Thursday 8 February 2018

जिले में दो अलग अलग मार्ग पर ट्रक कटिंग की वारदात- चलते ट्रक से लाखों का माल उड़ाया लसूडिय़ा और सैकड़ाखेड़ी के बीच रात 1 बजे तिरपाल काटकर 4 कपड़े की गठान उतार कर ले गए बदमाश


खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 8 February 2018




कल सूर्य उदय 6.58  सूर्य अस्त 6.14  अधिकतम तापमान  28  डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस @SehoreExpressapp


इतिहास में 8 फरवरी की प्रमुख घटनाएं 1943- स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जर्मनी के केल से एक नौका के जरिये जापान के लिये रवाना हुये।  1986- दिल्ली हवाई अड्डे पर पहली बार प्रीपेड टैक्सी सेवा शुरु की गई। 1994- क्रिकेटर कपिल देव ने टेस्ट मैचों में 432 विकेट लेकर रिचर्ड हेडली के सबसे अधिक विकेट लेने के विश्व रिकार्ड को ध्वस्त किया।  1238- मंगालों ने व्लादिमीर नामक रूसी शहर को आग के हवाले किया। 1785- 1774 से 1785 तक गर्वनर जनरल रहे वारेन हेस्टिंग्स ने भारत छोड़ा। 1872- भारत के वायसराय रहे लार्ड मेयो की अंडमान द्वीप में शेर अली नामक एक कैदी ने हत्या कर दी। 1897- भारत के तीसरे राष्ट्रपति जाकिर हुसैन का आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में जन्म। 1905- हैती और उसके आस पास के द्वीप समूहों पर आये जबरदस्त चक्रवाती तूफान से दस हजार लोगों की मौत। 1909- यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी के बीच मोरक्को संधि पर हस्ताक्षर किये गये। 1971 -दक्षिणी वियतनामी सेना ने लाओस पर हमला किया। 1971- महान लेखक और शिक्षाविद के एम मुंशी का बंबई (अब मुंबई) में निधन। 1979- अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया। 2002-अमेरिका की साल्ट लेक सिटी में 19वें शीतकालीन ओलंपिक खेल शुरु हुए। 2005-इजरायल और फिलीस्तीन के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनी।2014- सऊदी अरब के मदीना शहर में एक होटल में आग के कारण 15 लोगों की मौत और 130 लोग घायल हुए।


जिले में दो अलग अलग मार्ग पर ट्रक कटिंग की वारदात- चलते ट्रक से लाखों का माल उड़ाया  लसूडिय़ा और सैकड़ाखेड़ी के बीच रात 1 बजे तिरपाल काटकर 4 कपड़े की गठान उतार कर ले गए बदमाश

दोराहा के निकट रात 8 बजे कंटेनर के ताले तोड़कर 30 कार्टून ले गए बदमाश  चालक ने ढाबे के किनारे कंटेनर रोका 3 बदमाश उतरकर भाग खड़े हुए

सीहोर। जिले में दो अलग अलग मार्गों पर ट्रक कटिंग की वारदात सामने आने पर पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिए बदमाश चलते ट्रकों से लाखों रुपए का माल गए है आमतौर पर जावर आष्टा क्षेत्र मेंं होने वाली यह घटनाएं इस बार कोतवाली और दोराहा क्षेत्र में घटित होने से वाहन चालकों के साथ साथ पुलिस के लिए भी चिंता का विषय बन गई है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ से सीहोर पलटन एरिया आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीएफ 4022 के तिरपाल काटकर बदमाश चार गठान कपड़े की उतार कर ले गए गए बताया जाता है कि रात करीब 12 बजकर 40 मिनिट पर इस ट्रक ने फंदा टोल टैक्स पार किया तब तक ट्रक सुरक्षित था लेकिन जैसे ही बायपास से होते हुए जब यह पलटन एरिया पहुंचा तो चालक हतप्रभ रह गया ट्रक का तिरपाल पूरी तरह कटा हुआ था और चैक करने पर सोडानी एम्पोरियम तहसील चौराहा, सुमन कलेक्शन गांधी रोड, संस्कार सूट गांधी रोड और सोडानी शी शाप न्यू बस स्टैंड की कपड़े की गठान नदारद थी, माना जा रहा है कि यह वारदात हाइवे के ग्राम लसूडिय़ा खास और सैकड़ाखेड़ी के बीच कुछ ही मिनिटों में बदमाशों द्वारा कारित की गई है, बताया जाता है बदमाशों द्वारा केवल कपड़े की गठानों को ही निकाला गया है इन गठानों के ऊपर रखे डिस्पोजल किराने आदि के समानों को इनके द्वारा एक तरफ कर रखा गया है। ट्रक मालिक पलटन एरिया निवासी इन्द्रजीत आत्मज मुल्कराज द्वारा इस आशय की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने भादवि की धारा 379 के अंर्तगत अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण कायम कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। एक अन्य वारदात दोराहा क्षेत्र में घटित हुई है पुलिस के अनुसार कंटेनर क्रमांक डीएल 1 एलएक्स 2920 फरीदाबाद से भोपाल की ओर आ रहा था जिसमें भोपाल और इन्दौर के व्यापारियों का रेडीमेड कपड़ा और अन्य समान भरा हुआ था पुलिस के अनुसार यह कंटेनर दोराहा के ग्राम बराड़ी जोड़ के समीप रात 8 बजे पहुंचा तो ड्राइवर साइड की तरफ का गेट खुल गया जिस पर चालक को भनक लग गई तो उसने आगे जाकर ढाबे पर ट्रक रोक लिया जिसकी भनक लगते ही तीन बदमाश एक के बाद एक उतर कर भाग खड़े हुए, चालक लालगांव निवासी जिला कानपुर कुलदीप आत्मज हरिलाल पाल ने इस आशय की रिपोर्ट दोराहा थाने में दर्ज कराते हुए बताया कि कंटेनर से उतरने के पहले इन तीन बदमाशों ने 30 कार्टून माल उतार लिया है। दोराहा पुलिस ने कुलदीप पाल की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भादवि की धारा 379 के अंर्तगत प्रकरण दर्ज कर उनकी समगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।



सामूहिक विवाह सम्मेलन से विवाहिता के गले से सोने की चैन उड़ाई पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

सीहोर। भोपाल इन्दौर एक्सप्रेस वे पर स्थित क्रिसेन्ट ग्रीन में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन से एक विवाहिता के गले से सोने की चैन उड़ाने का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गत दिवस भोपाल इन्दौर एक्सप्रेस वे पर स्थित क्रिसेन्ट ग्रीन में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें गल्लामंडी निवासी श्रीमती शांति देवी जायसवाल भी शामिल हुई थी सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक इस समारोह में शरीक श्रीमती शांतिदेवी जायसवाल के गले से कोई चोर दस ग्राम वजनी सोने की चैन निकाल कर ले गया जब उन्हें पता चला तो इस आशय की रिपोर्ट उनके पुत्र चेतन जायसवाल आत्मज शिवदया जायसवाल द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई जिस पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 379 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम करते हुए चोर की तलाश शुरू कर दी है।


फर्जी तरीके से एक प्लाट के नाम से गलत खसरा नं. देकर चार लाख सत्तर हजार रूपये लेने का मामला की धोखाधडी का मामला दर्ज

फर्जी तरीके से एक प्लाट के नाम से गलत खसरा नं. देकर रूपये लेने का मामला प्रकाश मे आया है । जब फरियादी को इसकी जानकारी मिली तो आष्टा थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया है । जानकारी के अनुसार ग्राम मूंदीखेडी निवासी विक्रम सिंह पिता राजमल सिंह मेवाडा उम्र 44 साल ने पुलिस को बताया कि आष्टा निवासी खलील पिता इबादउल्ला, राजेश पिता मांगीलाल नामदेव, राजेश पिता बाबूलाल ने उससे प्लाट के नाम से गलत खसरा नम्बर देकर चार लाख सत्तर हजार रूपये की धोखाधड़ी कर ले  लिये ।

फर्जी नम्बर के ट्रक से रेत ले जाने पर चालक और मालिक पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज

सीहोर। फर्जी नम्बर के ट्रक से रेत ले जाने पर धोखाधड़ी का प्रकरण आष्टा पुलिस दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बडग़ांव नसरुल्लागंज निवासी ट्रक निवासी शिवराज आत्मज भगत सिंह और ड्राइवर संजय आत्मज रामजी कीर निवासी छिदगांव ट्रक क्रमांक एमपी 37 जीए 1656 में ट्रक क्रमांक एमपी 09 एमएच 2971 की रायल्टी से रेत ले जाते हुए पकड़े गए। इन दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण भादवि की धारा 420 के अंर्तगत दर्ज किया गया है।

दहेज की मांग पूरी न करने पर प्रताड़ना नगदी एक लाख रूपये की मांग

दहेज की मांग को लेकर दी जाने वाली प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने थाना आष्टा में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं । पुलिस ने अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।  ग्राम पगारिया राम हाल मैना निवासी आरतीबाई (22) का विवाह पप्पू मालवीय निवासी पगारया के साथ हुआ था । विवाह के बाद से पप्पू द्वारा आरती बाई को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा । इसमें पप्पू को उसकी मॉ शारदाबाई, पिता मुन्ना द्वारा सहयोग किया जाता था । आरती ने पुलिस को बताया कि नगदी एक लाख रूपये दहेज की मांग की जाकर उसकेक साथ मारपीट भी की जाती थी । पुलिस ने आरती के पति, सास, ससुर के विरूद्ध प्रकरण कायम कर जांच की जा रही हैं ।

वारंटी गिरफतार

पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में वारंटियों की धड़पकड़ की धड़पकड़ की मुहिम के तहत कोतवाली, मण्डी तथा बुदनी पुलिस ने दो-दो वारंटियों को गिरफतार किया हैं ।

28 लोगों  पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

जिले में आदतन अपराधियों आदि के विरूद्ध बुधवार को पुलिस ने 28 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की हैं । एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर लगामम कसने के लिये विशेष मुहिम छेड़ी गई हैं । जानकारी के अनुसार शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये की गई कार्यवाही में कोतवाली में -01, मण्डी में-05, अहमदपुर में -01, आष्टा में -01, जावर में -01, सिद्धिकगंज में -02, रेहटी में -02, श्यामपुर में-01, मामला दर्ज किया गया है ।

महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं/बच्चों को बताये उनके अधिकार जिले के थाना दोराहा, नसरूल्लागंज, मण्डी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के दौरान जिले के थाना दोराहा, नसरूल्लागंज, मण्डी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।  जानकारी के अनुसार दोराहा थाना अन्तर्गत श्रीसाई कान्वेन्ट स्कूल दोराहा में पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा उपस्थित हुये एवं महिलाओं का सम्मान, सुरक्षा एवं स्वरक्षा के संबंध में जानकारी दी तथा कार्यक्रम में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण, महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम, अपराध घटित होने पर पुलिस के साथ सहयोग, कार्यक्षेत्र में महिलाओं को जागरूक करने, बाल विवाह रोकने, महिलाओं में सुरक्षा का भाव जागाने , संकंट की स्थिति में महिलाओं में आत्मरक्षा हेतु किये जाने वाले उपाय के संबंध में बताया गया मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाई जा रही डायल 100 , महिलाओं के लिये हेल्प लाईन 1090 एवं बच्चों के लिये हेल्प लाईन 1098 तथा मध्यप्रदेश पुलिस का ऐप डच्ब्व्च्ै के बारे में बताया गया ।  थाना मण्डी अन्तर्गत ग्राम बड़ी मुंगावली थाना क्षेत्र में उनि. प्रदीप गुर्जर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें करीबन 75 महिलाओं एवं 100 पुरूषों द्वारा भाग लिया जाकर जानकारी का लाभ प्राप्त किया गया ।  थाना नसरूल्लागंज द्वारा शासकीय नवीन हाई स्कूल नसरूल्लागंज के विद्यार्थियों को थाना भ्रमण कराय जाकर बाल मित्र योजना के अन्तर्गत जानकारी दी गई । जानकारी के अनुसार छात्र छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणली, रिपोर्ट लेखन, वायरलेस सिस्टम की कार्यप्रणाली, बंदी गृह, मालखाना, तथा थाने की अन्य गतिविधियों के संबंध में जानकारी से अवगत कराया ।  तथा बालिकाओं को सुरक्षा से संबंधित पम्पलेट एवं हेल्पलाईन नम्बर हेतु कार्ड का विवतरण किया गया । छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकगण भी उपस्थित थे।

मैजिक वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल

मण्डी थाना अन्तर्गत काश्मीरी ढाबा के सामने एक मैजिक वाहन चालक ने बुधवार की शाम लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर सीहोर आ रहे सादाब जिदरान पिता मोह. सलीम उम्र 21 साल की बाइक में टक्कर मार दी जिसमें सादाब जिदरान घायल हो गया जिसे उपचार हेतु सीहोर अस्पताल दाखिल कराया गया ।  उधर नसरूल्लागंज थाना क्षेत्र में सीहोर नाका के समीप गुरूवार को 2 बजे अज्ञात बाइक चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर ग्राम चींच निवासी दिलीप सिंह पिता देव सिंह भाटी (28) की वाहन क्रमांक एमपी-37-एमएम-7026 में टक्कर मार दी परिणामस्वरूप पीछे बैठे राकेश को चोट आई ।

अवैध शराब जप्त

बुदनी पुलिस ने बुधवार को तालपुरा जोड रेहटी रोड के समीप अवैध रूप से देशी मदिरा ले जाते हुए ग्राम ऊॅचाखेडा निवासी सुरेश पिता रामप्रसाद को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इसके पास से 19 पाव मदिरा जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की है ।


हाईकोर्ट में था मामला  ग्राम पंचायत बराड़ीखुर्द के सरपंच को पद से हटाया  कलेक्टर ने सीईओ को दिए आदेश  जिला सरपंच संघ अध्यक्ष है  एलम सिंह दांगी
सीहोर। हाई कोर्ट के निर्देश पर कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े ने जिला पंचायत सीईओ केदार सिंह को तत्काल ग्राम पंचायत बराड़ीकुर्द के सरपंच एलम सिंह दांगी को पद से प्रथक करने के आदेश दिए है। मध्य प्रदेश पंचायती राज अधिनियम १९९३ की धारा ३६.१ अ.११ के प्रावधान के मुताबिक यह कार्रवाई की गई है। श्री दांगी जिला सरपंच संघ जिला अध्यक्ष का दायिप्त भी निभा रहे थे सरपंच पद से हटने के बाद जिलाध्यक्ष पद भी उन्हे छोडऩा होगा।  जनपद पंचायत सीहोर तहसील श्यामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बराड़ीखुर्द निवासी याचिकाकर्ता भगवान सिंह पुत्र शिवनारायण दांगी ने उच्च न्यायालय जबलपुर में सरपंच एलम सिंह दंागी पुत्र बाबूलाल दांगी केे विरूध याचिका दायर की गई थी जिस में ३०.११.२०१५ को प्रथम अपर सत्र न्यायालय के पीठासीन अधिकारी माननीय न्यायधीश राकेश क्षेत्रिय द्वारा सरपंच एलम सिंह दांगी सहित अन्य दोषियों को धारा ३०७ के तहत तीन तीन वर्ष कारावास की सजा सुनाई थी । बावजूद इस के  एलम सिंह के द्वारा नियमविरूध सरपंच पद पर बने रहने को चुनोती दी गई थी। जिस के बाद उच्च न्यायालय द्वारा कलेक्टर को रिट पिटीशन नम्बर १४९६३०१७ के तहत एक माह के अंदर प्रकरण का निपटारा करने के आदेश दिए गए थे। जिस के बाद उच्च न्यायालय में पेशी पर पहुंचे एलम सिंह दांगी ने स्थगन स्टे की कापी प्रस्तुत की। जिस के बाद याचिकाकर्ता ने उच्च न्यायालय में वापस याचिका लगाई जिस में बताया गया की वर्ष २०१५ मेंं दि गई सजा को ही निलंबित किया गया है जबकी की दोष को सिद्ध पाया गया है, मध्य प्रदेश पंचायती राज अधिनियम की धारा के अनुसार दोषसिद्ध होने पर पद से पृथक करने की कार्यवाई करने का प्रावधान है। जिस के तहत उच्च न्यायालय के निर्देश अनुसार विगत २ फरवरी २०१८ को कलेक्टर ने कार्याई करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को आदेशित किया है। प्रकरण में अधिवक्ता रामकृष्णा शर्मा ने याचिकाकर्ता भगवान सिंह दांगी की तरफ से पैरवी की।  उल्लेखनीय है की सरपंच संघ जिलाध्यक्ष और सरपंच एलम सिंह दांगी विभिन्न मामलो को लेकर हमेशा सुखियों में बने रहे है अभी हाल ही में ग्राम बराड़ीखुर्द में गणतंत्र दिवस पर उनके द्वारा षडय़ंत्र रचकर गांव के राजकुमार नामक युवक को राष्ट्रध्वज गौरव अपमान के झूठे प्रकरण  में फसाने का मामला भी सामने आ चुका है सरपंच श्री दांगी का नाम हत्या के प्रकरण से भी जुड़ा है जिस में उन्हे तीन साल की सजा भी सुनाई जा चुकी है।

धूमधाम से मनाई जाएगी जाएगी महा शिवरात्रि  महिला मोर्चा की  विशेष बैठक का आयोजन

सीहोर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महा शिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव बारात निकाली जाएगी। इस संबंध में शहर के कस्बे में भाजपा महिला मोर्चा नगराध्यक्ष गायत्री खत्री के नेतृत्व में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में  महिला शामिल थी।  इस संबंध में जानकारी देते हुए महाशिवरात्रि उत्सव समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गुरुवार को महिला मोर्चा नगराध्यक्ष श्रीमती खत्री के निवास पर समिति की महिलाओं की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रीमती खत्री ने बताया कि महा शिवरात्रि के अवसर पर शहर में उत्सव समिति के तत्वाधान में एक भव्य शिव बारात निकाली जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से प्रियंका मिश्रा, मालती खत्री, कुसुम भावसार, ज्योति खत्री, रुचि, लक्ष्मी राय, लता मालवीय, वंदना मालवीय, पिंकी खत्री, सोनिया सोनी, हेमलता खत्री, ममत भावसार, रेखा भावसार, निकिता भावसार, नीतू भावसार, ममता यादव, आशा खत्री, शशि सेन, देव लता, जानकी, सुशीला मालवीय, दुर्गा बाई, संतोष, दुर्गेश बाई, सरिता, सुशीला और सुमित्रा आदि शामिल थी।

आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाएगा श्रीराम का जन्मोत्सव सुमिरन ही संपत्ति है, विस्मरण ही विपत्ति-पंडित श्यामस्वरूप मनावत

सीहोर/इछावर। ईश्वर के सुमिरन से बड़ी कोई सम्पत्ति नरहीं है और उसे भूल जाने से बड़ी कोई विपत्ति नहीं है, इसलिए राम कथा का आरंभ जो सुमिरत सिद्ध होय से किया गया। भगवान का नाम सबसे सिद्धी का दाता है।  जीवन में सिद्धि मिल जाए तो भी भगवान को मत भूलो।  उक्त विचार नगर के दशहरा मैदान में आयोजित संगीतमय श्रीराम कथा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मानस मर्मज्ञ पं.श्याम स्वरूप मनावत ने कहे।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं गुनाह करता हूं अनगिनत और मालिक का नाम लेता हूं गिन-गिन कर। संसार की सभी धर्म परम्परा में सुमिरन की महिमा है। सगुण और निर्गुण दोनों परम्परा में सुमिरन को ही आधार माना है। गुरुवार को कथा के दूसरे दिन शिव तत्व का भी चिंतन हुआ। पंडित मनावत ने कहा कि जो स्वयं विष पीकर संसार को गंगा दे, वहीं शिव है, जो स्वयं भभूति रमाकर संसार को विभूति दे वह शिव-शंकर है। भगवान राम के नाम की महिमागुरुवार को कथा के दूसरे दिन मानस मर्मज्ञ श्री मनावत ने भगवान राम के नाम की महिमा बताते हुए कहा कि पापी कितना ही बलशाली और प्रभावशाली क्यों न हो, जीत हमेशा सत्य की ही होती है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भी जीवनभर सत्य के मार्ग पर ही चलते रहे। यही वजह है कि हर मुसीबत उनके सामने बौनी पड़ गई। पूरा जीवन उन्होंने एक आदर्श के रूप में बिताया। हमेशा बड़ों की आज्ञा का पालन किया और कमजोर से कभी वैर-भाव नहीं रखा। प्रभु राम के गुण पूरे विश्व में सभी पुरुषों में उत्तम थे। इसीलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है। आज मनाया जाएगा भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव इस संबंध में आयोजन समिति के सुरेश चंद्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के दशहरा मैदान में चल रही श्रीराम कथा में तीसरे दिवस भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।

कलश यात्रा के साथ आरंभ हुई भागवत कथा भक्ति के साथ भागवत सुनने से प्रभु की प्राप्ति होती है भागवत कथा परमात्मा से मिलने का माध्यम है

सीहोर/अहमदपुर। बाजारगांव के दातरे वाले बाबा परिसर में गुरुवार से आरंभ हुई श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के पहले दिन पंडित नारायण आचार्य ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि भक्ति के साथ भागवत सुनने से प्रभु की प्राप्ति होती है। भागवत कथा परमात्मा से मिलने का माध्यम है और इससे कामनाओं की पूर्ति होती है। पहले दिन ज्ञान, भक्ति, वैराग्य की कथा सुनाते हुए धुंधकारी व गोकर्ण कथा सुनाई। कथा व्यास श्री नारायण आचार्य ने कहा कि व्यक्ति को इस बात को हमेशा याद रखना चाहिए कि मैं प्रभु का हूं और प्रभु मेरे है। इस बात का ख्याल रखने वाले व्यक्ति जीवन के अधिकांश पापों से बच सकते है और शांति एवं सुखपूर्वक जीवन व्यत्ति करने के बाद मोक्ष को प्राप्त करते है। प्रभु से प्रेम, भक्ति एवं मिलन के लिए श्रीमद् भागवत का श्रवण बहुत जरुरी है। आयोजन समिति के सतीश पचौरी, रामनिवास, देवी प्रसाद, भगवती प्रसाद, ईश्वर पचौरी, धनराज, नरेश, चंद्रशेखर, राजकुमार, अभिषेक, अनिकेत और विजय पचौरी सहित अन्य ग्रामीणों ने भागवत कथा का श्रवण करने की अपील की है।

राठौर धर्मशाला हनुमान मंदिर में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा महा आरती का आयोजन

सीहोर। शहर के कस्बा स्थित राठौर धर्मशाला हनुमान मंदिर में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ हिन्दू महा पंचायत के तत्वाधान में किया गया। महा पंचायत द्वारा शहर सहित आस-पास के स्थानों में पिछले कई दिनों से सामूहिक रूप से शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए हिन्दु महा पंचायत के जिलाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना ने बताया कि महापंचायत द्वारा युवाओं में हनुमान चालीसा पाठ के महत्व को बताने के लिए विगत कई दिनों से शहर सहित आस-पास के स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत कस्बा स्थित राठौर धर्मशाला हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सबसे पहले हनुमान चालीसा पाठ किया और उसके उपरांत महा आरती का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी हनुमान चालीसा का पाठ भूतेश्वर महादेव मंदिर में स्थित हनुमान मंदिर में किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रदीप बिजोरिय, डॉ गगन नामदेव, शैलेश ठाकुर, प्रियांशु दीक्षित, दिनेश राजपूत, सचिन तिवारी, प्रवीण चतुर्वेदी, विनय तिवारी, यगेश, सुमित आकाश, पवन, अभिषेक, मयंक, लकी, अमित, अनुज, चेतन, जगदीश, गंगाराम, यश, शंकर, युवराज, सचिन, नीरज, उमेश, अनिल, रघु, सागर, आशीष आदि अनेक साथी इस अवसर पर उपस्थित थे।

दलित नेता नरेंद्र खंगराले, ओम वर्मा का विवाद पहुंचा थाना अजाक्स

सीहोर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी से किनारा कर चुके दलितों के घर पहुंचकर भोजन कर उन्हे पार्टी में वापस लाने का भरसक प्रयास कर रहे है। वही दूसरी और पार्टी के निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ओम वर्मा के द्वारा भरी सभा मेंं उनका अपमान किया जा रहा है। जिस को लेकर कांग्रेस के आका्रेशित कार्यकर्ताओं के द्वारा अजाक्स थाना सीहेार में रिपोर्ट दर्जा कराकर गिरफतारी की मांग की गई।  दलित नेता नरेंद्र खंगराले ने बताया मामला दिनाक २. २.२०१८ समय दोपहर दो बजे का है जह पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित बैठक में मध्य प्रदेश  कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक के समक्ष दलित नेता नरेंद्र खंगराले दो बार कांग्रेस पार्टी से पार्षद रह चुके तथा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सीहेार एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ओम वर्मा का विवाद थाना अजाक्स पहुंच गया। जहा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा खंगराले एवं उनकी पत्नि श्रीमति आरती खंगराले अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी जिला सीहेार एवं क्षेत्रीय पार्षद ने पहुंचकर ओम वर्मा के विरूध बयान दर्ज कराकर अनुसुचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज कराकर ओम वर्मा को गिरफतार कर जेल भेजने की मांग की गई। दलित नेता नरेंद्र खंगराले ने बताया की कांग्रेस दप्तर में आयोजित बैठक में आष्टा विधानसभा में पर्यवेक्षक के रूप में मेरा नाम जोड़कर पर्यवेक्षकगणों द्वारा सभा में घोषणा की गई थी तत्पश्चयत अचानक आष्टा से मेरा नाम हटाए जाने का मेरे द्वारा पर्यवेक्षकों से चर्चा की जा रही थी इस पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ओम वर्मा द्वारा अशोभाविय भाषा का इस्तमाल कर अपमानित किया गया। जिसे  लेकर अजाक्स थाने में रिपोर्ट करने पर ओम वर्मा द्वारा रिपोर्ट वापस लेने के लिए क्षेत्रीय नेताओं के साथ पहुंचकर अजाक्स थाने में चल रहे केस को प्रभावित कर नरेंद्र खगराले और उस के परिवार को असामाजिक जत्वों के द्वारा जान से मारने की धमकी एवं रिपोर्ट वापिस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। जिसे लेकर आका्रेशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दलित कांग्रेस नेता नरेंद्र खंगराले व उनकी पत्नि श्रीमति आरती खंगराले क्षेत्रीय पार्षद व अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी जिला सीहेार ने थाना अजाक्स कार्यालय में पहुंचकर दलित विरोधी ओम वर्मा के विरूध गवाहों के बयान दर्ज करा कर ओम वर्मा के खिलाफ धारा अनुसुचित जाति . जनजाति. अत्याचार अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबंद कर गिफतार करते हुए जेल  भेजने की मांग की।

अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन दिया और शालाओ में काम करने का विरोध किया

अहमदपुर। आज संकुल केंद्र शा उ मा वि अहमदपुर में अतिथि शिक्षकों द्वारा शासन की नीतियों के विरोध में शालाओ का बहिष्कार किया और अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है जिसमें अहमदपुर संकुल और बरखेड़ा हसन के अतिथि शिक्षकों ने संकुल प्राचार्य प्रतिनिधि श्री कैलाश नारायण सक्सेनाजी को ज्ञापन सोपा गया। इसमे अतिथि शिक्षक योगेश गुप्ता, बनवारी मीना, शेर सिंह, सचिन साहू, श्रीमती निर्मला कनौजिया, श्रीमती कांता,  श्रीमती तुलसा, महेंद्र गौर,करन सिंह, लखपत एवम सैकड़ो अतिथि शिक्षक सामिल हुये।

नपाध्यक्ष वैद्य का गांधीवादी तरीके से धरना जारी वैद्य के आव्हान पर कल बाजार रहेगा बंद

जावर।  स्थानीय नगर परिषद अध्यक्ष शैलेष कुमार वैद्य ने का भ्रष्टाचार एवं जनहितकारी मांग सडक निर्माण को लेकर किया जा रहा धरना प्रर्दशन गुरूवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। श्री वैद्य अपनी मांगो के निराकरण की मांग को लेकर अपने समर्थको के साथ स्थानीय गांधी स्मारक पर धरना स्थल पर उपस्थित रहें। नगर परिषद के प्रेसिडेन्ट इन कांसिल के सदस्य एवं पार्षद राजेन्द्र भरैवा, जाकिर हुसैन, आत्माराम मालवीय, जसपाल ठाकुर एवं चिंता बाई मेहरवान सिंह धरना स्थल पर पहुंच कर नपाध्यक्ष श्री वैद्य की भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं सड़क निर्माण की मांग को लेकर चल रहें धरने का समर्थन किया। वही नगर परिषद अध्यक्ष शैलेष कुमार वैद्य ने स्थानीय गांधी स्मारक से भ्रष्टाचार के खिलाफ बाजार बंद का ऐलान करते हुए सभी व्यापारी बंधुओं से प्रात: से लेकर दोपहर दो बजे तक अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखकर भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही है। इस मुहिम में सहयोग करने का आहवान किया। नगर परिषद अध्यक्ष शैलेष कुमार वैद्य ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया की में गांधीवादी तरिके से भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना आंदोलन चला रहा हू, जिसे जनता का पूर्ण सर्मथन प्राप्त है। अध्यक्ष श्री वैद्य ने घोषणा की कि जब तक समुचित कार्यवाही नही होती मेरा आंदोलन जारी रहेगा एवं मेरी मांग जायज है, इनका निराकरण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गांधी स्मारक से चल रही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में लोग प्रत्यक्ष ओर अप्रत्यक्ष रूप से मुझे आश्वस्त कर रहें है एवं मेरी मांगो पर अपनी सहमति व्यक्त कर रहें हैं। अध्यक्ष श्री वैद्य ने कहा कि मैने बाजार बंद का आव्हान भी सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक इस लिये किया है कि नागरिको को बंद के कारण किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने कहा कि मैं अपनी लडाई संवैधनिक तरिके से जारी रखूंगा एवं पीछे नही हटूंगा।  इस अवसर पर रामसिंह ठाकुर, आबिद हुसैन, आरिफ खान, मुन्ना पठान, हबीब मन्सूरी, राजाराम चैरसिया, वकील शाह, निलेष वैद्य, दिपेश वैद्य, लालू कुरैशी, मोहसील अली, कल्लू शाह, मांगीलाल मालवीय, देव मालवीय आदि उपस्थित थे।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन कल साढ़े 5 लाख बच्चों किशोरों को खिलाई जाएगी कृमिनाशक दवा

सीहोर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 9 जनवरी को जिले के समस्त निजी विद्यालय संगठन, केन्द्रीय विद्यालय शासकीय/अशासकीय चिकित्सालयों मदरसों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में करीब 5 लाख 60 हजार 639 बच्चों किशोर/किशोरियों का कृमिनाशक गोली एल्बेंडाजॉल खिलाई जाएगी। कार्यक्रम के व्यापक क्रियान्वयन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी, आदिम जाति कल्याण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी को कलेक्टर तरूण कुमार पिथोडे द्वारा जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।  गौरतलब है कि 1 से 19 वर्षीय बच्चों में कृमि संक्रमण की रोकथाम एक साक्ष्य आधारित रणनीति है जिसके तहत 1 गोली मात्र को चबाकर सेवन करने से बच्चों को कृमिमुक्त कर सकते हैं।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीआर अहिरवार ने बताया कि 9 फरवरी को स्कूल समय में प्रायमरी, माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक शालाओं में यह आयोजन किया जाएगा। डॉ. अहिरवार ने बताया कि जिले में करीब 5 लाख 60 हजार 639 बच्चों किशोर/किशोरियों का एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई जाएगी। जिसमें आष्टा से 1 लाख 62 हजार 812 बच्चे, बुदनी 58 हजार 842, इछावर 67 हजार 819, नसरूल्लागंज 92 हजार 143 तथा सीहोर में 1 लाख 79 हजार 3 बच्चों तथा किशोरों को एल्बेंडाजॉल गोली खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टीआर उइके ने बताया कि कृमिनाशन से बच्चों की अनुपस्थिति में 25 प्रतिशत कमी आती है एवं उनकी पढ़ाई में एकाग्रता भी बढ़ती है। कृमिनाशक से संपूर्ण स्वास्थ्य पोषण स्तर, एनीमिया की रोकथाम बौद्धिक विकास तथा शालाओं में उपस्थिति में सुधार देखा गया है। इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एमके चंदेल ने बताया कि 1 से 2 वर्षीय बच्चों को एल्बेंडाजॉल की आधी गोली (200 मि.ग्रा.) तथा 2 से 19 वर्षीय बच्चों को एल्बेंडाजॉल की 1 गोली (400 मि.ग्रा.) का सेवन शिक्षक/आंगनबाड़ी की उपस्थिति में कराया जाएगा। सीएमएचओ डॉ अहिरवार ने बताया कि कृमि संक्रामक की अधिकता से चक्कर आना, जी मचलना, सरदर्द, उल्टी, दस्त, थकान जैसा अनुभव होने की संभावना हो सकती है। गंभीर प्रतिकूल लक्षण होने पर जननी एक्सप्रेस 108 वाहन की व्यवस्था  किए जाने के निर्देश समस्त बीएमओ तथा सिविल सर्जन को दिए गए है।

अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष के सीहोर आगमन पर किया स्वागत

सीहोर। मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सनवर पटेल के भोपाल से उज्जैन जाते समय सीहोर अल्प प्रवास पर पूर्व पार्षद भाजपा अल्पसंख्यक प्रदेश कार्यालय मंत्री आजम बैग ने कार्यकर्ताओं के साथ सनवर पटेल का हार-फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। सनवर पटेल ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहां कि भाजपा की केंद्र व राज्य की सरकार सबका साथ सबका विकास नारे को चरितार्थ कर रही है। अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए केंद्र व राज्य ने अनेक योजनाएं संचालित की है। कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को आम जन तक पहुंचाएं। स्वागत करने वालों में प्रमुख रुप से रईस उस्ताद, इरशाद, शहीद, नईम, मांगीलाल, हरीश, बाबू राठोड़, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक दूसरे की टीमों को चुनोती देने के लिये जुनियर खिलाड़ी तैयार

सीहोर। सम्राट अशोक फुटबाल लीक प्रतियोगिता के आठवे दिन खेल रही टीम को विश्राम दिया गया। प्रतियोगिता के नवे दिन म.प्र.फुटबाल संघ के संरक्षक के निर्देशानुसार प्रतियोगिता में खेल रही 9 टीमों में से तीन जुनियर टीमों का सुपर लीग खेला जायेगा। इन टीमों के नाम सीहोर चिल्ड्रन, सीहोर जुनियर बायज, सीहोर सबजुनियर के बीच कल से सुपर लीग खेला जायेगा। श्री सक्सेना के निर्देशानुसार दिनांक 13 फरवरी 2018 से सिनियर सुपर लीग 4 टीमों के बीच खेला जायेगा। इस सुपर लीग में इछावर, आष्ट आर्यन, सीहोर बायज और सीहोर क्लब के मध्य खेला जायेगा। इस सुपर लीग में प्रत्येक टीम को दो मेच खेलने होगें, जो दोनों टीमें श्रेष्ठ अंक प्राप्त करेगी, उन दोनों टीमों का फायनल मुकाबला दिनांक 17 फरवरी 2018 को होगा। आज सुपर लीग का प्रथम मेच सीहोर चिल्ड्रन और सीहोर जुनियर बायज के मध्य शाम 4 बजे खेला जायेगा। इस मेच के निर्णायक मनीषा यादव, शिवांगनी गौर, मधु राघव, विशाल अहिरवार, आदित्य सोनी होगें।

साहस के साथ ले रहे है भाग युवा

सीहोर। नेहरू युवा केन्द्र सीहोर द्वारा भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के  निर्देश पर इको पर्यटन समिति एवं जूनुनी युवा मण्डल के तत्वधान में दिनांक.6 फ रवरी से 7 दिवसीय साहसकि शिविर का आयोजन क ठोतिया के  घने जंगलो के बिच इको पर्यटन समिति के रेस्ट हाउस के मैदान में रेसें में पांच जिले के युवाओं बेतुल, हरदा, विदिशा, रायसेन , भोपाल, सीेहोर,को रूकवाया गया है। सुबह उठते ही देश वंदना एवं योगा यास से युवाओ की दिन चर्या शुरू होती है नाश्ते  के उपरान्त युवा अपनी साहसिक गतिविधियों में पूरे मनोयोग से लगते है। इन सात दिनो के अंदर रेपलिंग एण्ड क्लेमिंग,  रोपबडिंग एण्ड मंकी क्रोलिगं, बेलेंस द रोव एण्ड हैमोंक वॉक, बेलेसं द स्टिक एंड स्पाइडर मेन, स्टूमकक्रोल एंड विल यू द विन, आर्चरी एंड मेजिक नोट, जिपलेंड एंड रोपवेटिंग टेक आदि कार्यक्रमो का आयोजन प्रशिशक प्रमोद कुमार जाटव, विजय जाटव, मदन लाल जाटव, रवि जाटव, संजय भिलाला, कमल जाटव, रोहित कचनेरिया तथा अजय जाटव की देखरेख में किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभांरभ दिनांक 6 को श्री अरूण राय इको पर्यटन समिति के अध्यक्ष के मु य अतिथि में एवं जिला युवा समन्वयक राजेश मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। स्वागत भाषक विदिशा के लेखाकार हरीश तिवारी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन सीहोर के  नीरज तिवारी द्वारा किया गया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासिचव दीपक बावरिया 9 फरवरी को  कांग्रेसजनों से करेगें मुलाकात

सीहोर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री दीपक बावरिया 9 फरवरी  2018 को सीहोर मंडी रेस्ट हाउस में सुबह  10:00 बजे पधारेंगे एवं  सीहोर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से 10 बजे से 12:00 बजे  सीहोर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलेंगे एवं 12 से 1:30 बजे  तक  आष्टा विधानसभा के  कांग्रेस कार्यकर्ताओं से  मिलेंगे एवं  1:30 से 3:00  बजे तक  इछावर विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे  एवं  3 से 5 बजे बुधनी विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलेंगे । कांग्रेस समर्पित संगठनों  से निवेदन है कि अपने साथियों सहित अधिक से अधिक संख्या में सीहोर मंडी रेस्ट हाउस में ठीक 10 बजे उपस्थित होवें। अपील करने वालों में शैलेन्द्र पटेल विधायक, राकेश राय पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, रुकमणी रोहिला पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष, धर्मेन्द्र ठाकुर, प्रदेश प्रतिनिधि, राजाराम बड़े भाई, पवन राठौर, राजेन्द्र ठाकुर, के.यू.कुरेशी, शमीम अहमद, सीताराम भारती आदि शामिल हैं।
सेवा निवृत्ति पर दी विदाई

सीहोर। अर्धवार्षिक सेवा पूर्ण करने पर आर.एस.शर्मा वरिश्ठ उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा संभाग में पदस्थ को पुष्पमाला व शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दौलतराम अहिरवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एस.एस.यादव, अशोक मेहरे, श्रीमति सुप्रिया द्वारा उनके कार्यकाल की सराहना की गई। श्री आर.एस.शर्मा उपयंत्री द्वारा अपने कार्यकाल के सम्बंध में कार्य करने की शैली एवं सेवाकाल का उल्लेख करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार माना। इस अवसर पर आर.एस.तोमर सहायक मंत्री आष्टा, रमेश जैन सहायक यंत्री सीहोर, राज्य कर्मचारी संघ के संतोष शर्मा एवं ओपी शर्मा, वीरसिंह मुर्मर, अनिल शर्मा, प्रमोद त्यागी, एम.एम.अहिरवार एवं अनिल जैन सहित कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

मुन्नालाल मालवीय सम्भाग अध्यक्ष कबीर पंथी के पद पर नियुक्त

सीहोर। प्रांतीय बलाई समाज विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर की अनुसंशा पर प्रदेश संगठन मंत्री शिव मालवीया द्वारा सीहोर के मुन्नालाल मालवीय को संभाग अध्यक्ष भोपाल कबीर पंथी के पद पर नियुक्त किया गया है और आशा व्यक्त की है कि आप समाज में एक अच्छे एवं उत्कृष्ठ समाजसेवी के रुप में कार्य करते हएु समाज को विकास की ओर अग्रसर करेगें। निश्चित ही समाज को आपसे उच्च संस्कार प्राप्त होवेगें। आप समाज में किये गये कार्यों की जानकारी नियमित रुप से जिला कार्यालय/प्रांतीय कार्यालय को उपलब्ध कराते रहेगें। इनकी इस नियुक्ति पर बधाई व शुभकमना देने वालों में प्रमुख रुप से मदलाल, लखनलाल महन्त, रामकिशन, रामगोपाल, मोतीदास महंत, कन्हैयालाल, किशोरदास, आर.एन.देवलिया, घीसीलाल, सत्यनारायण, जोरावर, प्रेमनारायण, हरीचरण दास, लीलाकिशन, रामचरण, जयराम, पुरण सिंह, शिवचरण, मुन्नादास, रामप्रसाद, लाड़सिंह, सुखराम आदि शामिल हैं।

भाजपा नगर मण्डल की बैठक शुक्रवार को

सीहोर। आगामी कार्यक्रमों की दृष्टी से भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल सीहोर की एक अति आवश्यक बैठक 9 फ रवरी 2018, दिन शुक्रवार को दोपहर 3 बजे, स्थानीय सुन्दर गार्डन पटेल मार्केट में रखी गई है। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी गणों का मार्ग दर्शन प्राप्त होगा।  सीहोर नगर में निवासरत् जिला पदाधिकारी व मण्डल के पदाधिकारी एवं पालक-संयोजक, समस्त मोर्चों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, समस्त समयदानी कार्यकर्ता, भारतीय जनता पार्टी के समस्त जन प्रतिनिधिगण, भा.ज.पा. के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता बैठक में आष्यक पधारे।

धापू मालवीय सम्भाग अध्यक्ष नियुक्त

सीहोर। प्रांतीय बलाई समाज विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर की अनुसंशा पर प्रदेश संगठन मंत्री शिव मालवीया द्वारा ग्राम बिजोरी की पूर्व सरपंच धापू मालवीय को भोपाल संभाग महिला मोर्चा की संभाग अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और आशा व्यक्त की हे कि आप समाज में एक अच्छे एवं उत्कृष्ठ समाजसेवी के रुप में कार्य करते हएु समाज को विकास की ओर अग्रसर करेगें। निश्चित ही समाज को आपसे उच्च संस्कार प्राप्त होवेगें। आप समाज में किये गये कार्यों की जानकारी नियमित रुप से जिला कार्यालय/प्रांतीय कार्यालय को उपलब्ध कराते रहेगें। इनकी इस नियुक्ति पर बधाई व शुभकमाना देने वालों में  प्रमुख रुप से गणेश मालवीय, मानसिंह, गंगाराम, मोहन, कुमेर सिंह, देवकरण, बंटी, बंशीलाल, रामेश्वर, रामसिंह, अयोध्या बाई, मदनलाल, मुन्नालाल, कबीर पंथी, रामसिंह, कमलेश, भागवती बाई, जसोदा बाई, इन्दर बाई, फूलकुंवर, रम्भा बाई, तेजसिंह आदि शामिल हैं।

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नगर मीडिया प्रभारी बने लखन परमार

सीहोर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश पटेल, भाजपा जिला प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सीहोर नगर अध्यक्ष राजा मेवाड़ा कि सहमति से लखन परमार को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा कि नगर मिडीया प्रभारी बनाया। लखन परमार कि नियुक्ती पर बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला मिडीया प्रभारी पुरूषोत्तम मीणा, नरेश राय, विजय मेवाड़ा, मुकेश गोर, भाजपा पिछड़ा मोर्चा के नगर सोशल मिडीया प्रभारी आशिश गौर, हीरदेश गौर, ब्रजेश राय, संजय राय, चिक्लू श्रीवास्तव, मोनू राठौर, अरविंद विश्वकर्मा, अशोक कुशवाह, चेतन राय, योगेन्द्र तोमर, राकेश गौर,  मनोज विश्वकर्मा, निर्मल पंवार, मनीष गौर आदि लोगो ने बधाई दि।

राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री कप कुश्ती  प्रतियोगिता में दो विजाताओं को जिला कुश्ती संघ ने दी बधाई

सीहोर। राज्य स्तरीय मुख्य मंत्री कप कुश्ती प्रतियोगिता 5 से 7 फरवरी 2018 टी टी नगर स्टेडियम भोपाल मे आयोजित हुई। जिसमे मोहन परमार ने 54 किग्रा भार वर्ग मे स्वर्ण पदक प्राप्त किया। साथ ही तृतीय स्थान सिहोर जिला के कोठरी के राजा  वर्मा ने प्राप्त किया। इनके इस शानदार प्रदर्शन पर कुश्ती प्रेमी अखिलेश राय, जिला खेल अधिकारी आनन्द स्वामि, शंकर सम्राट, सतिश राठोर,  जिला कुश्ती संघ के विनय भटेले, प्रदीप वशिष्ठ, पप्पू धाड़ी, राजैन्द्र परमार, अर्जून कोठरी, मोहनिश बेग, अफजल पठान, विनोद यादव, राजू बोयत, गंगा पहलवान, भोजराज यादव, हूसेन अली जेकी, कल्लू , मनीष, आदि ने दोनों पहलवानों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

शिवसेना ने की कटारे को गिरफ्तार कराने की मांग

सीहोर। शिवसेना जिला प्रमुख पर्वत सिंह मेवाड़ा ने प्रदेश के गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि अटेर विधानसभा विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ कुछ दिन पहले एक छात्रा की शिकायत कटारे के खिलाफ अपहरण कर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था। लेकिन कांग्रेस के रसूकदार नेताओं के दबाव में आज दिनांक तक अटेर विधायक को गिरफ्तार नही किया गया है। प्रदेश में भाजपा के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश के गृह मंत्री से शिवसेना मांग करती है कि अरोपी को गिरफ्तार कर पीडि़त छात्रा को न्याय दिलाया जाय। मांग करने वालों में पर्वत सिंह मेवाड़ा, जिला संगठन प्रमुख मदन प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष गब्बर यादव,चन्द्र शेखर डागर, नीरज गुप्ता,  सुनील राय, परमानन्द कुशवाह, विजय यादव, आकाश रावत, अनिकेत ठाकुर, मदनलाल, शुभम, नीरज वर्मा, मन्नु शर्मा प्रमुख है।

युवक-युवती परिचय सम्मेलन 11 फरवरी  को सीहोर में

सीहोर। टाउन हॉल रविंद्र सांस्कृतिक भवन बस स्टैंड के पास सीहोर में होगा 11 फरवरी 2018 को सीहोर में होगा राठौर समाज का भव्य  युवक-युवती परिचय सम्मेलन राठौर समाज  प्रांतीय महासभा के तत्वाधान में भोपाल संभाग द्वारा 11 फरवरी 2018 को  सीहोर नगर में टाउन हॉल में युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर ने बताया कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान गुजरात दिल्ली सहित अनेक प्रांतों से विवाह योग्य युवक-युवती अपना परिचय देकर जीवन साथी ही चुनेंगे परिचय सम्मेलन में मुख्य यजमान के रूप में पद्मश्री सम्मानित श्री योगेंद्र बाबा संस्थापक एवं राष्ट्रीय संरक्षक संस्कार भारती आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय राठौर महासभा के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद राठौर खंडवा मुख्य अतिथि के रूप में एवं श्री शंभू दयाल राठौर प्रांतीय अध्यक्ष राठौर प्रांतीय महासभा विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम के भोपाल संभाग के संयोजक जी एल राठौर स्वागताध्यक्ष कमलेश राठौर पार्षद एवं प्रदेश मंत्री जिला संयोजक ओम प्रकाश राठोर दिनेश राठौर राजगढ़ संजय राठौर राजगढ़ मुकेश राठौर भोपाल महाराज सिंह विदिशा रायसेन के गोविंद रायसेन रामचरण राठोर प्रेम पहलवान राठौर रमेश चंद्र राठौर प्रकाश राठौड़ अशोक राठौर रंगीला घासीलाल राठौर गोविंद सिंह राठौर ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है

बिजली कंपनी के लंबित प्रकरणो का समझोते से होगा निराकरण न्यायालय आष्टा में 10 फरवरी को नेशनल लोक अदालत का आयोजन

आष्टा। न्यायालय परिसर आष्टा में दिनांक 10 फरवरी 2018 को नेषनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बिजली कंपनी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि नेषनल लोक अदालत/मेगा लोक अदालत में निराकरण किये जाने हेतु विधुत अधिनियम 2003 की धारा 135 व 138 के न्यायालयो में लंबित प्रकरण एवं जो न्यायालय में दर्ज नही हो सके है ऐसे प्रकरणो के त्वरित निराकरण तथा धारा 126 के अंतर्गत बनाए गये प्रकरण जिनमें उपभोक्ताओ द्वारा अपीलीय कमेटी के समक्ष आपत्ति/अपील प्रस्तुत नही की गई है के प्रीलिटिगेषन के माध्यम से निराकरण के लिए निम्न दाब श्रैणी के समस्त घरेलु समस्त कृषि 5 किलो वाट तक के गैर घरेलु एवं 10 अष्व शक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओ को निम्नलिखित छुट प्रदान की जावेगी।  न्यायालय में विचाराधिन प्रकरणो (लिटिगेषन स्तर) पर - कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राषि पर 25 प्रतिषत एवं आंकलित राषि के भुगतान में चुक किए जाने पर निर्धारण आदेष जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक छः माही चक्रवती दर अनुसार 16 प्रतिषत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राषि पर 100 प्रतिषत की छुट दी जावेगी। प्रिलिटिगेषन स्तर के प्रकरणे पर - कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राषि पर 40 प्रतिषत एवं आंकलित राषि के भुगतान पर चुक किए जाने पर निर्धारण आदेष जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधी समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक छः माह चक्रवती दर अनुसार 16 प्रतिषत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राषि पर 100 प्रतिषत की छुट दी जावेगी।  अतः कंपनी के सभी सम्मानीय उपभोक्ता दी गई छुट का लाभ उठावे एवं लंबित प्रकरणो का निराकरण करवाकर कठोर कानुनी कार्यवाही से बचे।  उपरोक्त छुट कंपनी के पत्र क्र प्रसं/वाणि/1183 दिनांक 27/01/18 में दिए गये निर्देषो एवं शर्ता के तहत दी जावेगी।

नगर के कराते खिलाडियों ने हासिल किए ब्लेक बेल्ट

आष्टा। मास्टर आफ एषोसिएयषन आज मार्षल आटो सीहोर द्वारा ब्लेक बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। इस बेल्ट परीक्षा में आष्टा के कराते खिलाडियों ने ब्लेक बेल्ट एवं अन्य बेल्ट हासिल किए। कोच फस्ट डान ब्लेक बेल्ट नरेष वर्मा ने बताया कि ब्लेक बेल्ट खिलाडी राजु वर्मा, देवराज वर्मा, निखिल ठाकुर, हरिओम वर्मा, निकिता बडोलिया ने हासिल किया, वही परपल ब्लु बेल्ट करने वालो में मेघा थापा, ब्लु बेल्ट हासिल करने वालो में कनिष्का रणकुषल, कार्तिके रणकुषल, कुषग्र रणकुषल व ग्रीन बेल्ट वालो में मोना थापा, सुमित वर्मा, सोहन वर्मा ने हासिल किए। कोच नरेष वर्मा ने बताया कि ब्लेक बेल्ट में खिलाडियो ने पंच, काटा, नानचाकु, ब्रेकिल आदि का शानदार प्रदर्षन किया। तीन साल के कठिन परिश्रम के बाद खिलाडियां ने ब्लेक बेल्ट व अन्य बेल्ट हासिल किए। खिलाडियों की इस उपलिब्ध पर आष्टा खेल एकेडमी के सचिव अषोक साहु, एडव्होकेट सुधीर पाठक, उमेष शर्मा, कुषलपाल लाला, पंकज यादव, नपाध्यक्ष कैलाष परमार, नपा अध्यक्ष कोठरी रूपेष पटेल, थाना निरिक्षक व्ही डी वीरा, प्रे. हिमांषु राय, चन्द्रपाल ठाकुर, कुलदीप धुराडा, सीबी बरगिष, आनंद गोस्वामी आदि ने बधाईयो प्रेषित की।

संत शिरोमणि गुरू रविदास जन्मोत्सव पर्व

आष्टा। प्रतिवर्षानुसा इस वर्ष भी संत शिरोमणि गुरू रविदास जन्मोत्सव पर्व ग्राम सेंधोखेडी में दिनांक 9 फरवरी दिन शुक्रवार स्थान शा.प्रा. शाला सेंधोखेडी में मनाने जा रहे हैं। जन्न्मोत्सव के इस पर्व पर भजन संध्या को आयोजन भी किया जाएगा व उपस्थित अतिथियो द्वारा महापुरूषो के जीवन पर भी प्रकाष डाला जाएगा। समिति अध्यक्ष भादरसिंह ठेकेदार, उपाध्यक्ष प्रेमसिंह खेलावाल (सहायक सचिव), सचिव चन्दरसिंह, सहसचिव देवराज, संयोजक धमेन्द्र पेन्टर, संरक्षक किषन लाल, कोषाध्यक्ष जितेन्द्रसिंह व सदस्यों में अर्जुनसिंह सोनु, सदाषिव, जयपाल, गोपाल, राहुल, अखिलेष, विजेन्द्र, कृपाल, मुकेष, नरेन्द्र ने जन्मोत्सव पर्व में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की।

भगवान विश्वकर्मा की जनचेतना यात्रा  14 फरवरी  को
आष्टा। भगवान विष्वकर्मा की जनचेतना व आर्षिवाद यात्रा दिनांक 28 जनवरी 2018 चित्रकुट धाम से प्रारंभ होकर 14 फरवरी 2018 को तहसील आष्टा के ग्राम खामखेडा बैजनाथ में दिन के 12 बजे भगवतसिंह विष्वकर्मा एवं समाज बंधुओ द्वारा स्वागत किया जाएगा। तत्पष्चात यात्रा वहा से होते हुए नगर आष्टा के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा का रात्री विश्राम विष्वकर्मा (सुतार) राधाकृष्ण मंदिर आष्टा में होगा। दिनांक 15 फरवरी 2018 को नगर भ्रमण के दौरान यात्रा के समाज के द्वारा भव्य स्वगात किया जाएगा तत्पष्चात यात्रा उज्जैन के लिए प्रस्थान करेगी। उज्जैन जाते समय यात्रा को स्वागत जावर जोड पर नवयुवक समाज बंधुओ द्वारा किया जाएगा।  उक्त यात्रा की जानकारी समाज अध्यक्ष शंकरलाल विष्वकर्मा द्वारा दी गई है। स्वागत के लिए समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियो द्वारा अपील की गई कि अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोग उपस्थित होकर भगवान विष्वकर्मा की जन चेतना यात्रा का भव्य स्वागत करे। अपील करने वालो में समाज अध्यक्ष शंकरलाल विष्वकर्मा, समाज उपाध्यक्ष राधेष्याम विष्वकर्मा खडी हाट, महेष विष्वकर्मा मेहतवाडा, उपाध्यक्ष बाबुलाल विष्वकर्मा खजुरिया जावर, बाबुलाल अरनियागाजी, लक्ष्मीनारायण पटेल, महेष सरपंच अरनिया दाउद, प्रहलादिंसह, देवनारायण गुराडियावर्मा, मनोज, मांगीलाल, अनोखीलाल, संतोष आदि समाजजन।

नगर के कराते खिलाडियों ने हासिल किए ब्लेक बेल्ट

आष्टा। मास्टर आफ एषोसिएयषन आज मार्षल आटो सीहोर द्वारा ब्लेक बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। इस बेल्ट परीक्षा में आष्टा के कराते खिलाडियों ने ब्लेक बेल्ट एवं अन्य बेल्ट हासिल किए। कोच फस्ट डान ब्लेक बेल्ट नरेष वर्मा ने बताया कि ब्लेक बेल्ट खिलाडी राजु वर्मा, देवराज वर्मा, निखिल ठाकुर, हरिओम वर्मा, निकिता बडोलिया ने हासिल किया, वही परपल ब्लु बेल्ट करने वालो में मेघा थापा, ब्लु बेल्ट हासिल करने वालो में कनिष्का रणकुषल, कार्तिके रणकुषल, कुषग्र रणकुषल व ग्रीन बेल्ट वालो में मोना थापा, सुमित वर्मा, सोहन वर्मा ने हासिल किए। कोच नरेष वर्मा ने बताया कि ब्लेक बेल्ट में खिलाडियो ने पंच, काटा, नानचाकु, ब्रेकिल आदि का शानदार प्रदर्षन किया। तीन साल के कठिन परिश्रम के बाद खिलाडियां ने ब्लेक बेल्ट व अन्य बेल्ट हासिल किए। खिलाडियों की इस उपलिब्ध पर आष्टा खेल एकेडमी के सचिव अषोक साहु, एडव्होकेट सुधीर पाठक, उमेष शर्मा, कुषलपाल लाला, पंकज यादव, नपाध्यक्ष कैलाष परमार, नपा अध्यक्ष कोठरी रूपेष पटेल, थाना निरिक्षक व्ही डी वीरा, प्रे. हिमांषु राय, चन्द्रपाल ठाकुर, कुलदीप धुराडा, सीबी बरगिष, आनंद गोस्वामी आदि ने बधाईयो प्रेषित की।

अधूरे मार्ग के निर्माण के विरोध में पार्षद ने एसडीएम को सौंपा आवेदन पत्र

आष्टा। अलीपुर संघर्ष समिति के कड़े संघर्ष के बाद भी पुराना हाईवे पार्वती नदी से मालीपुरा तक बनने वाले रोड़ का निर्माण कार्य संबंधित विभाग द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया। शासकीय दूध डेयरी से मालीपुरा तक के मार्ग की हालत इतनी दयनीय हो गई है कि अब राहगीरों व वाहन चालकों को यातायात में काफी परेशानी हो रही है, कुछ लोग तो इस मार्ग की दयनीय हालत के चलते किलेरामा से होकर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे है। इन्हीं सबके चलते आज वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद श्रीमती सावित्री घनश्याम जांगड़ा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजीव रंजन पांडे को एक आवेदन पत्र सौंपकर मांग की है कि उक्त अधूरे मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाएं। अधूरे व दयनीय हालत में मार्ग के होने से आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है।

सैधव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न

आष्टा। सैधव श्रत्रिय राजपूत समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज के श्रीराम छात्रावास आष्टा में सम्पन्न हुआ। जिसमें 9 जोडो का विवाह वैदिक रिति से विद्वान पुरोहित के द्वारा सम्पन्न कराया गया। जिसमें ग्रस्त जीवन में प्रवेश करने वाले वर वधुओ को आशिर्वाद देने के लिए वरिष्ठजन पधारे। जिसमें विधायक रंजीत सिंह गुणवान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला मरेठा, कार्यकर्य अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, डॉ.हेमंत वर्मा, सोभग्य सिंह सोनकच्छ, कृपाल सिंह पटाडा, तहसील अध्यक्ष कुमेर सिंह भाटी, जनपद उपाध्यक्ष सोभाल सिंह मुगली, हरपाल सिंह ठाकुर, गोपाल सिंह टीआई, विरेन्द्र सिंह टीआई, जितेन्द्र सिंह सोभाखेडी, कुमेर सिंह  मिटठूपुरा, ओकार सिंह ठाकुर, देवकरण सिंह सैठ, मान सिंह इलाही, सूरज सिंह भाना खेडी, नारायण सिंह ठाकुर, कमल सिंह ठाकुर, जीवन सिंह मंण्डीगेट, कल्याण सिंह ठाकुर अध्यापक, समिति अध्यक्ष जीवन सिंह सोभाखेडी, भोलू सिंह ठाकुर, विश्राम सिंह ठाकुर, विजेन्द्र सिंह मायसेम, बलबहादूर सिंह भगत जी, पप्पू डॉ, विक्रम सिंह ठाकुर, अनार सिंह ठाकुर, गुलाब सिंह महेन्द्र सिंह ठाकुर, सहित बडी संख्या में समाजिक बंधू उपस्थित हुए। इस अवसर पर विधायक रंजीत सिंह गुणवान द्वारा धर्मशाला के लिए पानी का टेकर देने की घोषणा की। और सोभाग्य सिंह सोनकच्छ की और से छात्रावास में पंखे लगवाने हेतु 11101 रूपये की नगद सहयोग राशि समिति को भेट की। अंत में विवाह समिति के उपाध्यक्ष कुमेर सिंह मिटठूपुरा द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी सामाजिक बंधूओ से विनम्र अनुरोध किया कि आगामी 18 अप्रैल 2018 अक्षया तृतीया के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।

विद्युत अधिकारियों ने किया सम्मान आष्टा नगर हुआ पूर्ण विद्युतीकृत

आष्टा। नगरपालिका परिषद आष्टा अंतर्गत आने वाले सभी रहवासियों के घर में विद्युत कनेक्शन प्रदान कर दिए गए है। अब आष्टा नगर में कोई भी घर बिना बिजली कनेक्शन के अधूरा नही है। नगरपालिका परिषद आष्टा के अध्यक्ष कैलाश परमार द्वारा प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड आष्टा को नगर में सर्वे कराकर 174 एपीएल और 59 बीपीएल इस प्रकार कुल 233 परिवारों की सूची सौंपी थी, इन परिवारों के पास कई कारणों से विद्युत कनेक्शन नही थे। उक्त सूची के आधार पर ही विद्युत मंडल द्वारा उक्त 233 परिवारों को सौभाग्य योजनांतर्गत नवीन कनेक्शन प्रदान कर दिए गए है, अब नगर में कोई भी परिवार बिना बिजली कनेक्शन के नही है। नगर की इस उपलब्धि पर और नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार के इस जागरूक प्रयास पर उपमहाप्रबंधक संचारण एवं संधारण मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने नपाध्यक्ष कैलाश परमार को प्रशस्ती पत्र सौंपते हुए नपाध्यक्ष श्री परमार का अभिनंदन किया है। कंपनी के प्रबंधक इंद्रपाल नर्गेश एवं सौभाग्य योजना के प्रभारी मनीष अहिरवार तथा बीएस वर्मा द्वारा नपाध्यक्ष कैलाश परमार की इस उपलब्धि पर उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा तथा उनके इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की। नपाध्यक्ष श्री परमार ने इस अवसर पर कहा कि केन्द्र व राज्य की योजनाओं को धरातल पर लाने में स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। केन्द्र व राज्य शासन की कोई भी योजना हो उसका लाभ जनप्रतिनिधियों को अपनी जनता को दिलाना चाहिए, यही उनका कर्त्तव्य है और इसी कर्त्तव्य के लिए ही जनता उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनाव में चुनती है। नगर आष्टा में भी हमारे प्रयास से अब कोई घर या परिवार बिना विद्युत कनेक्शन के अधूरा नही है। नगर के लिए यह एक अनूठी उपलब्धि है। भविष्य में भी केन्द्र व राज्य शासन की जितनी भी योजनाएं है उनका शतप्रतिशत लाभ नगर की जनता को मिले इस हेतु लगातार प्रयास किए जाएंगे और उनमें शतप्रतिशत सफलता भी हासिल की जाएगी। इस अवसर पर आष्टा शहर विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधक इंद्रपाल नर्गेश ने जानकारी देते हुए बताया कि नपाध्यक्ष श्री परमार के प्रयासों से ही आष्टा नगर प्रधानमंत्री सहज बिजली हर-घर योजना सौभाग्य योजना के अंतर्गत नगर में शतप्रतिशत घरों का विद्युतीकरण हो पाया है, 7 फरवरी 2018 को नगर आष्टा पूर्णतः विद्युतीकृत कर दिया गया है। नगर में पूर्व में जहां 8806 एपीएल परिवारों तथा 221 बीपीएल परिवारों इस प्रकार कुल 9027 परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिए गए थे। अब सौभाग्य योजनांतर्गत एपीएल परिवारों को 174 एवं बीपीएल परिवारों को 59 इस प्रकार कुल 233 परिवारों को नगर में विद्युत कनेक्शन दिए गए है। वर्तमान में एपीएल परिवारों के पास 8979, बीपीएल परिवारों के पास 281 इस प्रकार शतप्रतिशत कनेक्शन के पश्चात्् नगरपालिका अंतर्गत कुल 9260 परिवारों के पास अपना स्वयं का विद्युत कनेक्शन है। इस अवसरपर लाईनमेन शहजाद खां, रियाज खां, राजा खां, धूमसिंह, धर्मेन्द्र नाथ, जयपालसिंह ठाकुर आदि मौजूद थे।

Friday 2 February 2018

सरपंच को फसाने के लिए रचे षडयंत्र में युवक खुद फंसा, तिरंगे के अपमान का अपराधिक प्रकरण कायम

खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 2
February 2018


कल सूर्य उदय 7.01  सूर्य अस्त 6.10  अधिकतम तापमान  31  डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस@SehoreExpressapp

इतिहास में 2 फरवरी की प्रमुख घटनाएं 1952 - मद्रास में भारतीय क्रिकेट टीम को पहली टेस्ट जीत मिली। 1953 - अखिल भारतीय खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड का गठन। 1814 - कलकत्ता (अब कोलकाता) संग्रहालय की स्थापना। 1862 - शंभूनाथ पंडित कलकत्ता उच्च न्यायालय के पहले भारतीय न्यायाधीश बने।  1556 - चीन के शैन्सी प्रांत में आये विनाशकारी भूकंप में करीब आठ लाख तीस हजार लोगों की मौत। 1626 - चार्ल्स प्रथम इंग्लैंड के सम्राट बने। 1788 - देश में प्रशासनिक सुधारों के लिये पिट्स नियामक अधिनियम को लागू किया गया। 1878 - यूनान ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की। 1889 - प्रख्यात गांधीवादी, स्वतंत्रता सेनानी और सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमारी अमृत कौर का जन्म। 1915 - प्रसिद्ध पत्रकार, लेखक, उपन्यासकार और इतिहासकार खुशवंत सिंह का जन्म। 1939 - हंगरी ने सोवियत संघ के साथ संबंध समाप्त किये। 1982 - सीरिया ने हामा पर आक्रमण किया। 1990 - अफ़्रीकी नेशनल कांग्रेस पर 30 वर्ष पूर्व लगा प्रतिबंध हटाया गया। 1992 - अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश एवं रूस के राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन द्वारा शीत युद्ध की समाप्ति की घोषणा। 1997 - चीन तथा सं.रा. अमेरिका के बीच वस्त्र व्यापार विवाद को समाप्त करने हेतु समझौता। 2004 - टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 237 हफ्तों तक लगातार पहली रैकिंग पर बने रहने का रिकार्ड बनाया। 2007 - आईपीसीसी ने ग्लोबल वार्मिग पर रिपोर्ट प्रस्तुत की।

कैमरें के फुटेज स्पष्ट नहीं होने के कारण पुलिस की उलझन बड़ी, गाड़ी के आधार पर बदमाशों की पहचान का प्रयास जारी 

सीहोर। नकली अफसर बन कर ग्रामीण को पन्द्रह हजार पांच सौ रुपए की चपत लगाने वाले बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज स्पष्ट नहीं होने के कारण पुलिस की उलझन बड़ गई है, अब पुलिस बाइक के आधार पर उनकी पहचान करने के प्रयास कर रही है। ज्ञातव्य है कि बुधवार की शाम को करीब चार बजे स्थानीय सराफा बाजार स्थित श्वेताम्बर जैन समाज मंदिर के सामने दो बदमाशों द्वारा श्यामपुर रोड पर स्थित ग्राम बूढ़ी मानपुरा निवासी कुमरेसिंह मेवाड़ा को चैकिंग के बहाने रोककर उसके पास से पन्द्रह हजार पांच सौ रुपए नकद ले लिए थे, रकम संभाल कर रखने का परामर्श देते हुए बातों में उलझा कर गायब कर दी थी, पुलिस ने मौके पर सक्रिय होकर घटना की तसदीक करते हुए बदमाशों की तलाश शुरु की थी लेकिन किसी प्रकार का सुराग नहीं लग सका था, इस सनसनीखेज घटनाक्रम के दूसरे दिन पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के दुकानदारों के सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया गया, दुकानदारों के सीसीटीवी कैमरों की रिर्काडिंग चैक करने की कोशिश की गई थी लेकिन जिसके सहारे बदमाशों के चेहरे देख उन तक पहुंचने की कोशिश पुलिस कर रही थी लेकिन फिलहाल पुलिस को जो फुटेज सीसीटीवी से मिले है उनमें तस्वीर साफ नहीं होने के कारण उनकी उलझन बड़ गई है, वारदात की स्पष्टता तो इन कैमरों में दिखाई दे रही है लेकिन बदमाशों के चेहरे साफ नहीं होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है एक कैमरे में जरुर बदमाशों की बाइक दिखाई दे रही है जिससे इन बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है घटना के तीसरे दिन भी आरोपी गिरफ्त से बाहर होने के कारण व्यापारियों में चिंता का वातावरण बना हुआ है।

बिजली के झूलते तारों के नीचे से बोरवेल ट्रक निकालना महंगा पड़ा, करंट से युवक की मौत, प्रकरण दर्ज

सीहोर। बिजली के झूलते तारों के नीचे से बोरवेल ट्रक निकालना महंगा पड़ा इसमें सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही का प्रकरण कायम कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बोरबेल ट्रक क्रमांक केए 51 एमई 4197 के चालक व्यकेंटस आत्मज सुब्रणयम निवासी डी हाल इन्दौर नाका सीहोर द्वारा काला पहाड़ जंहागीरपुरा के खेत के समीप नलकूप खनन का कार्य कर रहा था इस ट्रक को उसके द्वारा वहां झूलते हुए बिजली के तारों के नीचे से निकालने की कोशिश की गई इस दौरान इस वाहन में सवार दिनेश आत्मज सुखदेव नेताम उम्र 25 वर्ष निवासी सवाला जिला कोंडा छत्तीसगढ़ का करंट लगा जिससे उसकी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की जिसमें पाया गया कि दिनेश नेताम की मौत चालक की कथित लापरवाही के कारण हुई है जिसके चलते पुलिस द्वारा चालक व्यकेंटस आत्मज सुब्रणयम के खिलाफ भादवि की धारा 304 ए के अंर्तगत प्रकरण कायम कर लिया है।

सरपंच को फसाने के लिए रचे षडयंत्र में युवक खुद फंसा, तिरंगे के अपमान का अपराधिक प्रकरण कायम

सीहोर। सरपंच को फसाने के लिए रचे गए षडयंत्र में युवक खुद फंस गया पुलिस ने तिरंगे के अपमान का अपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दोराहा थानान्र्तगत ग्राम बराड़ीकला में 26 जनवरी को पंचायत भवन में सरपंच द्वारा ध्वजारोहण किया गया बताया जाता है कि ध्वजारोहण के उपरांत सरपंच दूसरे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक स्कूल चले गए बताया जाता है इस बीच ग्राम बराड़ीकला निवासी राजकुमार आत्मज नन्नूसिंह दांगी पीछे से पंचायत भवन पहुंचा और फहराए गए राष्ट्रीय ध्वज को लकड़ी से पहले तेड़ा कर दिया और फिर उसका फोटो खींचा और व्हाट्सऐप कर दिया, व्हाट्सऐप के बाद उसके द्वारा तिरंगा निकाल कर जमीन पर फेंक दिया गया पुलिस को इस आशय की रिपोर्ट ग्राम बुराड़ीखुर्द शंकरलाल विश्वकर्मा आत्मज अमरचंद विश्वकर्मा थाने में की गई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी राजकुमार दांगी के खिलाफ 22 राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम किया है, पुलिस के अनुसार आरोपी का सरपंच से कोई पुराना विवाद था जिसको लेकर वो सरपंच को फंसाना चाहता था, लेकिन वो खुद ही फंस गया।

बालिका को अश्लील फिल्म दिखाने वाले किराना व्यवसायी पर प्रकरण दर्ज

सीहोर। एक नौ वर्षीय बालिका को अश्लील फिल्म दिखाने वाले किराना व्यापारी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम बिलकिसगंज के किराना व्यवसायी बल्ला द्वारा गांव की नौ वर्षीय बालिका को कुछ समय पहले अश्लील फिल्म दिखाई जाकर उसके साथ अश्लील हरकत की गई थी जिसको बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी डर के कारण उसके द्वारा रिपोर्ट नहीं कराई गई लेकिन इसके बाद वो उसे फिर से घूरने लगा जिस पर कल बालिका ने अपने माता पिता के साथ बिलकिसगंज थाने पहुंच कर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई बिलकिसगंज पुलिस ने बालिका की रिपोर्ट पर धारा 354 ए 3, 294, 11-3-12 के अंर्तगत प्रकरण कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है।

नेशनल लोक अदालत में 7 खंडपीठ गठित

सीहोर, संपूर्ण मध्यप्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 फरवरी,,2018 किया जाएगा।  इस तारतम्य में जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में 10 फरवरी को जिला मुख्यालय, सीहोर में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में 7 खंडपीठ का गठन किया गया है। इस सिलसिले में जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेशानुसार खंडपीठ एक में श्री अफसर जावेद खान विशेष न्यायाधीश सीहोर पीठासीन अधिकारी रहेंगे तथा श्री रामनारायण ताम्रकार एवं श्री आर.डी. देवरा को सदस्य अधिवक्ता के रूप में मनोनीत किया गया है। खंडपीठ 2 में श्री आर.सी सिंह बिसेन प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सीहोर पीठासीन अधिकारी रहेंगे तथा श्री विजेन्द्र सिंह श्रीवास्तव एवं श्री राजेश वर्मा को सदस्य अधिवक्ता के रूप में मनोनीत किया गया है। खंडपीठ 3 में कु. अनीता बाजपेई प्रथम अपर जिला न्यायाधीश जिला न्यायालय सीहोर को पीठासीन अधिकारी तथा श्री रवीन्द्रदयाल सक्सेना तथा श्री एम.एल.कौशल को सदस्य अधिवक्ता के रूप में मनोनीत किया गया है। खंडपीठ 4 में श्री नवीन कुमार शर्मा द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश जिला न्यायालय सीहोर को पीठासीन अधिकारी तथा श्री आर.एस.राजपूत तथा श्रीमती रंजना शर्मा को सदस्य अधिवक्ता के रूप में मनोनीत किया गया है। खंडपीठ 5 में श्री ए.के.सिंह तृतीय अपर जिला न्यायाधीश जिला न्यायालय सीहोर  को पीठासीन अधिकारी तथा श्री राजेन्द्र कुशवाहा तथा श्री शरद जोशी को सदस्य अधिवक्ता के रूप में मनोनीत किया गया है। खंडपीठ 6 में श्रीमती सुनीता गोयल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला न्यायालय सीहोर को पीठासीन अधिकारी तथा श्रीमती शोभना महाजन तथा श्री मनोहर पाटिल को सदस्य अधिवक्ता के रूप में मनोनीत किया गया है। खंडपीठ 7 में श्रीमती ज्योत्सना आर्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीहोर को पीठासीन अधिकारी तथा सुश्री सराजू अग्रवाल तथा  श्री अनिल शर्मा सिकरवार को सदस्य अधिवक्ता के रूप में मनोनीत किया गया है।  इसके अलावा कु. सरिता वाधवानी प्रथम अपर जिला न्यायाधीश तहसील आष्टा एवं श्री मूसा खान द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश तहसील नसरूल्लागंज के न्यायालय के लंबित विद्युत प्रकरण एवं प्रलिटिगेशन विद्युत प्रकरण न्यायालय श्री नवीन कुमार शर्मा द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश सीहोर के समक्ष निराकरण हेतु रखे जाएंगे। व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 सीहोर न्यायालय के क्षेत्राधिकार के सिविल प्रकरण तहसील इछावर खंडपीठ में रखें जाएंगे।

बैंक ऑनबोर्डिंग के द्वारा प्रकरणों का निपटारा ऑन लाईन कर सकेंगे

सीहोर, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के आवेदन विगत वर्ष से एमपी ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से लिये जाते है। एमपी ऑनलाईन द्वारा इस एप्लिकेशन को विकसित किया गया है और अब जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र उक्त योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त आवेदन टीएफसी उपरांत बैंक शाखाओं को ऑनलाइन प्रेषित कर सकेत है जिस पर संबंधित बैंक शाखा ऋण स्वीकृति / वितरण तथा नोडल बैंकों से हितग्राही की मार्जिनमनी अथवाय ब्याज अनुदान के क्लेम का निपटारा ऑन लाईन प्रक्रिया में कर सकते है।  एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर बैंक आन बोर्डिंग के संबंध में दस बैंकों - भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इलाहबाद बैंक, बैंक ऑफ बडोदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक एवं केनरा बैंक द्वारा सहमति दी जा चुकी है एवं इनके बैंक शाखाओं के लॉगिन पासवार्ड उपलब्ध कराकर उन्हें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से ऑनलाइन प्राप्त होने वाले अनुशंसित प्रकरणों पर कार्यवाही किये जाने हेतु बैंक प्रमुखों को निर्देशित किया गया है। उक्त दसों बैंकों से कहा गया है कि वे एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग हेतु अपनी बैंक का डेटा प्रेषित करे ताकि वे बैंक शाखाओं के लॉगिन पासवार्ड पोर्टल परमेप कर सके जिससे समस्त शाखाएं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्रों से ऑनलाईन प्राप्त होने वाले अनुशंसित प्रकरणों पर कार्यवाही कर सके।   जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि एमपी ऑनलाईन के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि एमपी ऑनलाईन का यूआरएल 07 बैंकों -भारतीय स्टेट बैंक, सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बडोदा, बैंक आप इंडिया, देना बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक एवं केनरा बैंक द्वारा उनके इन्ट्रानेट (सीबीएस) पर व्हाईटलिस्ट किया जा चुका है जिससे कि वे अपने सीबीएस एमपी ऑनलाईन को एसएस कर उक्त योजनाओं के प्रकरणों को ऑनलाईन प्रोसेस कर सकते है। जिले के समस्त बैंकर्स जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बैंक आफ इंडिया सीहोर से संपर्क कर प्रक्रिया में सम्मिलित होने हेतु आगामी आवश्यक कार्यवाही किये जाने के संबंध में जानकारी उपलब्ध करावें।

जीवन मे नकारात्मक सोच को छोड़ सकारात्मक सोच को स्थान दे..सुनील सिंघी सदस्य राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग जैन समाज के कार्यक्रम में आयोग के उद्देश्यों की दी जानकारियां

आष्टा। जिन शासन में अनुशासन प्रमुख है,में व्यवस्था को व्यवस्था को जोड़ने के लिए दौरे पर निकला हु,इसके लिए जनसंवाद को माध्यम बनाया है,जीवन मे नकारात्मक सोच को छोड़ सकारात्मक सोच को स्थान दे,जैन समाज एक ऐसा समाज है जिसे अन्य समाजो से अलग देखा जाता है,जैन समाज को जब अल्पसंख्यक घोषित किया गया है तो जैनों को आगे आ कर दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए,आयोग में जैन समाज को पहली बार सदस्य के रूप आपके साधर्मिक भाई को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के आशीर्वाद से नियुक्त किया गया है। आज पहली बार मालवा की भूमि पर मप्र में आष्टा से जनसंवाद का दौरा शुरू किया है आपने इतने हार पहना दिए जिससे आज से मेरी जिम्मेदारी ओर बढ़ गई है। उक्त उदगार राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री सुनील सिंघी (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) ने सकल जैन समाज द्वारा आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। श्री सिंघी ने अपने सम्बोधन के दौरान जब पूछा कि बताये आप मे से ऐसे कितने लोग है जिन्होंने अल्पसंख्यक होने के प्रमाण पत्र बने है,एक भी हाथ नही उठा तब सीहोर से सम्बंधित विभाग के आये जिला अधिकारी प्रवीण श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि आष्टा के सभी सदस्यों के एक माह में प्रमाण पत्र बन जाये। उन्होंने कहा कि आयोग के जो उद्देश्य है एवम जो योजनाए चल रही है उनको जानने समझने एवम आगे आ कर उसका लाभ उठाने की आवश्यकता है इसमें आपको जागरूकता का परिचय देना होगा,मुझ जैसे छोटे से श्रावक को जिम्मेदारी मिली है,प्रयास करूंगा कि कम करू ओर सुश्रावक बन सकू। आज आष्टा में जो संगठन शक्ति देखी वो पूरे देश के जैनों में देखना चाहता हु। में जैन हु एकता में विश्वास रखता हूं आप किसी भी आमना के हो,किसी भी गुरु को मानो,किसी की भी आराधना करो,लेकिन जब जैनों की एकता,संगठन शक्ति की बात आये वहा संगठित नजर आये क्योकि अनेकता में एकता ही जैनों की विशेषता है हम सब जैन है सभी तक जीवदया,अहिंसा,करुणा,प्रेम दया का संदेश पहुचाये। इस अवसर पर श्री सिंघी ने आयोग के उद्देश्यों,अल्पसंख्यको के विकास के लिए शुरू की योजनाओं,कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। आयोजित जनसंवाद एवम परिचर्चा का शुभारम्भ श्री सिंघी ने मॉ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित कर के किया। कार्यक्रम को उज्जैन से आये समाजसेवी संजय जैन बन्धु, दोनों जैन समाज आष्टा के अध्यक्ष पारसमल सिंघवी,सुनील जैन ने भी सम्बोधित किया।  आज आष्टा से संगठन की प्रदेश,जिला,ब्लाक इकाई के गठन की भी प्रक्रिया शुरू की गई। कार्यक्रम में दोनों जैन समाज के सभी संगठनों के प्रमुखों ने भव्य स्वागत किया। आष्टा पहुचने पर पारसमल सिंघवी के निवास पर स्वागत किया। एवम उसके बाद किले पर दोनों जैन समाज के मंदिर पर पहुच भगवान के दर्शन किये। श्री सिंघी आष्टा से देवास के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर इंदौर से आये सुनील गांग, प्रवीण श्रीवास्तव सीहोर,एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार आष्टा सहित श्वेताम्बर दिगम्बर जैन समाज आष्टा, सीहोर, शुजालपुर आदि के समाज बन्धु बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे।

न्यू आल हयूमन हाई स्कूल में वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण

सीहोर। न्यू आल हयूमन हाई स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव मनाकर पुरस्कार वितरण किया गया। बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिये स्कूल हर वर्ष वार्षिकोत्सव के अन्तर्गत बच्चों को उनकी पसन्द के अनुसार अपनी-अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर बच्चों ने भाषण तकरीर इंग्लिश स्पीच गणतंत्र दिवस पर भाषण गीत, नृत्य, चुटकुले, राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किये गये। ये धरी साने का कंगन , ये धरती चांदी का दर्पण, ये धरती मीरा की, ये धरती संत कविरा की, ये किसने शूल बो दिये और प्यार के कटोरे में गंगा का पानी गीतों ने श्रोताओं के जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। जहां फेंसी ड्रेस में उन्हें नन्हें-मुन्नो ने कृष्ण राधा, मोलवी साहब, दुल्हन, परी के परिधान पहनकर छटा बिखेरी वहीं कव्वाली प्रोग्राम ने लोगों को खुब सराहा। साथ ही इनाम स्वरुप श्रोताओं ने नगद राशि भी बच्चों को प्रदान की। इस अवसर पर स्कूल संचालक मो.नवी खान ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों ने जिस भावना के साथ देश भक्ति एकता भाई चारे व वन परस्ति का पाठ इस मंच को पढ़ाया है, उसकी आज शक्त जरुर है। बच्चों की कला उनकी प्रस्तुतियों की जितनी भी तारिफ की जाये कम है। सभी अतिथियों ने खुले कंठ से न्यू आल हयूमन हाई स्कूल के बच्चों व स्कूल की तारिफ की। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटकों को भी खूब सराहा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में प्राचार्य व संकुल प्रभारी श्रीमति सरीता राठौर विशेष रुप से उपस्थित रही। साथ में इस प्रकार के कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देने वाले तथा बच्चों को उत्साहित करने वाले पार्षदगण इरशाद पहलवान, आरिफ पहलवान, सफीक बाबा, मो.तस्लिम सर, अजय राठौर, मालवीय सर, मो.जुबेर, अनस सर, हरिओमसर, मो.याशिर खान, कामना मेम, मेहमूदा मेम, रुही मेम, आसना, नायमा, फरियाल, शहरबानो, इनसा मेम तथा पालकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। संचालन मो.यासिन व आभार मो.अनस ने व्यक्त किया।

बजट के विरोध में भारतीय मजदूर संघ एवं राज्य कर्मचारी संघ करेगा प्रदर्शन

सीहोर। वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा वर्ष 2018-19 के बजट प्रस्ताव के विरोध में देश भर में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा और इसकी समीक्षा की मांग करेगा। वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में श्रमिक/ आंगबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, वेतनभोगी कर्मचारी के हित में नहीं है। बजट प्रस्ताव में बजट प्रस्ताव में पुरी तरह बुनियादी ढांचा ग्रामीण विकास/कृषि, स्वास्थ्य की उपेक्षा की गई है। मध्यम वर्ग के कर्मचारियो के लिये कुछ भी राहत नहीं दी गई है। आयकर पर सेंस 3 से बढ़ाकर 4 प्रतिशत कर दिया गया है। सामाजिक सुरक्षा का कोई प्रावधान नहीं है। बीमा कम्पनियों के विलीनीकरण का बोझ श्रमिकों पर डाल दिया गया है। उनकी नौकरी की सुरक्षा स्थानांतरण पदोन्नति पर सरकार का कोई नियंतरण नहीं है। बजट एक तरफा बिना चर्चा के लिया गया निर्णय पुरी तरह जनविरोधी है। बजट प्रस्ताव की समीक्षा और उन पर चर्चा के लिये अनिल शर्मा जिला मंत्री द्वारा बताया गया कि भारतीय मजदूर संघ  3 फरवरी को देश भर के जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपेगा।

चित्रकूट से शहर पहुंचेगी भगवान विश्वकर्मा की रथ यात्रा सर्व विश्वकर्मा समाज ने शुरू की भव्य स्वागत की तैयारियां

सीहोर। चित्रकूट धाम से मंदाकिनी नदी का जल लेकर उज्जैन महाकालेश्वर के लिए निकली भगवान विश्वकर्मा की रथ यात्रा आगामी ११ फरवरी रविवार को सिद्धपुर सीहोर पहुंचेगी। सर्व विश्वकर्मा लुहार सुतार समाज के द्वारा रथ यात्रा के स्वागत की भव्य तैयारिया की जा रहीं है।  विश्वकर्मा विकास परिषद के जिलाध्यक्ष रितूराज विश्वकर्मा ने बताया की सामाजिक जनचेतना के लिए निकाली जा रही भगवान विश्वकर्मा की रथ यात्रा रीवा, पन्ना, छतरपुर, बंडा, सागर, रायसेन बेगमगंज, कंकाली भोपाल से होकर सीहेार पहुंचेगी। यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुगण देवनगर कालोनी स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार को शहर में मंदिरश्री से भव्य चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गो से निकाला जाएगा। रथ यात्रा श्यामपुर से हिंगोनी कालापीपल होते हुए आष्टा होकर उज्जैन के लिए रवाना होगी। सर्व विश्वकर्मा समाज संगठन सदस्यों के द्वारा समाजबंधुओं से यात्रा की शुभ आगवानी कर भव्य स्वागत कार्यकम मे शामिल होने की अपील की गई है।

नवोदय में सलोनी का हुआ चयन आदर्श स्कूल ने किया सम्मान

सीहोर। ग्राम झालकी में संचालित आदर्श कांवेंट स्कूल की छात्रा सलोनी मालवीय का श्यामपुर स्थित नवोदय आवासीय स्कूल में सर्वोत्म अंक अर्जित कर चयन हुआ है। वार्षिक सांस्कृतिक आयोजन में आदर्श स्कूल प्रबंधक महेंद्र वर्मा, सरपंच नर्मदा प्रसाद वर्मा एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने उत्कृष्ठ छात्रा सलोनी का मंच पर पुष्प गुच्छ भेट कर सम्मान किया। इस दौरान सलोनी ने उक्त उपलब्ध का श्रेय आदर्श स्कूल के गुरूजनों और माता पिता सहपाठियों को दिया। सलोनी को स्कूल परिवार परिजनों और छात्र छात्राओं ने बधाई दी।

मालवीय बलाई समाज की बैठक कल

सीहोर । मालवीय बलाई समाज सीहोर सगंठन की बैठक कल दिनांक 4 फरवरी 2018, रविवार को दोपहर 12 बजे स्थानीय माता मंदिर सीवन नदी सीहोर में रखी गई । मंदिर समिति के अध्यक्ष रामकिशन , अनार सिंह संभागीय अध्यक्ष, प्रेम परमार उपध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण मालवीय जिलाध्यक्ष, गुलाब मालवीय कार्यकारी अध्यक्ष, बाबुलाल मालवीय आयोजन समिति अध्यक्ष, परिहार हेडसाब , संतोष मालवीय उपाध्यक्ष, डी.आर. मालवीय , किशोर सिंह , देवकरण मालवीय ,भेरुलाल मालवीय , अमान सिंह मालवीय , राजेश मालवीय , लखनलाल मालवीय , नरसिंह मालवीय , रामचरण मालवीय , आर.आर. मालवीय , मदन लाल मास्साब , भवानी सिंह , देवीलाल मालवीय , जीवन मालवीय , देवकरण मालवीय इछावर , प्रभुलाल सिंह , दलीप सिंह, ओम मालवीय, प्रेमसिंह आष्टा, बाबूलाल मालवीय, पीयुष मालवीय सहित सभी समाजन व पदाधिकारीगण उपस्थित रहेगें। बैठक में सभी से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।

म.प्र.सिलाई कला मण्डल के अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर सुनील महेश्वरी का हुआ भव्य स्वागत

सीहोर। श्री दामोदर वंशीय गुजराती दर्जी समाज सीहोर जिले के गौरव सीहोर जिले के नसरुल्लागंज से मध्यप्रदेश शासन द्वारा म.प्र.सिलाई कला मण्डल के अध्यक्ष नियुक्त होने पर सीहोर जिले के श्री दामोदर वंशीय समाज गुजराती दर्जी समाज के सदस्य व पदाधिकारी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता, भारतीय जनता पार्टी के जुझारु एवं सक्रीय कार्यकर्ता, नसरुल्लागंज निवासी सुनील कुमार महेश्वरी को मध्यप्रदेश सिलाई कला मण्डल का अध्यक्ष मनोनित एवं केविनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होने पर श्री दामोदर वंशीय गुजराती दर्जी समाज सीहोर नगर द्वारा सुनील कुमार महेश्वरी सीहोर भारतीय जनता पार्अी मण्डलाध्यक्ष अशोक सिसोदिया श्री दामोदर वंशीय गुजराती दर्जी समाज सीहोर के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार आर्य के नेतृत्व में समाज जन द्वारा नसरुल्लागंज पहुंचकर ढोलबाजे व आतिशबाजी कर सुनील महेश्वरी का साफा बांधकर फूलमाला से स्वागत किया एवं मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया व एक दूसरे को बधाई दी एवं दर्जी समाज के सुनील महेश्वरी को अध्यक्ष मनोनित किये जाने एवं केबिनेट मंत्री का दर्जा दिये जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष नन्दकुमार चौहान, भाजपा के वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रुप से भाजपा मण्डलाध्यक्ष अशोक सिसोदिया, दामोदर वंशीय दर्जी समाज अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार आर्य, दामोदर वंशी सहकारी साख अध्यक्ष दिनेश सोलंकी (मुनीमजी), दामोदर तरुण संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश महेश्वरी, श्री दामोदर दर्जी समाज अन्नकुट समिति प्रभारी भोलाप्रसाद महेश्वरी खेरीवाले, उपाध्यक्ष शिवनारयण डाबी (सदुल), बाबूलाल महेश्वरी (निपानिया वाले), श्यामदयाल मेहता, गिरीश मेहता, ललित महेश्वरी (छापर वाले), भारत महेश्वरी, जगदीश महेश्वरी (लल्ला), चतुर महेश्वरी, मनोज परिहार सहित अनेक स्वजातीय नागरिकगणों द्वारा सुनील महेश्वरी का नसरुल्लागंज पहुंचकर स्वागत किया गया।

टेनिस बाल क्रिकेट टुर्नामेंट में  गुलखेड़ी की टीम ने बमूलिया को 5 विकेट से हराया

सीहोर। श्यामपुर के समीप सौंठी पुरा में टेनिस बाल क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज शुक्रवार  को सोठी विरुद्ध बेरखेड़ी का मुकाबला हुआ, जिसमें सोठी ने बेरखेड़ी को 4 विकेट से हराया, वहीं दूसरे मुकाबले में गु्रप बी में सोंठी को गुलखेड़ी की टीम ने 8 विकेट से हराया एवं बमूलिया विरुद्ध गुलखेड़ी के बीच हुए मुकाबले में बमूलिया की टीम ने 8 ओवर में 84 रन बनायें जिसके जवाब में गुलखेड़ी  की टीम ने बमूलिया को हराकर 5 विकेट से जीत हासिल की।  जिसमें प्रथम पुरस्कार के रुप में 31000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 15000 रुपये रखा गया है।
     
सम्राट अशोक फुटबाल लीग प्रतियोगिता जारी

सीहोर। सम्राट अशोक फुटबाल लीग के तीसरे दिन इछावर विरुद्ध जुनियर सीहोर क्लब के बीच खेला गया। इछावर की ओर से अनुराग कबाड़ी और मोहित राय ने गोल मारा, सीहोर जुनियर की ओर से विकास एवं दीपक अहिरवार ने गोल मारा, तीसरे मेच के मुख्य अतिथि फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश व्यास काका ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते हुए अपने आशीर्वाद वचन दिये। अपने उद्बोधन में कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलो और अपने प्रदेश का नाम रोशन करो। काका का स्वागत फटबल संघ के नेशनल प्लेयर राहुल ठाकुर, आनन्द ठाकुर, ऋषि चतुर्वेदी, दीपक गुरखानी, मनोज अहिरवार ने किया। इस अवसर पर काका ने इछावर के कोच अर्विन्द्र बकोरिया (लारा) के प्रयासों की सराहना की। आज प्रतियोगिता का चौथा मेच सीहोर चिल्ड्रन विरुद्ध सीहोर बायज, सीहोर सिनियर विरुद्ध इछावर के बीच खेला जायेगा। मुख्य अतिथि क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव नीरज चौरसिया, वीरु वर्मा, सत्यनारायण वारिया, कपिल कुशवाह कार्यक्रम के अतिथि रहेगें।

किसान मोर्चा ने माना केन्द्र सरकार का आभार होगा गांव एवं किसान खुशहाल

सीहोर। केन्द्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट में सिकानों को फसलों का समर्थन मूल्य डेढग़ुना करने एवं 2022 तक किसानों की आय दो गुना वृद्धि करने पर मोदी सरकार किसाने हितेशी बजट का भाजपा किसान मोर्चा ने स्वागत किया गया है। किसान मोर्चा के प्रादेशिक नेता शंकरलाल शर्मा ने बताया कि यह बजट किसान के लिये है। गांव गरीब एवं किसान खुशहाल एवं विकसित होगें। देश में लगभग 63 प्रतिशत किसान है। सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने फसलों का उचित मूल्य किसान कल्याण कोश, गरिबों का स्वास्थ्य बीमा आदि कार्यक्रम लाकर गांव के विकास की इबादत लिखी है। निश्चित रुप से भारत का अन्नदाता खुशहाल होगा, खेती लाभ का धन्धा बनेगी एवं भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, गांव मजबूत होगें। आभार व्यक्त करने वालों में किसान नेता शंकरलाल शर्मा, धरम सिंह आर्य, लक्ष्मीनारायण वर्मा, महेश पटेल, पूरणसिंह राठौर, सतीष सोनानिया, विष्णु परमार, राजेन्द्र सिंह परमार, जगदीश जाट, मनोज शर्मा, फूलसिंह मेवाड़ा, चन्दर राठौर, पुरुषोत्तम मीणा, गौरेलाल परमार, भोलेराम त्यागी, गोविन्द राठौर, मेहफूज बंटी, फतेसिंह भाटी, राजेश सोनी, गोलू वर्मा, जगदीश वर्मा, कन्हैयालाल जाट, शंकरलाल वर्मा, अभिषेक ठाकुर, दीपक पटेल, कृष्णा बागवान, मनोहर सिसोदिया, जितेन्द्र सेन आदि शामिल हैं।

सहरिया आदिवासी समाज की जनजाग्रति सभा एवं न्यायधिकार रैली 3 फरवरी को

सीहोर। सहरिया आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष लखनसिंह सहरिया ने बताया कि आज दिनांक 3 फरवरी 2018 को सुबह 10 बजे से स्थानीय बाल बिहार मैदान में एकत्रित होकर शहर के प्रमुख मार्गों से  रैली के रुप में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जावेगा। ज्ञापन में प्रमुख मार्गो म.प्र.शासन द्वारा एक सहरिया जनजाति के परिवार को दो प्रकार का लाभ ग्वालियर चंबल संभाग की सहरिया समाज को विशेष लाभ सीधी भर्ती नियम प्रदान किये जा रहे है। परन्तु भोपाल संभाग के जिलों को सीहोर, रायसेन, भोपाल, विदिशा, राजगढ़ में निवासरत् सहरिया समाज को अछुता रखा गया है। इन जिलों में किसी प्रकार का विशेष लाभ शासन द्वारा नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण एक समाज को दो जगह रखने से सामाजिक मनमोटाव हो रहे हैं। इस हेतु भोपाल संभाग के जिलों को भी विशेष आदिम जन जाति सहरिया में लेकर विशेष लाभ प्रदान करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जायेगा। इस जनजाग्रति सभा एवं न्यायाधिकार रैली में राजस्थान एवं म.प्र.के विभिन्न जिलों से समाज के पदाधिकारी, समाज के युवा, बजुर्ग आदि पधार रहे हैं। समस्त सैरिया जाति के नागरिकों से अपील की गई है कि इस कार्यक्रम में अपनी-अपनी समस्याओंको लेकर आवेदन लेकर आवें, जिन्हें सहरिया समाज के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर को जल्द से जल्द निराकरण हेतु सौंपे जायेगें।

गा्मीणों ने खुलकर बताई समस्याएं भाजपा नेता सन्नी ने की चौराहे पर चर्चा

सीहेार। भाजपा नेता सन्नी महाजन ने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। अहमदपुर में श्री महाजन ने निजी स्कूल के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यकम का मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। तत्पश्चात चरनाल चौराहा पर ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों ने खुलकर समस्याओं से श्री महाजन को अवगत कराया। ग्रामीणों को श्री महाजन ने केंद्र सरकार और प्रदेश मेंं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुरू की गई किसान हितैशी योजनाओं की जानकरी दी। बड़ी संख्या में किसान और भाजपा कार्यकर्ता  रवि यादव, लाकेंद्र सोनी, कमलेश अग्रवाल, देवेंद्र सेंगर, बलराज परमार, धमेंद्र नामदेव, विंकी भावसार, नीरज परमार, जितेंद्र पटेल, प्रमोद खत्री, दिनेश चावड़ा, कालू गौतम लोकेश सोनी आदि मौजूद थे।

अनुसचित जाति/अनुसूचित के लोगों को लेकर होगा बड़ा आन्दोलन

सीहोर। समाजवादी पार्टी जिला सीहोर द्वारा जिले के अनु.जाति जनजाति के लोगों को साथ लेकर एक बड़ा आन्दोलन करने जा रही है। जिसकी अगुवाई स्वंय सपा जिलाध्यक्ष इंदिरा भील करेगें। इंदिरा भील ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि सीहोर जिले के तमाम हरिजन आदिवासी आज परेशान है, पीडि़त हैं। देश को आजाद हुए 70 साल का समय हो गया है किन्तु अनु.जाति, अनुसुचि जनजाति बाहुल्य ग्राम बरछापुरा व इन्द्रा कॉलोनी गाजीखेड़ी के हरिजन आदिवासियों को साथ लेकर कलेक्टर सीहोर को ज्ञापन सौंपा जायेगा। जिसमें आवासीय पट्टा दिये जाने राशन कार्ड परमिट बनवाये जाने, वृद्ध, विधवा विकलांग, पेंशन चालू करवाये जाने से बैरोजगार हेतु ऋण आवंटन करवाये जाने, शौचालय बनवाये जाने सहित अनेक मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जावेगा। जिले में जागरुकता अीियान बरछापुरा, इन्द्रा कॉलोनी, गाजीखेड़ी से चालू किया जा रहा है जो छ: माह तक सतत जारी रहेगा।

पूर्व सैनिको की बैठक सम्पन्न

सीहोर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भोपाल कर्नल यशवंत कुमार सिंह 'शौर्य चक्र' में जिला मुख्यालय सीहोर का दौर किया। कार्यालय कलेक्ट्रेट सीहोर के समक्ष में कलेक्टर महोदय श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में पूर्व सैनिको की बैठक आयोजित की गयी जिसमे पूर्व सैनिको की समस्याओ का समाधान किया गया। सेवानिवृत हवलदार के०एम० शर्मा ,कल्याण संयोजक जिला सीहोर ने सभी पूर्व सैनिक। विद्वानों के बारे में कर्नल साहब से चर्चा की। बैठक उपरान्त कर्नल ने एस०पी० सिद्धार्थ बहुगुणा से उनके कार्यालय पहुंचकर पूर्व सैनिको के बारे में जानकारी दी एवं मुलाकात करके वापिस भोपाल प्रस्थान किया

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर अंतरविभागीय कार्यशाला संपन्न 9 फरवरी को आयोजित किया जाएगा कृमि मुक्ति दिवस

सीहोर, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर अंतरविभागीय एक दिवसीय उन्मूखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डीआर अहिरवार ने कहा कि 9 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत एक वर्ष से 19 वर्ष तक के करीब 5 लाख बच्चों किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई जाएगी डॉ.अहिरवार कहा कि गैर पंजीकृत और स्कूल ना जाने वाले बच्चों को भी एलबेंडाजॉल की यह गोली खिलाई जाएगी। डॉ.अहिरवार ने कहा यह गोली आंगनबाडी केन्द्रों में भी निःशुल्क खिलाई जाएगी। एल्बेंडाजॉल की गोली से पेट के कीडें को खत्म किया जाता है। अंतर विभागीय कार्यशाला में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.के.चंदेल, जिला उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री रवीन्द्र बांगरे, यूनिसेफ भोपाल से समन्वयक सुश्री सुभा रावत, एवीडेंस एक्शन भोपाल से पुरूषोत्तम परमार, डीपीएम श्री धीरेन्द्र आर्य, मूल्यांकन अधिकारी श्री नीलेश गर्ग, एनजीओ से श्री सुनील कटारे, बीएमओ, सीडीपीओ, बीआरसी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक,ब्लॅाक कम्यूनिटी मोबीलाईजर सहित  अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

विधायक कप प्रतियोगिता आयोजित होगी

जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सीहोर के  विधानसभा क्षेत्रों में ‘‘विधायक कप‘‘ का आयोजन किया जा रहा है, जिस विधानसभा क्षेत्र में प्रतियोगिता आयोजित होगी उसमें उसी विधानसभा क्षेत्र के खिलाडी भाग ले सकते है यह प्रतियोगिता बालक एवं बालिका दोनों वर्गां के लिए रहेगी एवं कोई आयु सीमा नहीं है इसमें किसी भी आयु वर्ग के खिलाडी भाग ले सकते है। विधायक कप की आयोजन तिथि निम्नानुसार है। विधानसभा क्षेत्र सीहोर  - 18 फरवरी 2018 कुष्ती प्रतियोगिता विधानसभा क्षेत्र आष्टा  - 22 फरवरी 2018 कुष्ती प्रतियोगिता विधानसभा क्षेत्र इछावर -24-25 फरवरी 2018 कबड्डी एवं मैराथन प्रतियोगिता विधानसभा क्षेत्र बुधनी  - 4-5 मार्च कबड्डी प्रतियोगिता सोयत नसरुल्लागंज इच्छुक खिलाडी जिला कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर उक्त प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।

पी.जी.कॉलेज में वार्षिकोत्सव कृतिरंग 2018 का आयोजन

जिले के अग्रणी चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय, सीहोर में दिनांक 03 एवं 05 फरवरी 2018 को दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कृतिरंग 2018 के अन्तर्गत विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत 03 फरवरी को प्रातः 10 बजे से क्रमशः रंगोली,निबंध लेखन,चित्रकला,एकल गायन, तात्कालिक भाषण,वाद-विवाद,काव्य पाठ,फैंसी ड्रेस एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएँ होंगी। निबंध लेखन मेरा भारत 2020 : एक परिकल्पना,चित्रकला प्रतियोगिता उत्सव एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता - ‘इस सदन की राय में युवाओं में दिशाहीनता का मुख्य कारण सोशल मीडिया हैं। विषय पर केन्द्रित होगी। काव्य पाठ के अन्तर्गत विद्यार्थी प्रसिद्व कवियों की रचनओं का पाठ करेंगे, साथ ही फैंसी ड्रेस-राष्ट्रीय,ऐतिहासिक एवं पौराणिक चरित्र पर आधारित होगी। इसी क्रम में 05 फरवरी को मेंहदी, ठमेज वनज विजमए एकल नृत्य,समूह नृत्य एवं लद्यु नारिका प्रतियोगितएँ आयोजित की जाऐंगी।

कल्पना आर्य अ.भा.धा.मा.सभा की अध्यक्ष नियुक्त

आष्टा। अखिल भारतीय धाकड़ माहेष्वरी सभा, इकाई आष्टा के हाल ही में महिला मंडल के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें सर्वसम्मति से तथा र्निविरोध श्रीमति कल्पना मुकेष आर्य को चुना गया।  श्रीमति कल्पना आर्य के अध्यक्ष बनने से हर्ष व्याप्त है। बधाईयो का सिलसिला जारी है। इसी कडी में सर्वश्री अ.भा.धा.मा.सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयंत गुप्ता तथा युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित गुप्ता एडव्होकेट, स्थानीय समिति अध्यक्ष संजय धांरवा, स्थानीय युवा समिति अध्यक्ष सोनु गुप्ता तथा पूर्व महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमति मोनिका धीरज धांरवा ने बधाईया दी। वही नगर के प्रथम नागरिक श्री कैलाष परमार, प्रदीप प्रगति, राजेष बनवट, वीरेन्द्र परमार, पार्षद नरेन्द्र कुषवाह, पार्षद सुभाष नामदेव, पार्षद अर्चना पंकज यादव, अषासकीय षिक्षण संस्थाओ के अध्यक्ष श्री सर्वेष उपाध्याय, पं. अमित तिवारी, उदय श्रौत्रिय, शैलेष राठौर, राजेष राठौर, राकेष यादव, संजय सुराणा, नरेन्द्र पोरवाल, सुनिल कचनेरिया, संजय जोषी एसआर, देवकरण पहलवान, रवि सोनी, दिलिप महांकाल, निलेष खण्डेलवाल, संतोष शर्मा, मुकेष राठौर, दोलत रामानी, पटेल हरिओम सोनी, अनिल ताम्रकार ने बधाईया दी।

अतिथि शिक्षको ने नियमितिकरण की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन


जावर नि.प्र. म.प्र. अतिथि शिक्षक संघ इकाई जावर के बैनर तले नियमितिकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षको ने प्रदेश संघ के आवहान पर आज जावर संकुल केन्द्र पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। अतिथि शिक्षक संघ के जावर ब्लॉक अध्यक्ष गजराज गुजर ने बताया कि सरकार पिछले 10 वर्षो से अल्प वेतन पर कार्य कराकर शोषण कर रही हैं। सरकार के मुखिया शिवराजसिंह चौहान के नाम कई बार ज्ञापन सौंपा लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला। प्रदेश सरकार अल्प वेतन भुगतान कर अतिथि शिक्षकों के साथ छलावा कर रही हैं। अपनी तीन सुत्रीय मांग में गुरुजियों की तरह विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर वर्गवार संविदा नियुक्ति प्रदान की जावें, वेतन वृद्धि की जावें, वर्तमान में प्रचलित ऑन लाईन भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई जावें। यदि हमारी मांगो को सरकार द्वारा नही माना गया तो प्रदेश स्तरीय उग्र आंदोलन पर उतारु होना पडे़गा। जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर जावर, कुरावर एवं मेहतवाड़ा संकुल के अतिथि शिक्षको में गजराज गुजर, दिनेश मालवीय, कमलेश खत्री, चेतनसिंह ठाकुर, जावेद खान, चेतन बागवान, सागर ठाकुर, कन्हैया लाल, जयन्त गुप्ता, राजेन्द्रसिंह ठाकुर, हरीश परमार, मनोहा प्रजापति, अनीता सेंधव, राजपालसिंह ठाकुर, बबीता ठाकुर आदि उपस्थित थें।

सरपंच को फसाने के लिए रचे षडयंत्र में युवक खुद फंसा, तिरंगे के अपमान का अपराधिक प्रकरण कायम

खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध 
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी

कल सूर्य उदय 7.01  सूर्य अस्त 6.10  अधिकतम तापमान  31  डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस@SehoreExpressapp
इतिहास में 2 फरवरी की प्रमुख घटनाएं 1952 - मद्रास में भारतीय क्रिकेट टीम को पहली टेस्ट जीत मिली। 1953 - अखिल भारतीय खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड का गठन। 1814 - कलकत्ता (अब कोलकाता) संग्रहालय की स्थापना। 1862 - शंभूनाथ पंडित कलकत्ता उच्च न्यायालय के पहले भारतीय न्यायाधीश बने।  1556 - चीन के शैन्सी प्रांत में आये विनाशकारी भूकंप में करीब आठ लाख तीस हजार लोगों की मौत। 1626 - चार्ल्स प्रथम इंग्लैंड के सम्राट बने। 1788 - देश में प्रशासनिक सुधारों के लिये पिट्स नियामक अधिनियम को लागू किया गया। 1878 - यूनान ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की। 1889 - प्रख्यात गांधीवादी, स्वतंत्रता सेनानी और सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमारी अमृत कौर का जन्म। 1915 - प्रसिद्ध पत्रकार, लेखक, उपन्यासकार और इतिहासकार खुशवंत सिंह का जन्म। 1939 - हंगरी ने सोवियत संघ के साथ संबंध समाप्त किये। 1982 - सीरिया ने हामा पर आक्रमण किया। 1990 - अफ़्रीकी नेशनल कांग्रेस पर 30 वर्ष पूर्व लगा प्रतिबंध हटाया गया। 1992 - अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश एवं रूस के राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन द्वारा शीत युद्ध की समाप्ति की घोषणा। 1997 - चीन तथा सं.रा. अमेरिका के बीच वस्त्र व्यापार विवाद को समाप्त करने हेतु समझौता। 2004 - टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 237 हफ्तों तक लगातार पहली रैकिंग पर बने रहने का रिकार्ड बनाया। 2007 - आईपीसीसी ने ग्लोबल वार्मिग पर रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कैमरें के फुटेज स्पष्ट नहीं होने के कारण पुलिस की उलझन बड़ी, गाड़ी के आधार पर बदमाशों की पहचान का प्रयास जारी 
सीहोर। नकली अफसर बन कर ग्रामीण को पन्द्रह हजार पांच सौ रुपए की चपत लगाने वाले बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज स्पष्ट नहीं होने के कारण पुलिस की उलझन बड़ गई है, अब पुलिस बाइक के आधार पर उनकी पहचान करने के प्रयास कर रही है। ज्ञातव्य है कि बुधवार की शाम को करीब चार बजे स्थानीय सराफा बाजार स्थित श्वेताम्बर जैन समाज मंदिर के सामने दो बदमाशों द्वारा श्यामपुर रोड पर स्थित ग्राम बूढ़ी मानपुरा निवासी कुमरेसिंह मेवाड़ा को चैकिंग के बहाने रोककर उसके पास से पन्द्रह हजार पांच सौ रुपए नकद ले लिए थे, रकम संभाल कर रखने का परामर्श देते हुए बातों में उलझा कर गायब कर दी थी, पुलिस ने मौके पर सक्रिय होकर घटना की तसदीक करते हुए बदमाशों की तलाश शुरु की थी लेकिन किसी प्रकार का सुराग नहीं लग सका था, इस सनसनीखेज घटनाक्रम के दूसरे दिन पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के दुकानदारों के सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया गया, दुकानदारों के सीसीटीवी कैमरों की रिर्काडिंग चैक करने की कोशिश की गई थी लेकिन जिसके सहारे बदमाशों के चेहरे देख उन तक पहुंचने की कोशिश पुलिस कर रही थी लेकिन फिलहाल पुलिस को जो फुटेज सीसीटीवी से मिले है उनमें तस्वीर साफ नहीं होने के कारण उनकी उलझन बड़ गई है, वारदात की स्पष्टता तो इन कैमरों में दिखाई दे रही है लेकिन बदमाशों के चेहरे साफ नहीं होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है एक कैमरे में जरुर बदमाशों की बाइक दिखाई दे रही है जिससे इन बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है घटना के तीसरे दिन भी आरोपी गिरफ्त से बाहर होने के कारण व्यापारियों में चिंता का वातावरण बना हुआ है।
बिजली के झूलते तारों के नीचे से बोरवेल ट्रक निकालना महंगा पड़ा, करंट से युवक की मौत, प्रकरण दर्ज
सीहोर। बिजली के झूलते तारों के नीचे से बोरवेल ट्रक निकालना महंगा पड़ा इसमें सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही का प्रकरण कायम कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बोरबेल ट्रक क्रमांक केए 51 एमई 4197 के चालक व्यकेंटस आत्मज सुब्रणयम निवासी डी हाल इन्दौर नाका सीहोर द्वारा काला पहाड़ जंहागीरपुरा के खेत के समीप नलकूप खनन का कार्य कर रहा था इस ट्रक को उसके द्वारा वहां झूलते हुए बिजली के तारों के नीचे से निकालने की कोशिश की गई इस दौरान इस वाहन में सवार दिनेश आत्मज सुखदेव नेताम उम्र 25 वर्ष निवासी सवाला जिला कोंडा छत्तीसगढ़ का करंट लगा जिससे उसकी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की जिसमें पाया गया कि दिनेश नेताम की मौत चालक की कथित लापरवाही के कारण हुई है जिसके चलते पुलिस द्वारा चालक व्यकेंटस आत्मज सुब्रणयम के खिलाफ भादवि की धारा 304 ए के अंर्तगत प्रकरण कायम कर लिया है।
सरपंच को फसाने के लिए रचे षडयंत्र में युवक खुद फंसा, तिरंगे के अपमान का अपराधिक प्रकरण कायम
सीहोर। सरपंच को फसाने के लिए रचे गए षडयंत्र में युवक खुद फंस गया पुलिस ने तिरंगे के अपमान का अपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दोराहा थानान्र्तगत ग्राम बराड़ीकला में 26 जनवरी को पंचायत भवन में सरपंच द्वारा ध्वजारोहण किया गया बताया जाता है कि ध्वजारोहण के उपरांत सरपंच दूसरे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक स्कूल चले गए बताया जाता है इस बीच ग्राम बराड़ीकला निवासी राजकुमार आत्मज नन्नूसिंह दांगी पीछे से पंचायत भवन पहुंचा और फहराए गए राष्ट्रीय ध्वज को लकड़ी से पहले तेड़ा कर दिया और फिर उसका फोटो खींचा और व्हाट्सऐप कर दिया, व्हाट्सऐप के बाद उसके द्वारा तिरंगा निकाल कर जमीन पर फेंक दिया गया पुलिस को इस आशय की रिपोर्ट ग्राम बुराड़ीखुर्द शंकरलाल विश्वकर्मा आत्मज अमरचंद विश्वकर्मा थाने में की गई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी राजकुमार दांगी के खिलाफ 22 राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम किया है, पुलिस के अनुसार आरोपी का सरपंच से कोई पुराना विवाद था जिसको लेकर वो सरपंच को फंसाना चाहता था, लेकिन वो खुद ही फंस गया।
बालिका को अश्लील फिल्म दिखाने वाले किराना व्यवसायी पर प्रकरण दर्ज
सीहोर। एक नौ वर्षीय बालिका को अश्लील फिल्म दिखाने वाले किराना व्यापारी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम बिलकिसगंज के किराना व्यवसायी बल्ला द्वारा गांव की नौ वर्षीय बालिका को कुछ समय पहले अश्लील फिल्म दिखाई जाकर उसके साथ अश्लील हरकत की गई थी जिसको बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी डर के कारण उसके द्वारा रिपोर्ट नहीं कराई गई लेकिन इसके बाद वो उसे फिर से घूरने लगा जिस पर कल बालिका ने अपने माता पिता के साथ बिलकिसगंज थाने पहुंच कर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई बिलकिसगंज पुलिस ने बालिका की रिपोर्ट पर धारा 354 ए 3, 294, 11-3-12 के अंर्तगत प्रकरण कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है।
नेशनल लोक अदालत में 7 खंडपीठ गठित
सीहोर, संपूर्ण मध्यप्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 फरवरी,,2018 किया जाएगा।  इस तारतम्य में जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में 10 फरवरी को जिला मुख्यालय, सीहोर में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में 7 खंडपीठ का गठन किया गया है। इस सिलसिले में जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेशानुसार खंडपीठ एक में श्री अफसर जावेद खान विशेष न्यायाधीश सीहोर पीठासीन अधिकारी रहेंगे तथा श्री रामनारायण ताम्रकार एवं श्री आर.डी. देवरा को सदस्य अधिवक्ता के रूप में मनोनीत किया गया है। खंडपीठ 2 में श्री आर.सी सिंह बिसेन प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सीहोर पीठासीन अधिकारी रहेंगे तथा श्री विजेन्द्र सिंह श्रीवास्तव एवं श्री राजेश वर्मा को सदस्य अधिवक्ता के रूप में मनोनीत किया गया है। खंडपीठ 3 में कु. अनीता बाजपेई प्रथम अपर जिला न्यायाधीश जिला न्यायालय सीहोर को पीठासीन अधिकारी तथा श्री रवीन्द्रदयाल सक्सेना तथा श्री एम.एल.कौशल को सदस्य अधिवक्ता के रूप में मनोनीत किया गया है। खंडपीठ 4 में श्री नवीन कुमार शर्मा द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश जिला न्यायालय सीहोर को पीठासीन अधिकारी तथा श्री आर.एस.राजपूत तथा श्रीमती रंजना शर्मा को सदस्य अधिवक्ता के रूप में मनोनीत किया गया है। खंडपीठ 5 में श्री ए.के.सिंह तृतीय अपर जिला न्यायाधीश जिला न्यायालय सीहोर  को पीठासीन अधिकारी तथा श्री राजेन्द्र कुशवाहा तथा श्री शरद जोशी को सदस्य अधिवक्ता के रूप में मनोनीत किया गया है। खंडपीठ 6 में श्रीमती सुनीता गोयल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला न्यायालय सीहोर को पीठासीन अधिकारी तथा श्रीमती शोभना महाजन तथा श्री मनोहर पाटिल को सदस्य अधिवक्ता के रूप में मनोनीत किया गया है। खंडपीठ 7 में श्रीमती ज्योत्सना आर्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीहोर को पीठासीन अधिकारी तथा सुश्री सराजू अग्रवाल तथा  श्री अनिल शर्मा सिकरवार को सदस्य अधिवक्ता के रूप में मनोनीत किया गया है।  इसके अलावा कु. सरिता वाधवानी प्रथम अपर जिला न्यायाधीश तहसील आष्टा एवं श्री मूसा खान द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश तहसील नसरूल्लागंज के न्यायालय के लंबित विद्युत प्रकरण एवं प्रलिटिगेशन विद्युत प्रकरण न्यायालय श्री नवीन कुमार शर्मा द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश सीहोर के समक्ष निराकरण हेतु रखे जाएंगे। व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 सीहोर न्यायालय के क्षेत्राधिकार के सिविल प्रकरण तहसील इछावर खंडपीठ में रखें जाएंगे।
बैंक ऑनबोर्डिंग के द्वारा प्रकरणों का निपटारा ऑन लाईन कर सकेंगे
सीहोर, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के आवेदन विगत वर्ष से एमपी ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से लिये जाते है। एमपी ऑनलाईन द्वारा इस एप्लिकेशन को विकसित किया गया है और अब जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र उक्त योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त आवेदन टीएफसी उपरांत बैंक शाखाओं को ऑनलाइन प्रेषित कर सकेत है जिस पर संबंधित बैंक शाखा ऋण स्वीकृति / वितरण तथा नोडल बैंकों से हितग्राही की मार्जिनमनी अथवाय ब्याज अनुदान के क्लेम का निपटारा ऑन लाईन प्रक्रिया में कर सकते है।  एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर बैंक आन बोर्डिंग के संबंध में दस बैंकों - भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इलाहबाद बैंक, बैंक ऑफ बडोदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक एवं केनरा बैंक द्वारा सहमति दी जा चुकी है एवं इनके बैंक शाखाओं के लॉगिन पासवार्ड उपलब्ध कराकर उन्हें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से ऑनलाइन प्राप्त होने वाले अनुशंसित प्रकरणों पर कार्यवाही किये जाने हेतु बैंक प्रमुखों को निर्देशित किया गया है। उक्त दसों बैंकों से कहा गया है कि वे एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग हेतु अपनी बैंक का डेटा प्रेषित करे ताकि वे बैंक शाखाओं के लॉगिन पासवार्ड पोर्टल परमेप कर सके जिससे समस्त शाखाएं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्रों से ऑनलाईन प्राप्त होने वाले अनुशंसित प्रकरणों पर कार्यवाही कर सके।   जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि एमपी ऑनलाईन के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि एमपी ऑनलाईन का यूआरएल 07 बैंकों -भारतीय स्टेट बैंक, सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बडोदा, बैंक आप इंडिया, देना बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक एवं केनरा बैंक द्वारा उनके इन्ट्रानेट (सीबीएस) पर व्हाईटलिस्ट किया जा चुका है जिससे कि वे अपने सीबीएस एमपी ऑनलाईन को एसएस कर उक्त योजनाओं के प्रकरणों को ऑनलाईन प्रोसेस कर सकते है। जिले के समस्त बैंकर्स जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बैंक आफ इंडिया सीहोर से संपर्क कर प्रक्रिया में सम्मिलित होने हेतु आगामी आवश्यक कार्यवाही किये जाने के संबंध में जानकारी उपलब्ध करावें।
जीवन मे नकारात्मक सोच को छोड़ सकारात्मक सोच को स्थान दे..सुनील सिंघी सदस्य राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग जैन समाज के कार्यक्रम में आयोग के उद्देश्यों की दी जानकारियां
आष्टा। जिन शासन में अनुशासन प्रमुख है,में व्यवस्था को व्यवस्था को जोड़ने के लिए दौरे पर निकला हु,इसके लिए जनसंवाद को माध्यम बनाया है,जीवन मे नकारात्मक सोच को छोड़ सकारात्मक सोच को स्थान दे,जैन समाज एक ऐसा समाज है जिसे अन्य समाजो से अलग देखा जाता है,जैन समाज को जब अल्पसंख्यक घोषित किया गया है तो जैनों को आगे आ कर दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए,आयोग में जैन समाज को पहली बार सदस्य के रूप आपके साधर्मिक भाई को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के आशीर्वाद से नियुक्त किया गया है। आज पहली बार मालवा की भूमि पर मप्र में आष्टा से जनसंवाद का दौरा शुरू किया है आपने इतने हार पहना दिए जिससे आज से मेरी जिम्मेदारी ओर बढ़ गई है। उक्त उदगार राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री सुनील सिंघी (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) ने सकल जैन समाज द्वारा आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। श्री सिंघी ने अपने सम्बोधन के दौरान जब पूछा कि बताये आप मे से ऐसे कितने लोग है जिन्होंने अल्पसंख्यक होने के प्रमाण पत्र बने है,एक भी हाथ नही उठा तब सीहोर से सम्बंधित विभाग के आये जिला अधिकारी प्रवीण श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि आष्टा के सभी सदस्यों के एक माह में प्रमाण पत्र बन जाये। उन्होंने कहा कि आयोग के जो उद्देश्य है एवम जो योजनाए चल रही है उनको जानने समझने एवम आगे आ कर उसका लाभ उठाने की आवश्यकता है इसमें आपको जागरूकता का परिचय देना होगा,मुझ जैसे छोटे से श्रावक को जिम्मेदारी मिली है,प्रयास करूंगा कि कम करू ओर सुश्रावक बन सकू। आज आष्टा में जो संगठन शक्ति देखी वो पूरे देश के जैनों में देखना चाहता हु। में जैन हु एकता में विश्वास रखता हूं आप किसी भी आमना के हो,किसी भी गुरु को मानो,किसी की भी आराधना करो,लेकिन जब जैनों की एकता,संगठन शक्ति की बात आये वहा संगठित नजर आये क्योकि अनेकता में एकता ही जैनों की विशेषता है हम सब जैन है सभी तक जीवदया,अहिंसा,करुणा,प्रेम दया का संदेश पहुचाये। इस अवसर पर श्री सिंघी ने आयोग के उद्देश्यों,अल्पसंख्यको के विकास के लिए शुरू की योजनाओं,कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। आयोजित जनसंवाद एवम परिचर्चा का शुभारम्भ श्री सिंघी ने मॉ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित कर के किया। कार्यक्रम को उज्जैन से आये समाजसेवी संजय जैन बन्धु, दोनों जैन समाज आष्टा के अध्यक्ष पारसमल सिंघवी,सुनील जैन ने भी सम्बोधित किया।  आज आष्टा से संगठन की प्रदेश,जिला,ब्लाक इकाई के गठन की भी प्रक्रिया शुरू की गई। कार्यक्रम में दोनों जैन समाज के सभी संगठनों के प्रमुखों ने भव्य स्वागत किया। आष्टा पहुचने पर पारसमल सिंघवी के निवास पर स्वागत किया। एवम उसके बाद किले पर दोनों जैन समाज के मंदिर पर पहुच भगवान के दर्शन किये। श्री सिंघी आष्टा से देवास के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर इंदौर से आये सुनील गांग, प्रवीण श्रीवास्तव सीहोर,एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार आष्टा सहित श्वेताम्बर दिगम्बर जैन समाज आष्टा, सीहोर, शुजालपुर आदि के समाज बन्धु बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे।
न्यू आल हयूमन हाई स्कूल में वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण
सीहोर। न्यू आल हयूमन हाई स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव मनाकर पुरस्कार वितरण किया गया। बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिये स्कूल हर वर्ष वार्षिकोत्सव के अन्तर्गत बच्चों को उनकी पसन्द के अनुसार अपनी-अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर बच्चों ने भाषण तकरीर इंग्लिश स्पीच गणतंत्र दिवस पर भाषण गीत, नृत्य, चुटकुले, राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किये गये। ये धरी साने का कंगन , ये धरती चांदी का दर्पण, ये धरती मीरा की, ये धरती संत कविरा की, ये किसने शूल बो दिये और प्यार के कटोरे में गंगा का पानी गीतों ने श्रोताओं के जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। जहां फेंसी ड्रेस में उन्हें नन्हें-मुन्नो ने कृष्ण राधा, मोलवी साहब, दुल्हन, परी के परिधान पहनकर छटा बिखेरी वहीं कव्वाली प्रोग्राम ने लोगों को खुब सराहा। साथ ही इनाम स्वरुप श्रोताओं ने नगद राशि भी बच्चों को प्रदान की। इस अवसर पर स्कूल संचालक मो.नवी खान ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों ने जिस भावना के साथ देश भक्ति एकता भाई चारे व वन परस्ति का पाठ इस मंच को पढ़ाया है, उसकी आज शक्त जरुर है। बच्चों की कला उनकी प्रस्तुतियों की जितनी भी तारिफ की जाये कम है। सभी अतिथियों ने खुले कंठ से न्यू आल हयूमन हाई स्कूल के बच्चों व स्कूल की तारिफ की। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटकों को भी खूब सराहा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में प्राचार्य व संकुल प्रभारी श्रीमति सरीता राठौर विशेष रुप से उपस्थित रही। साथ में इस प्रकार के कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देने वाले तथा बच्चों को उत्साहित करने वाले पार्षदगण इरशाद पहलवान, आरिफ पहलवान, सफीक बाबा, मो.तस्लिम सर, अजय राठौर, मालवीय सर, मो.जुबेर, अनस सर, हरिओमसर, मो.याशिर खान, कामना मेम, मेहमूदा मेम, रुही मेम, आसना, नायमा, फरियाल, शहरबानो, इनसा मेम तथा पालकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। संचालन मो.यासिन व आभार मो.अनस ने व्यक्त किया।
बजट के विरोध में भारतीय मजदूर संघ एवं राज्य कर्मचारी संघ करेगा प्रदर्शन
सीहोर। वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा वर्ष 2018-19 के बजट प्रस्ताव के विरोध में देश भर में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा और इसकी समीक्षा की मांग करेगा। वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में श्रमिक/ आंगबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, वेतनभोगी कर्मचारी के हित में नहीं है। बजट प्रस्ताव में बजट प्रस्ताव में पुरी तरह बुनियादी ढांचा ग्रामीण विकास/कृषि, स्वास्थ्य की उपेक्षा की गई है। मध्यम वर्ग के कर्मचारियो के लिये कुछ भी राहत नहीं दी गई है। आयकर पर सेंस 3 से बढ़ाकर 4 प्रतिशत कर दिया गया है। सामाजिक सुरक्षा का कोई प्रावधान नहीं है। बीमा कम्पनियों के विलीनीकरण का बोझ श्रमिकों पर डाल दिया गया है। उनकी नौकरी की सुरक्षा स्थानांतरण पदोन्नति पर सरकार का कोई नियंतरण नहीं है। बजट एक तरफा बिना चर्चा के लिया गया निर्णय पुरी तरह जनविरोधी है। बजट प्रस्ताव की समीक्षा और उन पर चर्चा के लिये अनिल शर्मा जिला मंत्री द्वारा बताया गया कि भारतीय मजदूर संघ  3 फरवरी को देश भर के जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपेगा।
चित्रकूट से शहर पहुंचेगी भगवान विश्वकर्मा की रथ यात्रा सर्व विश्वकर्मा समाज ने शुरू की भव्य स्वागत की तैयारियां
सीहोर। चित्रकूट धाम से मंदाकिनी नदी का जल लेकर उज्जैन महाकालेश्वर के लिए निकली भगवान विश्वकर्मा की रथ यात्रा आगामी ११ फरवरी रविवार को सिद्धपुर सीहोर पहुंचेगी। सर्व विश्वकर्मा लुहार सुतार समाज के द्वारा रथ यात्रा के स्वागत की भव्य तैयारिया की जा रहीं है।  विश्वकर्मा विकास परिषद के जिलाध्यक्ष रितूराज विश्वकर्मा ने बताया की सामाजिक जनचेतना के लिए निकाली जा रही भगवान विश्वकर्मा की रथ यात्रा रीवा, पन्ना, छतरपुर, बंडा, सागर, रायसेन बेगमगंज, कंकाली भोपाल से होकर सीहेार पहुंचेगी। यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुगण देवनगर कालोनी स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार को शहर में मंदिरश्री से भव्य चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गो से निकाला जाएगा। रथ यात्रा श्यामपुर से हिंगोनी कालापीपल होते हुए आष्टा होकर उज्जैन के लिए रवाना होगी। सर्व विश्वकर्मा समाज संगठन सदस्यों के द्वारा समाजबंधुओं से यात्रा की शुभ आगवानी कर भव्य स्वागत कार्यकम मे शामिल होने की अपील की गई है।
नवोदय में सलोनी का हुआ चयन आदर्श स्कूल ने किया सम्मान
सीहोर। ग्राम झालकी में संचालित आदर्श कांवेंट स्कूल की छात्रा सलोनी मालवीय का श्यामपुर स्थित नवोदय आवासीय स्कूल में सर्वोत्म अंक अर्जित कर चयन हुआ है। वार्षिक सांस्कृतिक आयोजन में आदर्श स्कूल प्रबंधक महेंद्र वर्मा, सरपंच नर्मदा प्रसाद वर्मा एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने उत्कृष्ठ छात्रा सलोनी का मंच पर पुष्प गुच्छ भेट कर सम्मान किया। इस दौरान सलोनी ने उक्त उपलब्ध का श्रेय आदर्श स्कूल के गुरूजनों और माता पिता सहपाठियों को दिया। सलोनी को स्कूल परिवार परिजनों और छात्र छात्राओं ने बधाई दी।
मालवीय बलाई समाज की बैठक कल
सीहोर । मालवीय बलाई समाज सीहोर सगंठन की बैठक कल दिनांक 4 फरवरी 2018, रविवार को दोपहर 12 बजे स्थानीय माता मंदिर सीवन नदी सीहोर में रखी गई । मंदिर समिति के अध्यक्ष रामकिशन , अनार सिंह संभागीय अध्यक्ष, प्रेम परमार उपध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण मालवीय जिलाध्यक्ष, गुलाब मालवीय कार्यकारी अध्यक्ष, बाबुलाल मालवीय आयोजन समिति अध्यक्ष, परिहार हेडसाब , संतोष मालवीय उपाध्यक्ष, डी.आर. मालवीय , किशोर सिंह , देवकरण मालवीय ,भेरुलाल मालवीय , अमान सिंह मालवीय , राजेश मालवीय , लखनलाल मालवीय , नरसिंह मालवीय , रामचरण मालवीय , आर.आर. मालवीय , मदन लाल मास्साब , भवानी सिंह , देवीलाल मालवीय , जीवन मालवीय , देवकरण मालवीय इछावर , प्रभुलाल सिंह , दलीप सिंह, ओम मालवीय, प्रेमसिंह आष्टा, बाबूलाल मालवीय, पीयुष मालवीय सहित सभी समाजन व पदाधिकारीगण उपस्थित रहेगें। बैठक में सभी से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।
म.प्र.सिलाई कला मण्डल के अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर सुनील महेश्वरी का हुआ भव्य स्वागत
सीहोर। श्री दामोदर वंशीय गुजराती दर्जी समाज सीहोर जिले के गौरव सीहोर जिले के नसरुल्लागंज से मध्यप्रदेश शासन द्वारा म.प्र.सिलाई कला मण्डल के अध्यक्ष नियुक्त होने पर सीहोर जिले के श्री दामोदर वंशीय समाज गुजराती दर्जी समाज के सदस्य व पदाधिकारी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता, भारतीय जनता पार्टी के जुझारु एवं सक्रीय कार्यकर्ता, नसरुल्लागंज निवासी सुनील कुमार महेश्वरी को मध्यप्रदेश सिलाई कला मण्डल का अध्यक्ष मनोनित एवं केविनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होने पर श्री दामोदर वंशीय गुजराती दर्जी समाज सीहोर नगर द्वारा सुनील कुमार महेश्वरी सीहोर भारतीय जनता पार्अी मण्डलाध्यक्ष अशोक सिसोदिया श्री दामोदर वंशीय गुजराती दर्जी समाज सीहोर के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार आर्य के नेतृत्व में समाज जन द्वारा नसरुल्लागंज पहुंचकर ढोलबाजे व आतिशबाजी कर सुनील महेश्वरी का साफा बांधकर फूलमाला से स्वागत किया एवं मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया व एक दूसरे को बधाई दी एवं दर्जी समाज के सुनील महेश्वरी को अध्यक्ष मनोनित किये जाने एवं केबिनेट मंत्री का दर्जा दिये जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष नन्दकुमार चौहान, भाजपा के वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रुप से भाजपा मण्डलाध्यक्ष अशोक सिसोदिया, दामोदर वंशीय दर्जी समाज अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार आर्य, दामोदर वंशी सहकारी साख अध्यक्ष दिनेश सोलंकी (मुनीमजी), दामोदर तरुण संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश महेश्वरी, श्री दामोदर दर्जी समाज अन्नकुट समिति प्रभारी भोलाप्रसाद महेश्वरी खेरीवाले, उपाध्यक्ष शिवनारयण डाबी (सदुल), बाबूलाल महेश्वरी (निपानिया वाले), श्यामदयाल मेहता, गिरीश मेहता, ललित महेश्वरी (छापर वाले), भारत महेश्वरी, जगदीश महेश्वरी (लल्ला), चतुर महेश्वरी, मनोज परिहार सहित अनेक स्वजातीय नागरिकगणों द्वारा सुनील महेश्वरी का नसरुल्लागंज पहुंचकर स्वागत किया गया।
टेनिस बाल क्रिकेट टुर्नामेंट में  गुलखेड़ी की टीम ने बमूलिया को 5 विकेट से हराया
सीहोर। श्यामपुर के समीप सौंठी पुरा में टेनिस बाल क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज शुक्रवार  को सोठी विरुद्ध बेरखेड़ी का मुकाबला हुआ, जिसमें सोठी ने बेरखेड़ी को 4 विकेट से हराया, वहीं दूसरे मुकाबले में गु्रप बी में सोंठी को गुलखेड़ी की टीम ने 8 विकेट से हराया एवं बमूलिया विरुद्ध गुलखेड़ी के बीच हुए मुकाबले में बमूलिया की टीम ने 8 ओवर में 84 रन बनायें जिसके जवाब में गुलखेड़ी  की टीम ने बमूलिया को हराकर 5 विकेट से जीत हासिल की।  जिसमें प्रथम पुरस्कार के रुप में 31000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 15000 रुपये रखा गया है।
     
सम्राट अशोक फुटबाल लीग प्रतियोगिता जारी
सीहोर। सम्राट अशोक फुटबाल लीग के तीसरे दिन इछावर विरुद्ध जुनियर सीहोर क्लब के बीच खेला गया। इछावर की ओर से अनुराग कबाड़ी और मोहित राय ने गोल मारा, सीहोर जुनियर की ओर से विकास एवं दीपक अहिरवार ने गोल मारा, तीसरे मेच के मुख्य अतिथि फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश व्यास काका ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते हुए अपने आशीर्वाद वचन दिये। अपने उद्बोधन में कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलो और अपने प्रदेश का नाम रोशन करो। काका का स्वागत फटबल संघ के नेशनल प्लेयर राहुल ठाकुर, आनन्द ठाकुर, ऋषि चतुर्वेदी, दीपक गुरखानी, मनोज अहिरवार ने किया। इस अवसर पर काका ने इछावर के कोच अर्विन्द्र बकोरिया (लारा) के प्रयासों की सराहना की। आज प्रतियोगिता का चौथा मेच सीहोर चिल्ड्रन विरुद्ध सीहोर बायज, सीहोर सिनियर विरुद्ध इछावर के बीच खेला जायेगा। मुख्य अतिथि क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव नीरज चौरसिया, वीरु वर्मा, सत्यनारायण वारिया, कपिल कुशवाह कार्यक्रम के अतिथि रहेगें।
किसान मोर्चा ने माना केन्द्र सरकार का आभार होगा गांव एवं किसान खुशहाल
सीहोर। केन्द्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट में सिकानों को फसलों का समर्थन मूल्य डेढग़ुना करने एवं 2022 तक किसानों की आय दो गुना वृद्धि करने पर मोदी सरकार किसाने हितेशी बजट का भाजपा किसान मोर्चा ने स्वागत किया गया है। किसान मोर्चा के प्रादेशिक नेता शंकरलाल शर्मा ने बताया कि यह बजट किसान के लिये है। गांव गरीब एवं किसान खुशहाल एवं विकसित होगें। देश में लगभग 63 प्रतिशत किसान है। सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने फसलों का उचित मूल्य किसान कल्याण कोश, गरिबों का स्वास्थ्य बीमा आदि कार्यक्रम लाकर गांव के विकास की इबादत लिखी है। निश्चित रुप से भारत का अन्नदाता खुशहाल होगा, खेती लाभ का धन्धा बनेगी एवं भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, गांव मजबूत होगें। आभार व्यक्त करने वालों में किसान नेता शंकरलाल शर्मा, धरम सिंह आर्य, लक्ष्मीनारायण वर्मा, महेश पटेल, पूरणसिंह राठौर, सतीष सोनानिया, विष्णु परमार, राजेन्द्र सिंह परमार, जगदीश जाट, मनोज शर्मा, फूलसिंह मेवाड़ा, चन्दर राठौर, पुरुषोत्तम मीणा, गौरेलाल परमार, भोलेराम त्यागी, गोविन्द राठौर, मेहफूज बंटी, फतेसिंह भाटी, राजेश सोनी, गोलू वर्मा, जगदीश वर्मा, कन्हैयालाल जाट, शंकरलाल वर्मा, अभिषेक ठाकुर, दीपक पटेल, कृष्णा बागवान, मनोहर सिसोदिया, जितेन्द्र सेन आदि शामिल हैं।
सहरिया आदिवासी समाज की जनजाग्रति सभा एवं न्यायधिकार रैली 3 फरवरी को
सीहोर। सहरिया आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष लखनसिंह सहरिया ने बताया कि आज दिनांक 3 फरवरी 2018 को सुबह 10 बजे से स्थानीय बाल बिहार मैदान में एकत्रित होकर शहर के प्रमुख मार्गों से  रैली के रुप में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जावेगा। ज्ञापन में प्रमुख मार्गो म.प्र.शासन द्वारा एक सहरिया जनजाति के परिवार को दो प्रकार का लाभ ग्वालियर चंबल संभाग की सहरिया समाज को विशेष लाभ सीधी भर्ती नियम प्रदान किये जा रहे है। परन्तु भोपाल संभाग के जिलों को सीहोर, रायसेन, भोपाल, विदिशा, राजगढ़ में निवासरत् सहरिया समाज को अछुता रखा गया है। इन जिलों में किसी प्रकार का विशेष लाभ शासन द्वारा नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण एक समाज को दो जगह रखने से सामाजिक मनमोटाव हो रहे हैं। इस हेतु भोपाल संभाग के जिलों को भी विशेष आदिम जन जाति सहरिया में लेकर विशेष लाभ प्रदान करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जायेगा। इस जनजाग्रति सभा एवं न्यायाधिकार रैली में राजस्थान एवं म.प्र.के विभिन्न जिलों से समाज के पदाधिकारी, समाज के युवा, बजुर्ग आदि पधार रहे हैं। समस्त सैरिया जाति के नागरिकों से अपील की गई है कि इस कार्यक्रम में अपनी-अपनी समस्याओंको लेकर आवेदन लेकर आवें, जिन्हें सहरिया समाज के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर को जल्द से जल्द निराकरण हेतु सौंपे जायेगें।
गा्मीणों ने खुलकर बताई समस्याएं भाजपा नेता सन्नी ने की चौराहे पर चर्चा
सीहेार। भाजपा नेता सन्नी महाजन ने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। अहमदपुर में श्री महाजन ने निजी स्कूल के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यकम का मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। तत्पश्चात चरनाल चौराहा पर ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों ने खुलकर समस्याओं से श्री महाजन को अवगत कराया। ग्रामीणों को श्री महाजन ने केंद्र सरकार और प्रदेश मेंं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुरू की गई किसान हितैशी योजनाओं की जानकरी दी। बड़ी संख्या में किसान और भाजपा कार्यकर्ता  रवि यादव, लाकेंद्र सोनी, कमलेश अग्रवाल, देवेंद्र सेंगर, बलराज परमार, धमेंद्र नामदेव, विंकी भावसार, नीरज परमार, जितेंद्र पटेल, प्रमोद खत्री, दिनेश चावड़ा, कालू गौतम लोकेश सोनी आदि मौजूद थे।
अनुसचित जाति/अनुसूचित के लोगों को लेकर होगा बड़ा आन्दोलन
सीहोर। समाजवादी पार्टी जिला सीहोर द्वारा जिले के अनु.जाति जनजाति के लोगों को साथ लेकर एक बड़ा आन्दोलन करने जा रही है। जिसकी अगुवाई स्वंय सपा जिलाध्यक्ष इंदिरा भील करेगें। इंदिरा भील ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि सीहोर जिले के तमाम हरिजन आदिवासी आज परेशान है, पीडि़त हैं। देश को आजाद हुए 70 साल का समय हो गया है किन्तु अनु.जाति, अनुसुचि जनजाति बाहुल्य ग्राम बरछापुरा व इन्द्रा कॉलोनी गाजीखेड़ी के हरिजन आदिवासियों को साथ लेकर कलेक्टर सीहोर को ज्ञापन सौंपा जायेगा। जिसमें आवासीय पट्टा दिये जाने राशन कार्ड परमिट बनवाये जाने, वृद्ध, विधवा विकलांग, पेंशन चालू करवाये जाने से बैरोजगार हेतु ऋण आवंटन करवाये जाने, शौचालय बनवाये जाने सहित अनेक मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जावेगा। जिले में जागरुकता अीियान बरछापुरा, इन्द्रा कॉलोनी, गाजीखेड़ी से चालू किया जा रहा है जो छ: माह तक सतत जारी रहेगा।
पूर्व सैनिको की बैठक सम्पन्न
सीहोर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भोपाल कर्नल यशवंत कुमार सिंह 'शौर्य चक्र' में जिला मुख्यालय सीहोर का दौर किया। कार्यालय कलेक्ट्रेट सीहोर के समक्ष में कलेक्टर महोदय श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में पूर्व सैनिको की बैठक आयोजित की गयी जिसमे पूर्व सैनिको की समस्याओ का समाधान किया गया। सेवानिवृत हवलदार के०एम० शर्मा ,कल्याण संयोजक जिला सीहोर ने सभी पूर्व सैनिक। विद्वानों के बारे में कर्नल साहब से चर्चा की। बैठक उपरान्त कर्नल ने एस०पी० सिद्धार्थ बहुगुणा से उनके कार्यालय पहुंचकर पूर्व सैनिको के बारे में जानकारी दी एवं मुलाकात करके वापिस भोपाल प्रस्थान किया
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर अंतरविभागीय कार्यशाला संपन्न 9 फरवरी को आयोजित किया जाएगा कृमि मुक्ति दिवस
सीहोर, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर अंतरविभागीय एक दिवसीय उन्मूखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डीआर अहिरवार ने कहा कि 9 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत एक वर्ष से 19 वर्ष तक के करीब 5 लाख बच्चों किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई जाएगी डॉ.अहिरवार कहा कि गैर पंजीकृत और स्कूल ना जाने वाले बच्चों को भी एलबेंडाजॉल की यह गोली खिलाई जाएगी। डॉ.अहिरवार ने कहा यह गोली आंगनबाडी केन्द्रों में भी निःशुल्क खिलाई जाएगी। एल्बेंडाजॉल की गोली से पेट के कीडें को खत्म किया जाता है। अंतर विभागीय कार्यशाला में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.के.चंदेल, जिला उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री रवीन्द्र बांगरे, यूनिसेफ भोपाल से समन्वयक सुश्री सुभा रावत, एवीडेंस एक्शन भोपाल से पुरूषोत्तम परमार, डीपीएम श्री धीरेन्द्र आर्य, मूल्यांकन अधिकारी श्री नीलेश गर्ग, एनजीओ से श्री सुनील कटारे, बीएमओ, सीडीपीओ, बीआरसी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक,ब्लॅाक कम्यूनिटी मोबीलाईजर सहित  अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
विधायक कप प्रतियोगिता आयोजित होगी
जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सीहोर के  विधानसभा क्षेत्रों में ‘‘विधायक कप‘‘ का आयोजन किया जा रहा है, जिस विधानसभा क्षेत्र में प्रतियोगिता आयोजित होगी उसमें उसी विधानसभा क्षेत्र के खिलाडी भाग ले सकते है यह प्रतियोगिता बालक एवं बालिका दोनों वर्गां के लिए रहेगी एवं कोई आयु सीमा नहीं है इसमें किसी भी आयु वर्ग के खिलाडी भाग ले सकते है। विधायक कप की आयोजन तिथि निम्नानुसार है। विधानसभा क्षेत्र सीहोर  - 18 फरवरी 2018 कुष्ती प्रतियोगिता विधानसभा क्षेत्र आष्टा  - 22 फरवरी 2018 कुष्ती प्रतियोगिता विधानसभा क्षेत्र इछावर -24-25 फरवरी 2018 कबड्डी एवं मैराथन प्रतियोगिता विधानसभा क्षेत्र बुधनी  - 4-5 मार्च कबड्डी प्रतियोगिता सोयत नसरुल्लागंज इच्छुक खिलाडी जिला कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर उक्त प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।
पी.जी.कॉलेज में वार्षिकोत्सव कृतिरंग 2018 का आयोजन
जिले के अग्रणी चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय, सीहोर में दिनांक 03 एवं 05 फरवरी 2018 को दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कृतिरंग 2018 के अन्तर्गत विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत 03 फरवरी को प्रातः 10 बजे से क्रमशः रंगोली,निबंध लेखन,चित्रकला,एकल गायन, तात्कालिक भाषण,वाद-विवाद,काव्य पाठ,फैंसी ड्रेस एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएँ होंगी। निबंध लेखन मेरा भारत 2020 : एक परिकल्पना,चित्रकला प्रतियोगिता उत्सव एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता - ‘इस सदन की राय में युवाओं में दिशाहीनता का मुख्य कारण सोशल मीडिया हैं। विषय पर केन्द्रित होगी। काव्य पाठ के अन्तर्गत विद्यार्थी प्रसिद्व कवियों की रचनओं का पाठ करेंगे, साथ ही फैंसी ड्रेस-राष्ट्रीय,ऐतिहासिक एवं पौराणिक चरित्र पर आधारित होगी। इसी क्रम में 05 फरवरी को मेंहदी, ठमेज वनज विजमए एकल नृत्य,समूह नृत्य एवं लद्यु नारिका प्रतियोगितएँ आयोजित की जाऐंगी।
कल्पना आर्य अ.भा.धा.मा.सभा की अध्यक्ष नियुक्त
आष्टा। अखिल भारतीय धाकड़ माहेष्वरी सभा, इकाई आष्टा के हाल ही में महिला मंडल के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें सर्वसम्मति से तथा र्निविरोध श्रीमति कल्पना मुकेष आर्य को चुना गया।  श्रीमति कल्पना आर्य के अध्यक्ष बनने से हर्ष व्याप्त है। बधाईयो का सिलसिला जारी है। इसी कडी में सर्वश्री अ.भा.धा.मा.सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयंत गुप्ता तथा युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित गुप्ता एडव्होकेट, स्थानीय समिति अध्यक्ष संजय धांरवा, स्थानीय युवा समिति अध्यक्ष सोनु गुप्ता तथा पूर्व महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमति मोनिका धीरज धांरवा ने बधाईया दी। वही नगर के प्रथम नागरिक श्री कैलाष परमार, प्रदीप प्रगति, राजेष बनवट, वीरेन्द्र परमार, पार्षद नरेन्द्र कुषवाह, पार्षद सुभाष नामदेव, पार्षद अर्चना पंकज यादव, अषासकीय षिक्षण संस्थाओ के अध्यक्ष श्री सर्वेष उपाध्याय, पं. अमित तिवारी, उदय श्रौत्रिय, शैलेष राठौर, राजेष राठौर, राकेष यादव, संजय सुराणा, नरेन्द्र पोरवाल, सुनिल कचनेरिया, संजय जोषी एसआर, देवकरण पहलवान, रवि सोनी, दिलिप महांकाल, निलेष खण्डेलवाल, संतोष शर्मा, मुकेष राठौर, दोलत रामानी, पटेल हरिओम सोनी, अनिल ताम्रकार ने बधाईया दी।
अतिथि शिक्षको ने नियमितिकरण की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
जावर नि.प्र. म.प्र. अतिथि शिक्षक संघ इकाई जावर के बैनर तले नियमितिकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षको ने प्रदेश संघ के आवहान पर आज जावर संकुल केन्द्र पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। अतिथि शिक्षक संघ के जावर ब्लॉक अध्यक्ष गजराज गुजर ने बताया कि सरकार पिछले 10 वर्षो से अल्प वेतन पर कार्य कराकर शोषण कर रही हैं। सरकार के मुखिया शिवराजसिंह चौहान के नाम कई बार ज्ञापन सौंपा लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला। प्रदेश सरकार अल्प वेतन भुगतान कर अतिथि शिक्षकों के साथ छलावा कर रही हैं। अपनी तीन सुत्रीय मांग में गुरुजियों की तरह विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर वर्गवार संविदा नियुक्ति प्रदान की जावें, वेतन वृद्धि की जावें, वर्तमान में प्रचलित ऑन लाईन भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई जावें। यदि हमारी मांगो को सरकार द्वारा नही माना गया तो प्रदेश स्तरीय उग्र आंदोलन पर उतारु होना पडे़गा। जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर जावर, कुरावर एवं मेहतवाड़ा संकुल के अतिथि शिक्षको में गजराज गुजर, दिनेश मालवीय, कमलेश खत्री, चेतनसिंह ठाकुर, जावेद खान, चेतन बागवान, सागर ठाकुर, कन्हैया लाल, जयन्त गुप्ता, राजेन्द्रसिंह ठाकुर, हरीश परमार, मनोहा प्रजापति, अनीता सेंधव, राजपालसिंह ठाकुर, बबीता ठाकुर आदि उपस्थित थें।