Saturday 8 August 2015

हाइवे स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ताले टूटे

NEWS 8 August 2015
बसंत दासवानी/ बल्लू दासवानी
हाइवे स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ताले टूटे
चोरों ने सीसीटीवी कैमरे और अन्य केबल काट दी
गिरने से कम्प्यूटर भी हुए क्षतिग्रस्त
सीहोर। भोपाल इन्दौर राजमार्ग पर स्थित हाइवे पर पंजाब नेशनल बैंक के ताले टूट गए, चोर यहां से कुछ ले तो नहीं जा पाए है पर बैंक का काफी समान क्षतिग्रस्त कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भोपाल इन्दौर राजमार्ग पर स्थित अमलाहा की पंजाब नेशनल बैंक के शुक्रवार की रात चैनल गेट के ताले तोड़ते हुए चोरों ने भीतर प्रवेश किया, चोरों द्वारा बैंक के सीसीटीवी कैमरों की केबल के साथ साथ अलार्म और अन्य तारों को काट दिया इसके अलावा कुछ कम्प्यूटर भी गिर मिलने के कारण क्षतिग्रस्त पाए गए है ऐसा माना जा रहा है कि चोरों द्वारा केबल काटने के समय किए गए प्रयासों में यह गिर गए होंगे। शनिवार की सुबह बैंक के ताले टूटने की जानकारी ग्रामीणों को मिली जिस तरह से चोरों द्वारा घटनाक्रम को अंजाम दिया गया उससे यही लगा है कि चोर बैंक की भीतर की सारी स्थिति से वाफिक है पर चोर यहां से कुछ भी नकदी आदि समान ले जाने में सफल नहीं हो पाए।  बैंक मैनेजर रामनरेश आत्मज छतरीलाल रत्नाकर की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है पर चोरों का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने खोजी कुत्तों की मदद भी ली पर कोई सफलता हाथ नहीं लगी है वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी मौके का मुआयना किया गया है।
6 लाख का बिजली का तार जब्त
पाँच लोगों को किया गिरफ्तार
वाहन आधा खुला और आधा ढका हुआ होने से शक के घेरे में आया
सीहोर। पुलिस द्वारा छह लाख रुपए मूल्य के बिजली के तारों सहित पाँच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। जिस वाहन में आरोपी माल ले जा रहे थे वह आधा ढका हुआ और आधा खुला हुआ था जिस पर ही पुलिस को संदेह हुआ। श्यामपुर पुलिस को यह लगातार दूसरी बड़ी सफलता मिली है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार वाहन क्रमांक एमपी 04 एलसी 7782 श्यामपुर से होता हुआ भोपाल की तरफ जा रहा था मिनी मेटाडोर आधी खुली हुई थी और आधी बरसाती से ढकी हुई थी पुलिस को यह माजरा कुछ समझ में नहीं आया जिस पर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें चोरी का बिजली तार के बारह बंडल बरसाती से छुपा कर रखे गए थे जिनका मूल्य करीब छह लाख रुपए बताया गया है। पुलिस के अनुसार यह सारा बिजली का तार अहमदपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुआ है जिसे शमशाबाद निवासी जितेन्द्र आत्मज हरिसिंह, चांदखां बबलू, हुसैन, मुस्तकिम खां, मुस्तर खां बेचने के उद्ेश्य से भोपाल ले जा रहे थे सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उन्हें न्यायालय में भी ्रपेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा के अंर्तगत जेल भेजने के आदेश दिए गए।
रिश्तेदारी में आए युवक पर रीछ का हमला
मुहँ नोंच कर हाथ लहुलुहान किया
सीहोर। शनिवार की सुबह रिश्तेदारी में आए एक युवक पर रीछ ने हमला कर लहुलुहान कर दिया, जिससे ग्राम में दहशत का भी वातावरण बन गया, घायल ग्रामीण को होंशगाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रेहटी निवासी मनोहर आत्मज कमल सिंह शाहगंज के ग्राम खटपुरा में रिश्तेदार में आया हुआ था,वो अपने रिश्तेदार के खेत पर बने मकान पर शुक्रवार की रात को सोया था, बताया जाता है कि शनिवार की सुबह छह बजे जब मनोहर सिंह दैनिक कार्यों से निवृत होने के लिए जंगल में गया तो उस पर रीछ ने हमला बोल दिया रीछ ने मनोहर का मुँह नोचते हुए हाथ पर काट लिया बमुश्किल अपनी जान बचाकर खेत तक आए मनोहर को रिश्तेदारों द्वारा शाहगंज अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे होंशगाबाद अस्पताल ले जाया गया। इस घटनाक्रम से ग्रामीणों में दहशत का वातावरण बन गया है।
आष्टा अस्पताल में ओपीडी का पर्चा अब दस रुपए में बनेगा
रोगी कल्याण समिति ने लिए कई निर्णय
सीहोर। रोगी कल्याण समिति आष्टा की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। विधायक रणजीत सिंह गुणवान की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक में तय गया कि   ओपीडी के पर्चे पाँच रुपए की जगह दस रुपए में बनाए जाए कई वर्र्षों से पाँच रुपए में ही पर्चे बनाए जा रहे थे अस्पताल में बढ़ रही सुविधाओं को देखते हुए राश् िबढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा समिति द्वारा भर्ती के पर्चें जो बारह रुपए में बनते थे उन्हें पन्द्रह रुपए और जो पन्द्रह रुपए में बनते थे उन्हें बीस रुपए करने का निर्णय लिया गया। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, सीएमएचओ आरके गुप्ता,वरिष्ठ पत्रकार सुशील संचेती, ललित नागौरी, देवी सिंह परमार आदि सदस्य उपस्थित थे।
लोडिंग वाहन सहित सवा 3 लाख की अवैध सागौन जब्त, 5 गिरफ्तार
रेहटी. वन परिक्षेत्र अधिकारी अविनाश जोशी के मार्गदर्शन में दो अलग-अलग मामलों में वन अमले ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां लोडिंग वाहन सहित सवा तीन लाख रुपए की अवैध सागौन की सिल्लियां जब्त की है. वहीं दूसरे मामले में एक और व्यक्ति को आरोपी बनाया है. जिसमें  वाहन को राजसात करने की योजना बनाई जा रही है. विभाग द्वारा इन आरोपियों से पूछताछ कर और आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। जानकारी है कि मुखबिर द्वारा वन विभाग को सूचना मिली कि ग्राम भड़कुल से एक लोडिंग आटो अवैध रूप से सागौन के लट्ठे भरकर ले जा रहा हंै.  यह आटो  अवैध सागौन भरकर सलकनपुर की की और जा रहा था. जिस पर  रेंजर अविनाश जोशी द्वारा अपनी के साथ इस आटो को जब्त कर लिया गया. वहीं वाहन चालक आरोपी सलकनपुर निवासी पंकज माहेश्वरी, राजू धुर्वे उर्फ विक्रम, मनोहर लाल मिस्त्री को लोडिंग आटो सहित  गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही  लकड़ी चोरी के मामले में दलाली का काम करने वाले ग्राम भड़कुल निवासी सुनील राजपूत पिता बादामी लाल, लक्ष्मीनारायण पिता बरजोत सिंह को भी इस गिरोह में शामिल होने पर और अवैध लकड़ी का कारोबार में लिप्त होने पर गिरफ्तार कर लिया है. वन विभाग जब इन लोगों को गिरफ्तार करने ग्राम भड़कुल पहुंचा तो ग्राम के खूमसिंह पिता छगन सिंह के यहां से भी मकान के भूसे में दबा रखी  अवैध रूप से लकड़ी और बनी हुई चौखट बरामद की गई. जब्त की गई  36 नग सागौन की कीमत 25 हजार रुपए आंकी जा रही है. वन विभाग ने एक अन्य मामले में खूमसिंह को भी आरोपी बना लिया है.  बताया जाता है कि  यह बहुत बड़ा लकड़ी माफिया गिरोह है जो पहले से ही लकड़ी तस्करी मामले में लिप्त था. जिन्हें आदतन अपराधी माना जा रहा है. इस कार्रवाई में  डिप्टी रेंजर एचसी त्यागी, डिप्टी रेंजर रमेश चंद्र त्रिपाठी, हीरालाल पांडे, मुके श यादव, कन्हैया लाल  आदि शामिल थे.  वन विभाग वाहन को करेगा राजसात वन परिक्षेत्र अधिकारी अविनाश जोशी ने बताया कि जिस आटो से यह अवैध सागौन जब्त किए गए हैं उनको राजसात किया जाएगा. यह बड़ी कार्रवाई करने पर ही लकड़ी माफिया सबक ले सकेंगे. वन विभाग द्वारा लकड़ी चोरों को पकडऩे में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. वन विभाग लकड़ी माफियाओं पर सतत निगरानी बनाए हुए है.अविनाश जोश्ी रेंजर रेहटी
10 अगस्त से 5 दल जानेंगे नगर की समस्याएं 
रेहटी. शासन के निर्देश में नगर में जिला विकेंद्रीकृत योजना के तहत वर्ष 2016-17 में तैयार करने के लिए शनिवार  को नगर परिषद सभा कक्ष में एक प्रशिक्षण का आयोजन किया  गया. जिसमें शिक्षक, पार्षद और आंगनवाड़़ी कार्यकर्ता तथा नगर परिषद के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण रविन्द्र राजोरिया और राधिक ा प्रसाद शर्मा ने तकनीकी सहायता दलों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता हरिनारायण चौहान ने की.  मुख्यातिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष भगवत सिंह ठाकुर, प्रभारी सीएमओ केआर कुशवाह, लेखापाल शेरसिंह राजपूत थे. विकेंद्रीक रण योजना के तहत प्रशिक्षण में पांच दलों का गठन किया है. जिसमें 10 अगस्त से 14 अगस्त तक चलने वाले विकेंद्रीकृत में प्रत्येक वार्डों में यह दल भ्रमण कर निर्माण शाखा संबंधी शिकायतें सुनेंगे और जिन्हें दूर करने के लिए नगर परिषद इन कार्यों को अमलीजामा पहनाएगा. प्रशिक्षण के एक दल में नगर परिषद से दो और आंगनवाड़ी से दो कर्मचारी वार्ड का भ्रमण करेंगे. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से पार्षद महेश हरियाले, विनीत माहेश्वरी, दिलीप पुष्पा मंगतानी, गोविंद पांडे, अंजु चौहान, सरोज शर्मा, सविता चौहान, स्वर्ण लता पटवा, राधाशिव चौहान, शमीम बेग, दीपक भिलाल, मोहन शर्मा, जीवन सिंह चौहान, राजेंद्र पारासर, मनोहर चौहान, दिलीप गुप्ता, अंजान सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे.
राखी बनाओ प्रतियोगिता 14 को
सीहोर. मध्य प्रदेश अग्रवाल महिला महासभा द्वारा राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. महासभा की नगर मंत्री मोहिनी अग्रवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता अग्रवाल समाज की सभी वर्ग की महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए सामूहिक रूप से आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता 14 अगस्त को  दोपहर  2 बजे से 4 बजे तक अग्रवाल पंचायती भवन बड़ा बाजार में संपन्न होगी.  
कल मशाल जुलुस निकाला जाएगा
सीहोर. केन्द्रीय संयुक्त टे्रड यूनियन्स के आह्वान पर अखिल भारतीय स्तर पर 9 अगस्त को मशाल जुलुस कोतवाली चौराहा से  शाम 6 बजे प्रारंभ होकर मेन रोड़ से होते हुए लीसा टाकीज चौराहे पर समापन किया जाएगा.  इसके तहत सीहोर के संयुक्त ट्रेड यूनियन्स के केन्द्र व मप्र शासन के कर्मचारी मजदूर किसान एवं जन विरोधी निर्णयों के खिलाफ मशाल जुलुस निकाला जाएगा. जुलूस पूर्णत: शांतिपूर्ण रहेगा. समस्त यूनियन के सदस्यों से बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की अपील की गई है. अपील करने वालों में संतोष शर्मा, वीर सिंह, अनिल शर्मा, प्रहलाददास बैरागी, माखन सिंह सोलंकी, मोहन सिंह दांगी, वीके वर्मा, मंगेश मोहर्रिरराजीव कुमार गुप्ता, दिनेश मालवीय, तिलक रायकवार, अनूप चौधरीराम सिंह यादव आदि शामिल हैं.
अग्रवाल महिला महासभा के चुनाव सपंन्न
सीहोर. मध्यप्रदेश महासभा की सहयोगी व महिला के प्रतिनिधित्व की सहयोगी व अग्रणी संस्था मध्य प्रदेश महिला की प्रान्तीय अध्यक्ष श्रीमती मधु आभा गर्ग, सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती ऋचा गोयल , प्रान्तीय महामंत्री मधु गुप्ता, प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्रीमती गीता अग्रवाल की उपस्थिति मेें  चुनाव सपन्न हुआ. जिसमें सर्व सहमति से श्रीमती चन्दा अग्रवाल को प्रान्तीय उपमंत्री, श्रीमती तारा अग्रवाल को सलाहाकार, श्रीमती हेमा अग्रवाल जिला अध्यक्ष, श्रीमती मन्जु अग्रवाल नगर अध्यक्ष, श्रीमती मोहिनी अग्रवाल नगर मंत्री को सर्व सहमति व मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द गोयल व प्रदेश महामंत्री रामेशवर अग्रवाल की सहमति से सह नियुक्त किया गया. इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत कर बधाई दी.
छावनी विश्राम  घाट पर पौधरोपण कल
सीहोर. नगर के छावानी विश्राम घाट पर रविवार को  प्रात: 10 बजे पौधरोपण का कार्यक्रम वन विभाग के सहयोग से अयोजित किया गया है. इस अवसर पर विधायक स्वदेश राय, नपाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा सहित नगर के गणमान नगरिक व प्रबुद्वजन की उपस्थिति में छावानी विश्राम घाट के सौंदयीकरण हेतु पौधे रोपे जाएंगे. छावनी विश्राम घाट द्वारा समिति ने शहर के सभी नगरिकों से अपील की है. कि बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पौधरोपण करें. 
मारवाड़ी महिला मण्डल का सावन मेले का आयोजन 18 को
सीहोर।  प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मारवाड़ी महिला मडण्ल  द्वारा सावन मेले का आयोजन 18 अगस्त को स्थानीय अग्रवाल पंचायती भवन में किया जा रहा है. मेले में तरह-तरह के स्टाल लगाए जाएंगे. इसके अलावा भुट्टे के व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता एवं लिफाफे बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. मारवाड़ी  महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती ममता पितलिया ने सभी महिलाओं और बहनों से अपील की है कि बड़ी संख्या में शामिल होकर सावन मेले को सफल बनाएं.
भगत जी के निधन पर दी श्रद्धाजंलि
जावर. धार्मिक प्रकृति एवं सैधव समाज के वरिष्ठ मिलन सार सेवा भावी व्यक्तित्व के धनी तथा पत्रकार बहादुर सिंह एवं सरदार सिंह, धनसिंह, सोभालसिंहबलवान सिंह के पिता स्व हमीर सिंह ठाकुर का दुखद निधन हो गया.  उनकी शव यात्रा उनके निज निवास से अंतिम निकाली गई जिसमें नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से बडी सख्ंया में लोग शामिल हुए. इस मौके पर डॉ. ओमप्रकाश दुबे, घासीराम ठाकुर, नप अध्यक्ष शैलेष वैद्य, उपाध्यक्ष शिवम सोनी, डीसी बाहेती, जयनारायण राठौर, मोहम्मद अकबर सिद्धीकी, बाबूलाल पटेल, जयसिंह ठाकुर, राकेश सिंह सैंधव, संजय अजमेरा, असलम कुरैशी, लियाकत शेख, दयाराम परिहार, गोपाल कृष्ण अजमेरा, कल्याण ठाकुर, कमल सिंह, भैरू सिंह मालवीय, हरीश शर्मा, मुकेश सोनी, मेहरवान सिंह आदि ने श्रद्धांजली अर्पित की.
 तकनीकी सहायता दल धरातल पर योजना तैयार करने में भूमिका निभाए-  बाहेती
जावर. नगर परिषद के माध्यम से विकेन्द्रीकरण योजना तैयार की जाना है, इस के लिए नियोजन दल तथा तकनीकी सहायता दलों का गठन की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है एवं मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति कर जिला स्तर प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, इसी तारतम्य में नगर परिषद द्वारा स्थानीय शासकीय हायर सेकेन्ड्री स्कूल में वार्ड स्तरीय तकनीकी सहायता दल के सदस्यों का प्रशिक्षण मुख्य नगर पालिका अधिकारी उर्मिला सिंह मास्टर टे्रनर्स डीसी बाहेती एवं मुनेन्द्रसिंह तोमर की उपस्थिति एवं मार्ग दर्शन में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर आयोजित प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स डीसी बाहेती ने कहा कि तकनीकी सहायता दल वार्ड स्तर पर धरातल पर योजना तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका र्निवहन करें तथा योजना को सजगता से तैयार करें. इस अवसर पर उन्होंने किस प्रकार योजना को तैयार करने की सम्पूर्ण जानकारी दी. वहीं मुख्य नपा अधिकारी उर्मिला सिंह एवं मास्टर ट्रेनर्स मुनेन्द्रसिंह तौमर ने भी विस्तार से योजना की रूप रेखा पर प्रकाश डाला.  प्रशिक्षण में चन्दरसिंह ठाकुर, श्रीमती राजल धनवाल, मधुसूदन जोशी, कमलेश खत्री,कुमेरसिंह ठाकुर, दयाराम भरेवा, बलराम मालवीय, श्रीमती सीता शर्मा, सुभाष भावसार, मुजफ्फर खान, संजय जैन, हेमन्त परिहार, कु.प्रियंका जोशी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
जैन दर्शन में त्याग की महिमा का विशेष महत्व: आर्यिका तपोमति
किसी के भी उपकार को नहीं भूलना चाहिए
आष्टा. जैन दर्शन में त्याग की महिमा का विशेष महत्व है. वहीं नियम छोटा हो या बड़ा नियत तो नियम है और इसका पालन सदैव करना चाहिए. व्यसन व्यक्ति के जीवन को बर्बाद करता है. जिस प्रकार पांडव ने दुर्योधन एवं मामा सकूनी के कहने में आकर जुआं खेला और उस जुएं में धन-संपदा के साथ-साथ अपने भाईयों एवं पत्नी द्रोपती तक को दाव पर लगा दिया था. इसलिए कभी भी जुआं व्यक्ति को नहीं खेलना चाहिए.
उक्त बाते पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर किला पर आर्यिका रत्न तपोमति माताजी ने अपने आशीष वचन के दौरान कही.उन्होंने कहा कि पांडव कभी भी जुआं नहीं खेले थे, लेकिन दुर्योधन के कहने पर उन्होंने राज दरबार में ही पासों पर दाव लगाया. पासे मामा सकूनी के अनुसार चलते थे. इसलिए पांडवों को मात ही मिली और इस खेल में उन्होंने सबकुछ लूटा दिया.  इस राज दरबार में पितामाह, धृतराष्टकृ, द्रोणाचार्य, कृपाचार्य जैसे विद्वान भी बैठे हुए थे, उस दौरान दुर्योधन के निर्देश पर दाव में हारी द्रोपती को जिस अवस्था में थी उसी अवस्था में बाल पकड़कर खींचकर लाया गया. सिर्फ द्रोपती ने दुर्योधन से कहा था कि अंधे का पुत्र अंधा होता है. यह बात उसे नागवार गुजरी थी.  हालांकि द्रोपती ने भगवान कृष्ण के हाथों में चोट आने पर अपनी साड़ी का पल्लू फाड़कर पट्टी बांधी थी. उस कार्य का भगवान श्रीकृष्ण ने द्रोपती के चीर हरण के दौरान फर्ज निभाया. आर्यिका तपोमति माताजी ने कहा कि व्यक्ति को कभी भी किसी भी व्यक्ति द्वारा किए गए उपकार को भूलना नहीं चाहिए. अपमान को अवश्य ही भूल जाए. विवेक की आंख होगी तो बुराई में भी अच्छाई नजर आएगी. हम भाव से पतन कर लेते हैं एक बुराई व्यक्ति के जीवन में दाग लगा देती है. महापुरूषों की अच्छाईयों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. माता जी ने कहा कि  घर-घर में टीवी ने काफी माहौल बिगाड़ दिया है. व्यक्ति को जो मिला है उसमें ही संतोष करना चाहिए तथा गलत विकार कभी भी मन में नहीं लाना चाहिए.
ग्राम खूजरिया से कावड़ यात्रा का जत्था  उज्जैन के लिए रवाना
 जावर-जावर नगर के समीपस्त ग्राम खजुरिया से कावड यात्री नीमावर से उज्जैन के लिए रवाना हुऐ। कावड यात्री का जत्था करीबन तीस के लगभग पैदल यात्रा शनिवार की सुबह से खजुरिया से जावर आकर नीमावर के लिये रवाना हुए वहा से कावड मे जल भर कर  उज्जैन के लिए पैदल यात्रा कर महाकाल मन्दिर मे ज्योतिलीग पर जल चडा कर पुजा अर्चना करेगे यह जत्था करीबन 7 दिन की यात्रा पर चल रहे है। व कावड यात्रा समिति के नाम से हर वर्ष जाते है तथा खजुरिया ग्रामवासीयो ने जुलुस निकालकर स्वागत किया व यात्रा के लिए रवाना हुए।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से की भेंट
सीहोर, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपध्यक्ष मुकेश कोली ने बताया कि गत दिनों दिल्ली पहुंचकर भाजपा केन्द्रीय कार्यालय पहुंचकर जिले के भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नेताओं ने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मोहिनी शाक्यवार के नेतृत्व में जिले के भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय कार्यालय में  राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का स्वागत कर मुलाकात की तथा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एक मांग पत्र भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सौंपा । इस मौके पर राष्ट्रीय बुनकर प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बद्री प्रसाद सिसोदिया, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मुकेश कोली, अखिल भारतीय कोली समाज के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार कासोटिया शाक्य आदि उपस्थित थे ।
पीला पडऩे लगा सोयाबीन

जावर.  इस वर्ष लगातार हुई बारिश के चलते मेहतवाड़ा एवं आस पास के क्षेत्रों की फसल पूरी तरह नष्ट हो रही है. लगातार  बारिश का दौर चलने से खेतों में पानी जमा हो गया है. जिसके कारण बोई गई सोयाबीन की फसल पीली पड़ गई. मेहतवाडा के किसान अकेसिंह ठाकुर ने बताया कि सोयाबीन बोनी के बाद पहले तो काफी लंबे समय तक बाशि नहीं हुई. जिसके कारण खेतों में मोटी-मोटी दरारें पड़ गई ओर सोयाबीन फिर अचानक बारिश का दौर शुरू हुआ और करीब पन्द्रह दिनों तक बारिश नही ंथमी जिसके कारण सूखे के कारण जमीन में पड़ी दरारों से खेतों में नमी आ गई. एव पानी भर गया जिससें सोयाबीन की फसल की बडवार नही हो पाई और पौधे पीले पडऩें लगे अब स्थिति सोयाबीन सूखने लगे है। अब ना तो सोयाबीन के पौधौ में फूल है और ना ही कोई फल आनें की उम्मीद है मेहतवाडा क्षैत्र के जिन किसानो की फसल नष्ट हो रही है उनमें मेहरवानसिंह , मोतीसिंह , बलवानसिंह ,नारायणसिंह , मोहनलाल मालवीय , ज्ञानसिंह , नरबतसिंह , कमलसिंह एैसे कई किसान है जिनकें यहॉ सोयाबीन की फसल ही नही होगी किसानों नें शासन से मांग की है की फसल का सर्वे करवाकर मुआवजा दिया जाऐं ताकी परीवार का लालन पालन हो सकें।