Thursday 29 September 2016


सड़क हादसों में एक की मौत, 3 घायल



@SehoreExpressApp
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEW 29  Sepetmber  2016
नाबालिग को बेचने वाली दीदी और जीजा को सात साल का कारावास और अर्थदंड  पत्नी बनाकर रेप करने आरोपी युवक को दस साल का कारावास और अर्थदंड
सीहोर। आज विशेष न्यायाधीश राकेश कुमार श्रोत्रिय नाबालिग को बेचने वाली दीदी और जीजा को सात साल का कारावास और पत्नी बनाकर रेप करने आरोपी युवक को दस साल का कारावास और पाँच हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया। अभियोजन की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी निर्मला चौधरी द्वारा पैरवी की गई। अभियोजन से मिली जानकारी अनुसार पीडि़ता के पिता थूनाकला निवासी ने 9 सितंबर 15 को कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची को 21 मई 15 को कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसला कर ले गए हैं। रिश्तेदारों के घरों पर भी तलाश के बाद कोई पता नहीं चला है। पुलिस ने मामले में पड़ताल के बाद 10 अक्टूबर को हलकारा मोहल्ला ब्यावरा निवासी दीपक शर्मा आत्मज कैलाश शर्मा उम्र 20 वर्ष के निवास से पीडि़ता को बरामद किया। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि फारेस्ट कॉलोनी गंज निवासी दीदी रानी ठाकुर और उसके जीजा बब्लू उर्फ बल्लू ठाकुर तीन-चार माह पहले दिन के करीब दो-तीन बजे घर आए थे और बोले कि सीहोर चलो तो उनके साथ सीहोर आ गई। दीदी, जीजाजी ने रात को रेलवे स्टेशन पर रखने के बाद दूसरे दिन उसे ब्यावरा ले गए, जहां उसका मुहं बोला मामा  जय सिंह मिला । उन लोगों ने कहा कि उसकी शादी करा देते हैँ। लड़का अच्छा है, अच्छा रखेगा, दीदी ने भी बोला  लड़का अच्छा है। दीदी और जीजाजी ने बहलाफुसलाकर दीपक शर्मा पिता कैलाश शर्मा २० साल निवासी हलकारा मोहल्ला ब्यावरा राजगढ़ के घर छोड़कर  वापस आ गए। दीपक ने मंदिर में शादी की और उसकी इच्छा के विरुद्ध पति-पत्नी वाले संबंध बनाए और उसके साथ बलात्कार किया। मामले में पीडि़ता की मां ने न्यायालय में बताया कि उसकी लड़की को 70  हजार रुपए बेच दिया और उसकी मर्जी के बिना बहला फुसलाकर ले गए और बेच दिया।  विशेष न्यायाधीश राकेश कुमार श्रोत्रिय ने मामले में आरोपी रानी ठाकुर एंव बल्लू मालवीय दोनों को अपहरण की धारा में  सात साल की सजा और पांच हजार दो सौ रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई। इसी तरह आरोपी दीपक शर्मा को धारा 370 में पांच साल के कारावास दो हजार रुपए के अर्थदंड और पास्को एक्ट की धारा में दस साल  के कारावास ओर पांच हजार अर्थदंड की सजा सुनाई। अभियोजन की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी निर्मला चौधरी द्वारा पैरवी की गई
विवाहिता के जलने का मामला-पति को 3 वर्ष का कारावास ससुर जेठ जेठानी देवर देवरानी आरोप साबित नहीं होने पर हुए बरी
सीहोर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री राकेश श्रोत्रिय ने आज विवाहिता के जलने के मामले में पति पर प्रताडऩा का आरोप दोषसिद्ध पाते हुए उसे तीन वर्ष के कारावास से दंडित किया है ससुराल के अन्य सदस्यों पर आरोप दोषसिद्ध नहीं होने पर उन्हें बरी कर दिया गया अभियोजन की ओर से सुश्री रेखा चौरसिया द्वारा पैरवी की गई। अभियोजन से मिली जानकारी अनुसार 23 जून 2015 को अहमदपुर के ग्राम शंकरपुरा में समीना बी उर्फ भूरी की जलने से दर्दनाक मौत हो गई थी जिस पर अहमदपुर पुलिस द्वारा उसके पति ईस्माइल खां, ससुर नूरखां, जेठ इब्राहिम खां, जेठानी गुलनाज, देवर शब्बीर, देवरानी मीनू, देवर शफीक के खिलाफ हत्या की धारा 302, 304 बी, 498 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम कर मामला न्यायालय में प्रस्तुत किया था दोनों पक्षों को सुनने के बाद प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ने मृतिका के पति ईस्माइल को दहेज के लिए पत्नी को प्रताडि़त करने को दोषी पाया जिस पर उसे तीन वर्ष के सश्रम कारावास से दंडित किया। जबकि पति ईस्माइल खां, ससुर नूरखां, जेठ इब्राहिम खां, जेठानी गुलनाज, देवर शब्बीर, देवरानी मीनू, देवर शफीक के खिलाफ हत्या की धारा 302, 304 बी को आरोप दोष सिद्ध नहीं होने पर सभी को बरी कर दिया। अभियोजन की ओर से पैरवी अतिरिक्त लोक अभियोजक रेखा चौरसिया द्वारा की गई।
भाई को बचाने के लिए तालाब में कूदी बहन की भी दर्दनाक मौत, भाई बहन की मौत से ग्राम में शोक का माहौल
सीहोर। ग्राम भावसिंह सामरी में भाई को बचाने के लिए तालाब में कूदी बहन की भी दर्दनाक मौत हो गई, भाई बहन की मौत से ग्राम में शोक का वातावरण निर्मित हो गया पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपर्द किया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सिद्धिकगंज थानान्र्तगत ग्राम भावसिंह की सामरी निवासी  अंतर सिंह बंजारा का 10 वर्षीय पुत्र पिंकू  एवं 12 वर्षीय बेटी कविता उनके घर से थोड़ी दूर पर स्थित तालाब में नहाने गई थी, उनके साथ ग्राम के अन्य बच्चे भी वहां पर नहाने के लिए एकत्रित थे बताया जाता है कि नहाने के दौरान पिंकू गहरे पानी में चला गया जिससे वो डूृबने लगा उसकी पुकार सुनकर बहन कविता भी तालाब में छंलाग लगा दी बताया जाता कि दोनों की तालाब में डूबने लगे जिस पर बच्चों ने पिंकू और कविता को बचाने के लिए आवाज लगाना शुरू की बच्चों की आवाज सुनकर पास ही खेत पर सोयाबीन काट रहे विष्णु आत्मज हजारी लाल बंजारा और बजे सिंह सहित कुछ अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे और इन्होंने भी तालाब में छंलाग लगा दी करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी दोनों भाई बहन असमय ही काल के गाल में समा चुके थे दोनों के शवों को आष्टा लाया गया जहां उनके शवों को पोस्टमार्टम कराया जाकर परिजनों को सुपर्द किया गया इस घटनाक्रम से पूरे ग्राम में शोक का वातावरण निर्मित हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है।
बिजली के तार जोड़ते समय आश्रम के महंत को लगा करंट, निधन से शोक
सीहोर। बिजली के तार जोड़ते समय आश्रम के महंत को लगा करंट जिससे उनकी मृत्यु हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया महंत के असमायिक निधन से ग्राम में शोक का वातावरण निर्मित हो गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आष्टा थानान्र्तगत ग्राम डूका स्थित नर्मदा आश्रम के महंत कल्याण दास महाराज उम्र 70 वर्ष  की बीती रात आश्रम में बिजली का तार जोड़  रहे थे तभी तेज प्रवाह का करंट उन्हें लगा जिससे वो जमीन पर गिर पड़े और उनकी  मृत्यु हो गई। इस घटनाक्रम से ग्राम में शोक का वातावरण निर्मित हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है।
सोयाबीन काटकर खेत से गुजर रही विवाहिता की करंट से मौत, मॉ बेटे झुलसे
सीहोर। सोयाबीन काटकर खेत के रास्ते से अपने घर की ओर जा रही एक बतीस वर्षीय विवाहिता की दर्दनाक मौत खेत में पड़े नंगे तार का करंट लगने से हो गई जबकि इसके पहले माँ बेटे भी इसी तार के करंट से झुलस गए जिन्हें गंभीर अवस्था में आष्टा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सिद्धिकगंज थानान्र्तगत ग्राम घुराड़ाकला निवासी विवाहिता नेमकला बाई पत्नी धीरजसिंह सैंधव उम्र 32 वर्ष सोयाबीन काट कर अपने घर वापस जा रही थी बताया जाता है कि वो दिनेश सैंधव के खेत से गुजर रही थी जहां रास्ते में मोटर चलाने का तार बिछा हुआ था बताया जाता है कि इस तरह पर उसका पैर पड़ते ही तेज प्रवाह का करंट लगा और वो गिर पड़ी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मोहनसिंह की सूचना पर मर्ग कायम कर लिया है पुलिस के अनुसार इसी तार से ग्राम घुराड़ा कला निवासी दर्जी समाज की कला बाई और उसके पुत्र दिलीप उर्फ दामों को भी करंट लगा है जिससे माँ बेटे बुरी तरह झुलस गए है जिन्हें उपचार के लिए आष्टा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूरे देश के लिये इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफार्म प्रदेश की 19 मण्डी के साथ सीहोर की मंडी राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना से जुड़ीं
प्रदेश की 19 मण्डी आज से राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना से 29 सितम्बर से जुड़ गई। यह योजना पूरे देश के लिये इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफार्म है। इसके अंतर्गत प्रदेश की मण्डी विभिन्न राज्य की कृषि उपज मण्डी समितियों और मण्डी प्रांगणों से जुड़ जायेंगी। राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना में प्रदेश की 50 मण्डी का चयन किया गया है। इसमें 34 सामान्य श्रेणी, 7 अनुसूचित श्रेणी एवं 9 मण्डी अनुसूचित-जनजाति श्रेणी की चुनी गयी हैं। योजना में प्रदेश को भारत सरकार से 7 करोड़ 50 लाख का अनुदान मिला है। प्रति मण्डी 30 लाख रुपये दिये जायेंगे, जिनसे इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म के लिये आवश्यक सॉफ्टवेयर, अधोसंरचना एवं उपकरण आदि खरीदे जायेंगे। पोर्टल चलाने का व्यय कृषि उपज मण्डी द्वारा वहन किया जायेगा। प्रथम चरण में प्रदेश की 20 मण्डी को राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना से जोड़ा गया है। पॉयलेट के तौर पर भोपाल की करोद मण्डी को 14 अप्रैल, 2016 को ई-मण्डी से जोड़ा गया, जिसका लोकार्पण नई दिल्ली में विज्ञान भवन से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने और भोपाल में किसान-कल्याण तथा कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने किया। राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना में चयनित 20 मण्डी को अलग-अलग जिंस के लिये चिन्हांकित किया गया है। इसमें भोपाल मण्डी द्वारा चने का शत-प्रतिशत व्यापार पोर्टल पर पंजीकृत व्यापारियों द्वारा किया जा रहा है। योजना में 29 सितम्बर से जुड़ रही मण्डियों में जिंस का चयन इस प्रकार है- सीहोर, बैतूल, मंदसौर, नीमच, रतलाम, छिन्दवाड़ा, सतना और रीवा का चना और देवास का देशी चने के लिये चयन हुआ है। इसके अलावा विदिशा, पिपरिया, उज्जैन, जावरा मण्डी में मसूर, इंदौर-मूंग, अशोकनगर और दमोह में तुअर तथा सागर मण्डी बटरी का व्यापार पोर्टल पर देश के अन्य राज्यों की मण्डियों के साथ करेंगे। आज से जिन मण्डियों में राष्ट्रीय बाजार योजना शुरू हो रही है, वहाँ स्ट्रेटेजी पार्टनर द्वारा एनॉलिस्ट की नियुक्ति हो चुकी है। ई-नेम का लॉगिंग पासवर्ड दे दिया गया है और सॉफ्टवेयर संचालन की कार्यवाही शुरू हो गयी है। इन मण्डियों में कम्प्यूटर, यूपीएस, प्रिंटर, एलईडी ग्रेडिंग लेब, एन्ट्री गेट, ई-ऑक्शन प्लेटफार्म आदि का अधोसंरचनात्मक विकास किया गया है।
उपभोक्ता का आधार नम्बर गैस एजेन्सी पर दर्ज नहीं तो सब्सिडी नहीं मिलेगी
रसोई गैस उपभोक्ताओं को आगामी 30 सितम्बर तक अपना आधार नम्बर अपनी गैस एजेन्सी पर उपस्थित होकर बैंक खाते से लिंक कराना आवश्यक है। अगर एक अक्टूबर के बाद जिन उपभोक्ताओं का आधार नम्बर उनकी गैस एजेन्सी पर दर्ज नहीं होगा तो उन्हें गैस सब्सिडी की पात्रता नहीं होगी। भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा डिबीटीएल योजना में घरेलू गैस उपभोक्ता को एक जुलाई 2016 के बाद सब्सिडी की राशि आधार से जोड़कर उनके खाते में प्रदाय की जा रही है। ऐसे गैस उपभोक्ता, जिनके बैंक खाते तो हैं, किन्तु आधार से नहीं जुड़े़ हैं, ऐसे उपभोक्ता को भी आगामी 30 सितम्बर तक गैस सब्सिडी की पात्रता है। इस तिथि तक उपभोक्ता को अपना आधार बैंक खाते से लिंक कराना आवश्यक है। सभी घरेलू गैस उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि यदि उनका आधार नम्बर गैस एजेन्सी पर दर्ज नहीं किया गया है तो वे तत्काल अपना आधार नम्बर गैस एजेन्सी को उपलब्ध करायें, ताकि आधार को गैस कंपनी के सर्वर पर जोड़ा जा सके।
प्रदेश में सुपर-100 योजना प्रत्येक जिले के कक्षा-दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सर्वोच्च अंक के आधार पर चयनित किये जाने की व्यवस्था
राज्य में कक्षा 10 के बाद प्रतिभाशाली बच्चों को देश के उत्कृष्ट संस्थानों में प्रवेश दिलवाने के उद्देश्य से सुपर-100 योजना संचालित की जा रही है। यह योजना भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवाजी नगर और इंदौर के शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित हो रही है। योजना में प्रदेश के शासकीय स्कूलों के प्रत्येक जिले के कक्षा-दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सर्वोच्च अंक के आधार पर गणित, जीव-विज्ञान और वाणिज्य संकाय के दो-दो विद्यार्थी को चयनित किये जाने की व्यवस्था है। इन चयनित विद्यार्थियों को इन शालाओं में पढ़ने की विशेष व्यवस्था उपलब्ध करवायी जा रही है। इसके लिये इन विद्यालयों में विषयों को पढ़ाने के लिये विशेष फेकल्टी की भी व्यवस्था की गयी है।
सड़क हादसों में एक की मौत, 3 घायल
सीहोर। जावर और आष्टा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में चालक सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आष्टा अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं पिछले दिनों ग्राम पारदीखेड़ी निवासी एक युवक की गत दिवस सड़क हादसे में आई चोटों के बाद भोपल के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जावर थाना क्षेत्र में ग्राम डोडी के पास कार क्रमांक एमपी-09-सीक्यू-3742 के चालक संतोष ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाकर कोठरी निवासी भुलप्रसाद के वाहन को टक्कर मार दी. जिससे वाहन पर बैठे भगवानसिंह को गंभीर चोटें आने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी तरह आष्टा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले हाईवे स्थित दिलीप ढाबे के पास मारुती कार क्रमांक एमपी-04-सीडी-1892 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाकर दलपतपुरा निवासी गोविंद सिंह के खड़े टै्रक्टर को टक्कर मारदी जिससे कार चालक एवं साथ में बैठे गोविंद नामक युवक को गंभीर चोटें आने के कारण आष्टा अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों वाहन चालकों के विरुद्ध लापरवाही का प्रक रण दर्ज कर लिया है.
जुआरी गिरफ्तार
आष्टा और श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा और जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिर तार किया है. जिनके पास से ताश-गड्डी, सट्टा पर्ची सहित 2560 रुपए नगदी जब्त किए हैं. इधर कोतवाली पुलिस ने ग्राम संग्रामपुर निवासी दुर्गाप्रसाद को गिर तार कर अवैध शराब जब्त की है.  आष्टा पुलिस ने अलीपुर आष्टा में अवैध रूप से ताश-पत्तों से हार-जीत का दाव लगाते हुए जुआ खेल रहे आष्टा निवासी झ मूखां, इब्राहिम खां, वहीद खां एवं बाबूलाल को रंगे हाथों गिर तार किया है इसी तरह श्यामपुर पुलिस ने भी ग्राम हिंगोनी निवासी मोनू पिता अमरसिंह को भी सट्टा पर्ची के साथ गिर तार किया है. 
टोल प्लाजा की मनमानी से परेशानी टोल प्‍लाजा के विरूद्ध एक दिवसीय धरना दिया जाएगा राजीव गांधी युवा मंच ने सौंपा ज्ञापन
सीहोर।  म.प्र. राजीव गांधी युवा मंच के तत्वाधान में एक ज्ञापन सेयुक्त कलेक्टर नरोत्‍तम  भारगव को दिया गया इस ज्ञापन में निवेदन किया गया है। कि देवास भोपाल कोरी डोर  (टोल प्लाजा) के फंदा अमलाहा एवं कोनाझिर, इछावर, के प्रबंधक एवं कर्मचारियों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारगणों एवं समाजसेवियों को फोर व्हीलर वाहानों से निकलते समय दुव्र्यवहार एवं प्रबंधको द्वारा शिकायत पुस्तिका के माध्यम से उनकी समस्या एवं शिकायतो नहीं सुना जा रहा है। जिस कारण वाद-विवाद का वातावरण पैदा होता है जबकि सुप्रीम कोर्ट एवं भारत सरकार १०-१२ कि. मी. पर स्थानीय वाहनों को छूट दे रखी है लेकिन  इन लोगों द्वारा सारे नियमों को बलाये ताक मे रखते हुए दादागिरि से पैसे वसूल किये जाते है। जो लोग अपनी समस्या शिकायत पुस्तिका में दर्ज करते है इनके प्रबंधकों द्वारा कहा जाता है कि इन शिकायतों से हमारे उपर कोई असर नहीं पड़ेगा चाहे वो आप कितनी भी शिकायत करें। इसका प्रमाण दो रोज पूर्व अमलाह एवं फंदा की शिकायत पुस्तिका में दर्ज है जनहित को देखते हुए उक्त समस्याओं के निराकारण न होने की स्थिति में मध्य प्रदेश राजीव गांधी युवा मंच द्वारा ०५ अक्टूबर को टोल प्लाजा के विरूद्ध एक दिवसीय धरना शहर के तहसील चौराहा पर जाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर सैंकडो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्तिथ थे इस अवसर पर सैय्यद मेहमूद अली, सहीद लाला मंसूरी, अनस मुजीब खान ,नवेद, आसिफ, शंकर खरे, कुतुबुद्धीन शेख, और भी कई नेतागण उपस्थित थे।
बालिकाओं को लक्ष्मी किट वितरण कर किया स्वागत
सीहोर। मध्यप्रदेश शासन ने महिला सशक्तिकरण के लिए सामाजिक, आर्थिक, विकास को सुनिश्चित करने का प्रावधान किया है। महिलाओ के प्रति अनेक कुप्रथाए जैसे बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि प्रचलित है। कन्या भ्रुणहत्या सबसे भयावह है। समाज मे महिलाओ की गरिमा, सम्मान, स्थापित करने एवं समाज मे पुरूषो के समकक्ष स्थान बनाने हेतु एवं सभी वर्गो, समुदाय के लोगो की सोच एवं व्यवहार मे परिवर्तन लाया जा सके इस हेतु स्वागतम् लक्ष्मी योजना का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला चिकित्सालय में स्वागतम लक्ष्मी योजना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरके गुप्ता, सिविल सर्जन गिरीश जोशी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रंजिता पटेल, पार्षद वार्ड 09 श्रीमती हेमलता दीपक राठौर, साथ ही स्वास्थ्य विभाग से संजूलता भार्गव मेडम, महिला स्वास्थ्य परामर्शदाता कविता राठौर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे नवजात बालिकाओं एवं जन्म देने वाली माताओं का स्वागत स्वागतम लक्ष्मी किट प्रदान कर किया गया। किट मे बालिकाओं के पोषण हेतु फलदार पौधें व बीज, स्वास्थ्य हेतु उपयोगी दवाईया आयरन की गोलियां, नवजात बालिकाओं के वस्त्र, विभिन्न योजनाओं की जानकारियों के पम्पलेट, जन्म प्रमाण पत्र आदि का संग्रह किया गया एवं बालिकाओं के आधार कार्ड की प्रक्रिया भी पूर्ण की गई।   उपस्थित अतिथियों द्वारा स्वागतम लक्ष्मी योजना के संबध मे जानकारी देते हुए बताया कि शासन हर स्तर पर महिलाओ एवं बालिकाओ का सम्मान बढ़ाना चाहती है चाहे बालिका का जन्म हो, स्कूल में प्रवेश का अवसर हो, कोई भी ग्राम सभा हो हर अवसर पर महिलाओ, बालिकाओ का स्वागत किया जाए एवं बालिकाओ के प्रति सकात्रात्मक सोच रखने वाले परिवारो, संस्थाओ का भी स्वागत किया जाए। इसी कड़ी मे विभाग इस प्रकार के कार्यक्रम किये जा रहे है एवं साथ ही विभाग की लाड़ली लक्ष्मी योजना, उषाकिरण, मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना, फोस्टर केयर, लाडो अभियान, शोर्यादल आदि की भी जानकारी बताई गई।
पुरानी फिल्मों की हिरोईनों के रुप में नजर आई नई युवा पीढ़ी
सीहोर। नगर में चल रहे अग्रवाल समाज के सात दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव के पांचवे दिन पुरानी फिल्मों की हिरोईनों के रुप में नई युवा पीढ़ी अवसर था फिल्म जगत में वर्ष 1980 तक की लोकप्रिय रही हिरोईनों की वेशभूषा एवं हेयर स्टाईल के साथ डायलॉग बोलने की प्रतियोगिता का आयोजन समाज द्वारा किया गया। जिसमें समाज की युवतियों एवं महिलाओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी की।  आमतौर पर नई फिल्मों की दीवानी आज की युवा पीढ़ी 1980 के दशक की सुपरहिट फिल्में जैसे मुगले आजम फिल्म की हिरोईन अनारकली, मधुवाला, फरिदा जलाल व शोले फिल्म की हिरोईन हेमामालिनी के रुप में नजर आई। प्रतिभाओं ने मंच से बखूब किरदार निभाया और वाहवाही लूटी और उपस्थित दर्शकों ने जमकर प्रतिभाओं की कला को सराहा। जैसे-जैसे प्रतिभागी शोले फिल्म की हिरोईन हेमामाहिली के तांगेवाली धन्नो नजर आई और उसके डायलॉगों ने उपस्थित जनसमूह की तालियों गडग़ढ़ाहाट से सभाहाल गूंज उठा। यह रही विजेता उक्त प्रतियोगिता में रोमा मित्तल प्रथम, द्वितीय मृदुला मानस अग्रवाल, रानू अग्रवाल एवं अंजली अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार एक मिनट प्रतियोगिता में रानू अग्रवाल प्रथम, कुसुम अग्रवाल द्वितीय, अंकिता अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही।
मोहर्रम त्यौहार कमेटी का गठन
सीहोर।  बुधवार को स्थानीय दुल्हा बादशाह दरगाह पर दिनेशचन्द्र मिश्रा के अध्यक्षता में मोहर्रम त्यौहार कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्व सहमति से अफजाल पठान को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष पद के लिये मुन्ने भाई राईन, हनीफ उर रहमान, कुरेशी को नियुक्त किये गये, सचिव अन्नु चौधरी को बनाया गया तथा मुन्ने भाई, घस्सु भाई, छोटा पहलवान, वाहिद अली, रफीक भाई, रफीक भाई पायलेट, अबरार भाई, चुम्मु भाई, कमर अली, ईरफान भाई, संदीप धाड़ी आदि को सदस्य एवं संरक्षक आजम बेग, इरशाद पहलवान, जमशेद पहलवान, आरिफ पहलवान, रिजवान पठान, इजहार पठान, शमीम भाई पूर्व पार्षद, शाजिद शाह, फारुक अंजुम, सफीक बाबा, फारुक मार्शल, सरीफ, गफार उस्ताद, नईम भाई, जमील भाई आदि की निुयक्ति की गई। बैठक में मोर्हर्रम की तैयारी को लेकर चर्चा की गई एवं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही उत्साह एवं भाई चारे  के साथ ताजिये व अखाड़े के जुलुस शान से निकाले जाने पर चर्चा की गई।
सिग्मना द्वारा चलाई जा रही है जनकल्याणकारी योजनाऐं
सीहोर। जिले की उत्कृष्ट सेवी संस्था स्व.गंगादास स्मृति शिक्षा एवं समाज सेवा समिति द्वारा संचालित सिग्मा आईटी एजुकेशन के द्वारा मप्र शासन एवं भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओ, भारत स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजिटल इंडिया मिशन के अन्र्तगत नि:शुल्क टेबलेट एवं गरीब बच्चों को नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा, मूक बधिर दिव्यांग बच्चों को नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्था द्वारा दिया जा रहा है। शासन की योजनाओं के अन्तर्गत उल्लेखनीय कार्य को करते हुए दूरदर्शन भोपाल की चीफ प्रोड्यूसर श्रीमति हुस्ना जावेद के मार्गदर्शन में जितेन्द्र वैष्णव समाज एवं जिले को गौरव प्राप्त हुआ। ऐसी संस्था एवं समाज के गौरव जितेन्द्र वैष्णव को जिला अध्यक्ष, सचिव बैरागी युवा जिलाध्यक्ष, रामचन्दर वैष्णव नगर अध्यक्ष आष्टा, दीपक शर्मा संभागीय महासचिव ब्राह्मण सभा, नरेन्द्र बैरागी जिला युवा उपाध्यक्ष, योगेश बैरागी, राजेश बैरागी वकील, संतोष बैरागी, रवि बैरागी, बलराम बैरागी, सतीष बैरागी, जितेन्द्र बैरागी, मनोज बैरागी, मयंक बैरागी, विरेन्द्र बैरागी, गोलू बैरागी, मंगलदास एवं बैरागी ब्राह्मण सेवा संघ सीहोर इकाई ने बधाई दी है।
पेंशन योजनाओं की राशि बढ़ाकर 300 रूपये की
सीहोर। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में राशि 150 के स्थान पर राशि 300 रूपये किए जाने का निर्णय लिया गया है। निर्णय अनुसार निम्न पेंशन योजनाओं में पेंशन राशि में वृद्धि की है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन (60 से 79 वर्ष आयु वर्ग) 300 रूपये (केन्द्रांश 200 रूपये, राज्ययांश 100 रूपये)। 60 वर्ष या अधिक आयु के निराश्रित वृद्ध को 300 रूपये। 18 से 39 वर्ष आयु की बीपीएल विधवा महिला 300 रूपये। 18 वर्ष से 59 वर्ष आयु की बीपीएल परित्यक्ता महिला 300 रूपये। 06 वर्ष से 18 वर्ष आयु तक के बीपीएल नि:शक्त व्यक्ति जिनकी नि:शक्तता का प्रतिशत 40 या उससे अधिक हो 300 रूपये। पेंशन योजना में बढ़ी हुई पेंशन राशि का भुगतान माह सितम्बर से किया जायेगा।
रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
सीहोर। मप्र पंचायत राज अधिनियम 1993 के तहत जिले की जनपद पंचायत नसरूल्लागंज हेतु रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। अपील प्राधिकारी के कृत्यों के संपादन हेतु अपर कलेक्टर सीहोर को नियुक्त किया गया है। इस सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत डॉ. सुदाम खाड़े द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत नसरूल्लागंज हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नसरूल्लागंज को राजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार नसरूल्लागंज को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत चांदाग्रहण एवं पंचायत राला की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने का कार्य करेंगे।
सर्व पितृमोक्ष अमावस्या पर स्नान के लिए उमड़ेगी भीड़
जावर। नगर व ग्रामीण क्षेत्रो के लोग गुरूवार की सुबह से ही नर्मदा स्नान के लिये वाहन आदि का आवागमन का दौर दिन भर चलता रहा क्योकि आज पितृ मोक्ष भूतड़ी अमावस्या होने से तथा नवरात्री शनिवार से प्रारंम्भ हो रही है। श्रदालु गण अमावस्या को नर्मदा स्नान कर उपवास व्रत प्रारंम्भ करेंगे। नगर ग्रामीण क्षेत्रो से श्रदालुओं उनके साथ स्नान कर पडीयारो की बैठक नर्मदा नदी के तट पर भक्त गणो की मोजुदगी में बैठक की जाती है। जिसमें फेर फरक के चक्कर दूर होते है व नवरात्री में अपने मठो पर पडीयार की बैठक की जाती है। जिसमें कई बाधाओ से लोग परेशान नजर आते है उनकी पडीयार द्वारा बैठक जातरा कराकर उन्हें फेर फरक से तथा कई बाधाओ से छुटकारा मिलकर शांती मिलती है।   
नव दुर्गा उत्सव समिति द्वारा घट स्थापना की तैयारी जोरो पर
जावर। नगर में नवरात्री का लेकर मॉ दुर्गाजी को विराजित करने के लिये पाण्डाल सजधज कर तैयारी पूर्ण कर ली गई है। समिति के मनिष भावसार ने बताया कि नगर के श्रीराम मंदिर मे मॉ दुर्गा के पाण्डाल के उरी हमले मे शहीद हुए सेनिको को श्रदांजली देने के लिये राष्ट्र प्रेम की झांकी का निर्माण भी किया जा रहा है। साथ ही समिति सदस्यों ने गुरूवार को भारतीय सेना की तरफ पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों के नष्ट करने पर उन्हें बधाई दी है।
झूलेलाल दुर्गा उत्सव समिति द्वारा किए जाएंगे कई रंगारंग आयोजन
सीहोर। नवरात्रि महोत्सव जय झूलेलाल दुर्गा उत्सव समिति सिंधी कालोनी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सिंधी कालोनी ग्राउण्ड में नवरात्रि महोत्सव बड़े हर्षो उल्ल्लास से मनाने जा रहा है। इस वर्ष समिति द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शहर की सभी गरबा टीमें आमंत्रित की जा रही है। जिसमें एकल नृत्य भी शामिल है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरस्कार समिति द्वारा भेंट किया जायेगा। शहर की जो भी गरबा टीमें व एकल नृत्य आयोजन में भाग लेना चाहते है। वह समिति सदस्यों से संपर्क करें। गरबे का आयोजन 3, 4, 5 अक्टूबर को सिंधी कालोनी ग्राउण्ड में किया जावेगा। शहर की जो भी गरबा टीमें व एकल नृत्य आयोजन में भाग लेना चाहते है। भूपेन्द्र पाहूजा ९९९३२५७६९५, रोमी आहूजा ९८९३६८२८२२, अर्पित कालरा ८८२७७५७७७७ ââसे सपंर्क स्‍थापित करें। गरबे का आयोजन 3,4,5 अक्टूबर को सिंधी कालोनी ग्राउण्ड में किया जावेगा। 6 अक्टूबर को फेन्सी ड्रेस का आयोजन रखा गया है जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगें।
प्रकृति से प्राप्त वस्तु पर सबका अधिकार -पं. व्यास
सीहोर। प्रकृति जो वस्तु हमें देती है वह सब भगवान के द्वारा दिया गया अनमोल खजाना है। इस पर किसी का एकाधिकार नहीं है। वह सबके लिये बराबर है। जैसे सूर्य सबको बराबर प्रकाश व ऊर्जा देता है, बादल सबको समान देता है। ठीक यही संदेश भगवान श्री कृष्ण ने बाल रुप में ही दिया था। माखन चोरी, कंस के एकाधिकार का विरोध था कि माखन दूध, दही आदि गौमाता सबको समान रुप से उपयोग के लिये देती है। इस पर  किसी का एकाधिकार नहीं है। इसलिये श्री कृष्ण ने बपने बाल सखाओं के साथ मथुरा जाने वाले दूध दही माखन को लूटकर व चुराकर उन बालकों को खिलाया जिन्हें नहीं मिलता था। यह सन्देश पं. अरविन्द व्यास ने राठौर मंदिर कस्बा में कथा के पांचवे दिन दिया। गुरूवार को कथा में पूतना वध, बाल लिला, माखन चोरी की लीलाओं का वर्णन किया गया। साथ में गोवर्धन पूजा की कथा का वर्णन किया गया। माखन चोरी की लीला का मंचन कर मटकी फोड़ी गई। गोबर के गोर्वधनजी की झांकी सजाकर 56 भोग लगाया गया और सभी ने परिक्रमस की।
राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में सीहोर ने 3-0 से टीकमगढ़ को शिकस्त दी
सीहोर। कुशाभाऊ ठाकरे की स्मृति में महिला राज्य स्तरीय फुटवॉल महाकुंभ में चौथे दिन पहला मैच छिन्दबाड़ा  विरूद्व भोपाल का जबरजस्त फुटबॉल का प्रदर्शन किया। खिलाडिय़ों ने मैच जिसमें छिन्दबाड़ा की टीम ने एक गोल से शिकस्त दी। छिन्दबॉड़ा की और से पहला वाक में निशा वैस ने 24वें मिनट में गोल मारा छिन्दवाड़ा की और से विनिता नेटी, मोनिका इवनाती ने जबरजस्त खेल का प्रदर्शन किया। दोनो देश का प्रतिनिधित्व जिलो में कर  चुकी है। दूसरा मैच सीहोर विरूद्व टीकमगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें सीहोर की ओर से ज्योति गौर ने पहला हाँफ के 18वें मिनट में एवं दूसरा गोल मधु ने 33वें मिनट में गोल किया। तीसरा गोल मनीषा ने अंतिम क्षणों में गोल किया और सीहोर 3-0 से विजय रही कल के मैच इस प्रकार है। सेमी फाइनल जबलपुर विरूद्व छिन्दबाड़ा, सेमीफाइनल धार विरूद्व सीहोर के बीच हुआ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी आनंद स्वामी, राष्ट्रीय वेट लिफटर शिशिर शर्मा राष्ट्रीय वेटलिफटर सत्य नारायण वारिया ने खिलाडिय़ों से परिचय लिया और अपनी ओर से शुभ कामनाऐं दी। मैच कमीशनर अनिल तनवर, ज्योति गौर, रूपा सैनी, चंचल जैनव, दीपिका नागर, गुरूवार को  मुख्य निर्णयाक अतिथियों का स्वागत मनोज अहिरवार, विपिन पंवार, शकैब खान, लक्ष्मीनारायण यादव, ऋषि चतुर्वेदी, आनंद उपाध्याय आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
मदरसे के विद्यार्थी माहिर उर्दू उत्तीर्ण कर सीधे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे
आष्टा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मदरसा विद्यार्थियो को उच्च शिक्षा से जोडऩे के लिए तेजी से किये जा रहे प्रयासो की कड़ी में मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सय्यैद इमाद उददीन के द्वारा किए गए प्रयासो से एवं शिक्षा मंत्री विजय शाह और राज्य मंत्री दीपक जोशी के सहयोग से आज मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया। जिसके तहत अदीब उर्दू और माहिर उर्दू को क्रमश: हाई स्कूल व हाई सेकेन्ड्री स्कूल के समक्ष माना है। अब मदरसा विद्यार्थी माहिर उर्दू जिसे कक्षा 12वीं के समक्ष माना गया है कि परिक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उच्च शिक्षा हेतु किसी भी महा विद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे। चेयरमेन ने बताया कि इस उपलब्धी का श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जाता है। उन्होंने जिस तरह मदरसा बोर्ड का तेजी से विकास हो उसके लिए हम तहे दिल से सीहोर जिले की और से मुस्लिम समाज का आभार व्यक्त करते है। आभारकर्ता भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के वरिष्ठ नेता पप्पू भाई पदमश्री, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष भूरू भाई, अनवर भाई, हज कमेटी जिला अध्यक्ष डाक्टर सलीम, मदरसा बोर्ड के जिला अध्यक्ष जाकिर पटेल, हाफिज बब्बन अली, रशीद पठान, अफसल हुसैन, शाहरूक कुरैशी आदि शामिल हैं।
सैनिक भर्ती रैली का आयोजन 5 नवम्बर से
सीहोर सैनिक भर्ती रैली का आयोजन 5 से 20 नवम्बर,2016 तक पुलिस लाईन ग्राउण्ड बैतूल जिला बैतूल में किया जाएगा। सैनिक भर्ती रैली में सीहोर सहित विदिशा, हरदा, बैतूल, राजगढ, छिंदवाडा, होशंगाबाद, रायसेन और भोपाल जिले के बेरोजगार आवेदकों को सम्मिलित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी सीहोर श्री विजेन्द्र बिजोलिया ने बताया कि भर्ती रैली में सम्मिलित होने हेतु उम्मीदवार को 20 अक्टूबर,2016 तक ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट के जरिए अपना पंजीकरण करे। जिले वार उम्मीदवरों को दौडने की तारीख और समय उनके एडमिट कार्ड पर लिखी होगी। वे एडमिट कार्ड पर लिखित तारीख को दौडने के लिए आएं। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय सीहोर में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर अथवा दूरभाष नम्बर 07562-224006 के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
साप्ताहिक रोजगार मेला में 23 युवाओं को मिला रोजगार
सीहोर, जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय सीहोर के तत्वाधान में साप्ताहिक रोजगार मेले का आयोजन आज कलेक्ट्रेट भवन में संपन्न हुआ। जिला रोजगार अधिकारी, सीहोर ने बताया कि आयोजित मेले में 89 आवेदकों ने रोजगार हेतु रजिस्ट्रेशन करावाया गया। मेले में वी.ई. कामर्शियल आयशर कंपनी देवास द्वारा 20 आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाकर 7 आवेदकों का चयन मशीन आपरेटर के पद पर, एल.एण्ड टी. फाइनेन्स कंपनी द्वारा 32 आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाकर 3 आवेदकों का चयन कलेक्शन आफिसर के पद हेतु तथा लीडिंग टेलीकाम कंपनी भोपाल द्वारा 37 आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाकर 13 आवेदकों का प्राथमिक रूप से सेल्समेन के पद हेतु चयन किया गया। इस अवसर पर कैरियर काउन्सलर डॉ. एच.एस.मण्डलोई एवं श्री सुरेशचंद गुप्ता द्वारा आवेदकों को कैरियर मार्गदर्शन दिया गया।
भाजपा व युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
सीहोर। भारतीय सेना द्वारा एलओसी पार करके पाक अधिकृत पाकिस्तान पर चलाये जा रहे आतंकी केंपों पर वार कर लगभग 35 से अधिक  आतंकियों  को ढेर कर दिया। जसपाल अरोरा ने कहा कि उरी में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले का हमारे भारतीय सैनिकों ने मूंहतोड़ जवाब दिया है और हमारे शहीद हुए वीर सैनिकों को हमारे जाबाज जवनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। जवानों के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं द्वारा सेना के इस कठोर कदम को जायज ठहराया । इस अवसर पर जसपाल अरोरा के नेतृत्व में स्थानीय लिसा टाकिज चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को बधाई दी एवं मिठाई बांटी व ढोल ढमाकों के साथ  फठाके फोड़े गये। खुशी जाहिर कर  सेना  को बधाई देने एवं हर्ष व्यक्त करने वालो में प्रमुख रुप से सुशील ताम्रकार, अर्जुन राठौर, कमलेश राठौर, मांगीलाल मालवीय, दिनेश कटारिया, गुलाब मालवीय, मनोज राय, संतोष शाक्य, आकश रोहित, दीपक राठौर, रामसिंह सौलंकी, महेश यादव, ओम शर्मा, सुनील जैन, शंकरलाल शर्मा, जितेन्द्र साहू, मुकेश विश्वकर्मा, भोजराज यादव, संजय राय, पुरुषोत्तम मीणा, प्रवेश राठौर, मनोज शर्मा, विजय गुप्ता, युवा मोर्चा से विन्नी अरोरा,  शैलेन्द्र वाल्मिकी, संजय शर्मा, प्रकाश बुंदेला, मोहन यादव, युवा नेता सुनील राय, अंकित राठौर, अनुज ठाकुर, गगन कलमोर, संजय शर्मा, सीमा धाड़ी,  रिक्की राठौर, दिपक परमार, आनन्द चौरसिया, रितिक , गौतम ,आनन्द चौधरी, गोलू गौर, संतोष यादव, दीपक गोस्वामी, संतोष राजपूत, संजय कटारे, अभिजीत यादव, लविन अरोरा, शुभम जोशी, सचिन प्रजापति, गौरव देशमुख, राजा ठाकुर, आनन्द, बाबू यादव, शिवा यादव, चिन्टु कुशवाहा, राहुल मांझी, सुनील परमार, सोनू मालवीय, निक्की छावड़ा, मिट्ठु शर्मा, प्रशांत राठौर, जीवन पंसोरिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।    
एलओसी के पार आतंकी वार पर युवा चेतना मंच ने खुशी का इजहार
सीहोर। युवा चेतना मंच के जिला संयोजक मानसिंह पंवार के निवास पर एक बैठक आयोजित कर भारतीय सेना द्वारा एलओसी पार कर पाक अधिकृत पाकिस्तान पर चलाये जा रहे आतंकी केंपों पर वार कर 35 आतंकियों  को ढेर कर दिया।  इस पर युवा चेतना मंच के कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को बधाई दी एवं सेना के इस कार्य की प्रशंसा की कार्यकर्ताओं द्वारा सेना के कठोर कदम को जायज ठहराया एवं मिठाई बांटी व फठाके फोड़े गये। खुशी जाहिर कर सेना  को बधाई देने एवं हर्ष व्यक्त करने वालो में मानसिंह पंवार, हरीश राठौर, निर्मल पंवार, मोहन चौरसीया, राजा मेवाड़ा, भ्‍गवांसिंह पटेल, श्रीमति विद्या बिजारीया, मान्सी पगारे, उमा पालीवाल, अनिता भण्डेरिया, नागेन्द्र तोमर, अरूण जोशी, भगवत राय, अजय मिश्रा, शेखर श्रीवास्तव, राजकुमार  श्रीवास्तव, जगदीश राय आदि सम्मिलित थे।
पूर्ण निष्ठा, नियम एवं हर्षोल्लास से मनाये नवरात्रि पर्व-पं. शास्त्री
सीहोर। हमारे देश में जहां सारे ही पर्वों को बड़ा महत्व दिया जाता है, उन्हीं से एक है, नवरात्रि पर्व, जो कि 1 अक्टुबर 2016, दिन शनिवार से प्रारंभ होने जा रहे हैं। पं.भानूप्रकाश शास्त्री ने सभी भक्तजनों को शुभाकमना देते हुए बताया कि नव रात्रि का प्रथम दिन किसी योग्य ब्राह्मण को बुलाकर देवी भगवती की पूजा एवं कलश स्थापना करवाना चाहिये। नवरात्री में दुर्गा सप्तसती का पाठ प्रतिदिन, हवन और कन्यापूजन अष्टमी या नवमी को अवश्य करना चाहिये। नारद पूराण के अनुसार दुर्गा पाठ, हवन एवं कन्यापूजन के बिना नवरात्री की पूजा अधुरी मानी गई है। माँ दुर्गा की पूजा के लिये लाल रंग के फुलों, लाल रंग की चुनरी एवं लाल रंग की सामग्री का अधिक प्रयोग करना चाहिये। नवरात्रि एक हिन्दु धर्म का महत्वपूर्ण त्यौहार है। जिसे पुरे भारत में महान उत्सव के साथ मनाया जाता है। नवरात्रि के नौ दिनों में देवी दुर्गा के नौ रुपों की पूजा अर्चना की जाती है, जिनमें प्रथम शैल पुत्री, द्वितीय ब्रह्माचारिणी, तृतीय चंद्रघंटा, चतुर्थ कुष्माण्डा, पंचम स्कन्दमाता, षष्टम कात्यायनी, सप्तम कालरात्रि, अष्टम महागौरी, नवम सिद्धिदात्री। भगवान शिव ने भी माँ दुर्गा की स्तुती कर बताया है कि आप सब प्रकार का मंगल प्रदान करने वाली मंगलमीय हो। कल्याण दायिनी शिवा हो। सब पुरुषार्थों को सिद्ध करने वाली हो। शरणागतवत्सला तीन नेत्रों वाली एवं गौरी हो नारायणी आपको सादर नमस्कार।  पं. शास्त्री ने कहा कि घर में 9 दिन तक दुर्गा सप्तसती का पाठ करवाने से आरोग्यता आयु बढ़ती है, रोग एवं शोक दूर होता है, धन-धान्य की वृद्धि होती है, घर में सुख शांति प्राप्त होती है, गृह क्लेश दूर होता है, माता की कृपा से संतानहीनों को संतान प्राप्ती होती है एवं समस्त प्रकार से खुशहाली आती है।
पाकिस्तान पर हमले को लेकर युवा मोर्चा ने आतिशबाजी  जलाई
सीहोर । विगत दिवस भारत पर पाकिस्तान द्वारा उरी में किये गये कायरता पूर्ण  हमले के जवाब में भारत के वीर सैनिकों द्वारा कल रात पाकिस्तान मे संचालित आतंकी केंद्र एवं पाकिस्तान सैनिक  कैंपो पर हमला कर उरी का जवाब देने पर आज दोपहर कोतवाली चौराहे पर भारतीय  जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की सेना पर हमे नाज है एवं हर भारतवासी के लिए यह गर्व कि बात है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता की जय, भारतीय सैना जिन्दाबाद व नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाए गए एवं आतिशबाजी चलाकर, मीर्ठा बांटकर खुशी जताई।   इस अवसर पर राजेश गौर , विवेक राय, विरेन्द्र परमार, दिलीप राठौर, विक्की राय, बंटी राठौर, विनय तिवारी, नितेश अग्रवाल, राजेन्द्र परमार, गजेन्द्र सिसोदिया, विकाश, राकेश चौहान, नितेश गुप्ता, दीपक राठौर, अमित शर्मा, छोटू ,मुकुल , आकाश ,अन्नी जोशी ,नट्टू ,अलोक ठाकुर , अजय पाल , सतीश राठौर ,सौरव टण्ड़त,अभिषेक ठाकुर , आदि मुख्यरूप से उपस्थित थें।
नवाँ पारायण पाठ व संगीतमय कथा का शुभारंभ 1 अक्टूबर से
सीहोर। नव रात्रि के पावन पर्व पर स्थानीय राधेश्याम मंदिर बड़ी ग्वालटोली गंज में नर्वा पारायण पाठ एवं संगीतमय कथा का शुभारंभ दिनांक 1 से 9 अक्टूबर 2016 तक प्रतिदिन सुबह 4:30 से सुबह 8:30 बजे तक किया जा रहा है, जिसमें कथा वाचन पं. मोहितराम जी महाराज के मुखाग्रवीन से कथा एवं पारायण का वाचन किया जावेगा। इस धर्ममय आयोजन में समस्त धर्मप्रेमी बन्धुओं एवं माताओं बहनों से रामायण मण्डल राधेश्याम मंदिर के द्वारा अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म का लाभ उठायें।