Sunday 8 July 2018

व्हाट्सऐप पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का सिलसिला जारी, गलत पोस्ट करने वाले युवक के साथ मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी


खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10
हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 8 July  2018

कल सूर्य उदय  5.42  सूर्य अस्त 7.11 अधिकतम तापमान  35 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान  26 डिग्री सेल्सियस


व्हाट्सऐप पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का सिलसिला जारी, गलत पोस्ट करने वाले युवक के साथ मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी मारपीट के मामले में पुलिस ने किया 3 युवकों  और गलत पोस्ट डालने के मामले में 1 युवक पर प्रकरण दर्ज


सीहोर। जिले में व्हाट्सऐप पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का सिलसिला जारी बना हुआ है गत दिवस एक युवक द्वारा गलत पोस्ट कर दिए जाने पर लोगों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन लोगों के खिलाफ और गलत पोस्ट डालने वाले युवक पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दोराहा थानान्र्तगत ग्राम सेमरादांगी में निवासी 18 वर्षीय अयूब अली आत्मज लतीफ अली द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट डालने दी जिससे लोग आक्रोशित हो उठे बताया जाता है कि इस पोस्ट को लेकर गांव के चन्द्र शेखर दांगी, विजेन्द्र दांगी और एक अन्य ने अयूब अली के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी जिस पर अयूब अली की रिपोर्ट पर चन्द्रशेखर दांगी विजेन्द्र दांगी और एक अन्य के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 506, 34 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम किया गया है जबकि हीरु आत्मज दुर्गाप्रसाद अहिरवार की रिपोर्ट पर अयूब आत्मज लतीफ के खिलाफ भादवि की धारा 295 के अंर्तगत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में अपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।


हाइ स्कूल में स्थापित अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले की सरगर्मी से तलाश जारी

सीहोर। निकटवर्ती ग्राम मुस्करा के हाइस्कूल में स्थापित संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षति ग्रस्त करने का मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार निकटवर्ती ग्राम मुस्करा स्थित हाइस्कूल में स्थापित संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के गत दिवस कुछ लोगों ने नाक, चश्मा क्षतिग्रस्त कर दिया सुबह इस घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिस पर कोतवाली पुलिस ने सक्रियता से कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 295 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।


दो सगी बहनों के मामले में महिला सहित दो गिरफ्तार  अदालत से भेजा गया, एक और मुख्य आरोपी की तलाश जारी


सीहोर। दो सगी बहनों के मामले में महिला सहित एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा के अंर्तगत जेल भेजने के आदेश दिए। एक बालिका को माँ बनने और दूसरी बालिका के गर्भवती होने के मामले में आज नसरुल्लाागंज पुलिस ने हन्नू उर्फ हनीफ और उनको सहयोग देने वाली नेहा बडग़ुर्जर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए। पुलिस के अनुसार एक अन्य मुख्य आरोपी कमलेश गोस्वामी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

आज सुबह 8 बजे तक पिछले चौबीस घंटें में सीहोर में 3.3 एमएम, श्यामपुर में 10 एमएम, आष्टा में 24 एमएम, जावर मे 4 एमएम, इछावर में 30 एमएम बारिश हुई, रेहटी, नसरुल्लागंज और बुदनी में नहीं हुई बारिश


बगैर रायल्टी के रेत ले जाते, दो डम्फर जप्त

सीहोर। थाना शाहगंज पुलिस ने ग्राम जनवास के पास से गत दिवस शाम को अवैध रूप से बगैर रायल्टी के रेत ले जाते पाये जाने पर डम्फॅर क्रमांक एमपी-04-एचई-9011 के चालक एवं डम्फर जे.एस.05-ए-0010 का चालक के विरूद्ध मामला कायम कर दोनों डम्फरों को जप्त कर भादवि. की धारा 379,188,34  तथा शासकीय सम्पत्ति अधिनियम 1960 की धारा 3 के तहत मामला कायम किया हैं, डम्फर चालकों की तलाश जारी हैं ।

अवैध हथियार रखने वाला गिरफतार

सीहोर। नसरूल्लागंज थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हथियार लेकर धूमते पाये जाने पर ग्राम सेमलपानी निवासी कान्तीलाल पिता श्यामलाल 40 साल को रंगे हाथों गिरफॅतार कर उसके कब्जे से एक तलवार जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

अवैध शराब जप्त

सीहोर। कोतवाली पुलिस ने ग्राम पिपलिया मीरा से अवैध रूप से देशी मदिरा के 10 क्वाटर मसाला एवं 08 क्वाटर सफेद के रखे पाये जाने पर ग्राम पिलिया मीरा निवासी किशन मालवीय पिता साधेलाल मालवीय को रंगे हाथों गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । आष्टा पुलिस ने महाकांल ढाबा कन्नौद रोड आष्टा से मेहरवान पिता देवी सिंह ठाकुर 30 साल को अवैध रूप से 18 क्वाटर देशी मदिरा बेचेते पाये जाने पर रंगे हाथों गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

सड़क दुघटनाये वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये बाइक में टक्कर मार दी

सीहोर। कोतवाली थाना अन्तर्गत गणेश मंदिर रोड पर गत 18 जून की शाम को बाइक क्रमांक एमपी-37-एमपी-3437 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये बाइक क्रमांक एमपी-37-एमक्यू-1873 में टक्कर मार दी जिससे अवंतीपुरा निवासी दशरथ सिंह मेवाड़ा को चोटें आई।  एक अन्य हादसे में पावर हाउस चौराहा के गत रात्रि मोटर सायकल क्रमांक एमपी-04-एमीजी-9886 के चालक ने अपनी बाइक को लापरवाही से चलाते हुये कार क्रमांक एमपी-04-बी-9874 में टक्कर मार दी जिससे कार में नुकसान हुआ ।  दोराहा थाना अन्तर्गत एनएच-12 रोड सोनकच्छ के पास गत दिवस दोपहर को वाहन क्रमांक एमपी-04-एलसी-9915 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये आटो क्रमांक एमपी-04-एलसी-5882 में टक्कर मार दी जिससे ऐशबाग भोपाल निवासी नीलेश पिता ओमकार शर्मा को चोटें आई । सिद्धिकगंज थाना अन्तर्गत ग्राम सिंगार चोरी मस्जिद के सामने ट्रक क्रमांक केए-01-बी-8139 के चालक पी.सेदिंल पिता पुननन निवासी सिंदार पट्टी (तमिलनाडू) ने अपने ट्रक को तेज व लापरवाही से चलाकर पलट दिया जिससे होशंगाबाद निवासी 45 वर्षीय रमेश पिता अमर सिंह कोरकू की मृत्यु हो गई । सूचना पर पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये गये मकानों का नपाध्यक्ष श्रीमति अरोरा ने किया लोकार्पण

सीहोर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् सीहोर नगर में बड़ी संख्या में पात्र हितग्राहियों को चयनित कर नगर पालिका सीहोर द्वारा उनके खाते में सीधी राशि भेजी जा रही है। जिससे हितग्राहियों के अपने पक्का मकान बनाने का सपना साकार हो रहा है। वार्ड क्रमांक 3 में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति कांता गुलाब मालवीय ने प्रधानमंत्री आवास योजना में बनाये गये 150 से अधिक  निर्मित  मकानों का निरीक्षण व अनेक मकानों के पूर्ण रुप से तैयार हो जाने पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा, भाजपा नेता जसपाल अरोरा के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयेाजित किया। श्रीमति अरोरा ने वार्ड क्र. 3 के निवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राही आशोक मालवीय, रामप्रसाद, देवीसिंह, रेखा, गुलाब बाई सहित अनेक हितग्राहियों के नव निर्मित आवासों का फीता काटकर विधिवत पूजन अर्चन कर लोकार्पण किया गया एवं चल रहे आवास निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया। लोकर्पण कार्यक्रम में श्रीमति अमीता अरोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का सीहोर नगर में सफलता से संचालन कर सेकड़ों गरीब परिवारों को इसका लाभ दिलाया जा रहा है। भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार व मध्यप्रदेश सरकार गरिबों के लिये अनेकों जनकल्याणकारी योजनाऐं संचालित कर रही है। सीहोर नगर पालिका द्वारा योजनाओं का सफल संचालन किया जा रहा है। इसके लिये मैं पुरी नगर पालिका परिषद को साधूवाद देता हूं। सीहोर नगर सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है। हमारे प्रदेश के यशस्वीम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मजदूरों और गरीबों के लिये संबल योजना लागू की है, जिसके तहत पात्र हितग्राहियों को मात्र 200 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से बिजली प्रदान की जायेगी। साथ ही गरीब मजदूर परिवारों की आकस्मिक दुर्घटना होने पर बीमा राशी, प्रसुता मजदूर महिला को आर्थिक सहायता राशि का प्रावधान किया गया है। सभी गरीब मजदूर भाई सीहोर नगर पालिका कार्यालय में आकर अपना पंजीयन करायें। इस अवसर पर उपस्थित हजारों नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा, भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा व क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति कांता गुलाब मालवीय का आभार मानते हुए भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से अशोक मालवीय, रामप्रसाद, देवीसिंह, रेखा, गुलाब बाई, क्षमा मालवीय, शांति बाई, पूजा कुशवाह, पुष्पा बाई, गोकुल बाई, रामप्रसाद, विक्रम कैलाश, पर्वत मालवीय, सानू, पियूष, मिथुन, कमल, संतोष, घीसी लाल, विष्णु प्रसाद, दीपा कुशवाह सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।

भावना पचौरी को श्रद्धांजली देने शहर में निकाला जायेगा केण्डल मार्च केण्डल मार्च के माध्यम से प्रशासन को देगें ज्ञापन

सीहोर।  विगत दिवस जिला चिकित्सालय में डॉ अमीता श्रीवास्तव की लापरवाही से प्रसुता भावना पचौरी की मौत हो गई थी। स्व.श्रीमति भावना पचौरी को इंसाफ दिलाने हेतु पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष प्रिंस राठौर के नेतृत्व में रविवार को स्थानीय कार्यमंलम भोपाल नाके का पास एक सर्व दलीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला चिकित्सालय में हो रही लापरवाही के कारण अव्यवस्था के सम्बंध चर्चा की गई। स्वर्गीय श्रीमति पचौरी की मृत्यु पर सभी नागरिकों ने रोष जताते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 10 तारिख दिन मंगलवार को शाम 6 बजे लिसा टाकिज चौराहे से केण्डल मार्च निकाला जायेगा। जो लिसा टाकिज से प्रारंभ होकर शहर के  प्रमुख मार्गो से होते जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्वर्गीय भावना पचौरी को श्रद्धांजलि दी जावेगी एवं मार्च के माध्यम से पुन: प्रशासन से आरोपी चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही के  ज्ञापन सौंपा जावेगा। बैठक में प्रमुख रुप से बालमुकुंद पालीवाल, संदीप व्यास, राजेन्द्र वर्मा, जितेन्द्र राठौर, पार्षद रामप्रकाश चौधरी, विजेन्द्र परमार, अमजदलाला, उमेश राहिल, विवेक राठौर, देवेन्द्र राठौर, कमलेश कुशवाह, पुनम कुशवाह, बालमुकन्द शाक्य, संतोष शाक्य, कैलाश सिनोरिया, अलोक राठौर, इरशाद पहलवान, हसीन कुरेशी, आरिफ पहलवान, विशाल राठौर, राकेश गौर, मिथलेश शर्मा, भरत राठौर, दिनेश मेवाड़ा, नीरज परमार, अनीस भाई, नवेद भाई, धर्मेन्द्र राय, बंटी अग्रवाल, शैलेन्द्र परमार, ललित त्यागी, अंकित राठौर, नट्टु, तुषार, नितेश, जितेन्द्र, रजक, धीरेन्द्र, राजेन्द्र परमार आदि उपस्थित थे। 

राहुल यादव बने सीहोर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष

सीहोर। आज सीहोर जुझारु, इमानदार एवं निष्ठावान कार्यकर्ता राहुल यादव को अरुण यादव की अनुसंशा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा सीहोर जिला कांग्रेस कमेटी का जिला कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। सीहोर जिला कांग्रेस मीडिया समनव्ययक सुनील दुबे ने बताया कि राहुल यादव को जिला कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर लोगों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी। इस अवसर पर राहुल यादव ने बताया कि जो जवाबदारी प्रदेश कांग्रेस ने सौंपी है, उसका मैं पुरी इमानदारी से निर्वहन करुंगा एवं 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव सभी मिलकर भाजपा की सरकार को हटाने के लिये कृत्त संकल्प होगें। बधाई देने वालों में  जिलाध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश कटारे, नईम नवाब, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दामोदर राय, धर्मेन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र वर्मा, प्रदेश कांग्रेस सचिव जफरलाला, राजाराम बड़े भाई, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ओम वर्मा, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय, कुलदीप सेठी, सुश्री रुकमणी रोहिला, एससीएसटी अध्यक्ष सीताराम भारती, राजेश यादव भूरा, के.के. गुप्ता, मो.यूनुस, प्रीतम दयाल चौरसिया, प्रदेश सचिव आईटी सेल लोकेन्द्र वर्मा, लखन मालवीय, मांगीलाल टिमरई, गुड्डु बेल्डर, सानू लाला, आजम लाला सहित अनेक कांग्रेसजन शामिल हैं।

बाबूलाल मालवीय बने प्रांतीय संयोजक

सीहोर। आज अध्यापक संघर्ष समिति म.प्र.की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय होटल क्रिसेंट रिसोर्ट सीहोर में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेशभर से आये अध्यापक संघर्ष समिति के प्रांतीय सदस्य शामिल हुए। बैठक में सर्व समिति से अध्यापक संघर्ष समिति का विस्तार करते हुए पूर्व की सभी कार्यकारिणीयों को भंग करते हुए नवीन कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें प्रांतीय संयोजक बाबूलाल मालवीय, समनव्ययक सुरेश यादव, कार्यकारी संयोजक रमेश पाटिल, मीडिया प्रभारी हीरानन्द नरवरिया, सह संयोजक सत्येन्द्र तिवारी, डी.के.त्रिपाठी, हेमेन्द्र मालवीय, ताराचंद भलावी, लीलाधर नागले, अशोक जकवालिया, रेणु सागर आदि बनाये गये हैं। अध्यापक संघर्ष समिति पुरे प्रदेश में संघर्ष को विकसित करने हेतु सभी अध्यापक संगठनों से तालमेल कर योजना बनायेगी। संघर्ष समिति का मानना है कि पुरानी पेंशन योजना सहित सितम्बर 2013 से छअवा वेतनमान, ऐरियर जनवरी 2016 से सातवा वेतनमान और 1994 का शिक्षा विभाग बन्धन मुक्त तबादला नीति, सीसीएल अवकाश, अनुकंपा नियुक्ति का सरलीकरण हेतु संघर्ष करेगी। प्रमुख पार्टियों के चुनावी घोषणा पत्र में प्रमुखता से अपने मुद्दे शामिल करवायेगी।  बैठक में प्रमुख रुप से संघर्ष समिति के संरक्षक वासूदेव शर्मा, श्रीमति योगिता लोधी, चन्द्र शेखर वर्मा, जोगेश्वर भगत, सम्राट ढोके, बी.पी.मालवीय, धरमसिंह वर्मा, संजय सिंह जादोन, सुश्री रजनी सेंगर, श्रीमति मंजीत कसोटिया, श्रीमति भारती मालवीय, जितेन्द्र करमोदिया, विश्वजीत त्यागी, श्रीमति उर्मिला गुप्ता, कमल बैरागी, मुकेश कुशवाह आदि उपस्थित रहे।

रोटरी सदस्यों ने नि:स्वार्थ सेवा का लिया संकल्प अंतिम व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे जरूरी

सीहोर। शहर के तहसील चौराहा स्थित भवन में रोटरी क्लब के शपथ ग्रहण समारोह आयोजन किया गया। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण करने के बाद सेवा का संकल्प लिया और अंतिम व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे की बात की। मुख्य अतिथि क्लब के पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र जैन भोपाल आदि शामिल थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए रोटरी क्लब के नवनियुक्त सचिव शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि रोटरी क्लब का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्लब के पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र जैन,  वशिष्ठ अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, सहायक मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत जैन आदि ने रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजय जैन और सचिव शैलेन्द्र श्रीवास्तव को पूर्ण विधि विधान से शपथ दिलाई। सचिव श्री श्रीवास्तव ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही क्लब के द्वारा आने वाले दिनों में टीबी उन्मूलन, रेलवे स्टेशन पर मुसाफिरों के लिए चेयर, अस्पताल में मरीजों के पलंग आदि की व्यवस्था के साथ पौधारोपण आदि के कार्यक्रम के बारे पर संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रोटेरियन सुदर्शन महाजन, राजेन्द्र रैना, बाबू भाई मिस्त्री, जाली कुरियन, केपी शास्त्री, डॉ. कैलाश अग्रवाल, एसआर गट्टानी, गोपाल विजयवर्गीय, मधुर विजयवर्गीय, भारत गुप्ता और हिमांशु मिस्त्री आदि शामिल थे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. पंकज जैन द्वारा किया गया। 

कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी विधानसभा चुनाव जिला अभिभाषक कांग्रेस का कांग्रेसजनों द्वारा सम्मान

सीहोर। शहर के खजांची लाइन स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दामोदर राय के संयोजन में जिला अभिभाषक कांग्रेस के सभी अभिभाषकों का सम्मान किया गया। इस मौके पर आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में भी चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अभिभाषक कलीम उद्दीन कुरैशी द्वारा की। उन्होंने यहां पर उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए आह्वान किया की कांग्रेस को एकजुट होकर विधानसभा चुनाव 2018 में लडऩा होगा तभी हम विधानसभा चुनावों में सफलता हासिल कर पाऐंगे। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद जोशी, जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी जिलाध्यक्ष नईम नवाब, जिला एडवोकेट कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल दुबे, जीके उपाध्याय, महेश दयाल चौरसिया, सुरेश गुप्ता, राजीव मिश्रा, जीडी बैरागी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमदीप, ओम वर्मा, शकुन्तला विजयवर्गीय आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में एडवोकेट राजेन्द्र कुशवाहा, जावेद खान, आरिफ खान, मोहम्मद इशरार, लक्ष्मण सिंह रैकवार, बीआर सोलंकी, ओम भावसार, गजराज सिंह ठाकुर, संजय श्रीवास्तव, सुनील बगवैया, प्रेमनारायण बिसोरिया एवं कांग्रेसजनों में मूलचंद राठौर, ऊंकार यादव, प्रीतम दयाल चौरसिया, रवि धूत, रुकमणी रोहिला, राजेश यादव भूरा, नवेद खान, उस्मान खान, राजेन्द्र सिंह राजपूत, ओम प्रकाश राठौर बाबा, सईद लाला मंसूरी, भरत वारिया, जग्गनाथ कुशवाहा, नटवर कुशवाहा, संजय नामदेव, राजेश कुशवाहा, हरीओम परमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ओम वर्मा ने किया एवं आभार राजेन्द्र सिंह राजपूत ने आभार व्यक्त किया।

संघर्षो के हथियार से हीं झुकेगी सरकार - एटी पद्मनाभन आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी एकता यूनियन सीटू का जिला सम्मेलन आयोजित हुआ श्रीमति पंवार बनी जिलाध्यक्ष,  जिला महासचिव बनी श्रीमति राठौर

सीहोर। यूनियन को मजबूत करने के लिए हर सदस्य को यूनियन की हर गतिविधि की पूरी जानकारी होना चाहिए हमारी पूर्णत: जायज मांगों को सरकार लगातार अनसुना कर रहीं है। संघर्षो के हथियार से हीं सरकार को झुकाया जा सकता है सीटू यूनियन समझोता हीन संघर्ष करती है एवं सरकारी कर्मचारी घोषित कराने के लिए आगामी आंदोलन दिल्ली कूच का होगा।  उक्त बात रविवार को गीता  मानस भवन में आयोजित आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी एकता यूनियन सीटू के जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीटू यूनियन के राज्य महा सचिव  एटी पद्मनाभन ने कहीं। सम्मेलन में काफी संख्या में मौजूद जिले भर के सभी सेक्टरों से पहुंची आशाओं उषाओं को मध्य उन्होने सरकार को चैतावनी देते हुए कहा कि है सरकार हमारी मांगों को तुरंत मान ले अन्यथा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लगातार भीषण आंदोलनों के माध्यम से बेनकाब किया जाएगा। नारी शक्ति, संघर्ष के लिए रहे तैयार  सम्मेलन में अंतिम पंवार ममता राठौर रचना धाकड़ , भारती राठौर, सरीता विश्वकर्मा ने अपने विचार रखे उन्होने कहा कि हम आशा उषा एवं सहयोगिनियों को अपने संगठन पर बेहद भरोशा है एवं किसी भी शंका को दूर करने के लिए हमें चर्चा करनी चाहिए किसी के बहकावे में आकर किसी कीमत पर भी संगठन को नुकसान नहीं पहुंचाए अन्यथा हमारी फूट से हमारी मांगों को अनसुना कर दिया जाएगा। संगठन में ही एकता है और संगठन में शक्ति है, नारी शक्ति को पहचाने और संघर्षो के लिए हमेशा तैयार रहे। सम्मेलन को संयुक्त एकता मजदूर यूनियन सीटू जिला महा सचिव दिनेश मालवीय, युवा सीटू के जिला संयोजक राजीव कुमार गुप्ता ने भी संबोधित किया। जिला कार्यकारिणी गठित सर्व सहमति से जिलाध्यक्ष अंतिम पंवार, जिला महासचिव ममता राठौर, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सोना दुबे, सहायक जिला महासचिव गौमती बैरागी, जिला उपाध्यक्ष मनीषा, अनिता राठौर, संतोषी कटारिया, प्रिया बाई, जिला सचिव भारती राठौर, सीमा माहेश्वरी, सोनम, सुधा ठाकुर एवं जिला कोषाध्यक्ष सरीता विश्वकर्मा को चुना गया। कार्यकारिणी सदस्यों में सकुन पैठारी, सुखवति वर्मा, चिंता मालवीय, मीना मालवीय, निशा व्यास, अर्चना धाकड़ लता धुर्वे, तनबीर, ममता, रजनी राठौर एवं ममता चौहान को शामिल किया गया।  सम्मेलन में इनकी रहीं सहभागिता  सम्मेलन में प्रमुख रूप से कविता परमार, जकिया सुस्तान, याशमीन, रजनी राठौर, सीमा माहेश्वरी, शीला धुर्वे, स्मिता, अमरावति, रामकला, रेखा, बसीम, लक्ष्मी, अनिता, कांता , बबली, राजमणी, सीता, ज्योति बंसल, बबीता वर्मा, कल्पना पटेल, निर्मिला, पवंता, अरूणा, सीमा, ममता सोनवानी, रेखा, अनिता, गुलाब, रितू, माया, अंजली, नीलमा मालवीय, सुशिला धुलिया, नानिया, इंदिरा, चिंता, रामसभा, हेमलता, पपिता, फिरदोश, सावित्री के साथ साथ भारी संख्या में आशा उषा एवं सहयोगिनी मौजूद थी।

म.प्र.पेंशनर्स समाज की बैठक इछावर सम्पन्न

सीहोर। म.प्र.पेंशनर्स समाज की बैठक गंजीबड़ सब्जी बाजार स्थित सोनी भवन में आयोजित की गई। बैठक में पेंशनर्स समाज के जिला इकाई के पदाधिकारियों को बुलाया गया। जिला इकाई म.प्र.पेंशनर्स समाज के संरक्षक डॉ साधूराम शर्मा, राममूर्ति शर्मा, के एल बैरागी, दिनेश तिवारी कोषाध्यक्ष, बैठक में सम्मितल हुए। बैठक में पेंशनरों के अभिलेखों का निरीक्षण कर मौके पर समाधान किया गया। जो सादस्य अभिलेख लेकर नही आये थे उन्हैं अभिलेख लेकर सीहोर कार्यालय में आने के लिए कहा गया ताकि उनका निरीकरण भी कराया जा सकें। ब्लाक अध्यक्ष का सर्व सम्मति से शिवप्रसाद सोनी को पेंशनर्स समाज इछावर तहसील का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में म.प्र.शासन द्वारा सातवा वेतनमान 1 अप्रैल 2018 से स्वीकृत किया है। इससे पेंशनरों में आक्रोश है। पेंशनरो को 1 जनवरी 2016 से दिया जाना चाहिए था। इससे पेंशनरों को 27 माह का ऐरियर शासन द्वारा नही दिया गया है एवं जहा एक और शासन महिला शक्तिकरण की बात करता वही न्यूनतम पेंशन 9 हजार के स्थान पर 7750 रूपये स्वीकृत किया है। न्यूनतम पेश्ंान पाने वाली महिला पेंशनरो में शासन द्वारा उपेक्षित किये जाने पर आक्रोश है। 2006 से 31 अगस्त 2008 छटे वेतनमान का ऐरियर जो 32 माह का एरीयर भी शासन द्वारा नही दिया गया इसमें सीहोर इकाई द्वारा राममूर्ति शर्मा  द्वारा मान.उच्च न्यायालय में जबलपुर में परिवाद पेश किया गया। बैठक में बंशीलाल सोनी, राममूर्ति शर्मा, के एल बैरागी , दिनेश तिवारी , लक्ष्मीनारायण शर्मा, जगदीश राव, सीताराम यादव, एमएल बिल्लौरे, सीताराम वर्मा, रमेश चौहान, राजाराम यादव सहित बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित हुए।

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की नगर व ग्रामीण मण्डल की बैठक कल

सीहोर। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम मीणा ने बताया कि कल  9 जुलाई 2018, सोमवार को दोपहर 2 बजे स्थानीय शारदा गार्डन, सीहोर में भाजप पिछड़ा वर्ग मोर्चा की नगर व ग्रामीण मण्डल की एक विशेष बैठक पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री सैतान सिंह पाल की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है। जिसमें अनेक विषयों पर चर्चा की जावेगी एवं कार्यकर्ताओं को श्री सैतान सिंह पाल का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उक्त विशेष बैठक में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है। अपील करने वालों में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम याव, जिलाध्यक्ष महेश पटेल, प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता, खाम सिंह परमार, राजा मेवाड़ा, विवेक राय, कमल राय, मुकेश विश्वकर्मा, विजय गुप्ता, दशरथ सिंह मारन, लखन सिंह सहित सभी कार्यकर्ता शामिल हैं।

पाटीदार समाज का सामाजिक सम्मेलन कल श्रम व कृषि राज्यमंत्री होगें शामिल

सीहोर। पाटीदार समाज का एक सामाजिक व वैचारिक सम्मेलन ग्राम पंचायत मुंगावली जिला सीहोर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें म.प्र.के दूर दराज के समाज जन व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बालकृष्ण पाटीदार श्रम व कृषि राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य व क्षेत्रीय विधायक श्री सुदेश राय की अध्यक्षता में समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न होगा। उक्त सम्मेलन में सामाजिक कुरितियाँ, मृत्युभोज आदि पर व सामाजिक एकता, राजनैतिक व सामाजिक गतिविधियों में समाज की अग्रणी भूमिका आदि विषयों पर परिचर्चा की जावेगी। अधिक से अधिक सामूहिक विवाह सम्मेलन कराने व भोपाल, सीहोर व राजगढ़ जिले में पाटीदार जाति अन्य पिछड़ा वर्ग में होने के पश्चात भी जाति प्रमाण पत्र शासन द्वारा जारी नहीं किये जा रहे हैं। उक्त विषय पर मुख्यत: चर्चा करते हुए शासन के समक्ष अपनी बात सामूहिक रुप से पूर्ण एकता के साथ रखी जायेगी। सीहोर पाटीदार समाज द्वारा उक्त विज्ञप्ति के माध्यम से सामाजिक बन्धुओं से अपील की गई है कि आज दिनांक 9 जुलाई 2018, सोमवार को दिन के 11 बजे ग्राम मुंगावली में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।

झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को किया स्वागत

सीहोर। रविवार को वारिष्ठ कांग्रेस नेता कमलेश कटारे के निवास पर जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के द्वारा अल्पसंख्यक कांग्रेस नेता जफरलाला को प्रदेश सचिव एवं राहुल यादव को कार्यवाहक जिला कांग्रेस अध्यक्ष सीहेार तथा महेश राजपूत, अभय मेहता  दोमादर राय, सुरेश साबू को संभाग की चुनाव समिति में सदस्य बनाए जाने पर कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर श्री कटारे के नेतृत्व में पुष्प मालओं से स्वागत कर बधाई दी। कार्यक्रम में  प्रमुख रूप से क्षेत्रीय पार्षद आरती खंगराले, रामू चौधरी, विवेक राठौर रमेश राठौर, मून्ने खां, सुरेश गुप्ता, कुतुबुददीन शेख, सुनील शर्मा,आशीष गुप्ता, आसिफ अंसारी, सलमान मंसूरी, ब्रिजेश पटेल, मुन्नवर खान, ओम प्रकाश राठौर, सययद मोहमूद खान आदि लोग मौजूद थे।

युवासेना ने निकाला हनुमान जी का झंडा कार्यकर्ताओं ने लगाए जमकर जयकारें

सीहेार। शिवसेना युवा सेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर में शनिवार शाम को ढोल ढमाकों के साथ हनुमान जी का झंडा हर्षो उल्लास से निकाला गया। युवासेना उपाध्यक्ष सुनील राय ने बताया कि हनुमान जी का झंड़ा भोपाल नाका स्थित कुशवाहा समाज हनुमान मंदिर से भगवान की विधिवत पूजा अर्चना कर शुरू किया गया। शिव सैनिक रामदरबार के जय कारे लगाते भगवाध्वज लहराते हुए इग्लिशपुरा रोड कोतवाली चौराहा, मुख्य बाजार पान चौराहा  बड़ा बाजार से होते हुए लीस टाकिज चौराहा से मनकामेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे यह पर विधिवत पूजा अर्चना का प्रसाद वितरण के उपरांत झंडा मासिक नगर फेरी का समापन किया गया। झंड़ा फेरी में प्रमुख रूप से प्रदीप नागर, शुभम पाटीदार, परमानंद कुशवाहा, शेखर सोनकर, सन्नी, देवेंद्र, अतुल, विनोद, अवनीश, मनोज, सुदेश, अनीमेश मयंक, नैतिक, आकाश, शुभम, कपिल, तरूण, प्रमोद आदि शामिल थे