अनुभव भी साझा किए। शिविर के सातवें दिन ग्रामवासियों से जनसंपर्क किया गया एवं उनकी टिप्पणियों को प्रलेखित किया गया। स्वयंसेवक माधव खंडेलवाल, सुरुचि त्रिपाठी, एम के प्रज्ञा, चंदन कुमार गुप्ता एवं अन्य स्वयंसेवकों ने ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

आजाद आध्यपक संघ जिला सीहोर द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रदांजलि अर्पित कर अध्यापको की समस्याओं का ज्ञापन सौंपा

सीहोर । आजाद अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल व प्रान्तीय निर्णय पर मध्य्प्रदेश के प्रत्येक जिले में 17  फऱवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सेनिकों को  श्रद्धांजलि अर्पित कर एक बैठक कर माननीय मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को अध्यापकों की समस्या का ज्ञापन दिया गया। आजाद आध्यपक संघ जिला सिहोर के जिला अध्यक्ष शिवनारायण गौर के नेतृत्व में प्रान्तीय निर्णय अनुसार 17 फरबरी 2019 रविवार को भोपाल नाका सीहोर पर सेनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक सभा आयोजित की गई। तत्पश्चात शांति पूर्ण पैदल जाकर  मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के प्रतिनिधि सुधीर कुशवाह तहसीलदार को 3 बजे अध्यापकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मांग की गई है कि आध्यपक संवर्ग से शिक्षक संवर्ग में शामिल समस्त लोक सेवकों को सातवे वेतनमान का लाभ 01.07.2018  से देने के आदेश जारी वित्त विभाग से इसी माह करवाया जाए। नई पेंशन योजना को बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, अनुकंपा नियुक्ति आश्रितो शिघ्र दी जाए, स्थांतरण नीति लागू की जाए, वर्ष 2006 में नियुक्त अध्यापक संवर्ग के छटवे वेतनमान में विसंगती में सुधार कर सही वेतन निर्धारण किया जाये, गुरुजियों को नियुक्ति दिनांक  से वरिष्ठता का लाभ दिया जाये, उक्त समस्याओं का निराकरण शीघ्र ना होने पर आजाद अध्यापक संघ म.प्र. दिनांक 24 फरवरी 2019 को राजधानी भोपाल में धरना आन्दोलन व अनशन करने के लिये बाध्य होगा।  ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से शिवनारायण गौर , असलम शाह , कमलेश चंद्रवंशी , डी .पी वर्मा , रमेश वर्मा , विनोद प्रजापति, जितेन्द्र सगवालिया, ओमप्रकाश गौर , मुकेश सेन , भारत सिंह लोधी , फूलसिंह गौर , अविनाश ठाकुर , सतीश गौर , दसरथ सिंह , महेशचंद्र मालवीय, अनूपसिंह, भोलाशंकर ओझा, निर्मला सक्सेना, शीला शाक्य, सुलेखा गौर आदि शामिल हैं।

प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने किया ओला वृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किसानों को प्राकृतिक आपदा से नष्ट हुई फसल का मिलेगा मुआवजा  जनपद पंचायत कार्यालय आष्टा में प्रभारी मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं

सीहोर, 17 फरवरी, 2019 गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील रविवार को सीहोर जिले की जावर तहसील के ग्राम मूण्डला एवं अन्य ग्रामों में हालही में हुई ओला वृष्टि से प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित किसानों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही प्रक्रिया अनुसार सर्वे कराया जाएगा, इसके उपरांत प्रतिवेदन के आधार पर फसल को हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, तहसीलदार जावर आदि अधिकारी मौके पर उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री श्री अकील ने जनपद पंचायत कार्यालय आष्टा में कल्याणी योजना अन्तर्गत हितग्राही महिलाओं एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ ले रहे हितग्राहियों अथवा ऐसे पात्र व्यक्ति जिन्हें विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आदि का लाभ नहीं मिल पा रहा है कि समस्याएं सुन संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। राशन के लिए पात्रता पर्ची से संबंधित प्रकरण एवं प्रधानमंत्री शहरी व ग्रामीण आवास के प्रकरणों की सुनवाई भी प्रभारी मंत्री द्वारा की गई।  जनसुनवाई के दौरान आष्टा के डूका ग्राम की ललिता बाई वृद्धावस्था पेंशन न मिलने की समस्या लेकर प्रभारी मंत्री के समक्ष उपस्थित हुई। इसी प्रकार आष्टा के विभिन्न ग्रामों के रहवासी अपनी समस्या लेकर प्रभारी मंत्री के समक्ष उपस्थित हुए। प्रभारी मंत्री ने समस्याओं से संबंधित विभाग के अधिकारियों को अतिशीघ्र प्रकरणों का निराकरण कर उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए।


सीहोर में अब गेंहू उपार्जन के 121 पंजीयन केन्द्र 9 मार्च तक कृषक करा सकते हैं पंजीयन

सीहोर, 17 फरवरी, 2019  उप पंजीयक सहकारिता समिति श्री भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रबी उपार्जन के अन्तर्गत गेंहू पंजीयन ?के लिए अब जिले में 121 केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। पूर्व में 63 केन्द्रों पर पंजीयन होता था जिससे कृषकों को लंबी दूरी तय करनी प?ती थी। शासन ने कृषकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पंजीयन केन्द्रों में वृद्धि की है। ज्ञात हो कि गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन की तिथि 23 फरवरी से बढ़ाकर 9 मार्च कर दी गई है।

मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजनांतर्गत पंजीयन प्रारम्भ

सीहोर, 17 फरवरी, 2019

      मध्यप्रदेश शासन द्वारा शहरी युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना लाई गयी है। योजना हेतु पंजीयन युवा स्वाभिमान पोर्टल पर 12 फरवरी से प्रारम्भ हो गया है। योजनांतर्गत 2 लाख से कम वार्षिक आय वाले, 21 से 30 वर्ष आयु के शहरी युवा बेरोजगार लाभान्वित होंगे। नगरीय निकायों में 21 फरवरी से प्रशिक्षण प्रारम्भ हो जाएगा। योजनांतर्गत युवाओं को 4 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। योजना की अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु  पर लॉगिन अथवा मोबाइल एप मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना डाउनलोड कर सकते हैं।



नवीन मदरसे खोलने हेतु पंजीयन की तिथियां निर्धारित

सीहोर, 17 फरवरी, 2019 नवीन मदरसों के ऑनलाईन पंजीयन हेतु तिथियां निर्धारित की गई है। आवेदक एम.पी.ऑनलाइन लिमिटेड के पोर्टल के सेवा केन्द्र कियोस्क पर 15 मार्च  तक आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया जनवरी माह से प्रारंभ हो चुकी है।


मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना हेतु अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों से आवेदन 20 फरवरी तक आमंत्रित

सीहोर, 17 फरवरी, 2019 मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना हेतु अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों से आगामी 20 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। कार्यालय की वेबसाइट है। आवेदक अनुसूचित जाति का होना चाहिए। आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष होना चाहिए। आवेदक न्यूनतम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक के पास जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, समग्र आईडी, शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट, मतदाता परिचय पत्र होना चाहिए। इस योजना के तहत 10 लाख से 2 करो? रूपये  तक का ऋण दिया जाना है। स्वीकृत ऋण का 15 प्रतिशत सब्सिडी अधिकतम 12 लाख रूपये है। ब्याज में 5 प्रतिशत अनुदान हैं।

संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नशे से दूर रहकर संवारे भविष्य-डॉ.वीके चतुर्वेदी

सीहोर। शहर के सैकड़ा खेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में जिला अस्पताल में पदस्थ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बीके चतुर्वेदी ने यहां पर मौजूद लोगों को नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि नशे का सबसे आसान शिकार युवा व किशोर पीढ़ी होती है। नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समाप्त हो जाता है। नशे के कारण आज कई परिवार बर्बाद होने की कगार पर पहुंच चुके है। कहा कि समाज में फैल रही इस बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए सभी को एक जुट होकर कार्य करना होगा।  केन्द्र में 102 युवक, ब्राउन शुगर और स्मैक की लत से पाया छुटकारा इस संबंध में जानकारी देते हुए केन्द्र के संचालक राहुल सिंह ने बताया कि केन्द्र में करीब 102 से अधिक युवाओं को नशे से छुटकारा दिलाकर यहां पर रखा गया है। इसमें से अधिकांश युवक ऐसे है जो ब्राउन शुगर और स्मैक आदि नशे की लत के शिकार थे, लेकिन अब नशे से पूरी तरह मुक्त है। श्री सिंह ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर होता है। ऐसे में समाज और परिवार की भूमिका काफी बढ़ जाती है। युवा पीढ़ी स्वस्थ्य समाज की नींव होती है और अगर यही नींव खोखली हो जाए तो देश प्रगति के पथ पर नहीं चल सकता।  स्वास्थ्य शिविर में परीक्षण का आयोजन रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान यहां पर मौजूद नशे से पीडि़त युवकों का बीपी, शुगर सहित अन्य की जांच की और  युवाओं को इन नशे से मुक्त होने के उपाय भी बताए गए। कार्यक्रम के दौरान राकेश शर्मा, नटवर कुशवाहा सहित अन्य समाजसेवी भी यहां पर मौजूद थे।

अजाक्स जयस नाजी का जिला अधिवेशन सम्पन्न

मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ जिला शाखा सीहोर एवं जयस नाजी का संयुक्त अधिवेशन चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर कॉलेज परिसर में जिला स्तरीय अधिवेशन सफलता पूर्वक सम्पन्न  जिला स्तरीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ हीरालाल अलावा विधायक मनावर धार राष्ट्रीय संरक्षक जयस ने आदिवासियों के हक अधिकार की ल?ाई जारी रहेगी आदिवासियों के जल जंगल जमीन संवैधानिक हक अधिकारो को अब आदिवासी हर हल में प्राप्त करके रहेगा अनुसूचित जाति जन जाति एवं पिछ?ावर्ग गरीव की ल?ाई मेरी हर स्तर पर जारी रहेगी संविधान में प्राप्त मौलिक अधिकारो कल्याण कारी शासन की योजनाओ का लाभ समाज के प्रतिएक वर्ग को प्रात होना चाहिये यह अधिकार हर नागरिक का मौलिक अधिकार है विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश परमार प्रांत अध्यक्ष महाविद्यालय अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ माननीय घनश्याम बकोरिया अध्यक्ष अजाक्स मंत्रालय संघ वल्लभ भवन भोपाल माननीय बंसीलाल धनवान अध्यक्ष संभागीय अध्यक्ष भोपाल माननीय रजनीश रावत सहायक यंत्री मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी सीहोर  माननीय यू एस उइके  सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग सीहोर कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर हुकुम सिंह मंडलोई पीजी कॉलेज सीहोर कार्यक्रम के विशेष अतिथि कमल कीर अध्यक्ष अजाक्स सीहोर डीवी बड़ोदिया कार्यकारी जिला अध्यक्ष अजाक्स  डॉ कमलेश नेगी एचएस नीमजी आर के बांगरे  देवेंद्र बरबड़े कार्यक्रम की अतिथि गण होंगे अधिवेशन में मुख्य रूप से अनुसूचित जाति जनजाति की संवैधानिक मांगो एवं संवैधानिक अधिकारों पर मुख्य रूप वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय को संगठन की प्रमुख मांगों को हल करने हेतु एक ज्ञापन  माननीय मुख्यमंत्री के नाम से सौंपा गया कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष कमल कीर के द्वारा किया गया इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिवेशन में पूरे जिले से भारी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता  के रूप में अजाक्स जयस नाजी एवं महाविद्यालय अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ के पदाधिकारी गण उपस्थित थे इस अवसर पर  एस एल हिंडोलिया अल्पना नगेले लखनसिह मालवीय जे पी पेठारी आर एस मालवीय एम् एल सिसोदिया सुरेश जमरे मनोज दोहरे अनारसिंह मालवीय लखनलाल दूगारिया रमेश धुर्वे   किशन सल्लाम आर आर मालवीय आर डी सोलंकी बलवंत टेकाम डॉक्टर स्वरूप सिंह बरकड़े कमल मालवीय एमपी नागेश कैलाश जामले अशोक संखवार देवकरण मराठा जीवन सिंह परमार एमएस चौहान शुभम कचनारिया रमेश बरेला अरविंद मालवीय रवि सोलंकी पवन सूर्यवंशी नवीन मालवीय कैलाश बारेला जय नारायण सायमल बारेला राकेश रेवाराम दिनेश बारेला इंदर सिंह मुजाल्दे आसाराम लोकेश मंडलोई चैन सिंह मोरी मुकेश जमरे कमल सिंह बारेला सुकलाल डोडवे भाव सिंह सोलंकी कार सिंह बारेला राजेश जांगड़े जितेन बामणिया अखिलेश बामणिया सुरेश जमरे सुनील कटारा पप्पू ओबराय जीवन डोडवे सुरेश मालवी नानू लाल सागर सुरेश भल्लाबी विजेंद्र उइके आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिला अधिवेशन मैं भाग लिया 


सबरी जयंती महोत्सव 24 फरवारी  निकाला जायेगा भव्य चलसमारोह

सीहोर। आदिवासी सहरिया समाज के द्वारा दिनांक  24 फरवरी को आदिवासी समाज की आराध्य शबरी माता जयंती मनाई जायेगी। सहरिया समाज के अध्यक्ष लखन सिंह ने बताया कि आदिवासी समाज की कुल देवी शबरी माता उनकी वंशज है । दिनांक 24 फरवरी को उनका जन्मोत्स्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। इस बर्ष माता शबरी जयंती सीहोर में प्रथम बार मनाई जायेगी। इस अवसर पर भवय चल समारोह भी निकाला जावेगा। जिसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश से समस्त आदिवासी सहरिया समाज के अतिथि पधारेंगे। चल समारोह प्रात: 10 बजे से तहसील चौराहे से प्रारंभ होकर भोपाल नाका, बस स्टेण्ड, बाल बिहार ग्राउण्ड में सभा के रुप में समापन किया जायेगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।


मनावर के युवा कांग्रेस विधायक का सुमित नर्रे मित्रमण्डली ने किया स्वागत

सीहोर । मध्यप्रदेश मनावर के युवा कांग्रेस विधायक एवं जयस के संस्थापक डॉ. हीरालाल अलावा का कुंवर सुमित नर्रे के नेतृत्व सैकड़ाखेड़ी बायपास पर साथियों के साथ पुष्पमाला से स्वागत किया गया और कुंवर सुमित नर्रे के नेतृत्व में जनजाति विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मेट्रिक होस्टल का औचक निरिक्षण किया। जिसमें छात्रों को 3 साल पहले पिछली सरकारों के द्वारा वितरित कम्बलों को भी उन छात्रों को नही दिया गया। पीने के पानी की स्थिति देख खेद प्रकट किया। इन सभी स्थितियों को देखकर उनकी तुरन्त मुख्यमंत्री द्वारा इसकी जांच कराने के निर्देश दिये और कुंवर सुमित नर्रे ने छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया और उनके निराकरण की मांग की तथा डॉ. हीरालाल आलावा ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को समस्याओं से अवगत कराने तथा मुख्यमंत्री को जल्दी समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सावन कौशल, शिवम धाडी, पंकज धुर्वे, अमन सीराम, लक्की शर्मा, राहुल निशाद, सोपनील उईके आदि लोग उपस्थित थे।