Thursday 28 March 2019

हत्या के जघन्य एवं सनसनीखेज मामले में आरोपी को आजीवन करावास एवं अर्थदण्ड


खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 5 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS  28  March 2019

सूर्य उदय 6.18 सूर्य अस्त 6.36 अधिकतम तापमान 40 सेल्सियस न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस

हत्या के जघन्य एवं सनसनीखेज मामले में आरोपी को आजीवन करावास एवं अर्थदण्ड

सीहोर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश आष्टा प्रदीप राठौर ने हत्या के   सनसनीखेज मामले में आरोपी को आजीवन करावास एवं दस हजार रुपए के अर्थदण्ड से दंडित किया है। अभियोजन से मिली जानकारी अनुसार थाना प्रभारी आष्टा निरीक्षक बीडी बीरा को टेलीफोन सूचना मिली की समरधा खदान के पास एक व्यक्ति व्यक्ति की लाश पड़ी हैं । सूचना पर थाना प्रभारी मय स्टाफ गिट्टी खदान के पास पहुंचे वहॉ मृत व्यक्ति की लाश पड़ी थी, जिसकी पहचान राहुल मेहता द्वारा की गई । मृतक का नाम रितिक मेहता आत्मज मोहनलाल मेहता उम्र 18 साल निवासी राठौर मंदिर के पास आष्टा की थी, थाना आष्टा द्वारा मर्ग दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया,  दौरान विवेचना मृतक के हत्या के आरोप में आरोपी लखन मालवीय आत्मज बाबूलाल मालवीय 18 साल निवासी बरखेड़ा आष्टा को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या करना स्वीकार कर लिया  पुलिस आष्टा द्वारा प्रकरण की सम्पूर्ण विवेचना कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री प्रदीप राठौर आष्टा द्वारा अभियोजन की ओर से प्रस्तुत साक्ष्य एवं तथ्यों की विवेचना करते हुये आरोपी लखन मालवीय आत्मज बाबूलाल मालवीय 18 साल निवासी बरखेड़ा आष्टा को हत्या के आरोप में धारा 302 भादवि. में आजीवन करावास एवं 10 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । शासन की ओर से प्रकरण की पैरवी अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी श्री देवेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा की गई।

आदेश का उल्लंधन करने पर 11 डम्फर चालकों पर कार्यवाही

सीहोर। थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने ग्राम अतरालिया मेन रोड से डम्फर क्रमांक एमपी-09-एचएच-4930 के चालक मुकेश खाती पिता परमानंद खाती निवासी खतिडिय़ा जिला देवास एवं डम्फर क्रमांक 04-एचएच-6869 के चालक गोलू भील पिता कैलाश भील निवासी चिरोलया परोठा जिला देवास द्वारा जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंधन कर समय सीमा समाप्त होने के उपरान्त अवैध रूप से  रेत परिवहन करते पाये जाने पर दोनों डम्फर चालकों के विरूद्ध भादवि. की धारा 188 के तहत कर्यवाही की हैं । थाना गोपालपुर पुलिस ने थाने सामने गोपालपुर से ट्रक क्रमांक एमपी-37-एच-0287,डम्फर क्रमांक एमपी-37-जीए-2044, एमपी-09-एचएच-9395,एमपी-09-जीजी-3169, एमपी-09- एचएच -7953, एमपी-09-एचएच-9369, एमपी-11-एच-0313, एमपी- 09-एचएच-3578, एमपी-09-एचएच-5476 के चालकों को जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंधन कर अवैध रूप से रेत का परिवहन करते पाये जाने पर वाहनों को जप्त कर भादवि. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की हैं ।

पुलिस ने किया 60 हजार रूपये मूल्य की 125 लीटर अवैध कच्ची शराब की जप्ती कर हजारो लीटर शराब बनाने का सामान किया नष्ट, आरोपी को किया गिरफ्तार

सीहेार। आगामी लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष में पुलिस मुख्यालय के निर्देषानुसार जिले में विषेष अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक श्री एसएसचौहान चौहान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के मार्गदर्शन में एंव श्री एसडीओपी श्री एस.एस.पटेल के दिशा दिशा-निर्देश में 28 मार्च 19 को थाना प्रभारी बुदनी संध्या मिश्रा ने टीम के साथ मुखविर की सूचना पर ग्राम जोशीपुर में रेत घाट बगवाडा पर मय फोर्स के दविश दी गई तो नर्मदा नदी के किनारे चल रही अवैध शराब की महुये से शराब बनाने की भट्टी पकड़ी जिसको आरोपी बुदृधू उर्फ बुध्द राम आत्मज रामकिशन कतिया उम्र 58 साल निवासी जोशीपुर भट्टी पर महुए की कच्ची शराब बना रहा था जिसे सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर कब्जे से 125 लीटर हाथ भट्टी की महुए की कच्ची शराब कीमती 65 हजार रूपये की जप्त की गई एंव भट्टी के पास सात ड्र्रम में महुआ लोहान भरा था जिसे हजारो लीटर शराब बनाने की सामग्री एंव भट्टी नष्ट की गई हैं । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संध्या मिश्रा,उप निरीक्षक अर्जुन जायसवाल ,प्रधान आरक्षक रामकृष्ण गौर ,आरक्षक 193 लोकेष रघुवंषी, धर्मेन्द्र गुजर, विद्यासागर, कपूर, मनक, आमिन व सैनिक चरण की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

आग से जलने से बालिका की उपचार के दौरान मौत

सीहोर। थाना जावर अन्तर्गत आने वाले ग्राम झिल्ला निवासी अनोखीलाल की 11 वर्षीय पुत्री निशा को गत 18 मार्च को आग से जलने के कारण उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।

बुदनी पुलिस ने पकड़ा अवैध देशी कट्टा एवं  एक कारतूस

सीहोर। आगामी लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में पुलिस मुख्यालय के निर्देषानुसार जिले में विषेष अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.चौहान के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के मार्गदर्षन में एंव श्री एसडीओपी. एस.एस.पटेल के दिषानिर्देषन में दिनांक 28.03.19 को थाना प्रभारी बुदनी संध्या मिश्रा ने टीम के साथ मुखविर की सूचना पर दिनांक 27.03.19 को मुखविर की सूचना पर रेल्वे स्टेषन के पास बुदनी पहुचे जहां आरोपी राजकुमार उर्फ छोटू कीर पिता नर्मदा प्रसाद उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्र 05 बडा कुंआ के पास सांगाखेडा थाना बाबई जिला होशगाबाद को सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर पकड़ा जाकर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा, मय जिंदा कारतूस 8 एम एम के आरोपी से जप्त किया गया व आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्र. 123/19 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया हैं। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी संध्या मिश्रा, उप निरीक्षक अर्जुन जायसवाल , आरक्षक रहीस खान ,आरक्षक महेश, 651 घनष्याम दमाडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

देशी एवं कच्ची अवैध शराब जप्त

सीहोर। थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से 19 क्वाटर देशी शराब सहित ग्वाल टोली गंज सीहोर निवासी ब्रजेश पिता दमोदर प्रताप राठौर, 23 क्वाटर देशी शराब सहित ग्वाल टोली गंज सीहोर निवासी अरूण जोशी पिता स्व. मुन्नालाल जोशी, थाना अहमदपुर पुलिस ने भैरूपुरा निवासी ओमप्रकाश मीणा पिता देवी प्रसाद मीणा के कब्जे से 20 क्वाटर देशी शराब, थाना आष्टा पुलिस ने 30 लीटर कच्ची शराब सहित अरोलिया निवासी कैलाश पिता रामनाथ सपेरा एवं 30 लीटर कच्ची शराब सहित प्रेम पिता मांगीलाल सपेरा, जावर पुलिस ने अरोलिया निवासी कृपाल सिंह पिता मांगीलाल के कब्जे से 19 क्वाटर, पार्वती पुलिस ने ग्राम दुपाडिय़ा निवासी तवरलाल पिता निर्भय हसिंह राजपूत के कब्जे से 18 क्वाटर देशी शराब, इछावर पुलिस ने 5 लीटर कच्ची शराब सहित मैयाबाई पति टीटू भील, बुदनी पुलिस ने अवगांव कला थाना हंडिया जिला हरदा हाल पीलीकरार निवासी शिवनारायण पिता ओमप्रकाश बुंदेले के कब्जे से 18 क्वाटर देशी शराब, रेहटी पुलिस ने 22 क्वाटर सहित धर्मेन्द्र कुशवाह पिता कृपाराम कुशवाह, श्यामपुर पुलिस ने ग्राम श्यामपुर निवासी देवका उर्फ देवनारायण आ. पदम सिंह को 17 क्वाटर देशी शराब, अहमदपुर पुलिस को 16 क्वाटर देशी शराब सहित हसनपुर तिनोनिया निवासी प्रीतम सिंह पिता भेरू सिंह राजपूत को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के विरूद्ध कार्यवाही 

सीहोर। थाना मण्डी पुलिस ने मॉ वेष्णो ढाबा रफीकगंज से रफीकगंज मण्डी सीहोर निवासी रधुवीर पिता रामसिंह ठाकुर को सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।

सटोरिया गिरफ्तार 

सीहोर। थाना कोतवाली पुलिस ने राठौर मोहल्ला गंज सीहोर निवासी मनोज उर्फ सूजा पिता गण्धेश प्रसाद को अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर गिरफतार कर 3200/-रूपये जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।

चार जुआरी गिरफ्तार 

सीहोर। थाना कोतवाली पुलिस ने ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर शैलेन्द्र, संदीप भैरवे, विकास पारोचे, विटटू इदोलिया निवासीगण हरिजन मोहल्ला गंज सीहोर को गिरफतार कर इनके कब्जे से 1850/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है ।

अवैध हथियार रखने वाले पर कार्यवाही

सीहोर। थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से छुरा रखे पाये जाने पर रानी मोहल्ला गंज सीहोर निवासी धर्मेन्द्र पिता फूलसिंह नागर को गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । थाना बिलकिसगंज पुलिस ने छुरी रखे पाये जाने पर कठोतिया रवियाबाद निवासी अल्ताफ पिता सुल्तान को गिरफतार कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।  थाना रेहटी अन्तर्गत रमगड़ मंदिर के मुख्य मार्ग से मालीवायॉ निवासी दिनेश पिता हुकुम सिंह जाट 30 साल को चाकू सहित गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

ट्रक ने पैदल जा रहे ग्रामीण को टक्कर मारी, मामला दर्ज

सीहोर। थाना बिलकिसगंज अन्तर्गत कुअर जी के मकान के पास बिलकिसगंज आम रोड लीलाखाड़ी के पास बाइक क्रमांक एमपी-04 -ईएम-3816 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये रानू पुत्री मांगीलाल बड़ोदिया को टक्कर मारकर घायल कर दिया । थाना आष्टा अन्तर्गत इन्दौर भोपाल रोड ग्राम कोठरी के पास बाइक क्रमांक एमपी-42-एमएल-9710 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये महेशचन्द्र निवासी भूफोड़ की बाइक में टक्कर मार दी जिससे महेशचन्द्र को चोटें आई । थाना शाहगंज अन्तर्गत मैन रोड ग्राम जवाहरखेड़ा के पास ट्रक क्रमांक एमपी-09-एचएफ-4272 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये पैदल जा रहे हरीप्रसाद को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।

सुख शांति समृद्धि की कामना के साथ 72 घंटे का श्री अखंड धुनी पाठ साहब प्रारंभ संत सतराम दास मिशन और सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है पाठ

सीहोर। सीहोर जिले की सुख शांति समृद्धि की कामना के साथ आज संत सतराम दास मिशन और सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति द्वारा 72 घंटे का श्री अखंड धुनी पाठ साहब का आयोजन गंगा आश्रम में प्रारंभ किया गया, जिसका समापन भोग साहब रविवार 31 मार्च को होगा। संत सतराम दास मिशन और सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति द्वारा सीहोर में पिछले 206 सप्ताह से घर घर श्री अखंड धुनी पाठ साहब प्रति रविवार को किया जा रहा है इसी तारतम्य में सीहोर जिले में पहली बार 72 घंटे का श्री अख्ंड धुनी पाठ साहब गंगा आश्रम में सोनू तलरेजा के आवास पर सुबह 10 बजे आरती अरदास के साथ प्रारंभ किया गया, इससे पहले सांई सतराम दास साहब, अमर शहीद संत कंवरराम साहब और सखी बाबा आसूदाराम साहब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया। इस अवसर पर एसएसडी महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती हिमांशी असनानी ने होली के पावन पर्व पर 164 सदस्यीदल द्वारा मथुरा और वृंदावन में किए गए श्री अखंड धुनी पाठ साहब के सफल आयोजन की जानकारी के साथ बताया कि मंडल द्वारा 13 अप्रैल को अमर शहीद संत कंवरराम साहब के जन्मोत्सव पर भजन संध्या किया जाएगा और प्याऊ का शुभारंभ किया जाएगा, इसके अलावा 26 मई को आयोजित किए जाने वाले बेटी दमाद मिलन समारोह और कक्षा एक से कक्षा बारहवीं के मेघावी विद्यार्थी अवार्ड समारोह की जानकारी भी संगत को प्रदान की गई। श्री अखंड धुनी पाठ साहब का समापन भोग साहब 31 मार्च को रविवार के नियमित 207 वें आयोजन में दोपहर 12 बजे होगा इस मौके पर स्थानीय कलाकार भक्ति भाव के साथ भजनों की प्रस्तुति देगे। आज के कार्यक्रम में समिति के नंद किशोर संधानी, चन्द्रकांत दासवानी, अनिल नेहलानी, संजय झमटानी, अनिल तलरेजा, वासदेव संधानी, विष्णु संधानी, कुंती जादवानी, अनीता तलरेजा, रीटा मूलचंदानी, मधु फुलवानी आदि लोग उपस्थित थे। श्रीमती रीटा मूलचंदानी ने सभी बंधुओं से श्री अखंड धुनी पाठ की अमृत वाणी पढऩे का आव्हान किया है।

जनसंपर्क अधिकारी के खिलाफ आष्टा के पत्रकारों ने खोला मोर्चा

आष्टा। जिला जनसंपर्क अधिकारी अनुभा सिंह की कार्यप्रणाली को लेकर आज आष्टा के पत्रकारों ने मोर्चा खोलते हुए तहसीलदार अकिंता वाजपयी को सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। पत्रकारों ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि उनके द्वारा तहसील के लगभग सभी पत्रकारो को किसी भी शासकीय कार्यक्रमों की न तो जानकारी दी जाती है और  न ही विभाग द्धारा जारी होने वाली प्रेस विज्ञप्तियों से अवगत कराती है। जबकि जिले के सभी पत्रकारो की सूची पूरा बायोडाटा के साथ कार्यालय में दर्ज है, उन्होंने कहा है कि  जानकारी जब पत्रकारो द्धारा मागंने का प्रयास किया जाता है तो उनके साथ अभद्र व्यवहार पर उतारू हो जाती है। पत्रकारों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में  इस पूरे मामले की विस्तृत जांच होकर उचित कार्यवाही नही होती है तो आष्टा के समस्त पत्रकार चरणबद्ध आंदोलन करेगें। ज्ञापन सौंपने वालों में आष्टा के वरिष्ठ पत्रकार सुशील संचेती, दिनेश शर्मा और अन्य पत्रकार उपस्थित थे।

श्री सिद्ध विनायक गणेश मंदिर में मनाया गया फाग महोत्सव पुष्प वर्षा कर फाग गीतों पर झूमी महिलाएं

सीहोर। शहर के पल्टन स्थित श्री सिद्ध विनायक गणेश मंदिर में दोपहर दो बजे से चार बजे तक विभिन्न महिला मंडल ने फागोत्सव मनाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद महिला विंग की जिलाध्यक्ष श्रीमती मोहिनी मनीष अग्रवाल ने बताया कि फाग महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने श्रद्धा से भाग लिया। महिलाओं ने विभिन्न फाग गीत प्रस्तुत कर पुष्प वर्षा की तथा गुलाल लगा एक दूजे को होली की शुभकामना दी। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण राधा-कृष्ण की वेशभूषा में बच्चों की झांकी रही।  उन्होंने बताया कि शहर के पल्टन स्थित श्री सिद्ध विनायक गणेश मंदिर में फाग महोत्सव कार्यक्रम में महिलाओं का अग्रवाल समाज की श्रीमती तारा मणि अग्रवाल आभार जताया। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं को प्रसाद वितरण किया गया। आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। फाग महोत्सव के दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की अध्यक्ष श्रीमती उषा रमेश सक्सेना, प्रेमलता राठौर, मीना अग्रवाल, मीना उपाध्याय, ज्योति मिश्रा, नीना अग्रवाल, मधू अग्रवाल, मोना चौरसिया, संध्या मोदी और ज्योति मोदी आदि शामिल थे।

जिला कांग्रेस कमेटी में किया गया विशेष बैठक आयोजन कांग्रेस कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों से भेंट करेंगे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह

सीहोर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल लोकसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह शुक्रवार को शहर के लुनियापुरा चौराहा स्थित यशराज गार्डन में कांग्रेसजनों और क्षेत्रवासियों से चर्चा करेंगे। इसके लिए गुरुवार को शहर के बस स्टैंड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी शामिल थे। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल लोकसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह सुबह ग्यारह बजे नगर में प्रवेश करेंगे। इसके बाद श्री सिंह जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम निपानिया पहुंचेगे और इसके पश्चात शहर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर के दर्शन करने के उपरांत शहर के लुनियापुरा चौराहा स्थित यशराज गार्डन में शाम पांच बजे तक कांग्रेसजनों और क्षेत्रवासियों से भेंट करेंगे। श्री सिंह की अगवानी कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को शहर के बस स्टैंड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पूर्व विधायक रमेश सक्सेना सहित अन्य कांग्रेसजनों ने तैयारियों की समीक्षा की। श्री ठाकुर ने  सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन, ब्लॉक कांग्रेस, शहर कांग्रेस,पार्षद गण, मंडलम, सेक्टर, कार्यकारी अध्यक्ष गण, एनएसयूआई, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस ,सेवा दल, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ एवं सभी मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों से शामिल होने की अपील की है। कार्यालय में आयोजित विशेष बैठक के दौरान कांग्रेस नेता ओमदीप, धर्मेन्द्र ठाकुर, ओम वर्मा, रुकमणी रोहिला, सुरेश साबू, राजीव गुजराती, मुकेश ठाकुर, रघुवीर दांगी, शंकर खरे, देवेन्द्र ठाकुर, विवेक राठौर, सुनील दुबे, भगत सिंह, पंकज शर्मा, दीलिप सिंह गुर्जर, खुमान सिंह गुर्जर आदि मौजूद थे।

पार्षद श्रीमती अनीता भट्ट ने नवनियुक्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीवास्तव से मुलाकात वार्ड के विकास कार्यों को लेकर की चर्चा

वार्ड क्रमांक 12 के ऊर्जावान सक्रिय महिला पार्षद श्रीमती अनीता कालू भट्ट ने आज नवनियुक्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नीरज श्रीवास्तव  से भेट की वहीं उन्होंने वार्ड क्रमांक 12 के स्वीकृत कार्यों को लेकर चर्चा की और उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र कराने के लिए आग्रह किया वहीं श्री श्रीवास्तव ने ठेकेदारों को स्वीकृत कार्य करने के लिए आदेशित किया

सभी समाज की महिलाओं ने सामूहिक रूप से दिए झाले गणगौर की रही धूम, गुप्तेश्वर मंदिर में किया गणगौर पूजा महोत्सव

सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी गणगौर पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को शहर के तहसील चौराहे के समीपस्थ मानकबाग में सभी समाज की महिलाओं ने एक साथ भगवान की आराधना कर सामूहिक रूप से झाले दिए। शुक्रवार को शहर के अमर टाकिज स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के पास किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने बताया कि शहर में प्रतिवर्ष अनुसार  सामूहिक रूप से चैत्र नवरात्रि की तृतीया तिथि को सोलहवें दिन गणगौर पर्व के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए सोलह श्रृंगार कर गणगौर पर्व मनाएंगी। गुरुवार को शहर के मानक बाग में शाम को गणगौर पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहर के अधिकांश समाज की महिला मंडलों और महिलाओं और युवतियों ने पूरी आस्था और उत्साह के साथ झाले दिए।  श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि शिव ने पार्वतीजी को तथा पार्वतीजी ने समस्त स्त्री-समाज को सौभाग्य का वरदान दिया था। इस दिन सुहागिनें दोपहर तक व्रत रखती हैं। स्त्रियां नाच-गाकर, पूजा-पाठ कर हर्षोल्लास से यह त्योहार मनाती हैं। कुंआरी कन्याएं भी सुयोग्य वर पाने के लिए गणगौर माता का पूजन करेंगी। शहर में गणगौर पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मारवाड़ी, राजस्थानी सहित अन्य वर्ग की महिलाओं और युवतियों के द्वारा भजन कीर्तन के साथ भगवान शिव और माता पार्वती जी की आराधना की जा रही है।

कैलाश पटेल बने विधायक प्रतिनिधि

सीहोर । पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं जिला भाजपा अध्यक्ष सीताराम यादव की अनुशंसा पर व वरिष्ठ भाजपा नेताओं की सहमति से आष्टा क्षेत्र के विधायक रघुनाथङ्क्षसह मालवीय ने कैलाश पटेल ग्राम निपानिया को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर अनेक समर्थकों, मित्रों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री पटेल को बधाईया दी।

मतदान करने की शपथ, किया हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ


सीहोर 28 मार्च,2019 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान कलेक्टर द्वारा मतदान करने की शपथ दिलाते हुए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ भी किया गया। कलेक्टर ने कहा कि 18 वर्ष की उम्र के उपरान्त समस्त मतदाता मतदान अवश्य करें। बेंटियों का विवाह 18 वर्ष की उम्र के बाद ही करें। साथ ही बेंटियों को पढायें एवं आगे बढायें। कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा भी अनिवार्य है। महिलाओं का सशक्तिकरण तथा समाज की मुख्य धारा से जोडने एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु शासन द्वारा विभिन्न योजनायें एवं कानून बनाये गये है। कमिश्नर भोपाल संभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिले में महिलाओं को कार्यस्थल पर सुरक्षा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से ‘‘ सुरक्षित कार्यस्थल एवं जेण्डर सेंसेटाईजेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीहोर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओं अभियान तथा लाडो अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सीहोर के सभाकक्ष में किया गया। कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान,  अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर , अनुविभागीय अधिकारी श्री वरूण अवस्थी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रचना बुधोलिया, सहायक संचालक श्रीमती सुष्मिता बिल्लोरे, यूनिसेफ भोपाल से वीना मेंडके तथा पूजा सिंह समस्त परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक महिला बाल विकास तथा समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।  कलेक्टर द्वारा महिला सुरक्षा तथा निश्पक्ष मतदान हेतु शपथ दिलाई गई एवं समस्त आंगनवाडी कार्यकताओं को स्वयं मतदान करने तथा अन्य को भी मतदान हेतु प्रेरित करने संबंधी बात कही। साथ ही हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा किया गया। जिले को बाल विवाह शून्य बनाने तथा बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में विशेष रूप से यूनिसेफ भोपाल से आमंत्रित सुश्री वीना मेंडके ने महिला पुरूष के लिंगानुपात में अंतर को कम करने संबंधी जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में विभाग द्वारा मतदान जागरूकता एवं बेटी बचाओं थीम पर रंगोली प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम श्री गौतम, द्वितीय कु0 मनुषी, तृतीय कु0 प्रार्थना को ट्राफी तथा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में उपस्थ्ति समस्त प्रतिभागीयों को फोल्डर पेन डायरी तथा पाठ्य सामग्री वितरीत की गई।


शपथ पत्र में विदेश में स्थित चल-अचल संपत्ति और पांच साल के आयकर रिटर्न का ब्यौरा भी देना होगा

सीहोर 28 मार्च,2019  निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा का चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार को प्रारूप 26 में शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवार के नाम पर विदेश में कोई संपत्ति है तो विदेश में जमा राशि और अपनी चल अचल संपत्ति का ब्यौरा भी शपथ पत्र में देना अनिवार्य है। निर्वाचन आयोग ने इस बार लोकसभा का चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार के लिए शपथ पत्र में पिछले पांच साल के आयकर रिटर्न में दर्शाई गई आय की जानकारी देना भी अनिवार्य कर दिया है।  आयोग के आदेशानुसार उम्मीदवार को न केवल खुद की बल्कि पति या पत्नी तथा अपने आश्रितों के भी पांच साल के आयकर रिटर्न में दिखाई गई आय की घोषणा भी शपथ पत्र में करनी होगी। उम्मीदवार को शपथ पत्र का कोई कालम भी खाली नहीं छोडऩा है। शपथ पत्र नामांकन की अंतिम तिथि के दिन 3 बजे तक जमा किया जा सकता है। उच्चतम न्यायालय के निर्णय अनुसार यदि कोई अभ्यर्थी शपथ पत्र में कोई भी कालम खाली छोड़ता है एवं इस आशय की जानकारी यदि रिटर्निंग अधिकारी ने सूचना द्वारा अभ्यर्थी को दे दी है एवं इस सूचना उपरांत भी अभ्यर्थी अपने शपथ पत्र में कालम पूर्ण नहीं भरता या निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त चैक लिस्ट अनुसार नया शपथ पत्र निर्धारित समयावधि में प्रस्तुत नहीं करता तो ऐसी स्थिति में उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार अभ्यर्थी का नाम-निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा। उम्मीदवार द्वारा यदि किसी कालम में कोई जानकारी निरंक है तब वहां शून्य या लागू नहीं होता लिखा जाना चाहिए। आयोग ने उम्मीदवारों को शपथ पत्र की ई-फाइलिंग की सुविधा भी दी है। हालांकि उसे नोटराइज शपथ पत्र  हार्ड कॉपी में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

एपिक कार्ड खराब या गुम होने पर मतदाता डुप्लीकेट फोटो परिचय पत्र बनवा सकते है

सीहोर 28 मार्च,2019  लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान वोटर स्लिप के साथ मतदाता द्वारा अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र अथवा अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र प्रस्तुत करना है। जिन मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र 10-15 साल पूर्व बने थे पुराने है यदि वह खराब हो गए है या गुम हो गए हो ऐसे मतदाता अपने डुप्लीकेट ईपिक कार्ड बनवा सकते है। बीएलओ मतदान केन्द्र पर डुप्लीकेट ईपिक के लिए आवेदन लेंगे तथा निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। संबंधित ईआरओ द्वारा प्राप्त आवेदनों पत्रों का निराकरण कर 1 अप्रैल को डुप्लीकेट ईपिक का वितरण संबंधित मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से कराया जायेगा।

होर्डिंग्स-बैनर की अनुमति लेनी होगी

सीहोर 28 मार्च,2019 अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार के लिए जगह-जगह कट आउट, होर्डिंग्स, बैनर व झंडे भी लगाये जाते है, ये भी बिना अनुमति के नहीं लग सकेंगे। जहां-जहां पर उपरोक्त में से किसी भी प्रचार माध्यम का प्रयोग किया जायेगा, वहां उस पर आने वाला प्रतिदिन का खर्च एवं कुल खर्च का उल्लेख आवेदन में होने पर ही आवेदन पर विचार किया जाना चाहिए। यहां भी उल्लेखनीय है कि कोई भी अभ्यर्थी किसी प्रायवेट व्यक्ति के मकान, दुकान या परिसर से किसी प्रकार का कोई प्रचार करना चाहता है तो उसको सर्वप्रथम उस संबंधित व्यक्ति से उक्त परिसर पर प्रचार सामग्री लगाने अथवा दीवार पर लिखने के लिए लिखित सहमति लेनी होगी  और उसके बाद उक्त स्थान पर लिखने, झंडे-बैनर लगाने की अनुमति खर्च बताते हुए प्राप्त करनी होगी। संबंधित अधिकारी से अनुमति प्राप्त होने के बाद ही अभ्यर्थी मकान पर लेखन या झंडा-बैनर या पोस्टर या कट आउट लगा सकेगा अन्यथा की स्थिति में या तो प्रकरण संपत्ति विरूपण में आयेगा या लेखा में उचित जानकारी न देने का प्रकरण बनेगा। वर्णित स्थितियों से हटकर भी बहुत सारी अन्य स्थितियां हो सकती हैं। यह बारीकी से देखना है कि चुनाव प्रचार का कोई भी कार्य बगैर किसी खर्च के संपन्न नहीं होता और चुनाव प्रचार में किसी अभ्यर्थी के पक्ष में खर्च करने वाला अभ्यर्थी से भिन्न व्यक्ति भी हो सकता है परंतु बिना अनुमति के एवं बिना अभ्यर्थी की सहमति के उक्त व्यय नहीं हो सकता तथा ऐसे समस्त खर्च का हिसाब बिना पेश किए तथा अनुमति प्राप्त किये ऐसा कोई कार्य कराना अभ्यर्थियों के लिए अनुमत नहीं है। रिटर्निंग अधिकारी को यह भी ध्यान रखना है कि प्रत्येक उपरोक्त प्रकार की गतिविधि एवं अन्य संभावित चुनाव प्रसार की गतिविधि की वीडियो रिकार्डिंग व्ही.एस.टी. से अवश्य कर ली जाये।


टॉकीज में राजनैतिक विज्ञापनो का बिना प्रमाणीकरण प्रदर्शन प्रतिबंधित

सीहोर 28 मार्च निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियो द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं दृश्य / श्रव्य माध्यम से विज्ञापन जारी करने के पूर्व विज्ञापनो का प्रमाणिकरण एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफिकेशन मॉनिटरिंग कमेटी) से करवाना अनिवार्य किया गया है। निर्वाचन के दौरान बिना सर्टिफिकेशन के अभ्यर्थियो के विज्ञापन सिनेमा हॉल मे चलाने पर प्रतिबंधित किया गया है। इस तरह की घटना संज्ञान मे आने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने उक्त आदेश आगर के अजय श्री टॉकीज को जारी कर दिये है।


प्रचार अभियान में प्लास्टिक से बनी सामग्री का इस्तेमाल न करें

सीहोर 28 मार्च,2019  भारत निर्वाचन आयोग ने राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों को चुनाव अभियान में पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सिंगल-यूज-प्लास्टिक और पॉली विनाइल क्लोराइड (पीवीसी) से बनी प्रचार सामग्री का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है।  निर्वाचन आयोग ने इस बारे में हाल ही में एक पत्र जारी कर सभी राजनैतिक दलों से कहा है कि अपने चुनाव प्रचार अभियान को पर्यावरण के अनुकूल बनायें। उन्हें प्रचार सामग्री में सिंगल-यूज-प्लास्टिक और पीवीसी का उपयोग न करने के लिए पर्याप्त उपाय अपनाने एवं कदम उठाने चाहिए।  निर्वाचन आयोग ने राजनैतिक दलों को भेजे इस पत्र में केन्द्र शासन के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा निर्वाचनों के दौरान प्रचार सामग्री में सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प का उपयोग करने के प्रयास करने तथा पार्टियों एवं उम्मीदवारों को इसके लिए प्रोत्साहित करने की दी गई राय का उल्लेख भी किया है। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि प्लास्टिक से बने पोस्टर, बैनर, कट-आउट्स, होर्डिंग्स एवं अन्य प्रकार की प्रचार अभियान सामग्री को निर्वाचन के बाद फेंक दिया जाता है।  इस तरह के सिंगल-यूज-प्लास्टिक अथवा पॉली विनाइल क्लोराइड (पीवीसी) के कचरे को एकत्र नहीं किया जाता है और ये अपशिष्ट बन जाती है।  इससे भू एवं जल प्रदूषण फैलता है साथ ही खुली हवा में इन्हें जलाने से विषाक्त उत्सर्जन पैदा होता है जिससे मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पडता है।  निर्वाचन आयोग ने राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों को प्लास्टिक से बनी प्रचार सामग्री के इस्तेमाल से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के साथ-साथ प्लास्टिक के विकल्प के रूप में कम्पोस्टेबल प्लास्टिक, प्राकृतिक फैब्रिक और पुर्ननवीनीकृत कागज की बनी प्रचार सामग्री का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।  आयोग ने इस संबंध में पूर्व में जारी एक अपने निर्देश का उल्लेख करते हुए कहा है कि प्लास्टिक या पीवीसी से बनी सामग्री के निपटान के लिए स्थानीय निकायों द्वारा अपनाई जाने वाली प्रक्रिया पर आने वाली लागत चुनाव लड रहे उम्मीदवार अथवा राजनैतिक दल से वसूल की जायेगी।

Wednesday 27 March 2019

झांसी चाइल्ड केयर हेल्प लाइन की मदद से बुदनी से गायब हुआ छात्र मिला, परिजनों और पुलिस ने ली राहत की सांस


खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 5 साल
10 हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट
SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS  27  March 2019

सूर्य उदय 6.19 सूर्य अस्त 6.36 अधिकतम तापमान 38 सेल्सियस न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस

झांसी चाइल्ड केयर हेल्प लाइन की मदद से बुदनी से गायब हुआ छात्र मिला, परिजनों और पुलिस ने ली राहत की सांस

सीहोर। झांसी चाइल्ड केयर हेल्प लाइन की मदद से बुदनी से गायब हुआ छात्र सकुशल मिलने पर परिजनों और पुलिस द्वारा राहत की सांस ली गई है। बालक को झांसी लेने के लिए रवाना हुए परिजन अभी झांसी से बुदनी के लिए लौट रहे है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बुदनी के माना वार्ड क्रमांक 14 गौंडी मोहल्ला निवासी आलोक पटेरिया आत्मज स्व. शंभूलाल पटेरिया का 12 वर्षीय पुत्र अनिकेत 26 मार्च की सुबह नौ बजे अपने घर से बिना बताए लापता हो गया था, बुदनी फेक्ट्री में कार्यरत आलोक पटेरिया के कक्षा सातवीं में अध्यनरत पुत्र अनिकेत के अचानक लापता हो जाने की खबर से सभी दंग रह गए इधर उधर सभी तरफ तलाशने के बाद भी जब वो नहीं मिला तो पुलिस को खबर दी गई पुलिस ने पिता की सूचना पर अनिकेत के अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी, इधर परिजनों द्वारा सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक छात्र के फोटो पहुचाएं जाकर रिश्तेदारों से संपर्क स्थापित किया जा रहा था बताया जाता है कि तभी देर रात झांसी पुलिस की ओर से खबर मिली कि उनका बालक स्टेशन पर मिला है छात्र के पिता आलोक पटेरिया तुरंत झांसी रवाना हुए पुलिस द्वारा बताया कि झांसी चाइल्ड केयर हेल्प लाइन को छात्र अकेला घूमता हुआ मिला जिस पर पूछताछ के दौरान उसने अपने पिता का नाम और मोबाइल नम्बर बताया जिस पर पुलिस ने पिता से संपर्क स्थापित किया अनिकेत के सकुशल होने की खबर मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली और उसके पिता उसे लेने के लिए झांसी रवाना हुए।

शराब पीकर बालिका के साथ अभद्रता करने की कोशिश, बालिका की चीख पुकार सुन भागा आरोपी, नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने वाला युवक पर पॉस्को एक्ट की कार्रवाई

सीहोर। एक चौदह वर्षीय बालिका के साथ शराब पीकर अभद्रता करने की कोशिश करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर जांच कार्य शुरु कर दिया है। जबकि नाबालिग को बहला फुसला कर उसे हवस का शिकार बनाने वाले युवक के खिलाफ पॉस्को एक्ट के अंर्तगत कार्रवाई की गई है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शाहगंज थानान्र्तगत ग्राम पीपलिया निवासी 14 वर्षीय आदिवासी गौंड बालिका 22 मार्च की सुबह 11 बजे जब अपने घर के बाहर से जा रही थी तभी गांव के ही श्रवण लाल आत्मज बारेलाल गौंड ने शराब के नशे में उसके साथ अभद्रता करते हुए उसे बुरी नियत से छुआ यहीं नहीं उसके कपड़े तक फाडऩे की कोशिश की शराब के नशे में घुत श्रवण लाल गौंड की इन हरकतों से हतप्रभ बालिका द्वारा बचाने के लिए जैसे ही चीख पुकार की वैसे ही आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला बालिका ने अपने परिजनों के साथ शाहगंज थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने भादवि की धारा 354, 354 क, 506, 7/8 लैगिंग अपराधों से बालक का संरक्षण के अंर्तगत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। एक अन्य घटनाक्रम में  सिद्धिकगंज थानान्र्तगत ग्राम रायपुरा निवासी 17 वर्षीय किशोरी को ग्राम ईमलीपुरा थाना देवास निवासी रुपसिंह आत्मज साबूलाल कोरकू बहलाफुसला कर ले गया पुलिस के अनुसार आरोपी रुपसिंह द्वारा 14 मार्च से 26 मार्च तक अपने साथ रखते हुए उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। किशोरी के पिता की रिपोर्ट पर सिद्धिकगंज पुलिस ने आरोपी रुपसिंह के खिलाफ भादवि की धारा 366,376, 376/2आईवी, 5/6 पॉस्को एक्ट के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है।

शीतला सप्तमी मनी हरदौल लाला माता मंदिर पर अल सुबह से ही श्रद्धालु महिलाओं की लंबी लंबी कतार लगी रही


परीक्षा देने जा रही छात्रा की सडक़ दुर्घटना में मौत

परीक्षा देने जा  रही छात्रा की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई लाडकुई से नसरुल्लागंज जा रही थी छात्रा परीक्षा देने अनियंत्रित होकर पलटी कार घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार तेज रफ्तार एक बार फिर बनी मौत का कारण तेज रफ्तार में स्विफ्ट डिजायर हुई दुर्घटनाग्रस्त जिसमें 3 लोग सवार थे एक की मौके पर मौत हो गई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाडकुई से नसरुल्लागंज की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर तेज रफ्तार में होने के कारण ग्राम भादाकुई  के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें लाडकुई निवासी नैनी पिता आनंद जैन उम्र 17 वर्ष व अनमोल पिता मनोज जैन उम्र 18 वर्ष नसरुल्लागंज भंवरसिंह सिंह स्कूल जा रहे थे जिसमें नैनी जैन को गम्भीर चौटे आई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसरुल्लागंज लाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही अनमोल व कार चालक को मामूली खरोंचे आई। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।

पंडित रामचन्द्र जी तिवारी का निधन शोक

सीहोर। स्थानीय पंडित श्री शेषनारायण तिवारी  के बड़े भाई एंव पं. श्री अमित तिवारी नीतिन के पिताश्री पं. श्री रामचन्द्र जी तिवारी चक्की वाले बाबू जी  का कल रात निधन हो गया उनकी  अंतिम यात्रा निज निवास तिवारी फ्लोर मील बजरिया कस्बा सीहोर से निकली जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर श्रद्धा सुमन अर्पित की।

आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन करने वाले लोगों पर मामला दर्ज, यात्री प्रतीक्षालय पर भाजपा का झंडा लगा मिलने पर हुई कार्रवाई

सीहोर। थाना श्यामपुर पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन करते पाये जाने पर एक आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया हैं ।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शासकीय स्वराज भवन श्यामपुर पर पीले रंग के फाईवर पम्पलेट पर हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम दोनों में पीएटी/ सीटीएटी/ बीएक्यू/ एनसीसीटी/ एनयूएसआर/ आरएस/एनजी लिख हुआ पाये जाने पर लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में लगी आचार संहिता का उल्लंधन करने पर आरोपी उपेन्द्र परमार निवासी शाजापुर के विरूद्ध म.प्र. सम्पति विरूपण निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया हैं । थाना आष्टा पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन करते पाये जाने पर आरोपी जुल्फीकार अली निवासी आष्टा के विरूद्ध मामला कायम कर किया हैं । आरोपी ने शासकीय बिजली के पोल पर सहारा ओनियन का प्रचारक बोर्ड लगा पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध म.प्र. सम्पति विरूपण निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया हैं । थाना जावर पुलिस ने अज्ञात आरोपी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन कर यात्री प्रतीक्षालय पर बीजेपी का झंडा लगा पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध म.प्र. सम्पति विरूपण निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया हैं ।

अवैध शराब विक्रय करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार, जप्त की गई 85 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब

सीहोर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस. एस. चौहान द्वारा अवैध शराब के माफियाओ की धरपकङ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव के निर्देशन मे एवं श्रीमान एस. एन. चौधरी एसडीओपी सीहोर के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी अवधेश सिहं भदौरिया द्वारा बड़ी कामयाबी हासिल की। दिनांक 27-03-19 को अवैध रूप शराब विक्रय करने वालो पर कार्यवाही कर कुल 85 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कुल कीमती सत्रह हजार रूपये की जप्त कर सफलता प्राप्त की गई। उक्त कार्यवाही मे आज दिनांक 27-03-19 को थाना प्रभारी अहमदपुर श्री अवधेश सिंह भदौरिया को मुखबीर सूचना प्राप्त होने पर सूचना  की तस्दीक हैतु बीलोदिया जोड पहुचे तो आड से देखा तो एक व्यक्ति बिलोदिया जोड बस स्टाप पर खडा था । जिसके पास दो प्लास्टिक की नीले रंग की केन रखी थी । जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की जिसे फोर्स व पंचान की मदद् से घेराबंदी कर पकडा तो उसके कब्जे से दो नीले रंग की केन पंचान राजाराम पिता मुकुन्दीलाल हरिजन निवासी हसनपुर तिनोनिया एवं सर्जन सिहं पिता मांगीलाल गुर्जर निवासी अहमदपुर के समक्ष जप्त की ।एक नीले रंग की केन भरी 45 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की देशी शराब एवं दूसरी नीली केन मे 40 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची देशी शराब होना पाई गई । कुल जप्त शराब 85 लीटर किमती 17000 रूपये ।  शराब को स्वयं एवं फोर्स एवं पंचान को सुंघाया व चकाया तो हाथ भट्टी की कच्ची शराब होना बताया । आरोपी से शराब रखने के संबंध मे लाईसेन्स मांगा गया तो कोई लाईसेन्स नही होना बताया । आरोपी से अपना नाम पता पूछा तो अपना नाम मनोहर सिहं पिता कुमेर सिह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी सुल्तानपुरा का होना बताया । आरोपी का उक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपी को मौके पर ही उपरोक्त पंचान राजाराम , सर्जनसिहं के समक्ष विधिवत गिरफ्तार किया गया । एवं थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 61/2019 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया
अन्य मामलों में थाना मण्डी पुलिस ने मोगराराम निवासी दिलीप पिता घीसीलाल मालवीय के कब्जे से 18 क्वाटर, अहमदपुर पुलिस ने ग्राम खाईखेड़ा निवासी हिरदेश पिता किशोर सिंह दांगी के कब्जे से 17 क्वाटर,दोराहा पुलिस ने गणेश बाग कालोनी खिरिया रोड इन्दौर निवासी इन्द्राजीत सिंह आ. स्व. चन्दन सिंह के कब्जे से 100 क्वाटर, बिलकिसगंज पुलिस ने सोहनखेड़ा निवासी रमेश पिता रतिराम कोरकू के कब्जे से 16 क्वाटर, नसरूल्लागंज पुलिस ने ग्राम आगरा थाना रेहटी निवासी रीतेश पिता हरिसिंह के कब्जे से 15 क्वाटर, बुदनी पुलिस ने जर्रापुर निवासी दुलीचन्द्र पिता पूरनलाल जाटव के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब, रेहटी पुलिस न ग्राम सोयत निवासी सूमेर पिता बाबूलाल के कब्जे से 18 क्वाटर, मण्डी पुलिस ने चौपाल सागर के पास सीहोर निवासी महेश परमार आत्मज हरिप्रसाद के कब्जे से 16 क्वाटर देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । 

देशी कट्टा मय दो कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

सीहोर। पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.चौहान के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं एस.डी.ओ.पी.बुधनी श्री एस.एस.पटेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी शाहगंज निरीक्षक अरुणासिंह के द्वारा टीम का गठन कर वाहन चौकिंग की जा रही थी कि मुखबिर सूचना पर एक व्यक्ति थाने पर रिपोर्ट लिखाने की बात को लेकर पिपलिया बस स्टेण्ड पर लोगों को कट्टा दिखाकर आतंकित करने के पश्चात डोबी तरफ जाने की सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी शाहगंज के नेतृत्व में आने जाने वाले वाहनों/व्यक्तियों की डोबी बस स्टेण्ड पर सघन वाहन चौकिंग की जा रही थी कि मुताबिक मुखबिर द्वारा बताये हुलिया का एक व्यक्ति पुलिस को देखकर डोबी गाँव तरफ भागा जिसे हमराह फोर्स परि.उनि दीपक जामोद, उनि भारत कटारा,सउनि राजेन्द्र कुमार उईके, आर.702 दिनेश गठोले, आर.88 नरेन्द्र चौरे,सैनिक 93 चिन्तामण की मदद से बिनेका तिराहा पर घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर अपना नाम श्रवणलाल पिता बारेलाल जाति गौंड उम्र 37 साल निवासी पिपलिया बताया । उसकी तलाशी लेने पर  पेन्ट में दाहिने तरफ एक देशी कट्टा खुसा हुआ 1 राउण्ड के लोडेड व जेब में एक राउण्ड मिला आरोपी को धारा 25,27 आर्म्स एक्ट  में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त आरोपी पूर्व में भी कई प्रकरण पंजीबद्ध होकर सजायाब है।  उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी सुश्री अरुणासिंह,परि.उनि दीपक जामोद, उनि भारत कटारा,सउनि राजेन्द्र कुमार उईके, आर.702 दिनेश गठोले ,आर. 88 नरेन्द्र चौरे, सैनिक 93 चिन्तामण की सराहनीय भूमिका रही ।

बिलकिसगंज पुलिस ने 32 बोर रिवाल्वर एवं 2 कारतूस सहित किया आरोपी गिरफतार

सीहोर। पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र सिंह चौहान के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री एस.एन.चौधरी के मार्गदर्शन मे दिनांक 26.03.19 को रात्रि 21.40 बजे मुखबिर से प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी बिलकिसगंज के.जी.शुक्ला, सउनि महेश सिंह धुर्वे, सउनि दिनेश सहगल, प्रआर0 173  प्रेमसिंह ठाकुर, आर0113 अभिषेख यादव, आर0 303 माखनसिंह चौहान, सैनिक 306 ज्ञानसिंह, सैनिक 336 रामसिंह मेवाड़ा द्धारा रघु पैट्रोल पम्प के पास से लीलाखा?ी निवासी रघुनाथ पिता मांगीलाल सपेरा उम्र 41 साल निवासी लीलाखाड़ी थाना बिलकिसगंज जिला सीहोर के कब्जे से अवैध रुप से रखे एक रिवाल्वर 32 बोर, एवं रिवाल्वर मे लोड दो जिन्दा कारतूस जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । अपराध क्रमांक 68/19 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया आरोपी को न्यायालय पेश किया गया । आरोपी के विरुद्ध पूर्व से भी कई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध आरोपी काफी शातिर प्रवृत्ति का आरोपी से अन्य प्रकरणो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।

अवैध हथियार रखने वाले तीन गिरफ्तार

सीहोर। थाना गोपालुपर पुलिस ने गोपालपुर निवासी शाहरूख खान पिता शौकत खान मुसलमान को अवैध रूप से छुरी सहित गिरफतार कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।  थाना दोराहा पुलिस ने महुआखेड़ा निवासी शेर सिंह पिता मदनलाल अहिरवार को छुरी सहित गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।  थाना आष्टा पुलिस ने अदालत रोड आष्टा निवासी जितेन्द्र आत्मज सुरेश राठौर के पास से एक छुरी अवैध रूप से रखे पाये जाने पर गिरफतार कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

एक दर्जन जुआरी गिरफ्तार

सीहोर। थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से जुआ खेलते पाये जाने पर अवनर, राजकुमार, आविद खॉ निवासीगण मुकेरी मोहल्ला गंज सीहोर को गिरफतार कर इनके कब्जे से 1650/-रूपये जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । थाना जावर पुलिस ने अवैध रूप से जुआ खेलते पाये जाने पर इंदर सिंह, सोनू मंसूरी, रिषिकेश, शफीक खॉ निवासी डोडी को गिरफतार कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । पुलिस ने इनके कब्जे से 750/-रूपये जप्त किये हैं । थाना सिद्धिकगंज पुलिस ने अवैध रूप से जुआ खेलते पाये जाने पर गोपाल कोरकू, आशिक, इमरान, अर्जुन, जयपाल, निवासी रामपुरा कलां को गिरफतार कर इनके कब्जे से  1810/-रूपये जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

सटोरिया गिरफ्तार

सीहोर। थाना इछावर पुलिस ने इछावर निवासी राजकुमार आ. राधेश्याम पारदी को अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर गिरफतार कर उसके कब्जे से 480/-रूपये जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर कार्यवाही

सीहोर। थाना कोतवाली पुलिस ने लीसा टाकीज अंडे की दुकान के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते पाये जाने पर अंजू उर्फ अजयपिता लाखन सिंह भारती 27 साल को गिरफतार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की हैं ।


सडक़ हादसा

सीहोर। थाना दोराहा अन्तर्गत बराड़ी जोड़ के पास श्यामपुर रोड पर मोटर सायकल क्रमांक एमपी-04-क्यूएल-5365 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये अवतार सिंह दांगी निवासी बराड़ी कंला की बाइक में टक्कर मार दी जिससे अवतार सिंह एवं उसके पिता जितेन्द्र को चोटे आई ।  थाना बुदनी अन्तर्गत मेन रोड उंचाखेड़ा के पास अज्ञात बाइक चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये मोटर सायकल में टक्कर मार दी जिससे श्रीमति सरिता एवं उसका पति राजकुमार एवं पुत्र सोयम को चोटें आई ।

अलग-अलग कारणों से पांच की मौत

सीहोर। थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत आने वाले ग्राम भिलाई में रहने वाले प्र्रेम सिंह पिता देवा बारेला 36 साल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु नसरूल्लागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । इसी प्रकार एक अन्य हादसे में ग्राम लाडक़ुई निवासी नैनी जैन पुत्री आनंद जैन 17 साल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु नसरूलागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । थाना आष्टा अन्तर्गत ग्राम कोठरी निवासी देवकरण पिता बाबूलाल धनावट 35 साल को अज्ञात कारणों के चलते उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।  थाना रेहटी अन्तर्गत ग्राम गांजीद निवासी वर्षा पुत्री बने सिंह निमोदा 16 साल को जहरीला पदार्थ खाने से उपचार हेतु जिला अस्पताल होशंगाबाद में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 11 नसरूल्लागंज निवासी राहुल आ. शंकरलाल प्रजापति 22 साल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु नर्वदा अस्पताल होशंगाबाद में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौन उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।

नवीन बुनकर सहकारी समिति ने किया जुलूस का स्वागत

सीहोर। नवीन बुनकर सहकारी समिति अध्यक्ष मजीत अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों मुस्लिम भाईयों और सहकारी बुनकर समिति सदस्यों के द्वारा भोपाली फाटक पर रंग पंचमी पर शहर में हिन्दू उत्सव समिति के द्वारा निकाले गए जुलूस के अध्यक्ष गब्बर यादव और हुरियरों का रंग गुलाल अबीर की बौछार कर पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत कर मिठाई खिलाई। जुलूस के दौरान सहकारी समिति के सदस्यों के द्वारा हिन्दू मुस्लिम एकता और भाईचारे के नारे लगाए गए। इस मौके पर हमीद, शरीफउदद्ीन, सलीम, समद, हबीब, खालिद, मोहम्मद रफीक, अंसारी, सलीम अंसारी, सोहेल अंसारी, हनीफ अंसारी, अश्फाक अंसारी आदि मौजूद थे।

मकान में लगी आग से हजारों रुपए का हुआ नुकसान

सीहोर। मकान में आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान होने पर पुलिस ने मामला कायम कर लिया है पुलिस से मिली जानकारी अनुसार किशन पिता प्रहलाद उम्र 58 वर्ष, जाति ओझा निवासी ग्राम लाड़कुई 26 मार्च की मध्य रात्रि को मकान में आग लग गई जो जिसमें  बिस्तर, कपड़े, पलग, रूपये, कवेलू, बर्तन और समान जल गया।
       
विजय संकल्प सभा के आयोजन में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुए शामिल


आष्टा नगर के गितांजलि गार्डन में देवास शाजापुर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र आष्टा में विजय संकल्प सभा को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने संबोधित किया। प्रभात झॉ  ने आष्टा विधानसभा के समस्त कार्यकर्ताओं को विधायक श्री रधुनाथसिंह मालवीय को विजयश्री दिलवाने पर बधाई दी। उन्होने नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई एवं कांग्रेस पर तीखे प्रहार किये उन्होने कांग्रेस पार्टी के 72000 रूपये साल वाले वादे पर भी कांग्रेस को घेरा एवं कहा कि यह मात्र एक छलावा है जैसे की काग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में दो लाख का प्रलोभन देकर किसानों को मुर्ख बनाया ऐसा ही प्रलोभन अब दे रही है। उन्होने कांग्रेस की वंषवाद वाली निति पर भी करारा प्रहार किया एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को कहा की में भाजपा कार्यकर्ताओं का कार्यकर्ता हूं। हम सबको मिलकर गांवों में कांग्रेस के 55 साल ओर नरेन्द्र मोदी की भाजपा सरकार के 55 महिने का हिसाब दिखाना है। एवं नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देष में 151 योजनाएं चलाई जा रही है। उसकी जानकारी हर मतदाता तक पंहूचाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्यामप्रसाद मुखर्जी एवं पण्डित दिनदयाल उपाध्याय को माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर पूर्व षिक्षा मंत्री दीपक जोषी, पंकज जोषी लोकसभा प्रभारी, रायसिंह जी सैंधव लोकसभा संयोजक, नन्दकिषोर पाटीदार, नरेन्द्र सिंह बेस, सीताराम जी यादव जिलाध्यक्ष सीहोर, मनोहरसिंह उंटवाल, यषवंत सिंह हाडा, रघुनाथसिंह मालवीय विधायक आष्टा द्वारा जनसभा को संबोधित किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत नगर मण्डल अध्यक्ष अतुल शर्मा, युवराजसिंह, प्रेम मेवाड़ा, जयसिंह ठाकुर तथा जिला महामंत्री गजराजसिंह पटेल, नगर महामंत्री विशाल चौरसिया, धनरूपमल जैन आदि ने पुष्प माला पहनाकर किया। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी पंकज जोषी, रायसिंह सैंधव संयोजक, नन्दकिषोर पाटीदार जिलाध्यक्ष देवास, नरेन्द्रसिंह बेस जिलाध्यक्ष शाजापुर, सीताराम यादव जिलाध्यक्ष सीहोर, कमल जी बेरवा विस्तारक, बाबूलाल वर्मा पूर्व विधायक कालापीपल, ललित नागोरी, धारासिंह पटेल, गजराजसिंह पटेल, रंजीतसिंह गुणवान पूर्व विधायक आष्टा, देवीसिंह परमार, बाबूलाल पटेल,  मण्डल अध्यक्ष जयसिंह ठाकुर, प्रेम मेवाडा, युवराजसिंह, अतूल शर्मा नगर मण्डल अध्यक्ष, धरमसिंह आर्य, कृपाल पटाडा, मानसिंह ठाकुर, कैलाष बगाना, मुकेष बडजात्या, कुमेर सिंह मिटठुपुरा, नगर परिषद कोठरी अध्यक्ष रूपेष पटेल, महिला मोर्चा की सभी कार्यकर्ता, ब्रजकिषोर सोनी, उमेष शर्मा, केलाष पटेल, सतीष सोनानिया, भगवतसिंह मेवाडा पार्षद, सोनू मेवाडा, निर्मल राजपूत, ललित धारवा, धनरूपमल जैन, विशाल चौरसिया, नवदीप कौर, नन्दा बंटू सोनी, रीतू आंनद जैन, गिरजा कुशवाह, रूपाली चौरयिसा, तारा कटारिया, संध्या बजाज, नितीन महाकाल, बसंत पाठक, नीलू खण्डेलवाल, रवि शर्मा, एच.आर. परमाल, कालू भट्ट, अन्तिम बनवट, अजय टेलर, माखन कुशवाह, मानसिंह ईलाही, सुमित मेहता,  कृपालसिंह पटाड़ा,  बबीता परमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललित नागौरी ने तथा आभार विधानसभा प्रभारी धारासिंह पटेल ने किया।


 30 मार्च को ब्राह्मण समाज का फाग उत्सव         

सीहोर। सकल ब्राह्मण समाज करोद के तत्वावधान में होली उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो कि शनिवार 30 मार्च शनिवार को सुबह 10 बजे  रसधाम गार्डन पीपुल्स मॉल के सामने भोपाल में होगा। कार्यक्रम के अंतर्गत  सर्वप्रथम भगवान गणेश भगवान परशुरामजी की पूजा अर्चना की जाएगी। आयोजन समिति ने सभी से अपील की है कि कार्यक्रम में पधारकर अपनी सहभागिता प्रदान करें।

सीहोर जिले के विद्यार्थी होंगे वन्य प्राणियों  से रूबरू

सीहोर । आज सीहेार जिले से चयनियत छात्र छात्राओं का मोगली बाल उत्सव का दल राष्ट्रीय उधान मधई जिला होशंगाबाद के लिए रवाना हो गया है। बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए उक्त अभ्याख्य में 28 से 30 मार्च तक मोगली बाल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मोगली बाल उत्सव में विद्यार्थी एडवेंचर स्पोटर्स एवं फन गेम साहसिक उपकरणों का प्रयोग, जंगल कार्गो नेट, तालाब में वोट राइडिंग, पेंट बॉल शूटिंग व कृत्रिम दीवार पर चढ़ाई जैसी गतिविधियों में भाग लेंगे। साथ ही राष्ट्रीय उधान के भ्रमण के दौरान टाइगर एवं वन्य प्राणियों एवं वन संपदा के सौंदर्य से रूबरू होंगे। भ्रमण और गतिविधियों के दौरान सुरक्षा दल और गाइड भी रहेंगे। तीन दिवसीय मोगली उत्सव में प्रतियोगिता भी होगी जिसमें पर्यावरण से संबंधित क्विज पोस्टर और अन्य रोचक प्रतियोगिता, जिसमें विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा उक्त दल के प्रभारी डॉ. देवेन्द्र साहू व शिक्षिका श्रीमति सीता राठौर है। उक्त दल के जिला समन्वयक प्राचार्य रविन्द्र कुमार बांगरे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी. त्रिपाठी ने शुभकामनाऐं दी है। इस मौके पर संतोष सोनी उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर, रविन्द्र चौहान, कमला नेहरू सीहोर गजराजसिंह ठाकुर, शा.मा. शाला ग्वालटोली सहित समस्त दल के सदस्य व शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थे।

कल मानक बाग पहुंचेगी गणगौर, होगा आयोजन गणगौर पर्व पर महिलाएं व युवतियां कर रहीं ईसर और गणगौर की पूजा

सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी शहर में 16 दिवसीय गणगौर का पर्व शुरू हो चुका हैं।  बुधवार को शहर के बग्गी खाने में गणगौर पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया। इस दौरान राजस्थानी, मारवाड़ी संस्कृति की परंपराएं भी देखने को मिलीं। शहर की विभिन्न समाज की महिलाओं ने भाग लिया।  इस संबंध में जानकारी देते हुए अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने बताया कि होली के दूसरे दिन से ही गणगौर का त्योहार आरंभ हो जाता है जो पूरे अठारह दिन तक लगातार चलता रहता है। बड़े सवेरे ही होली की राख को गाती-बजाती स्त्रियाँ अपने घर लाती हैं। मिट्टी गलाकर उससे सोलह पिंडियाँ बनाती हैं, शंकर और पार्वती बनाकर सोलह दिन बराबर उनकी पूजा करती हैं। श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि कुंवारी युवतियों द्वारा अच्छे वर की प्राप्ति के लिए यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। पर्व के चलते प्रमुख युवतियों और महिलाओं द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों पर शिव और मां गौरी का उपासना की जा रही है। धार्मिक मान्यता के अनुसार यह पर्व निमाड़ राजस्थान में विशेष रूप से प्रचलित है। इस अवसर पर देवियां अपने मायके में बहन बेटियों के रूप में रहती है। इस 16 दिवसीय पर्व पर प्रतिदिन ईसर व गणगौर की पूजन सुहागिन महिलाएं व युवतियों द्वारा किया जाता है। गौर गौर गोमती ईसर पूजे पार्वती, यह गीत लोक संस्कृति के अनुसार पर्व पर महिलाएं युवतियां ईसर और गणगौर की पूजन करते समय गाती है। इस पर्व पर महिलाएं व लड़कियां हाथ पैरों में मेंहदी लगाकर सुंदर वस्त्र व गहनों का श्रृंगार कर सजधज कर विभिन्न प्रसंगों में गीत गाकर छालरियां देती है।  अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने बताया कि 16 दिवसीय पर्व पर प्रतिदिन ईसर व गणगौर की पूजन सुहागिन महिलाएं व युवतियों द्वारा किया जाता है गुरुवार को शहर के मानक बाग में शाम को पांच बजे आयोजन किया जाएगा।

सुख-समृद्धि के लिए भीषण गर्मी में रेत पर तप रहे पागल बाबा जीवन में राम रोग से बढ़कर कोई दूसरा रोग नहीं है-पागल बाबा

सीहोर। जीवन में राम रोग से बढ़कर कोई दूसरा रोग नहीं है। भगवान श्रीराम का वास हमारे हृदय में है और हम कही भटक रहे है। मनुष्य आनंद और सुख की खोज में लगा रहता है। इस आनंद के स्रोत से रू-ब-रू होने के लिए जरूरी है कि मनुष्य अपने भीतर जो अमृत-घट विद्यमान है, उस पर पड़े आवरण को हटाए। उक्त विचार शहर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर के समीपस्थ स्थित कान्हा स्टेट कालोनी में 1008 श्रीश्री पागल बाबा उदासीन अवधूत महाराज ने कहे।  उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि हमारा व्यवहार अच्छा मधुर और सुखद हो। व्यवहार और संबंधों के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण एवं सौहार्द जरूरी है। दूसरे की विशेषता देखकर प्रसन्नता जाहिर करना, प्रोत्साहन देना और उसे पवन बनकर जनता तक पहुंचाना। यह एक उदार दृष्टिकोण है और यही मानवता की ज्योतिर्मय ऊर्जा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर स्थित कान्हा स्टेट कालोनी नवनिर्मित अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर के संस्थापक दीपक चौहान ने बताया कि बुधवार को सुबह दस बजे मंदिर परिसर में 1008 श्रीश्री पागल बाबा उदासीन अवधूत महाराज का आगमन हुआ। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने पागल बाबा का सादगी से स्वागत किया। लगातार 35 सालों से राजस्थान सहित अन्य प्रांतों में सुख-समृद्धि और अपने आराध्य श्रीराम की भक्ति की धुन में तपती दोपहरी में गर्म रेत को ही अपना सिहासन बनाकर लगातार घंटों बैठने का साहस रखने वाले 1008 श्रीश्री पागल बाबा उदासीन अवधूत महाराज क्षेत्र में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनका कहना है कि जब तापमान 52 डिग्री पर पहुंच जाता है तो उनके शरीर को चरम सुख की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि वह लगातार 15 सालों से भी अधिक समय से ग्रामीण क्षेत्रों में विचरण करते है। रेत के सिंहासन पर तपने पहुंच जाते
इस संबंध में टिटोरा निवासी राजेश त्यागी ने बताया कि हर गर्मी में गांवों में आते हैं। सुख समृद्धि के लिए बाबा सुबह दस बजे से रेत के सिंहासन पर तपने पहुंच जाते हैं। उनका तपने का सिलसिला सुबह 10. 30 से पांच बजे तक चलता है। बाबा साहब अपने शरीर रेत डालकर कठिन तपस्या करते हैं। बाबा साहब का लंबे समय तक डेरा रहता है और सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचते है।  नि: स्वार्थ रूप से लोगों के कष्ट को हरण करने वाले तेज धूप में तपकर तपस्या करने वाला पागल बाबा बुधवार को अपने निर्धारित समय पर ग्राम टिटोरा से प्रसिद्ध गणेश मंदिर स्थित कान्हा स्टेट कालोनी नवनिर्मित अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर पहुंचे तो इस मौके पर संत उद्वाव महाराज और समाजसेवी दीपक चौहान आदि ने बाबा की  आगवानी की। वहीं दोपहर के बाद विशेष पूजा अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।

सीहोर जिले के विद्यार्थी होंगे वन्य प्राणियों  से रूबरू

सीहोर । आज सीहेार जिले से चयनियत छात्र छात्राओं का मोगली बाल उत्सव का दल राष्ट्रीय उधान मधई जिला होशंगाबाद के लिए रवाना हो गया है। बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए उक्त अभ्याख्य में 28 से 30 मार्च तक मोगली बाल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मोगली बाल उत्सव में विद्यार्थी एडवेंचर स्पोटर्स एवं फन गेम साहसिक उपकरणों का प्रयोग, जंगल कार्गो नेट, तालाब में वोट राइडिंग, पेंट बॉल शूटिंग व कृत्रिम दीवार पर चढ़ाई जैसी गतिविधियों में भाग लेंगे। साथ ही राष्ट्रीय उधान के भ्रमण के दौरान टाइगर एवं वन्य प्राणियों एवं वन संपदा के सौंदर्य से रूबरू होंगे। भ्रमण और गतिविधियों के दौरान सुरक्षा दल औश्र गाइड भी रहेंगे। तीन दिवसीय मोगली उत्सव में प्रतियोगिता भी होगी जिसमें पर्यावरण से संबंधित क्विज पोस्टर और अन्य रोचक प्रतियोगिता, जिसमें विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा उक्त दल के प्रभारी डॉ. देवेन्द्र साहू व शिक्षिका श्रीमति सीता राठौर है। उक्त दल के जिला समन्वयक प्राचार्य रविन्द्र कुमार बांगरे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी. त्रिपाठी ने शुभकामनाऐं दी है। इस मौके पर संतोष सोनी उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर, रविन्द्र चौहान, कमला नेहरू सीहोर गजराजसिंह ठाकुर, शा.मा. शाला ग्वालटोली सहित समस्त दल के सदस्य व शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थे।


वरिष्ठ विधायक लक्ष्मणसिंह से मिले पार्षद


सीहोर । कांग्रेस पार्षद नरेन्द्र खंगराले, विवेक राठौर, रमेश राठौर के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता विधान सभा के वरिष्ठ विधायक लक्ष्मण सिंह को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।  कांग्रेस की गतिविधियों से अवगत कराया तथा भोपाल लोकसभा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह सांसद को भारी बहुमतों से लोकसभा चुनाव जिताने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शनसिंह वर्मा, प्रेमबन्धु शर्मा, धर्मेन्द्र ठाकुर, डॉ. अनीस खान, सुरेश साबू, राजू राजपूत, राजीव मिश्रा, लतीफ उर रहमान, श्यामलाल महोबिया, पन्नालाल खंगराले इत्यादि कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।


324 प्रकरणों में डेढ़ करोड़ से ज्यादा का जुर्माना धारा 133 अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी भारी वाहनों के आवागमन के मार्ग किए निर्धारित खनिज वाहनों की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे तक सीमित

सीहोर 27 मार्च,2019  जिला प्रशासन द्वारा अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में संलिप्त माफियाओं पर विगत दिनों से सख्ती दिखाई जा रही है। कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के मार्गदर्शन में खनिज विभाग ने खनिज (रेत) माफियाओं के खिलाफ प्रकरण बनाकर जुर्माने की कार्यवाही पूर्ण की है। दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह से लेकर 12 मार्च तक कलेक्टर के निर्देशों के पालन में खनिज विभाग द्वारा 324 प्रकरणों को दर्ज कर 1 करो? 61 लाख 93 हजार 540 रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया है। कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रशासन का सख्त रवैया जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि खनिज विभाग प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करता है। खनिज विभाग ने जनवरी एवं फरवरी के दौरान अपनी कार्यवाही में खासी प्रगति दिखाते हुए प्रकरण दर्ज किए हैं। उक्त कार्यवाही से अवैध उत्खनन एवं परिवहन की शिकायतों में भी कमी आई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा जन सामान्य के हित एवं लोक शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133 के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिये हैं।   कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण को नियंत्रित करने के संबंध में प्रभारी अधिकारी (खनिज) अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नसरुल्लागंज व बुधनी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को निर्देशित किया गया है कि अब निर्धारित किए गए मार्गों से ही खनिज परिवहन करने वाले वाहन गुजरेंगे, निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चत करें। अक्सर भारी वाहन खदान क्षेत्र/अवैध उत्खनन वाले क्षेत्रों/अवैध भंडारण वाले क्षेत्र से गांव के विभिन्न रास्तों से परिवहन करते हुए निकल जाते हैं जिस करण ऐसे वाहनों पर समुचित कार्यवाही नहीं हो पाती है तथा सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर द्वारा खनिज के अवैध उत्खननन व परिवहन पर नियंत्रण के लिए जिले में स्वीकृत एवं संचालित खदानों से खनिज रेत के वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग निर्धारित कर दिए गए हैं। नसरुल्लागंज तहसील की नीलकंठ खदान से इंदौर की और जाने वाले वाहन - नीलकंठ, छिदगांव काछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, बालागांव, हालियाखेड़ी, बोरखेड़ाकला, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। भोपाल की और जाने वाले वाहन - नीलकंठ, छिदगांव काछी, अम्बाजदीद, बडग़ांव, डिमावर, बाबरी, कलवाना नहर, रेहटी, मालीबायां, कोलार रोड़, देलावाड़ी रोड़ से निकलेंगे। सीहोर की और जाने वाले वाहन - नीलकंठ, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास से सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे। देवास की और जाने वाले वाहन - नीलकंठ, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, बालागांव, हालियाखेड़ी, बोरखेड़ा कला, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। शाजापुर/शुजालपुर की और जाने वाले वाहन -  नीलकंठ, छिदगांव काछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे। नसरुल्लागंज तहसील की डिमावर खदान से इंदौर की और जाने वाले वाहन - डिमावर, अम्बाजदीद, बडग़ांव, छिदगांवकाछी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, बालागांव, हालियाखेड़ी, बोरखेड़ाकला, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। भोपाल की और जाने वाले वाहन - डिमावर, बाबरी, कलवाना नहर, रेहटी, मालीबायां, कोलार रोड, देलावाड़ी रोड़ से निकलेंगे। सीहोर की और जाने वाले वाहन - डिमावर, बडग़ांव, अम्बा जदीद, छिदगांवकाछी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास से सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे। देवास की और जाने वाले वाहन - डिमावर, बडग़ांव, अम्बाजदीद, छिदगांवकाछी, चींच, खाती टप्पर, अतरालिया, बालागांव, बोरखेड़ाकला, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। शाजापुर/शुजालपुर की और जाने वाले वाहन -  डिमावर, छिदगांव काछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे। नसरुल्लागंज तहसील की अम्बाजदीद खदान से वाहन इंदौर की और जाने वाले वाहन - अम्बाजदीद, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, बालागांव, हालियाखेड़ी, बोरखेड़ाकला, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। भोपाल की और जाने वाले वाहन - अम्बाजदीद, डिमावर, बाबरी, कलवाना नहर, रेहटी, मालीबायां, कोलार रोड़, देलावाड़ी रोड़ से निकलेंगे। सीहोर की और जाने वाले वाहन - अम्बा जदीद, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास से सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे। देवास की और जाने वाले वाहन - अम्बाजदीद, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, बालागांव, हालियाखेड़ी बोरखेड़ाकलां, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। शाजापुर/शुजालपुर की और जाने वाले वाहन -  अम्बाजदीद, छिदगांव काछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे। नसरुल्लागंज तहसील की बडग़ांव खदान से वाहन इंदौर की और जाने वाले वाहन - बडग़ांव, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, बालागांव, हालियाखेड़ी, बोरखेड़ाकला, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। भोपाल की और जाने वाले वाहन - बडग़ांव, छिदगांवकाछी, डिमावर, बाबरी, कलवाना नहर, रेहटी, मालीबायां, कोलार रोड़, देलावाड़ी रोड़ से निकलेंगे। सीहोर की और जाने वाले वाहन - बडग़ांव, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास से सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे। देवास की और जाने वाले वाहन - बडग़ांव छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, बालागांव, बोरखेड़ाकलां, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। शाजापुर/शुजालपुर की और जाने वाले वाहन - बडग़ांव, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे।  रेहटी तहसील की बाबरी खदान से वाहन इंदौर की और जाने वाले वाहन - बाबरी, डिमावर, अम्बाजदीद, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, बालागांव, हालियाखेड़ी, बोरखेड़ाकला, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। भोपाल की और जाने वाले वाहन - बाबरी, डिमावर, कलवाना नहर, रेहटी, मालीबायां, कोलार रोड़, देलावाड़ी रोड़ से निकलेंगे। सीहोर की और जाने वाले वाहन - बाबरी, डिमावर, अम्बाजदीद, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास से सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे। देवास की और जाने वाले वाहन - बाबरी, डिमावर, अम्बाजदीद, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, बालागांव, हालियाखेड़ी, बोरखेड़ाकला, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। शाजापुर/शुजालपुर की और जाने वाले वाहन - बाबरी, डिमावर, अम्बाजदीद, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे निर्धारित किए गए मार्गों के अतिरिक्त किसी भी अन्य मार्ग से खनिज रेत के वाहनों का आवागमन किया जाता है तो यह भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 का उल्लंघन माना जाकर दंडनीय अपराध की श्रेणी में आएगा।   कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने जिले में हो रहे खनिज(रेत) के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी करते हुए खनिज परिवहन में लगे वाहनों के मालिकों निर्देशित किया है कि वे जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय से प्रमाण पत्र प्राप्त करें कि उनके वाहन में गति नियंत्रक लगा हुआ है। कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रत्येक खनिज वाहन की गति 40 किमी प्रति घंटा सीमित की गई है। जिला परिवहन कार्यालय से प्राप्त प्रमाण पत्र वाहन के सामने वाले कांच पर चस्पा किया जाना चाहिए।


नाम निर्देशन-पत्र के साथ एक अतिरिक्त फोटो देना होगा

सीहोर 27 मार्च,2019 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन-पत्र के साथ एक अतिरिक्त फोटो देना होगा। इस फोटो का उपयोग ई.व्ही.एम. में उपयोग होने वाले मतपत्र में किया जायेगा। यदि नाम निर्देशन-पत्र के साथ अभ्यर्थी द्वारा अतिरिक्त फोटो नहीं दिया जाता है, तो नाम निर्देशन-पत्र में लगाये गये फोटो को स्कैन कर मतपत्र में मुद्रित किया जायेगा।


महिला कर्मचारियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश

सीहोर 27 मार्च,2019 कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा समस्त जिला प्रमुखों को शासकीय कार्यालयों/संस्थाओं, अशासकीय कार्यालय/संस्थाओं में कार्यरत महिला कर्मचारियों को बुनियादी सुविधाएं करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देशित किया कि शासकीय कार्यालयों/संस्थाओं, अशासकीय कार्यालय/संस्थाओं में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए शौचालय की पृथक व्यवस्था हो, संतान पालन अवकाश, प्रत्येक कार्यालय में जहां 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हो वहां आंतरिक शिकायत समिति का गठन करना एवं गठन न किया गया हो तो तत्काल महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडऩ अधिनियम 2013 के अन्तर्गत समिति का गठन किया जाए। जारी निर्देशों का पालन कर कार्यवाही से तत्काल कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चत करें। 

ब्रेल मतदाता पर्ची तैयार कराने के निर्देश

सीहोर 27 मार्च,2019 अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र श्री संदीप यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश अनुसार लोकसभा निर्वाचन-2019 में दिव्यांग व्यक्तियों की भी सक्रिय सहभागिता कराना है। उन्होंने निर्वाचन में दिव्यांग मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया में सक्रिय एवं रचनात्मक भागीदारी कराने हेतु दिव्यांग मतदाताओं के लिए ब्रेल सुविधाओं वाली मतदाता पर्ची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन-2018 की भांति लोकसभा निर्वाचन के लिए भी दिव्यांग मतदाताओं की ब्रेल मतदाता पर्ची तैयार कराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि समय सीमा में दिव्यांग मतदाताओं के पर्ची का मुद्रण कराया जाकर उनके वितरण की कार्यवाही भी पूर्ण करलें।

शपथ-पत्र के साथ निवेश और देनदारी की जानकारी देना होगी

सीहोर 27 मार्च,2019 लोकसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन-पत्र के साथ दिये जाने वाले शपथ-पत्र (फार्म-26) में फरवरी माह में किये गए संशोधन के अनुसार विदेशी बैंकों एवं विदेश में किये गये निवेश की जानकारी देनी होगी। अभ्यर्थी को उसके पति/पत्नी और उस पर आश्रित व्यक्तियों के साथ-साथ अविभक्त परिवार की स्थावर आस्तियों, शासकीय देनदारियों और उसके साथ ही विगत 5 वर्षों के आयकर की जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही शपथ-पत्र के प्रत्येक पृष्ठ पर अभ्यर्थी के हस्ताक्षर एवं नोटरी द्वारा सत्यापित होकर सील लगी होना अनिवार्य होगा।

वोटर लिस्ट में अपना नाम ढूंढने के लिए 1950 पर कॉल करें

सीहोर 27 मार्च,2019  लोकसभा निर्वाचन में सिर्फ वे ही लोग मतदान कर सकेगे जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा। किसी व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में है कि नहीं इस बात की पुष्टि करने के लिए कोई भी व्यक्ति वोटर हेल्पलाइन 1950 नम्बर पर फोन लगाकर जानकारी ले सकता है। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा किसी व्यक्ति को यदि अपना ईपिक नम्बर याद है तो वह 1950 नम्बर पर अपना ईपिक नम्बर एसएमएस कर जानकारी ले सकता है। भारत निर्वाचन आयोग का नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल एनव्हीएसपी भी मतदाताओं के लिए अत्यन्त उपयोगी है। इस एप के माध्यम से ही मतदाता सूची में अपना नाम कोई भी व्यक्ति ढूंढ सकता है तथा इसी पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में यदि नाम नही है तो नाम जोडऩे की कार्यवाही भी सम्पन्न की जा सकती है।



मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ का होली मिलन समारोह 31 मार्च को

सीहोर। लघु वेतन एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ सीहोर जिला शाखा सीहोर द्वारा होली मिलन कार्यक्रम बैठक एवं सेवानिवृत्त होने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का सम्मान समारोह का आयोजन  31 मार्च  रविवार को स्थानीय जमुनिया तालाब पर आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में होली मिलन समारोह बैठक आदि का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात सेवानिवृत्त होने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का सम्मान किया जावेगा। सम्मान पश्चात भोजन की व्यवस्था रखी गई है। जिसमें सभी लघु वेतन एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी साथीगण अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है तथा माह मार्च 2019 में सेवानिवृत्त होने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की जानकारी मोबाइल नंबर 9009436744 पर भिजवाने का भी निवेदन किया गया है। अपील करने वालों में प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष गीता प्रसाद शर्मा उमराव सिंह कुमेर सिंह मेवाडा अशोक कचनारिया भागीरथ परमार उमेश खरे रहीम खा प्रदीप मालवीय दिलीप सिंह तोमर विनोद मालवीय गोपाल शर्मा राजेंद्र पाल सिंह विष्णु प्रसाद प्रजापति मुकेश शर्मा मुन्ना लाल मालवीय हरिचरण सोनी गोविंद मेवाड़ा आदि कर्मचारी शामिल हैं।

प्रचंडमतों से विजय बनाने का लिया संकल्प पूर्व सीएम दिग्विजय को दी बधाई

सीहोर। जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल यादव ने भोपाल लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नाम की घोषणा होने पर हर्ष व्यक्त किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्री यादव के नेतृत्व में मिठाई बांटकर खुशिया मनाई और पूर्व मुख्यमंत्री को भोपाल लोकसभा क्षेत्र में प्रचंडमतों से विजय बनाने का संकल्प लिया। जिला कांग्रेस प्रवक्कता रवि पांडे के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र सीहेार में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता श्री यादव के नेतृत्व में पार्टी के हित में कार्य करने के लिए जुटे हुए है। गांवों में लगातार संपर्क किया जा रहा है। कांग्रेस के सभी बूथ मजबूत है कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर भोपाल लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को विजय श्री दिलाने के लिए तत्पर है। पांडे ने बताया की कार्यकारी जिलाध्यक्ष के नाते श्री यादव शहर में पुराने कांग्रेस के समर्थक और नागरिकों को भी कांग्रेस के प्रति जागरूक कर रहे है। कांग्रेस के द्वारा गरीबों के द्वारा शुरू की गई प्रति वर्ष 72 हजार रूपए योजना का लाभ लाखों पात्र गरीबों को मिलने वाला है।

शासकीय विद्यालयों में जॉयफुल लर्निंग की तैयारी पूरी पर शत प्रतिशत उपस्थित के लिये शाला समय परिवर्तन जरूरी

सीहोर। आज जिला अध्यापक संविदा शिक्षक संघ सीहोर के सदस्यों ने जिला परियोजना समन्वयक अनिल श्रीवास्तव से मुलाकात कर आग्रह किया कि शासन द्वारा 1 अप्रैल 2019 से प्रारंभ होने वाली नवीन शैक्षणिक सत्र में शासकीय विद्यालयों में जॉयफुल लर्निंग के माध्यम से अध्यापन कार्य करवाया जाना है। जिसमें बच्चों को भाषा एवं गणित विषय के 30-30 विडियों सहित खेल गतिविधि एवं चित्रकारी का आयोजन शासकीय प्राथमिक एवं माध्यममिक विद्यालयों में किया जाना है जो कि बहुत ही  रोचक एवं आनन्द मय वातावरण में सम्पन्न होगा। नवीन शिक्षण सत्र एवं जायॅफुल लर्निंग से शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। जिससे अप्रैल माह से ही बच्चों को शाला में प्रवेश करवाना पालक सम्पर्क करना तथा बच्चों को रोचक गतिविधियों के माध्यम से शाला से जोड़े रखना एवं गतिविधियों के माध्यम से शैक्षणिक उन्नयन कराना लाभ दायक रहेगा एवं अप्रैल में  ही नव प्रवेशी बच्चों के पालकों से सम्पर्क भी हो सकेगा। परन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण गर्मी एवं पेयजल की समस्या के कारण छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर असर न हो इसको देखते हुऐं संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आग्रह किया  कि शाला का समय का परिवर्तन कर शालाओं का समय प्रात: काल किया जायें। जिससे शिक्षण संस्थाओं में बच्चों की सतप्रतिशत उपस्थिति रहे एवं जॉयफुल लर्निंग की गतिविधियों का लाभ प्रत्येक विद्यार्थीयों का मिल सकें। निवेदन करने वालों में जिलाध्यक्ष सतीश त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष संजय सक्सेना, प्रदीप नागीया, माधवसिंह यादव, हेमन्त मालवीय, अनिल नरोलिया, शैलेन्द्र चौहान, महेन्द्र बाथम, राजेन्द्र परमार, नरेश सवासिया, नरेश मेवाड़ा, महेश अहिरवार, डॉ. देवेन्द्र साहू, दिनेश मेवाड़ा, निर्मल निगोदिया, ईश्वरङ्क्षसंह सिनोरिया, आशीष शर्मा, राजेश तिवारी, सलीम अंसारी, लक्ष्मण बैरागी, लखन मालवीय, राजकुमार शर्मा, विनोद सेंगर, महेश मालवीय, शैलेन्द्र सिंह, जाहिद अफजाल, धर्मेन्द्र मालवीय, धरमचंद कीर आदि अनेक अध्यापक उपस्थित थे।

 ब्राह्मण महिला मंडल ने मनाया  फाग उत्सव        

सीहोर। ब्राह्मण समाज महिला मंडल द्वारा ब्राह्मण धर्मशाला सीहोर में फूलों की होली खेलकर फाग उत्सव मनाया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 8 अप्रैल को शाम 4 बजे ब्राह्मण समाज धर्मशाला से गणगौर चल समारोह प्रारंभ किया जाएगा इसी के तहत बुधवार से शाम 7 बजे से झाले का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया सर्व ब्राह्मण महिला मंडल अध्यक्ष नीलम शर्मा ने बताया कि सर्वसम्मति से सुधा व्यास को गणगौर चल समारोह अध्यक्ष एवं श्रीमती राजू पालीवाल को भगवान परशुराम जन्मोत्सव चल समारोह अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में  राधा शर्मा ज्योति शर्मा कुमकुम उपाध्याय  उषा शर्मा  आशा शर्मा शैलजा शर्मा  राधा शर्मा ज्योति शर्मा कुमकुम उपाध्याय शशि शास्त्री उषा शर्मा  रेनू शर्मा वीणा बाड़ी पालीवाल  रेनू शर्मा पूजा शर्मा माया शर्मा मनोरमा शर्मा शारदा शर्मा तारा उपाध्याय शिमला शर्मा कृष्णा गौर  कमलादेवी शर्मा राजू पालीवाल मनोरमा शर्मा शांति शर्मा कृष्णा शर्मा भारती शर्मा अनीता शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित  रही ।


विद्युत मंडल ने मुंगावली में किया समस्याओं का निराकरण                                                       

सीहोर। विद्युत मंडल द्वारा बिजोरी विद्युत  वितरण केंद्र अंतर्गत ग्राम मुंगावली में उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का आयोजन रात्रि कालीन समय में किया गया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक यंत्री रजनीश रावत ने किसानों को सलाह दी कि अपनी गेहूं चने की फसल विद्युत तारों ब बिद्युत खंभों के पास इक_ा नहीं करें, साथ ही बखर चलाते समय ट्रेक्टर विद्युत खंबो से दूर रख कर चलाएं ढ्ढ कनिष्ठ यंत्री पंडित सतीश चंद तिवारी ने किसानों को बकाया विद्युत राशि जमा करने  के लिए प्रेरित किया और कहा कि यदि हम तय समय में विद्युत बिल जमा करते हैं तो हम पर अधिक बकाया नहीं होगा साथ ही भविष्य में होने वाली समस्याओं से भी निजात मिलेगी। श्री तिवारी ने किसानों को विद्युत मंडल की योजनाओं  के विषय में जानकारी प्रदान की ढ्ढ कार्यक्रम में आनंद नीगोदिया जगदीश  प्रकाश शर्मा  डॉक्टर सुमेर सिंह मेवाडा सहित अनेक किसान बंधु मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 


ताम्रकार समाज का होली मिलन  व तिलक होली का आयोजन

सीहोर। ताम्रकार समाज महिला मंडल सीहोर का होली मिलन कार्यक्रम रंग पंचमी पर हाउसिंहग बोर्ड सीहोर में मनाया गया। इस अवसर पर ताम्रकार समाज सीहेार के राष्ट्रीय सचिव श्री रामनारायण ताम्रकार ने भगवान सहसत्रबाहु महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की । तत्पश्चात महिला मंडल सीहोर की अध्यक्षा श्रीमति कविता वर्मा ताम्र समाज के अध्यक्ष गोविंद ताम्रकार व समाज बंधुओं ने पुष्प अर्पित कर आरती की इस अवसर पर ताम्रकार समाज सीहोर के सभी लोगों ने एक दूसरे को कुमकुम अबीर गुलाल का तिलक लगाया और होली की शुभकामना दी । समाज की महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमति कविता वर्मा, मनीषा ताम्रकार, पिंकी  वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए तथा कार्यक्रम में सम्मिलित सभी परिवारों की उपस्थिति को देखकर हर्ष व्यक्त किया समाज की समन्वयक श्रीमति सुमन ताम्रकार नगर पालिका उपध्यक्ष श्रीमति राखी ताम्रकार, श्रीमति रजनी ताम्रकार ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में सम्मिलित सभी परिवारों की उपस्थिति देखकर हर्ष व्यक्त किया फाग महोत्सव के अंतिम दिन समाज जनों ने जमकर मस्ती की वहीं गुलाल लगाकर गले मिलकर एक दूसरे को रंगपंचमी की शुभकामना दी फागुन गीत नृत्य संबोधन काव्य में प्रस्तुति श्री हरिनारायण वर्मा के संचालन में की गई । फाग महोत्सव में भगवान श्री कृष्ण एवं राधा के समक्ष महिलाओं ने होली के गीतों पर नृत्य किया गीत व भजन गाए और पुष्पवर्षा की इस मौके पर समाज के सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे श्रीमति रजनी ताम्रकार ने आभार व्यक्त किया । समन्वयक श्रीमति सुमन ताम्रकार नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति राखी ताम्रकार, श्रीमति रजनी ताम्रकार, ने भी अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर ताम्रकार समाज के सभी लोगों ने एक दूसरे को अंबेर गुलाल लगाया तथा होली की शुभकामना दी।