Wednesday 16 December 2015

रेप के आरोपी को 10 वर्ष का कारावास और 15 हजार का अर्थ दंड

NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 16 DECEMBER 2015
रेप के आरोपी को 10 वर्ष का कारावास और 15 हजार का अर्थ दंड
सीहोर। बुधवार को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री राकेश श्रोत्रिय द्वारा आदिवासी बालिका के साथ रेप करने के आरोपी को दस वर्ष के कारावास और पन्द्रह हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। अभियोजन की ओर से निर्मला चौधरी द्वारा पैरवी की गई। अभियोजन से मिली जानकारी अनुसार 22 मई 2015 को ग्राम सौंधा विदिशा निवासी द्वारा जिला अदालत के पीछे झोपड़ी में रह रही एक नाबालिग आदिवासी बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुष्कृत्य किया गया था जिसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी को उसके घर विदिशा से गिरफ्तार कर मामला न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। लैंगिंग अपराध की विशेष कोर्ट में आज प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री राकेश श्रोत्रिय द्वारा दोनों पक्षों को सुनने के बाद धारा 5 एल पठित 5 लैंगिंग अपराध के अंर्तगत आरोपी को दोषी पाते हुए दस वर्ष के कारावास और पाँच हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। इसके अलावा भादवि की धारा 363 के अंर्तगत 5 साल के कारावास और 5 हजार रुपए के अर्थदंड से तथा भादवि की धारा 366 में 5 वर्ष का कारावास और 5 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित करने की सजा सुनाई।
घर में घुसने पर मना किया तो मारपीट की
लाठियों से पीटने वाले तीन भाईयों सहित पिता पर मामला दर्ज
सीहोर। ग्राम दुपाडिय़ा में घर पर घुसने से मना करने पर तीन भाईयों सहित पिता द्वारा एक ग्रामीण के साथ जमकर मारपीट कर दी गई। पुलिस ने इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दुपाडिय़ा निवासी मेहरबानसिंह आत्मज गिरवरसिंह मालवीय द्वारा ग्राम के ही जितेन्द्र आत्मज विजय सिंह मालवीय को अपनी मुँह बोली विधवा बहन के घर पर बार बार आने जाने के लिए मना किया तो जितेन्द्र सहित उसके भाई महेश और सोनू तथा पिता विजय सिंह द्वारा मेहरबानसिंह के साथ मारपीट कर दी लाठियों से की गई मारपीट पर मेहरबान घायल हो गया आष्टा पुलिस द्वारा उसकी रिपोर्ट पर तीन भाईयों सहित उसके पिता के खिलाफ मामला कायम कर लिया गया है।
फिर चोरी गया टे्रक्टर, किसानों में चिंता का माहौल
सीहोर। एक और ट्रेक्टर चोरी जाने का मामला पुलिस द्वारा कायम किया गया लगातार हो रही टे्रक्टर चोरी की बढ़ती घटनाओं से किसानों में चिंता का माहौल देखा जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम उमरपुरा निवासी रामचरण मेवाड़ा आत्मज मानसिंह मेवाड़ा के स्वराज माजदा ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 37 3801 को बीती रात चोर चुरा कर ले गए। सुबह 2 लाख 85 हजार रुपए कीमत का ट्रेक्टर गायब होने पर पुलिस को शिकायत की गई आष्टा पुलिस द्वारा मामला कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे पहले भी एक कृषक का टे्रक्टर चोर चुराकर ले गए जिसका भी सुराग नहीं लग सका है। माना जा रहा है इन मामलों में कंजरों द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।
दहेज प्रताडऩा के तीन मामले दर्ज
सास ससुर और पति पर प्रकरण दर्ज
1 ने 2 लाख नकद मांगे
2 ने मांगी बाइक
3 ने मांगा सोफा सेट वाशिंग मशीन
सीहोर। पुलिस ने विवाहिता को दहेज के लिए प्रताडि़त करने के तीन अलग अलग मामले दर्ज किए है। जिसमें सास, ससुर और पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम खेताखेड़ी निवासी पिंकी को उसके पति कृष्णपाल, ससुर भादरसिंह और सास पवित्रा बाई द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रतिदिन प्रताडि़त किया जा रहा था इनके द्वारा पिंकी से दो लाख रुपए नकद और एलइडी टीवी लाने की मांग की जा रही थी नहीं लाने पर उसके साथ मारपीट भी की जा रही थी जिस पर तंग आकर उसके द्वारा इन तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई आष्टा पुलिस द्वारा मामला कायम कर लिया गया है। इसके अलावा ग्राम शाहगंज निवासी पूजा का विवाह ग्राम शुकरवास में हुआ था, पूजा के पति अखलेश सैनी और ससुर जगदीश द्वारा उसे अपने मायके से लगातार दहेज कम लाने को लेकर प्रताडि़त किया जा रहा था उसे मायके से बाइक और नकदी लाने के लिए दवाब बनाया जा रहा था जिसके लिए उसके साथ मारपीट भी की जा रही थी आखिरकार पूजा द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिस पर नसरुल्लागंज पुलिस द्वारा उसके पति अखलेश और ससुर जगदीश के खिलाफ मामला कायम कर लिया गया है। इसके अलावा ग्राम मंडी निवासी प्रियंका का विवाह ग्राम झाली निवासी दिनेश के साथ हुआ था जिस पर दिनेश और उसके पिता जगदीश द्वारा सोफासेट, वाशिंग मशीन, टीवी और बाइक नहीं लाए जाने पर मारपीट की जा रही थी इस पर प्रियंका द्वारा नसरुल्लागंज पुलिस द्वारा दिनेश और उसके पिता जगदीश के खिलाफ मामला कायम कर लिया गया है।
भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए हम सब एक है- विश्वास सारंग
गुरुवार को 35 वार्डों में एक साथ होगा जनसपंर्क, प्रदेश भर के वरिष्ठ नेता भी वार्ड वार्ड में भ्रमण करेंगे
सीहोर। भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अमीता जसपाल अरोरा को जिताने के लिए हम सब नेता कार्यकर्ता एक है, सासंद और सीहोर जिले के प्रभारी विश्वास सारंग द्वारा बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही गई। श्री सांरग द्वारा कहा गया कि अमीता अरोरा को जिताने के लिए भाजपा कृत संकल्पित है और गुरुवार को एक साथ शहर के सभी 35 वार्डों में जनसंपर्क किया जाएगा। इन वार्डों में जिले के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के अलावा प्रदेश के विभिन्न शहरों से भी नेता आएंगें जो पूरी ईमानदारी से मतदाता तक पहुंचकर अपनी बात रखेंगे।
लोक कल्याण व शिकायत निवारण शिविर सम्पन्न
जावर। विकास खण्ड स्तरीय लोक कल्याण तथा शिकायतो अथवा समस्याओं के तत्काल निवारण हेतु शासन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमो के अंतर्गत बुधवार को स्थानीय कृषि उपज मण्डी जावर में वृद्ध लोक कल्याण शिविर का आयोजन विकास खण्ड स्तरीय समस्त विभागो के प्रमुख तथा प्रतिनिधियों की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व अभिषेक गेहलोत  ने उपस्थित समूह को शिविर में उददेश्य से अवगत कराया। ज्ञात रहे कि उक्त शिविर ग्राम डोडी में प्रस्तावित था, परन्तु और अधिक ग्रामो को लाभ हो सके। इस उददेश्य से जावर में आयोजित हुआ जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया की आज आयोजित शिविर राजस्व विभागो को 10 पंचायत विभाग 9 सहकारिता विभाग 1, महिला एवं बाल विकास विभाग 4 जल संसाधन विभाग 5 पीडब्ल्यूडी विभाग 3 पीएचई विभाग 28 म.प्र.विद्युत मण्डल 23 नगर परिषद 2 आदिमजाति कल्याण विभाग 1 जिला उद्योग विभाग 1 स्वास्थ्य विभाग 2 वन विभाग 1 प्रधान मंत्री अंतर्गत 1 कुल 93 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से तत्काल 73 आवेदनो का उपस्थित अधिकारियों द्वारा निराकरण किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार आशुतोष शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष शैलेष वैध, उर्मिला सिंह मुख्य नगर पालिका अधिकारी, डॉ प्रवीण गुप्ता, अतुलवार यंत्री वरिष्ठ अधिकारी अंकुर शर्मा जनपद पंचायत आष्टा आदि उपस्थित थे।
सप्ताहभर चलेगा जागरूक अभियान 
अमलाहा। महिला बाल विकास द्वारा संचालित जागरूकता अभियान 15 से 23 तक चलेगा। उस अभियान के तहत आंगनबाड़ी में प्रथम दिन बच्चो की रैली एंव जन्म दिवस मनाया गया। दूसरे दिन स्वास्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक विजया लाल्कारआंगनबाड़ी कार्यकर्ता रश्मि जायसवाल ने उपस्थित रही। कार्यक्रम में स्वास्थ शिशु प्रतियोगिता में बच्चो को पुरूस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम मे सुषमा भावाल, आशा राय एंव अन्य जन प्रतिनिधी भी उपस्थित रहे।
बिलकीसगंज में आयोजित हुआ जन समस्या निवारण शिविर
 ग्रामीणो मे दिखा उत्साह
बिलकीसगंज। कस्बे मे बीते दिनो शासन के निर्देशो के चलते जगह जगह लगने वाले जन समस्या निवारण शिवरो की सूची में ंबिलकीसगंज भी शामिल हो गया। जानकारी के अनुसार इस शिविर मे करीब तीस ग्राम पंचायतो के ग्रामीणे को अपनी समस्या के साथ शिविर में पहुंचना था पर पहले से ही प्रचार प्रसार में कमी के चलते मा़त्र इकसठ आवेदन ही पहुंचे तथा मोके पर ही राजीव खरे (सीईओ) के बाद कोई भी बड़ा जिम्मेदार अधिकारी नजर नही आऐ जिसके चलते कुछ आवेदनो को छोड़ शेष सभी आवेदन सीईओ साहब जांच के नाम पर साथ ले गए।  फरियाद लेकर पहुंची महिला फरियाद लेकर पहुंची महिला कृष्णा बाई ने  बाताया कि मेरे पति कैलाश दास मंदिर के पुजारी थे तथा कुछ वर्ष पूर्व उनकी मृत्यु हो गई तथा लगभग अठारह वर्ष पूर्व मेरे पति के नाम से 30 बाई 30 का आवासीय पटटा दिया गया था । पर इतने वर्ष बीतने के बाद भी पंचायत द्वारा उक्त प्लाट नही बताया गया कि उसे दिया गया पटटा किस स्थान का है। पूरे शिविर में यह मामला चर्चा मे रहा । इनका कहना है शिविर के दौरान काफी संख्या में ग्रामीणो की समस्याओ का निराकरण भी हुआ है। कई आवेदन सीईओ साहब साथ लेकर गए हंै जिनकी जांचकर निराकरण किया जाएगा। लखन गौर सचिव  ग्राम पंचायत बिलकीसगंज
सीईओ ने ग्राम पंचायत का किया निरीक्षण          
जावर।  ग्राम पचांयत खजुरिया में चल रहे विकास कार्य आगंन बाड़ी भवन निर्माण, सीसी रोड निर्माण, शौचालय निर्माण आदि का निरीक्षण मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पचांयत आष्टा ने किया। निर्माण कार्यो को देखकर संतोष व्यक्त किया। शासन की चल रही जन कल्याणकारी योजनाओ का सभी पात्र हितग्राहियो को लाभ मिले। ऐसे निर्देश ग्राम पचांयत संरपच एंव सचिव को दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अकुंर शर्मा, सहायक यत्रंी तोमरउपयंत्री अनिल खरै, उपयंत्री अग्रवाल, पचंायत सरंपच कल्याणंिसंह खजुरिया, सचिव केशर सिंह ठाकुर, पचांयत सचिव हरनावदा योगेन्द्र सिंह, पचांयत सचिव गुराडिया वर्मा योगेन्द्र सिंह ठाकुर, रोजगार सहायक लखन बागवान, माध्यमिक शाला प्रधान अध्यापक शिवनारायण राठौर, अध्यापक उरमलिया, अध्यापक फुलसिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे।
आंगनबाड़ी केन्द्रो में चल रहा सुपोषण अभियान
सीहोर।  7 दिसंबर से 19 दिसंबर तक वार्ड क्रं. 35 में 12 दिवसीय सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत लगने वाले शिविर में 12 दिनों तक केन्द्र पर अति कुपोषित बच्चों की देखभाल की जा रही है। जिसमें बच्चों को नाश्ता, भोजन तथा तीसरा मील खिलाया जा रहा है। तीसरा मील केन््रद पर ही अति कुपोषित बच्चों की माताओं द्वारा बनाया जा रहा हैं। जिससे की वह तीसरा मील बनाना सीख सकें। साथ ही पोषण सहयोगिनी श्रीमति निशा राठौर द्वारा उपस्थित माताओं को बच्चों के खानपान के तरीके, पोषण, बीमारियों से बचाव, टीकाकरण, दस्त प्रबंधन आदि से संबंधित सलाह भी दी जा रही है। शिविर का संचालन कार्यकर्ता श्रीमति उषा राठौर द्वारा किया जा रहा है। शिविर में जन समुदाय की जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न आयोजन जैसे किशोरियों की मेंहदी, रंगोली, प्रतियोगिता, बच्चों की पेंटिग, डांस, कविता प्रतियोगिता तथा महिलाओं के भजन आदि किए जा रहे है। जिसमें वार्ड की अन्य कार्यकर्ताऐं तथा सहायिका श्रीमति भागवती कुशवाह भी सहयोग कर रही है। इस अवसर पर पर्यवेक्षक श्रीमति अलका सिटोके ने बताया कि बच्चे की जितनी देखभाल घर में आवश्यक है उतना ही आवश्यक नियमित आंगनबाड़ी केन्द्र में आना तथा बच्चों का वजन कराना है।
नरवाई न जलाने के संबंध में कृषकों को सलाह
सीहोर। खरीफ में धान तथा रबी सीजन में गेहूँ फसल की अधिकतर क्षेत्रफल में खेती की जाती है तथा इन फसलों की कटाई मशीनों के द्वारा की जाकर नरवाई खेत में ही छोड़ दी जाती है। जिसे बाद में कृषक जला देते हैं। इसके कारण खेतों की मिट्टी की उर्वराशक्ति नष्ट होती है व धुँए के कारण पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। इसका विपरीत असर हमें अनेक रूपों में देखने को मिल रहा है। इस प्रक्रिया को रोकने हेतु कृषकों को सलाह दी जाती है कि वे कम्बाईन हारवेस्टर से उक्त फसलों की कटाई उपरांत रीपर कृषि यंत्र जो कस्टम हायरिंग केन्द्रों पर उपलब्ध है, का उपयोग नरवाई काटकर भूसा बनाने अथवा रोटावेटर चलाकर फसल अवशेष को भूमि में मिला देवें। जिससे भूमि की उर्वराशक्ति बढती है एवं पर्यावरण प्रदूषित नहीं होता है।
दानदाताओं ने दी आंगनवाड़ी केन्द्र को दी सामग्री
सीहोर। एकीकृत बाल विकास परियोजना (ग्रामीण) सीहोर अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र ग्राम मोगराफूल में आयोजित स्नेह शिविर में ग्राम के सरपंच श्रीमती मधु शर्मा, पूर्व सरपंच सईद भाई एवं जनप्रतिनिधि अखिलेश, मोहन लाल, घनश्याम, रेहमत भाई तथा मायादेवी द्वारा आंगनवाडी केन्द्र को 8 सामग्री दान में दी है। दानदाताओं द्वारा जो सामग्री दान की गई है। उसमें दीवार घड़ी, स्टील का भगोना, बर्तन का छीका, स्टील का काटोरा, स्टील का जग, स्टील के 50 ग्लास, नाश्ते की 40 प्लेट तथा स्टील की बाल्टी शामिल है। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी संजय श्रीवास्तव पर्यवेक्षक नीलम शर्मा व ग्राम की महिलाएं सहित अन्य नागरिक भी उपस्थित थे।
मतगणना स्थल परिवर्तित
शासकीय महिला पालिटेक्निक बना मतगणना स्थल
सीहोर। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद सीहोर निर्वाचन  हेतु मतगणना स्थल शासकीय महिला पालिटेक्निक सीहोर को बना दिया गया है। पूर्व में मतगणना स्थल शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान था। इसकी सूचना रिटर्निंग आफिसर द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी या उसके निर्वाचन अभिकर्ता को लिखित में दी जाएगी तथा संबंधित नगर पालिक परिषद सीहोर के नोटिस बोर्ड पर भी इस आशय की सूचना चस्पा की जाएगी। इस सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाड़े द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
ग्राम पंचायत छापरी में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना
सीहोर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोगों को सस्ता एवं सुलभ न्याय प्रदान करने एवं गांव में ही कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए आज ग्राम छापरीकला में विलेज लीगल केयर एड सर्पोट सेन्टर (लीगल एड क्लीनिक) की स्थापना की गई है। इस विलेज लीगल केयर एण्ड सर्पोट सेन्टर में अपनी सेवाएं देने हेतु कैलाश चन्द्र प्रलार्थियां एवं श्रीमती सविता गोयल पैरालीगल वालेन्टियर्स को नियुक्त किया गया है जो बुधवार एवं रविवार को अपनी सेवाएं देते हैं। उपरोक्त विलेज लीगल केयर एड सर्पोट सेन्टर की स्थापना इस आशय से की गई है कि जो व्यक्ति ग्रामों में किसी भी प्रकार की कानूनी समस्या से ग्रस्त है वे पैरालीगल वालेन्टियर्स की मदद लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मुफ्त विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
इस्लामपुरा में बनेगी सर्व सुविधायुक्त आंगनबाड़ी
आष्टा। नगर पालिका परिषद नगर का चहूमुखी विकास करने के लिए कृतसंकल्पित है। प्रत्येक मौहल्ले एवं वार्ड का विकास किए जाने हेतु सभी पार्षद, उपाध्यक्ष, अध्यक्ष एकजुट होकर कार्य करते है। इसी का प्रतिफल है कि नगर में प्रत्येक क्षेत्र में काम हो रहा है। इस्लामपुरा नगर का नई बसाट का क्षेत्र है। यहां के विद्यार्थियों को माताओं-बहनों को उचित और योग्य स्थान मिलें। इस हेतु इस्लामपुरा में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कलेक्टर डॉ. सुदामा खाड़े द्वारा प्रदत्त अनुदान एवं अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक गेहलोत के प्रयास से यह आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत हुई है। लगभग 7 लाख 80 हजार रूपये की लागत से यह आंगनबाड़ी भवन शीघ्र निर्मित होकर जनसुविधा का केन्द्र बनेगा। इस आशय के विचार नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने आंगनबाड़ी भूमिपूजन करने के उपरांत व्यक्त किए। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष खालिद पठान, पार्षद शाहरूख कुरैशी, अयाज पठान, जाकीर पटेल, शाकीर कुरैशी, अमीन टेलर कुरैशी, बशीर कुरैशी, इकबाल कुरैशी, नपा उपयंत्री देवेन्द्रसिंह चौहान, आदित्य तल्निकर, वसीम खां, अतीक अली, शानू, ताहीर, दीपक जैन कंचन, सुरेन्द्रसिंह तलवारा, धर्मेन्द्र पटेल, बब्लू ठेकेदार, अजय, सुभाष सिसौदिया के साथ ही वार्डवासी उपस्थित थे। भूमिपूजन समारोह में सभी उपस्थितों का आभार पार्षद शाहरूख कुरैशी ने व्यक्त किया।
कृष्णा मां करेंगी कथा स्थल का भूमिपूजन
आष्टा। श्रीमद्भागवत कथा समिति के महासचिव प्रदीप प्रगति ने अवगत कराते हुए बताया कि जूनापीठाधीष्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरिजी महाराज 3 से 9 जनवरी तक की नवविकसित एवेन्यु कॉलोनी सेमनरी रोड़ पर श्रीमद्भागवत कथा धर्मालुओं को श्रवण कराएंगे। यह शुभ अवसर पर लगभग आठ वर्ष बाद आष्टा अंचल को प्राप्त हुआ है। इस कारण सभी अंचलवासी इस आयोजन को विशाल और गरिमामयी ढंग से आष्टा का उत्सव बनाने को तत्पर है। इसी श्रृंखला में कथा का विशाल पांडाल तैयार होने के पूर्व कथा स्थल का भूमिपूजन आज सुबह 9 बजे गायत्री परिवार द्वारा यज्ञ और हवन एवं प्रात: 10 बजे कृष्णा माता के करकमलों से भूमिपूजन एवं तत्पष्चात कृष्णा माता प्रवचन देकर श्रद्धालुओं को लाभान्वित करेंगी। पूज्य कृष्णा माता का आष्टा में आश्रम है और माताजी अपने विश्राम के क्षणों को आष्टा में ही व्यतीत करती है और अब वह संपूर्ण देश में आष्टा की विदुषी संत कहलाने लगी है। इस सुअवसर पर पधारने हेतु श्रीमद्भागवत कथा समिति एवं ब्रह्मानंद सेवा समिति, प्रभुप्रेमी संघ के पदाधिकारियों ने धर्मप्रेमी नागरिक बंधुओं से अपील की है कि इस आयोजन में अवश्य पधारें।
हाट बाजार की व्यवस्था चरमराई
आष्टा। इन दिनो नगर में लगने वाला बुधवारी हाट पूरी तरह अव्यवस्थाओ के बीच सड़को पर ही दुकानदारो द्वारा दुकान लगाई जा रही है। कहने को तो हाट की जगह पर्याप्त है लेकिन फिर भी दुकानदार सडको पर ही अधिक ब्रिकी की सोच के चलते रोड पर ही दुकान लगा लेते हैं। जिससे यहां यातायात पूरी तरह प्रभावित होती है वही कई बार दिन में जाम लग जाते है जो कि बड़ी मुश्किल से खुल पाता है क्योकि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान व हाथ ठेले वाले तक भी हटाने को त्यार नही है। रोड पर लगाने वाले इन दुकानदारो को किसी का भय नही है। यही कारण है कि सुबह से लेकर शाम तक दुकानदार रोड पर ही अपनी दुकानदारी जमा कर रखते है एवं दुकानदारी करते रहते हैं। बुधवार के दिन जाम की यह हालत रहती है कि 1 हजार फिट का सफर करने के लिए 15 से 20 मिनट तक लग जाते है। कई बार विवाद का कारण भी बनता है। हालत यह है कि एक साईड का रोड तो पूरी तरह दुकानदार कब्जा कर लेते है। उपर से रही सही कसर ग्राहक पूरी कर देते है। समान लेते समय अपना वाहन को दुकान के सामने रोड पर खड़ा करते हैं जिससे रोड ओर सकड़ा हो जाता है। पशुओ का बाजार अलग फिर भी सड़को पर होता है क्रय विक्रय कहने को तो पशुओ का बाजार अलग है। जिसमें भैस, गॉय, बैल, बकरा, बकरी आदि पशुओ का हाट रोड से काफी अंदर है लेकिन क्रय विक्रय फिर भी रोड पर ही होता रहता है। ग्रामीण क्षेत्र से विक्रय करने वाले लोगो को खरीददार रोड पर ही भाव ताव व पशु को देखने का कार्य करते रहते हैं जिससे रोड और जाम हो जाता है। उसके बाद पशुओ को लाने ले जाने वाले वाहन भी रोड पर ही खड़े रहते है। शाम के समय में तो और हालत खराब हो जाती है क्योकि रोड पर से ही वाहनो में भैस, गाय, बकरा बकरी भरते रहते हंै जिससे आधे से अधिक रोड वैसे ही जाम हो जाता है। रही सही कसर वह वाहन पूरा कर देते है। जिन्हे हाट में समान खरीदना रहता हे वह भी रोड पर ही ट्रेक्टर ट्राली, 407, आदि वाहन पूरा कर देते है इसके अलावा भी आष्टा से सीहोर की और चलने वाली क्रूजर, सवारी वाहन, भी रोड पर से ही सवारियो को अमलाहा, कोठरी, जताखेडा, सीहोर सवारी बैठाते हे जिससे पल पल दिन भर ही जाम की स्थिती बनी रहती हे ऐसी हालत में कभी भी बडी घटना हो सकती हे यह विवाद का कारण भी बन सकता है समय रहते प्रशासन को इस विषय पर गंभीरता से ध्यान देना होगा । घंटों खड़े रहते है रोड पर वाहन बना रहता है दुर्घटना का अंदेशा कहने को तो रोड काफी चैडा है और आने जाने का अलग अलग रास्ता है उसके बावजूद भी लोगो को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है वही वाहन चालको को काफी परेशानी से वाहन निकालना पड़ता है। जिसका कारण यह है कि जीन वाली दर्गह से लेकर अलीपुर नाके तक यह आलम है कि हमेशा आधे रोड पर वाहन चालक अपने वाहन को खड़ा कर देते है जो कि घंटो खड़े रहते है इसी प्रकार ट्रेक्टर ट्राली वाले भी रोड पर वाहन खड़ा कर बाजार में समान खरीदने चले जाते हैं। घंटो के बाद लोटकर आते हैं। सुबह से भी मजदूर भी जाम लगा देते है वैसे तो नगर पालिका ने बड़ा बाजार से मजदूरो की बैठने की और एक जगह खडे रहने की व्यावस्था नगरपालिका के कम्युनिष्ट हाल में की गई है लेकिन उसके बावजूद भी मंजदूर मैन रोड   पर ही खडे रहते हे वही उनको लेने आने वाले ठेकेदार व काम कराने वाले लोग भी रोड पर भी अपना वाहन खडा कर देते हे और काम रूपये तय करने में लगे रहते हे जिससे सुबह से लेकर 9 बजे तक जाम जैसी स्थिती बनी रहती हे मजदूरो को कोई भी यह कहने वाला नही हे की रोड पर न खडे होए अगर ही रोज ही रोड पर खडे हो जो कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है इसी प्रकार अलीपुर पुराना बस स्टैण्ड, नया बस स्टैण्ड के सामने गायत्री मंदिर के सामने भोपाल नाके आदि जगाहो पर रोड पर ही वाहन खडे रहते हे कुछ मैकेनिक तो रोड पर ही वाहन सुधारने का कार्य कर रहे है
यंत्र का युग है और पहले मंत्र का युग चलता था - तपोमति माताजी
आर्यिका संघ के सानिध्य में हुआ शिलान्यास
आष्टा। प्रभु की कृपा और गुरू के वरदहस्त से इस पावन नगरी में बड़े बाबा के दरबार में सभी वेदियों के नवनिर्माण एवं शिखर निर्माण का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। जहां प्रभु को नवीन आसन देने के लिए आधारशीला रखी जा रही है, वहीं पहले के जमाने में मंत्र से बड़े से बड़े कार्य पल भर में हो जाते थे, वहंी कार्य आज के युग में यंत्रों एवं साधनों के माध्यम से किए जा रहे है। उक्त बाते आर्यिका रत्न तपोमति माताजी ने श्रीपार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर किला परिसर में वेदियों एवं शिखर निर्माण के शिलान्यास समारोह के अवसर पर आशीष वचन के दौरान कहीं। आपने कहा कि त्रिलोकीनाथ की वेदी, समोशरण का भव्य निर्माण होगा। आर्यिका रत्न तपोमति माताजी ने कहा कि यह धनरूपी लक्ष्मी चंचल है, जिसने इसका सदुपयोग मंदिर निर्माण, दीन-दुखियों की सेवा सहित परोपकार के कार्य में लगाया वह पुण्यशाली व्यक्ति है। पहले जमाने में चमत्कार भी होते थे, भगवान की भक्ति कर मन को निर्मल बनाए, व्यक्ति अपनी मान प्रतिष्ठा पर ध्यान दे रहा है, जबकि उसे प्रभु परमेश्वर की मान प्रतिष्ठा पर अधिक ध्यान देना चाहिए। आचार्य विद्यासागर महाराज ने न केवल आष्टा जैन समाज अपितु समूचे क्षेत्रवासियों को आशीर्वाद दिया है। धर्मरत्नात्रय की निरंतर वृद्धि हो। हमेशा साधु-संतों की समाज एवं नागरिकगण सतत् सेवा करते रहे। नीव के पत्थर बने हो तो इसे शिखर तक ले जाना। आचार्यश्री का इस धरा पर अवश्य आगमन होगा। प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी प्रदीप जैन सुयश ने विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ मूल नायक भगवान पार्श्वनाथ जी, बड़ेबाबा आदिनाथजी एवं भगवान महावीर स्वामी की वेदी के लाभार्थियों ने परिजनों के साथ शिलान्यास किया। वहीं अन्य लाभार्थियों ने भी बोली के माध्यम से लाभ लेकर पुण्यार्जन किया।
आर्यिका संघ ने किया मंगल विहार
आष्टा। नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर किला परिसर पर चातुर्मास के दौरान चार माह तक धर्म की बयांर बहाकर श्रावक-श्राविकाओं को न केवल धर्म के पथ पर अपितु त्याग-तपस्या के मार्ग पर अग्रसर करने वाली आर्यिका रत्न तपोमति माताजी ने ससंघ बुधवार की दोपहर को मंगलविहार किया। संत शिरोमणी आचार्य विद्यासागर महाराज की परम शिष्या आर्यिका रत्न तपोमति माताजी सहित दस साध्वियों के संघ का चातुर्मास इस पावन नगरी नगर  में हुआ था। सफलतम चातुर्मास के दौरान अनेकों धार्मिक कार्यक्रम सहित श्री इंद्रध्वज महामंडल विधान का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ था। आर्यिका संघ ने आचार्य विद्यासागर महाराज के संदेश मिलते ही इस पावन धरा से मंगलविहार किया।  आर्यिका संघ को विदा करते समय न केवल जैन समाज की पंचायत कमेटी अपितु काफी संख्या में श्राविकाएं भी उपस्थित थी। आर्यिका संघ ने आष्टा से ग्राम लसूडिय़ा पहुंची और वे सिद्धीकगंज क्षेत्र से होते हुए इंदौर की ओर मंगलविहार करेंगी।
कांग्रेस की रीना राहुल यादव के पक्ष में जन संपर्क
सीहोर , नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रीना राहुल यादव के  पक्ष मे कॉग्रेस के उत्साही और एकजुट कार्यकर्ताओं के हुजूम से तेजी से बदलाव आता दिखाई दे रहा हे। बुधवार को कॉग्रेस प्रत्याशी का सघन एवं असरकारी चुनाव अभियान कोतवाली चौराहा, इंग्लिश पुरा, भोपाल नाका, मुरली रोड, चाणक्य पुरी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी से सटे इलाकों में महिलाओं की भारी मौजूदगी में मतदाताओं से कॉग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। जन संपर्क अभियान में वरिष्ठ कॉग्रेस नेता कमलेश कटारे, ओम वर्मा, रूकमणी रोहिला, हरीश राठौर, मूलचॅद राठौर, दामोदर राय, दर्शन सिंह वर्मा, राजेंद्र वर्मा, सुरेश गुप्ता, मो. यूनुस, हबीब कुरेशी,जावेद खान, राजीव गुजराती, प्रीतम चौरसिया, मुकेश ठाकुर, अनिल मिश्रा, राजेद्र राठोर, मेहफुज बन्टी, नागेश शुक्ला, सन्नी यादव, हरपाल सिंह ठाकुर, श्रीमती बब्ली ठाकुर, अर्चना वशिष्ठ, भारती खत्री, पुष्पा यादव, प्रेमलता गॉधी, वरिष्ठ कॉग्रेस नेत्री ममता त्रिपाठी,सन्नी यादव, अनिल वारिया, अकरम पहलवान, पप्पु यादव, सिराज भाई, धर्म प्रकाश आर्य, खेमराज मटरू, ताराचॅद यादव, सहित बडी सं या में कार्यकर्ता शामिल थे
प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव का रोड शो, आमसभा 19 को
नपाध्यक्ष पद की कॉग्रेस प्रत्याशी एवं कॉग्रेस पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में शनिवार को 11 बजे प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष  अरूण यादव इन्दोर नाका से तिलक पार्क कस्बा, निजामत रोड पर रोड शौ के दौरान मतदाताओं से कॉग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे, इसके बाद पीली मस्जिद क्षेत्र मे आम सभा का संबोधित करेंगे, यहॉ से गल्ला मण्डी मार्ग पर रोड शौ करते हुए माता मन्दिर चौराहे पर आम सभा को संबोधित करेंगे  इसके बाद गंज स्थित ग्वाल टोली में आम सभा एवं रोड शौ कोतवाली चौराहा सराय क्षेत्र आष्टा रोड नमक चौराहा लीसा टाकिज सहित नगर के प्रमुख क्षेत्रौं एवं मार्गों पर जन संपर्क करेंगे बुधवार को कोतवाली चौराहा, भोपाल नाका ,चाणक्य पुरी, हाउसिंग बोर्ड, कालोनी में श्रीमती रीना यादव के साथ कार्यकर्ताओं ने सघन जन संपर्क किया कॉग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित , वरिष्ठ कॉग्रेस नेता एकजुट होकर प्रचार मे जुटे गुरूवार को वरिष्ठ कॉग्रेस नेता पूर्व सांसद सुरेन्द्र  सिंह ठाकुर , ओमदीप , ओम वर्मा, प्रकाश काका व्यास की मौजूदगी में मु य चुनाव कार्यालय में पूर्व कांग्रेस युवक अध्यक्ष पवन राठौर, पवन राठौर , मेहफूज बंटी ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव अभियान में जुट जाने का संकल्प लेकर प्रचार अभियान शुरू किया। इस बार कार्यकर्ताअेां की एकजुटता व संघन जनस पर्क अभियान से कार्यकर्ता स्वप्रेरणा से जुड़ रहे है। स्थान-स्थान पर मतदाताओं ने श्रीमति रीना राहुल यादव का पुष्पहारों  से स्वागत किया। बेहद प्रभावी प्रचार अभियान से कांग्रेस के पक्ष में तेजी से महौल बदल रहा है। कांग्रेस की एकजुटता से कार्यकर्ता उत्साहित है।
भाजपा प्रत्याशी अमीता जसपाल अरोरा ने कस्बा ,गंज क्षेत्र में किया जन संपर्क
सीहोर , नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद भाजपा  प्रत्याशी श्रीमती अमीता जसपाल अरोरा ने बुधवार को कस्बा एवं गंज , नमक चौरहा सब्जीमंडी , कस्बा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में युवा समर्थकों, भाजपा कार्यकर्ताओं तथा महिलाओं के साथ प्रभावी जनसंपर्क किया मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी का जगह -जगह पुष्पहारों से स्वागत किया ,बड़ी सं या में समर्थक जुडते गये और बडा काफिला बन गया इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक मदन लाल त्यागी, मधू रायकवार , मो. रईस कुरैशी, हनिफ भाई, शमीम बाबा, नईम भाई, अ तर भाई , विशाल कुशवाह, भारत पहलवान अरूण भाई, राजू भाई गोलू कुशवाह , मज्जू भाई, ताराचंद मामा लालू भाई तथा भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे मुख्य कार्यालय का शुभारंभ भाजपा प्रत्याशी के वार्ड नं. 5, 27, 6 एवं 35, 12,14 मुख्य चुनाव कार्यालय का विधिवत फीता काटकर भापजा जन शामिल थे ।
निर्दलीय प्रत्याशी गायत्री सुरेश साबू का सघन जनसम्पर्क
सीहोर, निर्दलीय प्रत्याशी गायत्री सुरेश साबू बुधवार को तहसील चौराहा, कस्बा क्षेत्र के हनुमान फाटक, जमशेदपुरा, छीपापुरा, पीली मस्जिद, ब्राह ण पुरा, रामद्वारा क्षेत्र , बजरिया , सिपाही पुरा, सहित स पूर्ण कस्बा क्षेत्र के अलावा ,दुल्हाबादशाह रोड़, पटेल मार्केट , शुगर फेक्ट्री ,गणेश मंदिर आदि क्षेत्रों में सैकड़ो समर्थकों के साथ घर घर संघन जन स पर्क किया मतदाताओं ने जोरदार स्वागत किया। निर्दलिय प्रत्याशी गायत्री सुरेश साबू ने अपने ससुर स्व. शंकर लाल साबू , पूर्व विधायक के कार्यो की याद दिलाते हुए उनके सिद्वांतों पर चल कर शहर का विकास कराने का वादा किया । सभी क्षेत्रों के मतदाताओं ने जोरदार स्वागत कर मतदाताओं का अभिनंदन किया ।
शाहगंज में महल ओर सड़क की लड़ाई है- अरूण यादव
शाहगंज- नगर परिषद शाहगंज के चुनावों में प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता मार्कफेड अध्यक्ष रमाकांत भार्गव एवं मुख्यमंत्री के अनुज नरेन्द्र सिंह चौहान पर खुलकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये । श्री यादव ने कहा कि मार्कफेड अध्यक्ष रमाकांत भार्गव का शाहगंज में बनने बाला 12 करोड़ की लागत वाला मकान असली विकास की कहानी बता रहा है । उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी नरेश गौर के पक्ष में विशाल आमसभा को संबोधित करते हुऐ कही । श्री यादव ने सबाल उठाया कि जब शाहगंज वासियों के पटटे ही नहीं बने तो मकान कहॉं से बनेंगे । गरीबों के साथ पिछली नगर परिषद में जनता के साथ धोका किया गया है । शाहगंज की जनता से कांग्रेस के योग्य,वकील उम्मीदवार को सेवा की खातिर प्रचंड बहमतों से जिताने का अनुरोध किया । जनता आतंक से मुक्ति चाहती है - राजकुमार पटेल पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार पटेल ने आमसभा को संबोधित करते हुऐ कहा कि जनता आतंक से मुक्ति चाहती है,भय ओर दबाब के वातावरण में जनता के मन में कुंठा बैठती जा रही है। नगर परिषद शाहगंज मे सच्चा ओर अच्छा विकास है तो फिर मतदाताओं के प्रलोभन क्यों दिया जा रहा है । श्री पटेल ने कहा कि हम भी लगतार सत्ता में रहे हैं लेकिन जनता का दमन कभी इस प्रकार नहीं किया उनकी आजादी को छीनने का भी कभी प्रयास नहीं किया । श्री यादव ने कहा कि चुनाव आपसी व्यवहार से जीते जाते हैं ,गरीबों ओर अम जनता को नगर परिषद में अपनी बात सीधी रखने का हक है न कि मोहरा बनाकर अपने ढंग से मनमानी करने का पिछले कार्यकाल में नगर परिषद के अध्यक्ष व पार्षदों की सुनने वाला कोई नहीं था पूरी परिषद कठपुतली की तरह फरमान मानने को मजबूर थी लेकिन अब समय आ गया है कि आप अपने विवेक से अच्छे-बुरे का चयन करें । कांग्रेस प्रत्याशी नरेश गौर ने जनता से आशीर्वाद मांगते हुऐ कहा कि जनता के सम्मान के लिए कार्य करेंगे । सभा को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश सिंह राजपूत, अवनीश भार्गव,सत्येन्द्र फोजदार,फारूक खॉन, ऋत्विज पालीवाल, मलखान चन्द्रवंषी, द्वारका मालवीय आदि ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन गोपाल शर्मा एवं आभार व्यक्त नगर कांग्रेस अध्यक्ष सतीश शर्मा ने किया ।
अरूण यादव ने किया पूरे नगर में पैदल जनसंपर्क
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने नगर में पैदल जनसंपर्क बैंड बाजे एवं प्रचार रथ के साथ किया । उनके साथ पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार पटैैल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेष सिंह राजपूत, बजमोहन दुबे,जिला कांग्रेस महामंत्री संजीब दुबे,केषव चैहान, रामकष्ण षिवहरे गोपाल अहिरवार,निर्मल पालीवाल,नगर अध्यक्ष सतीष षर्मा,सचिन राजपूत,महेष षर्मा,सुुजीत पटैल ,राजकुमार गौर ,रमसिंह ठाकुर,,कमला अहिरवार, रामगोपाल अहिरवार, सीताराम साहू, अनूप जैन, तेजराम गौर, राजेन्द्र गौर, खेदालाल,धांदू खॉं, रामसिंह ठाकुर, द्वारका मालवीय, राजेश गौर ,सीतराम साहू, अनूप जैन,प्रदीप भार्गव,महेन्द्र सिंह चौहन, रकीब खान आदि साथ थे।
वार्ड क्र. 29 में भाजपा पार्षद कार्यालय का शुभारंभ
सीहोर । बुधवार को भारतीय जनता पार्टी वार्ड क्रमांक. 29 के वार्ड कार्यालय का शुभारंभ नरेला विधायक विश्वास सारंग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी सत्यनारायण वारिया (सत्तु भईया) धन्नालाल जी राय जगदीश कुशवाहा, राधेश्याम मेवाड़ा, अमजद भाई, चन्द्रेश, कमलेश, मुन्ना भैया, मोहन कटारिया, मेशह भाई, गब्बर, राकेश प्रजापति, बंटी, रोहित, हीरालाल, अजय राय, सोनू, रामू, हेमन्त शर्मा, नीलेश धाड़ी, सीमा धाड़ी, साहिदा बहन, एवं वार्ड क्रमा 29 के समस्त भारतीय जनता पार्ट के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वार्ड 5 में कांग्रेस प्रत्याशी का जनसंपर्क
सीहोर, 16 नगर पालिका चुनाव में वार्ड 5 की इंका प्रत्याशी श्रीमति मोहिनी अग्रवाल का संघन जन संपर्क मतदाताओं का भारी समर्थन मिल रहा है  बुधवार को भी वार्ड में जन संपर्क किया गया। जिसमें राममूर्ति शर्मा, रुकमणी रोहिला, हरीश अग्रवाल समाज सेवी, सुभाष अग्रवाल, आशीष गुप्ता, रजनीश, मनीष, संतोष अग्रवाल, सरिता राठौड़, ऊषा, पुष्पा कोली, मीना नामदेव, भद्दु, सीभा भाई, सलीम भाई, जावेद आदि शामिल हुए।
आठ जिलों के एसपी सहित 12 आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापनाएं
राज्य शासन ने आठ जिलों के एसपी सहित 12 आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापनाएं की हैं। जारी आदेश के मुताबिक धार के एसपी आरके हिंगणकर को सतना, नीमच के एसपी तरुण नायक को इंदौर की 15 वीं वाहिनी कमाडेंट, राजगढ़ एसपी शशिकांत शुक्ला को धार में पदस्थ किया गया है। सिवनी एसपी राजेश्वर प्रसाद सिंह को पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर, सतना एसपी संजय सिंह को रीवा एसपी, पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एके पांडे को एसपी सिवनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेडियो भोपाल आरए चौबे को एसपी राजगढ़, एसपी पन्ना आईपी अरजरिया को कमांडेंट 23 वीं बटालियन भोपाल, एसपी एटीएस मनोज सिंह को एसपी नीमच, एसपी पूर्व इंदौर ओपी त्रिपाठी को एसपी पन्ना, एसपी रेडियो भोपाल मोनिका शुक्ला को एसपी पूर्व इंदौर और प्रशिक्षण से वापस लौटे आबिद खान को एसपी सीधी के रूप में पदस्थ किया है।
लोक सेवा गारंटी के आवेदन पूर्ण होने पर ही केन्द्र फीस जमा करवायेंगे

लोक सेवा गारंटी के आवेदन-पत्र पूर्ण होने पर ही लोक सेवा केन्द्र निर्धारित फीस जमा करवायेंगे। जनहित में यह फैसला आज लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि लोक सेवा गारंटी की सेवाओं से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों में अभिलेख पूरे न होने पर आवेदन-पत्र निरस्त कर दिये जाते हैं। इससे आवेदकों को अनावश्यक फीस का भुगतान करना पड़ता है।  इसलिए जब तक आवेदन-पत्र से संबंधित अभिलेख पूरे न हो, तब तक आवेदकों से फीस जमा नहीं करवायी जाये। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम-2010 में अब तक प्रदेश में 23 विभाग की 161 सेवाओं के प्रदाय की गारंटी दी गई है। इन सेवाओं से संबंधित आवेदन-पत्रों को प्राप्त करने के लिये प्रदेश में 336 केन्द्र संचालित हैं।